राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के पदाधिकारियों का होली मिलन समारोह संपन्न


मीरजापुर। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के पदाधिकारियों ने आईडीएसपी हाल में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया।

जिसमे मिशन के मण्डल महामंत्री डॉक्टर अशोक प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन से जुड़े हुए सभी साथियों को अबीर और गुलाल लगाकर होली की बधाई देते हुए मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराया तथा होली की उपयोगिता पर प्रकाश डाला कहा कि होली पारंपरिक रंगों का त्योहार है जो लोगों के जीवन में मिठास घोलने का काम करता है इस त्यौहार को सभी को मिलजुलकर सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए।

इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी के सलाहकार समिति के सदस्य शमीम अहमद, जिलाध्यक्ष मीरजापुर आशुतोष उपाध्याय, जिला महामंत्री अरूण वर्मा, मनीष श्रीवास्तव, डॉक्टर जे के जायसवाल, राम जी विश्वकर्मा, शुभम श्रीवास्त,व प्रवक्ता कमलेश मौर्य, विनोद, सिधांशू, अवधेश मिश्रा, इंद्रेश, दुर्गेश रावत इत्यादि लोगों ने होली मिलन समारोह में शामिल होकर तथा सभी से गले मिलकर एक दूसरे को होली की बधाई देते हुए एक दूसरे के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.

दो मंदिरों से घंटा व त्रिशूल चोरी, पुलिस व सीएम पोर्टल पर शिकायत


मिर्जापुर। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के भटेवरा व कठवैया गांव के शिव मंदिर से बिती रात प्राचीन शिवलिंग व घंटा त्रिशूल व पुजा का पात्र चोरी मामले में गांव निवासियों ने पीआरबी पुलिस व सीएम पोर्टल पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।

रविवार को भटेवरा गांव निवासी बबलू मौर्य रोजाना की तरह तड़के शिवमन्दिर पर दर्शन करने पहुंचे तो मंदिर से प्राचीन शिवलिंग गायब देख अचम्भीत हो गए। और मंदिर में रखा पुजन सम्बन्धित पात्र त्रिशूल व घंटा गायब रहा।

भुग्तभोगी ने पीआरबी पुलिस को सुचना दी मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस लौट गई। वही कठवैया गांव निवासी राहुल दूबे ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर गांव के शिवमन्दिर से शिवलिंग क्षतिग्रस्त कर घंटा उठा ले गए। प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल अतुल कुमार राय ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है।

पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान



मीरजापुर। होली एवं होलिका दहन पर्व के मद्देनजर पूरे जिले में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ-साथ जनपद सीमा क्षेत्रों में सघन चेकिंग पुलिस टीम द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा है।


इसी क्रम में भदोही जनपद से लगने वाले सीमा पर चील्ह थाना क्षेत्र के टेढ़वा चौकी क्षेत्र में चौकी प्रभारी चंद्र कांत तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान चौकी प्रभारी के नेतृत्व में ब्राह्मणों को संदिग्ध वस्तु व्यक्ति के बारे में पुलिस को अवगत कराए जाने के साथ मिलजुल कर शांति पूर्ण ढंग से त्योहार मनाए जाने की अपील की गई ।

साथ ही हिदायत दी गई कि होलिका दहन स्थल पर कोई भी नई परंपरा स्थापित ना करें और ना ही किसी प्रकार का शांति व्यवस्था में खलल करने का कार्य करें. इस दौरान चौकी प्रभारी के साथ कांस्टेबल काशीनाथ यादव, राय साहब यादव, शैलेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र सिंह राजेश कुमार मौर्य, संदीप कुमार इत्यादि पुलिस जवान भ्रमण करते हुए नजर आए।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने जनपद के प्रथम ट्रामा सेंटर व इमरजेंसी वार्ड का फीता काटकर किया लोकार्पण


