*मंडलीय अस्पताल से पकड़ा गया दलाल, थाने से पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार*
मिर्जापुर- शुक्रवार को मंडलीय अस्पताल से पकड़ा गया एक दलाल जो पूर्व में अस्पताल से चोरी कर उपकरण ले जाने के आरोप में जेल भी जा चुका है, पुलिस को चकमा देकर कोतवाली से फरार हो गया।
बताते चलें कि मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल में इन दिनों दलालों का बोलबाला बढ़ गया है। जो दवा उपचार के साथ ही साथ इस जांच इत्यादि के लिए भी अपने मन मुताबिक मरीजों को हाथ पकड़ कर चलते बनते हैं। लगातार दलालों की बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर शुक्रवार को प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज के निर्देश पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक मंडली अस्पताल डॉक्टर अरविंद कुमार ने शुक्रवार को तड़के जब निरीक्षण किया था तो उन्हें मौके से कुछ लोग मिले थे जिन्हें पकड़कर अस्पताल पुलिस चौकी को सौंप दिया गया था। इसमें कुछ विभिन्न दवा कंपनियों के प्रतिनिधि सहित कुछ अन्य लोग भी पकड़े गए थे। इनमें एक शातिर चोर भी रहा है जो पूर्व में अस्पताल में ही चोरी करने के आरोप में जेल भेजा जा चुका था। उसे भी पुलिस चौकी में बैठा लिया गया था। बाद में सभी को शहर कोतवाली भेज दिया गया था। हालांकि मंडलीय अस्पताल में दलाल के चक्कर में दवा प्रतिनिधि को पकड़ने को लेकर एसआईसी से दवा प्रतिनिधि संगठन के लोग मिले थे जिस पर एम.आर को छोड़ दिया गया।
वहीं पकड़ा गया चोर पानी लेने के बहाने शहर कोतवाली पुलिस को चकमा देकर धीरे से फरार हो गया। दूसरी ओर यूपी एमएसआरए मिर्जापुर इकाई के सचिव हसन ने बताया है कि ओपीडी के बीच में कोई भी एमआर चिकित्सक के पास नहीं जाएगा। इसके लिए मंडलीय अस्पताल के अधिकारियों से वार्ता के पश्चात समय सुनिश्चित किया गया है। वह 1:30 से लेकर 2 बजे के बीच कॉल कर चिकित्सक से मिलेंगे, ताकि मरीजों को भी उपचार में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो और चिकित्सक के कार्य में बाधा उत्पन्न न होने पाये।उन्होंने सभी दवा प्रतिनिधियों से भी अपील किया है कि वह अपने परिचय पत्र के साथ ही अस्पताल में प्रवेश करें अन्यथा की स्थिति में संगठन उनके साथ सहभागी नहीं होगा।
Mar 04 2023, 19:52