संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मीरजापुर।जिले के हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता के पिता ने हलिया थाने में तहरीर देकर जान से मारने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। हलिया थाना क्षेत्र के पौड़ी रामपुर गांव निवासी छोटेलाल ने तहरीर देकर बताया कि बेटी पार्वती 30 वर्ष की शादी 12 वर्ष पूर्व बैधा गांव में किया था।
जिसे गांव के ही अजय सिंह ने वर्ष 2013 मेंबहला-फुसलाकर भगा कर अपने घर बतौर पत्नी के रूप में रख लिया था और आज रात्रि में बेटी को मार डाला पड़ोसी द्वारा जानकारी मुझे 4 बजे भोर हुई तो मैं डायल 112 पर तथा ग्राम प्रधान को सूचना किया मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई ।
पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।मृतका को4 बच्चियां हैं एक-दो माह की दूसरी 2 वर्ष तिसरी 3 वर्ष चौथी 6 वर्ष की है। बताया कि बेटी से बराबर लड़ाई झगड़ा करके मारता पीटता था। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी श्रीकांत प्रजापति तथा सीओ दीक्षांत राज जांच पड़ताल में किया हैं।
पुलिस डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है। इस संबंध में सीओ लालगंज दीक्षांत राज का कहना है कि महिला को गंभीर चोट नहीं दिखाई दे रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा। पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Mar 06 2023, 19:55