मिर्जापुर। केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री, जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मंडलीय चिकित्सालय में जनपद के प्रथम ट्रामा सेंटर व इमरजेंसी वार्ड का फीता काटकर लोकार्पण एवं बनाये गये वार्डो का भ्रमण कर जानकारी ली। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमजन की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नित नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। मेडिकल कालेज बनने के बाद जिले में बेहतर स्वास्थ को लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं।

प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि मुझे बड़ी प्रसन्नता है। उन्होंने कहा कि किसी भी हादसे मे गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को किसी तरीके की किसी भी परिस्थिति में बर्न इंजरी, मल्टीपल फ्रैक्चर या किसी गम्भीर परिस्थिति में जहां उन्हें आपात कालीन मेडिकल सुविधा की आवश्यकता होती हैं ।

वह सभी सुविधायें इस ट्रामा सेंटर के अन्तर्गत प्राचार्य मेडिकल व मुख्य चिकित्साधिकारी की देख रेख में उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि जनपदवासियों को वाराणसी या प्रयागराज जाना पड़ता था उस परिस्थिति से उनको निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि गम्भीर हालत में किसी मरीज को यदि इमरजेंसी की आवश्यकता है तो पूरी तैयार है सभी सुविधायें उपलब्ध हैं जिनकी उनको आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि जनपदवासियों इस ट्रामा सेंटर से मेडिकल सुविधायें मिलेंगी।

प्राचार्य मेडिकल डाॅ आरबी कमल ने ट्रामा सेंटर के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि इस ट्रामा सेंटर व इमरजेंसी वार्ड में 30 वेड का सुविधा है जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेंगी तो वही जनपद वासियों को अन्य जनपद जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

उन्होने बताया कि ट्रामा सेंटर को तीन भागों में विभाजित किया हैं जिसमें रेड जोन, यलों जोन और ग्रीन जोन हैं। उन्होने कहा कि सर्जरी, आर्थो, उनसथीसिया के डाक्टरों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाते हुये 24 घण्टे उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया हैं।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिंद, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रेखा वर्मा, प्रदेश सचिव आनंद सिंह पटेल, उदय पटेल, विजय शंकर केसरवानी, जिला मीडिया प्रभारी अपना दल एस शंकर सिंह चौहान सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बाल पथ संचलन का भव्य आयोजन,सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने किया प्रतिभाग*


मिर्ज़ापुर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में बाल पथ संचलन का भव्य आयोजन किया गया। बाल पथ संचलन की शुरुआत शिशु मंदिर नार घाट से प्रारंभ होकर त्रिमुहानी, धूंधी कटरा, पानदरी चौराहा पुरानी अंझही होते हुए नार घाट शिशु मंदिर प्रांगण में समापन किया गया।

बाल पथ संचलन कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न शाखाओं से आए सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। बाल पथ संचलन को दिशा निर्देश प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश जी मुख्य वक्ता की भूमिका अदा की।

प्रांत प्रचारक ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में बाल स्वयंसेवकों की भूमिका अहम है, समाज में नवजागरण चेतना से समाज में जागृत कर प्रदेश और राष्ट्र में अपने देश को प्रथम पायदान पर पहुंचाना यह हमारा परम कर्तव्य है। कार्यक्रम की कड़ी में बाल स्वयंसेवकों द्वारा संघात्मक बैंड बाजे और वाद्य यंत्रों की तरंग ध्वनि से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। बाल पथ संचलन कार्यक्रम सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने भारत माता के जयकारे के साथ गगनचुंबी नारे लगाए गए।

कार्यक्रम मैं उपस्थित कार्यकर्ताओं की कड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक परितोष जी, जिला प्रचारक धीरज जी, नगर प्रचारक पवन जी, केशव जी, इंद्रजीत जी, सच्चिदानंद जी, शैलेश, जी ,अनिल जी, संतोष, आलोक जी आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

सांसद के सुरक्षाकर्मियों द्वारा अंदर जाने से रोके गए बीजेपी जिलाध्यक्ष, होना पड़ा अपमानित


