मीमांसा प्रतिभा सम्मान समारोह यूवो कान्वेंट स्कूल के बच्चों का रहा दबदबा
मीरजापुर। मीमांसा महाबोधि ट्रस्ट द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में लालगंज तहसील क्षेत्र के कई विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें क्षेत्र स्थित यू वो कन्वेंट स्कूल कोटा शिव प्रताप सिंह के बच्चों ने क्लास 2 व 5, क्लास 6 व 8 में मारी बाजी।
इसी प्रकार 100 अंक में मनीष गुप्ता क्लास 4 के छात्र ने 71अंक अर्जित कर पूरे विद्यालय में टॉप किया. वहीं द्वितीय स्थान पर अखिलेश पांडेय क्लास 5 का छात्र 62 अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पंडित आदित्य प्रसाद पांडेय जूनियर हाई स्कूल जगदीशपुर लालगंज व तृतीय स्थान यू वो कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा अनन्या सिंह रही।
जिन्होंने क्लास 6 व 8 में प्रथम अंक अर्जित कर पूर्णाक 100 में 77 अंक अर्जित कर पूरे विद्यालयों में टॉप किया। इस मौके पर सभी प्रतिभावानों को विशेष पुरस्कार साइकिल, स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीपीओ रमेश चंद्र मौर्य ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
इस दौरान वक्ताओं ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर बल प्रदान करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का मकसद है ताकि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा है बाल अवस्था से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो। इस मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य जनों सहित बच्चों के अभिभावक एवं शिक्षक मौजूद रहे.
Mar 06 2023, 19:27