एकता के सूत्र में बंधकर ही होगा विकास : डा. अवस्थी
मिर्जापुर। विभिन्न नाम से संचालित ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह एक साथ मनाया जायेगा। नगर के बरौधा स्थित वैष्णो लान में 12 मार्च 2023 रविवार को अपराह्न 3 बजे से स्थानीय में भव्य समारोह आयोजित किया गया है।
यह निर्णय विभिन्न संगठनों की बैठक में लिया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद जी सरस्वती शामिल होंगे। बैठक में डा. गणेश प्रसाद अवस्थी ने कहा कि भले ही विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग नाम से सेवा कार्य किया जा रहा है। लेकिन हम सब एक हैं। एकता के सूत्र में बंधकर ही विकास किया जा सकता हैं।
समाज के सर्वांगीण विकास एवं सहयोगात्मक माहौल का सृजन करने के लिए जिले में ब्राह्मण समाज के तमाम संगठन भले ही संचालित है। लेकिन एक साथ एक मंच से होली मिलन समारोह का आयोजन समाज के लिए शुभ संकेत है। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया। बैठक में कार्यक्रम संयोजक का दायित्व डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण द्विवेदी को सौंपा गया।
बैठक में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष डॉ0 गणेश प्रसाद अवस्थी, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद् के जिलाध्यक्ष शेषमणि चौबे , अखिल विश्व विप्र कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष तिवारी एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायणजी उपाध्याय, डॉ. एस. एन. पाठक, डॉ. संजय मिश्र, आर. पी. पांडेय, विनोद शंकर पांडेय, देवप्रकाश पाठक, लक्ष्मीकांत पांडेय, सूर्य प्रकाश शुक्ल, अमरेशचंद्र पांडेय, नरेशचंद्र पांडेय, प्रभु नारायण पांडेय, काशीनाथ दुबे, सच्चिदानंद तिवारी, पवन कुमार त्रिपाठी, विजेंद्र कुमार पांडेय, विंध्यवासिनी दुबे, प्रेम शंकर ओझा, जितेंद्र कुमार पांडेय, बालेश कुमार दुबे, मानस दुबे, रामजी दुबे, जयशंकर तिवारी, श्यामसुंदर दुबे, संतोष तिवारी मड़िहान,केशव तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Mar 07 2023, 19:03