मिर्जापुर। रविवार को बहुप्रतीक्षित ट्रामा सेंटर उद्घाटन अवसर पर मंडलीय अस्पताल परिसर में अजीब नजारा देखने को मिला । केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार हो और भाजपा जिलाध्यक्ष को ही सुरक्षाकर्मी ना पहचाने तो यह अजीब संयोग ही कहा जाएगा। कुछ ऐसा ही नजारा रविवार को मंडलीय अस्पताल परिसर स्थित ट्रामा सेंटर के उद्घाटन अवसर पर देखने को मिला।

दरअसल हुआ यह कि केंद्रीय राज्य मंत्री एवं जिले की सांसद अपने पूरे लाव लश्कर और अपना दल यस के जिलाध्यक्ष के साथ ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करने पहुंची थी। पीछे-पीछे बीजेपी जिलाध्यक्ष भी लगे हुए थे, सांसद अनुप्रिया पटेल ट्रामा सेंटर के कक्ष में प्रवेश कर गई थी और जैसे ही भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रिजभूषण सिंह प्रवेश करने को हुए थे कि तभी सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने उनको गेट पर ही रोक लिया।

परिचय देने के बाद भी उन्हें अंदर जाने देने को वह तैयार नहीं थे। तभी सुरक्षा ड्यूटी में लगे अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी की नजर उन पर पड़ गई तो उन्होंने तुरंत सुरक्षाकर्मियों को बीजेपी जिलाध्यक्ष के बारे में बताते हुए उन्हें अंदर ले जाने को कहा तब जाकर बीजेपी जिलाध्यक्ष को अंदर जाने का प्रवेश मिला। इस दौरान इस दृश्य को देखकर वहां न केवल चर्चा पर चर्चा होने लगी थी, बल्कि मौके पर मौजूद कुछ भाजपा के कार्यकर्ता अपने आप को उपेक्षित महसूस करते हुए नजर आए।

*सोसायटी ऑफ केयर एंड हेल्थ सोच की ओर से गरीब बस्ती में वितरित किया वस्त्र*


मिर्जापुर- सोसायटी ऑफ केयर एंड हेल्थ सोच परिवर्तन की तरफ से मलिन बस्ती में जाकर कर जरूरतमंदों के बीच होली त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए वस्त्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में संस्था के आकाश सिंह, राहुल चंद जैन द्वारा कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पूर्वी भाजपा अध्यक्ष मनीष गुप्ता उपस्थित रहे। जिन्होंने संस्था के उद्देश्यों की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसी संस्थाएं हमारे समाज के बीच कार्य कर रही हैं जिनका सहयोग अतुलनीय है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाग लेने वालों में मृत्युंजय सिंह, स्वरूप गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

*मंडलीय अस्पताल से पकड़ा गया दलाल, थाने से पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार*


मिर्जापुर- शुक्रवार को मंडलीय अस्पताल से पकड़ा गया एक दलाल जो पूर्व में अस्पताल से चोरी कर उपकरण ले जाने के आरोप में जेल भी जा चुका है, पुलिस को चकमा देकर कोतवाली से फरार हो गया।

बताते चलें कि मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल में इन दिनों दलालों का बोलबाला बढ़ गया है। जो दवा उपचार के साथ ही साथ इस जांच इत्यादि के लिए भी अपने मन मुताबिक मरीजों को हाथ पकड़ कर चलते बनते हैं। लगातार दलालों की बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर शुक्रवार को प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज के निर्देश पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक मंडली अस्पताल डॉक्टर अरविंद कुमार ने शुक्रवार को तड़के जब निरीक्षण किया था तो उन्हें मौके से कुछ लोग मिले थे जिन्हें पकड़कर अस्पताल पुलिस चौकी को सौंप दिया गया था। इसमें कुछ विभिन्न दवा कंपनियों के प्रतिनिधि सहित कुछ अन्य लोग भी पकड़े गए थे। इनमें एक शातिर चोर भी रहा है जो पूर्व में अस्पताल में ही चोरी करने के आरोप में जेल भेजा जा चुका था। उसे भी पुलिस चौकी में बैठा लिया गया था। बाद में सभी को शहर कोतवाली भेज दिया गया था। हालांकि मंडलीय अस्पताल में दलाल के चक्कर में दवा प्रतिनिधि को पकड़ने को लेकर एसआईसी से दवा प्रतिनिधि संगठन के लोग मिले थे जिस पर एम.आर को छोड़ दिया गया।

