युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर दी जान


लालगंज(मीरजापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के चौकी दुबार कला अंतर्गत पतार कला मे होली के दिन बुधवार शाम एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

परिजनों की सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज दुबार कला शव को नीचे उतरवाकर शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा गया जहां पर चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी दुबार कला के अंतर्गत पतार कला गांव में बुधवार देर सायं नारायण शर्मा उम्र 28 वर्ष पुत्र नथुनी शर्मा अपने घर में संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों ने देखते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज दु बार कला श्री राम सिंह ने शव को नीचे उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा गया।

जहां पर चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया। मृतक को एक लड़का व एक लड़की नाबालिक है। मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।

मनबढ़ युवकों ने होलिका में लगाई आग



मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के त इन्द्रवार गांव में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई. उसी दौरान गांव के मनबढ़ युवकों ने गांव में स्थापित होलिका में आग लगा दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज वीरेंद्र सिंह ने गांव में दूसरी होलिका स्थापित कराई और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिसबल तैनात कर दिया।


गांव निवासी दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष के लोगों ने रास्ते में रोककर एक युवक से कहासुनी करने लगे इसी दौरान दोनों पक्ष के युवकों में मारपीट हो गई मारपीट के दौरान मनबढ़ युवकों ने गांव में स्थापित होलिका में आग लगा दी।


ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने दोनों पक्षों से घायल युवकों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया और ग्रामीणों के सहयोग से दूसरी होलिका स्थापित करवाई। इस संबंध में थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के दो पक्षो के युवकों में विवाद हो गया था इसी दौरान मनबढ़ युवकों ने होलिका में आग लगा दी।


गांव में दूसरी होलिका स्थापित कराई गई है। होलिका में आग लगाने वालों का पता लगाया जा रहा है। घायल युवकों को मेडिकल के लिए भेजा गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

होली से पहले पुलिस ने 143 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल




मिर्जापुर। जिले में होली पर शांति, सौहार्द और सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग ने 24 घंटे का अभियान चलाया। विभिन्न थाना क्षेत्र में रहने वाले 143 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

समाज में उपद्रव करने वाले असमाजिक लोगों का त्योहार जेल में ही कटेगा। यह खुलासा एसपी ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान किया। कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को सही स्थान पर भेजना पुलिस का काम है।

जनपद में होली को सौहार्द के साथ मनाए जाने के लिए पुलिस ने 24 घंटे का अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों के वांटेड, उपद्रवी तत्वों और पुरस्कार घोषित वांछित अपराधियों को पकड़ा गया। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने के पूर्व पुलिस लाइन में लाया गया।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस महकमे ने पूरी तैयारी कर ली है।समाज की शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। उन्हें चिन्हित करके पकड़ा गया है। जिन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

त्योहार पर लोग हंसी-खुशी पर्व को मनाएं, इसके लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें 143 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।कोतवाली शहर ने 9, कटरा 3, विन्ध्याचल 3, कोतवाली देहात में 14, चील्ह 13, कछवा, लालगंज में 5, पड़री में 7, जमालपुर में 11, मड़िहान में 17, राजगढ़ 10 समेत कुल 143 शातिर लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल



मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के पौड़ी रामपुर गांव में  विवाहिता की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी पति को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतिका के पिता ने हलिया थाने में तहरीर देकर सोमवार को पौड़ी रामपुर  निवासी पति अजय सिंह के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी कि मुखबिर की सूचना पर पौड़ी रामपुर गांव निवासी  आरोपी को तिराहे पर होने की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच कर घेरा बंदी करते हुए मंगलवार को सुबह  थाना अध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह मय दल बल के साथ पहुंचे और गिरफ्तार कर जेल भेज दिए।


हलिया थाना क्षेत्र के पौड़ी रामपुर गांव निवासी मृतिका के पिता छोटेलाल ने तहरीर देकर बताया कि तीस वर्षिय पुत्री पार्वती  की शादी 12 वर्ष पूर्व बैधा गांव में किया था जिसे गांव के ही अजय सिंह ने वर्ष 2013 में बहला-फुसलाकर भगा कर अपने घर बतौर पत्नी के रूप में रख लिया था।रविवार की रात्रि में पुत्री को मार डाला पुत्री के पड़ोसियो द्वारा सूचना दी गई थी।इस संबंध में थाना प्रभारी हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि आरोपी को पौड़ी रामपुर तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ट्रक और ट्रेलर में टक्कर, आवागमन बाधित



लालगंज/ मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत तुलसी गांव के सामने मंगलवार को एक ट्रक और ट्रेलर में टक्कर हो गई जिससे आवागमन बाधित हो गया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को हटाते हुए आवागमन चालू करवाया ।

लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित तुलसी गांव के सामने मंगलवार को दोपहर बाद एक ट्रक और ट्रेलर में टक्कर हो गई जिसमें ट्रक चालक बाल-बाल बच गया वहीं पर ट्रक के परखच्चे उड़ गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को हटाते हुए आवागमन चालू करवाया । 

ट्रक चालक लक्ष्मी नारायण पुत्र राम जीत उम्र 35 वर्ष निवासी धसड़ा थाना लालगंज बाल-बाल बच गया । चालक लक्ष्मीनारायण ने बताया कि मध्यप्रदेश से दाल लाकर वाराणसी जा रहा था कि मीरजापुर की तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रेलर ने टक्कर मार दिया टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए।

वहीं पर ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया । सूचना मिलने पर लालगंज थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया व लहंगपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रेलर को हटाते हुए आवागमन को चालू करवाया ।

*जिलाधिकारी की पहल पर विन्ध्याचल में होगा घाटों का निर्माण व सौन्दर्यीकरण*

मिर्जापुर। विन्ध्याचल धाम में माँ विन्ध्यवासिनी देवी का मन्दिर मीरजापुर शहर में गंगा नदी के दाहिने किनारे पर स्थित है। मीरजापुर के पावन धरती पर विन्ध्याचल में चैत्र व शारदीय नवरात्र में मेला का आयोजन प्रत्येक 06 माह के अन्तराल पर होता है। नवरात्र मेला के दौरान पर यहाँ पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान कर माँ विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन करते है। गंगा नदी में स्नान हेतु पर्याप्त घाट उपलब्ध नही है और न ही आने-जाने हेतु पहुँच मार्ग है। जिससे श्रद्धालुओं को काफी ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

उक्त के दृष्टिगत जनपद मीरजापुर में विन्ध्याचल स्थित माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में उत्तर दिशा में गंगा नदी के दीवान घाट व अखाड़ा घाट के मध्य दाहिने किनारे पक्का स्नान घाट एवं पाथवें के निर्माण कार्य हेतु जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा मुख्यमंत्री को समस्या से अवगत कराया गया था, जिसके क्रम में पर्यटन विभाग को घाटों के सौन्दर्यीकरण व पक्का स्नान घाट निर्माण हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया, तत्क्रम में पर्यटन विभाग द्वारा उक्त की स्वीकृति प्रदान की गयी हैं।


घाटों के सौन्दर्यीकरण व पक्का स्नान घाट निर्माण हेतु धनराशि रू0 7767.62 लाख की स्वीकृति प्रदान करते हुये कान्स्ट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेज (सी0एण्ड डी0एस0) उ0प्र0 जल निगम कार्यदायी संस्था नामित की गयी हैं। कार्यदायी संस्था के अवर अभियन्ता ने बताया कि श्रद्धालुओं के स्नान हेतु अखाड़ा घाट से दीवान घाट तक 600.00 मीटर लम्बाई में पक्के घाट के निर्माण में लाचिंग एप्रन, रिटेलिंग वाल, पाइलिंग, आर0सी0सी0 स्टेप एवं प्लेटफार्म का निर्माण कार्य कराया जायेगा।


उन्होंने बताया कि 10.00 मीटर चैड़ाई एवं 1400.00 मीटर लम्बाई में श्रद्धालुओं व प्रशासन के आवागमन हेतु पाथवे का निर्माण कार्य, पाथवे की सुरक्षा हेतु लाचिंग एप्रन एवं स्टोन बोल्डर पिचिंग का कार्य, वर्षा से आने वाले पानी के निकासी हेतु साइड ड्रेन के निर्माण का कार्य, रिवर फ्रन्ट डेवलपमेन्ट का कार्य, घाट एवं पाथवे पर पर्याप्त प्रकाश की समुचित व्यवस्था आदि कार्य किया जायेगा।

मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने मंडल व जनपदवासियों को होली पर्व की पर दी हार्दिक शुभकामना व बधाई


मिर्जापुर। मंडलायुक्त डा. मुथुकुमार स्वामी बी. एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मंडल/जनपदवासियों को होली पर्व पर हार्दिक शुभकामना व बधाई दी है।मंडलायुक्त ने अपने संदेश में मंडल के सभी नागरिकों से कहा कि रंगों का त्योहार होली भाईचारा एवं आपसी सौहार्द का त्योहार है, सभी लोग आपस में मिलजुल कर खुशियों के साथ मनाएं।

        
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद वासियों को होली पर्व पर हार्दिक शुभकामना व बधाई देते हुए कहा कि होली पर्व को सामाजिक समता, सौहार्द, उल्लास एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं।


उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य न करें कि किसी धर्म-वर्ग के भावना को ठेस पहुंचे एवं कानून व शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो।‌ जिलाधिकारी ने कहा कि खुशियों के त्योहार में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएग
एकता के सूत्र में बंधकर ही होगा विकास : डा. अवस्थी


मिर्जापुर। विभिन्न नाम से संचालित ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह एक साथ मनाया जायेगा। नगर के बरौधा स्थित वैष्णो लान में 12 मार्च 2023 रविवार को अपराह्न 3 बजे से स्थानीय में भव्य समारोह आयोजित किया गया है।

यह निर्णय विभिन्न संगठनों की बैठक में लिया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद जी सरस्वती शामिल होंगे। बैठक में डा. गणेश प्रसाद अवस्थी ने कहा कि भले ही विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग नाम से सेवा कार्य किया जा रहा है। लेकिन हम सब एक हैं। एकता के सूत्र में बंधकर ही विकास किया जा सकता हैं।

समाज के सर्वांगीण विकास एवं सहयोगात्मक माहौल का सृजन करने के लिए जिले में ब्राह्मण समाज के तमाम संगठन भले ही संचालित है। लेकिन एक साथ एक मंच से होली मिलन समारोह का आयोजन समाज के लिए शुभ संकेत है। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया। बैठक में कार्यक्रम संयोजक का दायित्व डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण द्विवेदी को सौंपा गया।

बैठक में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष डॉ0 गणेश प्रसाद अवस्थी, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद् के जिलाध्यक्ष शेषमणि चौबे , अखिल विश्व विप्र कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष तिवारी एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायणजी उपाध्याय, डॉ. एस. एन. पाठक, डॉ. संजय मिश्र, आर. पी. पांडेय, विनोद शंकर पांडेय, देवप्रकाश पाठक, लक्ष्मीकांत पांडेय, सूर्य प्रकाश शुक्ल, अमरेशचंद्र पांडेय, नरेशचंद्र पांडेय, प्रभु नारायण पांडेय, काशीनाथ दुबे, सच्चिदानंद तिवारी, पवन कुमार त्रिपाठी, विजेंद्र कुमार पांडेय, विंध्यवासिनी दुबे, प्रेम शंकर ओझा, जितेंद्र कुमार पांडेय, बालेश कुमार दुबे, मानस दुबे, रामजी दुबे, जयशंकर तिवारी, श्यामसुंदर दुबे, संतोष तिवारी मड़िहान,केशव तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप


मीरजापुर।जिले के हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता के पिता ने हलिया थाने में तहरीर देकर जान से मारने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। हलिया थाना क्षेत्र के पौड़ी रामपुर गांव निवासी छोटेलाल ने तहरीर देकर बताया कि बेटी पार्वती 30 वर्ष की शादी 12 वर्ष पूर्व बैधा गांव में किया था।

जिसे गांव के ही अजय सिंह ने वर्ष 2013 मेंबहला-फुसलाकर भगा कर अपने घर बतौर पत्नी के रूप में रख लिया था और आज रात्रि में बेटी को मार डाला पड़ोसी द्वारा जानकारी मुझे 4 बजे भोर हुई तो मैं डायल 112 पर तथा ग्राम प्रधान को सूचना किया मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई ।

पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।मृतका को4 बच्चियां हैं एक-दो माह की दूसरी 2 वर्ष तिसरी 3 वर्ष चौथी 6 वर्ष की है। बताया कि बेटी से बराबर लड़ाई झगड़ा करके मारता पीटता था। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी श्रीकांत प्रजापति तथा सीओ दीक्षांत राज जांच पड़ताल में किया हैं।

पुलिस डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है। इस संबंध में सीओ लालगंज दीक्षांत राज का कहना है कि महिला को गंभीर चोट नहीं दिखाई दे रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा। पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

देवी प्रसाद चौधरी पुनः चुने गए सपा जिलाध्यक्ष, बधाई देने वालों का लगा तांता


मीरजापुर।समाजवादी पार्टी प्रदेश नेतृत्व द्वारा जनपद इकाई की कमान एक बार पुन: वर्तमान जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के हाथों में सौंपे जाने को लेकर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है. देवी प्रसाद चौधरी को पुनः जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों में हर्ष देखा जा रहा है।

समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री महिमा मिश्रा ने पार्टी नेतृत्व द्वारा पुनः देवी प्रसाद चौधरी को जिलाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि इससे संगठन को मजबूती मिलने के साथ ही साथ कार्यकर्ताओं को भी कार्य करने में सहूलियत मिलेगी।

उन्होंने सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत करने के साथ-साथ पार्टी नेतृत्व के प्रति भी आभार जताया है।