अगर किसी प्रकार का हड़दंग करते लड़का पाया गया तो माता पिता होंगे जिम्मेदार :एसडीएम
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। तहसील सभागार में आज रविवार को आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी प्रकार होगा कोई भी हुड़दंग होगा उन लड़कों के माता पिता जिम्मेदार होंगे।
तहसील सभागार में उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार दुबे, तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी, कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार की मौजूदगी में आगामी पर्व होली व शब ए बारात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मौजूद अधिकारियों ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों से वार्ता करते हुए कहा कि आगामी पर्व शब ए बारात और होली शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ मनाएं l
अन्यथा प्रशासन हर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार है, आगामी त्यौहार में किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, खाश करके शबे ए बारात का पर्व रात में मनाया जाता है आप लोग शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाएंl
किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, वहीं होली के पर्व पर भी किसी भी प्रकार का हुडदंग ना करें, सार्वजनिक जगह पर शराब न पिएं। उपजिलाधिकारी ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक बाइक पर तीन लोग नशे की हालत में सवार मिले तो उनके माता-पिता के खिलाफ कार्यवाही की जाएगीl
होली पर डीजे बजाने के लिए किसी तरह की मनादी नहीं है लेकिन अश्लील और भड़काऊ गाने बजाने पर कार्यवाही की जाएगी , सड़कों पर होली के दिन तेज रफ्तार से फर्राटा भरने वालों का भी पुलिस के द्वारा स्वागत किया जाएगा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से वीरेंद्र पुरी अशरफ बिलाल, विशाल कपूर मास्टर फुरकान अहमद,सभासद रिजवान अहमद, मुफ्ती मोहम्मद नासिर, मौलाना वकील अहमद, मोहम्मद रिहान, तोहिद खान, हाफिज जाकिर, मोहम्मद कलीम चौधरी सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Mar 07 2023, 16:08