वहीं पकड़ा गया चोर पानी लेने के बहाने शहर कोतवाली पुलिस को चकमा देकर धीरे से फरार हो गया। दूसरी ओर यूपी एमएसआरए मिर्जापुर इकाई के सचिव हसन ने बताया है कि ओपीडी के बीच में कोई भी एमआर चिकित्सक के पास नहीं जाएगा। इसके लिए मंडलीय अस्पताल के अधिकारियों से वार्ता के पश्चात समय सुनिश्चित किया गया है। वह 1:30 से लेकर 2 बजे के बीच कॉल कर चिकित्सक से मिलेंगे, ताकि मरीजों को भी उपचार में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो और चिकित्सक के कार्य में बाधा उत्पन्न न होने पाये।उन्होंने सभी दवा प्रतिनिधियों से भी अपील किया है कि वह अपने परिचय पत्र के साथ ही अस्पताल में प्रवेश करें अन्यथा की स्थिति में संगठन उनके साथ सहभागी नहीं होगा।

*अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों से लैस हुआ मिर्जापुर का ट्रामा सेंटर*


संतोष देव गिरि

मिर्जापुर- सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बहुप्रतीक्षित ट्रामा सेंटर की सौगात मिलने के बाद उसका विधिवत शुभारंभ भी हो सकता है। लंबे समय से ट्रामा सेंटर की सेवा प्रारंभ होने की आस लगाए लोगों के लिए यह एक अच्छी खबर है। जिला मंडलीय अस्पताल परिसर में बने नए भवन में ट्रामा सेंटर की सारी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है। अत्याधुनिक उपकरणों से लैस ट्रामा सेंटर को अब बस उद्घाटन की दरकार है, जो रविवार को संभवत मूर्त रूप लेने के साथ ही पूरा भी हो सकता है।

मंडलीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने मंडलीय अस्पताल परिसर स्थित ट्रामा सेंटर कक्ष का निरीक्षण करने के साथ ही साथ वहां के उपकरणों का भी विधिवत निरीक्षण करने के साथ मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। हालांकि उद्घाटन की अभी तक कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है। फिर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि रविवार यानी 5 मार्च को ट्रामा सेंटर का विधिवत उद्घाटन संपन्न होगा इसके बाद यहां सेवाएं लोगों को मिलने लगेंगी। गंभीर मरीजों को ट्रामा सेंटर की सुविधाएं यहां उपलब्ध ना होने के अभाव में वाराणसी बीएचयू या फिर स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज के लिए रेफर किया जाता रहा है। ऐसे में लोगों को खासकर के गंभीर रूप से घटना-दुर्घटना घायलों एवं अन्य मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

ट्रामा सेंटर प्रारंभ हो जाने से गंभीर मरीजों को अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं होगी. मंडलीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया है कि मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आर बी कमल के नेतृत्व में मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल जिसे मेडिकल कॉलेज का भी दर्जा प्राप्त हो गया है में बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने का दिन-रात अनवरत प्रयास जारी है। जिसका प्रतिफल यह है कि अब गंभीर से गंभीर मरीजों को भी यहां सुलभ उपचार मिलने की कवायद तेज कर दी गई है.

