परदेशी भी देखते हैं इस गांव की होली, निगरानी को तैयार तीसरी आंख
लखनऊ। होली में हर परदेशी अपने गांव की होली देखने के लिए घर पहुंचने की कोशिश में रहता है लेकिन राजधानी के एक गांव की होली देखने के लिए परदेशी यहां पहुंचते हैं। ग्राम पंचायत और ग्रामीण आगंतुकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखते हैं।
![]()
मोहनलालगंज तहसील के निगोहां क्षेत्र के नंदौली गांव की होली दूसरे प्रदेशों तक जानी जाती है। यहां होलिका दहन के एक दिन पहले से ही होली देखने के लिए परदेशी पहुंचने लगते हैं। होली पर लगने वाले मेले की तैयारी चल रही है। मेले के लिए झूले पहुंच चुके हैं। भारी भीड़ वाले होलिका दहन स्थल की निगरानी तीसरी आंख के भी जिम्मे है। खंभों पर कैमरे लगे हुए हैं।
नंदौली गांव में जलने वाली होली कुछ टोटकों के कारण काफी मशहूर है। यहां महाराष्ट्र, उड़ीसा व कर्नाटक सहित कई
प्रदेशों के मेहमान होली देखने पहुंचते हैं। यह होली कबसे मशहूर है । इस विषय में कोई स्पष्ट तो नही बता पाता लेकिन लोग बताते हैं कि करीब दो सौ साल पहले से यह होली दूर दूर तक जानी जाती है।
कहा जाता है कि नंदौली की होली देखने वालों को कई तरह से स्वास्थ्य लाभ मिलता है। होलिका दहन देखने वाले लोग होली की परिक्रमा भी करते हैं।
इसके अलावा होली की आग में पानी गर्म करके स्नान करने के साथ ही अन्य टोटके भी आजमाते हैं। होलिका दहन में आने वाली भीड़ की निगरानी के लिए यहां सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए
हैं। इसके साथ ही लाइटें भी लगी हैं। गांव के पंचायत घर से होली मेला की निगरानी होती है जहा कैमरो का मॉनीटर लगा हुआ है।
शिक्षक आईपी सिंह बताते हैं कि यहां होली के दिन जड़ी बूटी भी दी जाती है जिसके प्रति लोगो का विश्वास कायम है।
फिलहाल अन्य गांवों से हटकर जानी जाने वाली मोहनलालगंज के नंदौली गांव की होली के दहन की तैयारी चल रही है। ग्रामीण बताते हैं कि होली मेला के
लिए करीब नौ बीघे जमीन आरक्षित है। मेले में झूले लगने लगे हैं।
मेरे आने के पहले से मशहूर है होली
गांव की प्रधान रीना सिंह का कहना है की नंदौली की होली मेरे यहां आने से पहले से ही मशहूर है। वह कहती हैं की मैने होली में सुविधाओ की ओर ध्यान दिया है। होली की निगरानी के लिए कैमरे लगाए गए हैं और लाईट भी लगी हैं। जो परदेशी होली देखने आते हैं उनके ठहरने की व्यवस्था की जाती है। प्रधान रीना कहती हैं कि हमारी कोशिश है की होली की जो परंपरा है वह कायम रहे किसी को कोई असुविधा न हो और सभी में सदभाव बना रहे।










Mar 05 2023, 18:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.1k