4 मार्च को मनाया जाए सोन महोत्सव।

प्रेस विज्ञप्ति-

-दीपक कुमार केसरवानी

सदस्य

सोन महोत्सव समिति

-4 मार्च 1989 को नवीन मंडी समिति के मंच पर हुआ था जनपद का शानदार उद्घाटन।

-दीप जलाकर, पटाखे फोड़ कर नगर वासियों ने

मनाई थी खुशियां।

-जनपद के सृजन में पत्रकारों, अधिवक्ताओं, राजनीतिज्ञों, नागरिकों की रही महत्वपूर्ण भूमिका।

सोनभद्र- सांस्कृतिक, साहित्यिक, कलात्मक औद्योगिक, शिक्षा, चिकित्सा, दूरसंचार, यातायात साधनों से समृद्ध जनपद सोनभद्र विकास की ओर उन्मुख है।

जनपद सृजन के आंदोलन में सहभागी, वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार दीपक कुमार केसरवानी के अनुसार- 4 मार्च 1989 को मिर्जापुर के दक्षिणांचल को सोनभद्र जनपद के रूप में एक नई पहचान मिली थी।

जनपद मिर्जापुर के दक्षिणांचल के नाम से आधुनिक सोनभद्र को जाना जाता था। क्षेत्र में रॉबर्ट्सगंजएवं दुद्धी तहसील कायम थी। ‌

सोनभद्र जनपद के सृजन में रॉबर्ट्सगंज तहसील के साहित्यकारों, पत्रकारों, समाजसेवियों, राजनेताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इनमें सर्वप्रथम रॉबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद स्वर्गीय राम प्यारे पनिका, विधायक तीरथराज, प्रख्यात पत्रकार महावीर प्रसाद जालान, सत्यनारायण जालान, युवा पत्रकार राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, बिमल जालान, रविंद्र केसरी,मुर्तुजा हसन हाशमी, कपिल देव पांडे, हंस नाथ पांडे, युवा राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता,जितेंद्र सिंह, अधिवक्ताओं में चंद्र भूषण मिश्रा, महेंद्र नाथ पांडे, रमेश देव पांडे, रॉबर्ट्सगंज नगर में आंदोलन के नेतृत्व को धार देने वाले युवा श्याम राय, श्याम दुबे, सुधांशु राय, ज्ञानेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, भोलानाथ मिश्रा , दीपक कुमार केसरवानी आदि युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

4 मार्च 1989 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद के उद्घाटन की तिथि तय कर दी गई थी और इस तिथि के पूर्व ही जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां शुरू कर दी थी।

सोनभद्र के हर वर्ग में उत्साह का माहौल था और सभी लोग बड़ी बेसब्री से 4 मार्च की प्रतीक्षा कर रहे थ।

4 मार्च 1989 का दिन हम लोगों के लिए एक अनमोल अवसर लेकर आया।

मुख्यमंत्री का उड़न खटोला निर्धारित समय से 1 घंटे बाद मंडी समिति के बने हुए हेलीपैड पर उतरा और तमाम औपचारिकताओं के बाद मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी नवीन मंडी समिति परिषद के मंच पर सोनभद्र जनपद के

मानचित्र का अनावरण करते हुए जनपद का उद्घाटन करते हुए कहा था कि -" उत्तर प्रदेश के मानचित्र पर एक नए जनपद का उदय हुआ है और एक दिन यह जनपद भारतभद्र बनेगा उन्होंने इस जनपद के युवाओं को रोजगार और जनपद विकास की तमाम बातें कही थी और एक स्लोगन दिया था कि अमीरों से पैसा लो गरीबों को पैसा बाटो, लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण उन्होंने रॉबर्ट्सगंज को अस्थाई मुख्यालय घोषित किया था।

आज हमारा जनपद सोनभद्र जिस प्रकार उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद सोनभद्र को इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, हवाई अड्डा इत्यादि सरकारी योजनाओं की सौगात दी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार जनहित में किया गया उत्कृष्ट कार्य है.

सोन महोत्सव समिति के सदस्य दीपक कुमार केसरवानी ने उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन से मांग किया कि सोनभद्र स्थापना दिवस (4 मार्च) को यादगार बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा सोनभद्र की सांस्कृतिक, साहित्यिक, कलात्मक, केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जनहित पर चलाई जाए चलाई जा

रही योजनाओं को प्रदर्शित करती हुई सोन महोत्सव का आयोजन कराया जाए।