*अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों से लैस हुआ मिर्जापुर का ट्रामा सेंटर*
संतोष देव गिरि
मिर्जापुर- सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बहुप्रतीक्षित ट्रामा सेंटर की सौगात मिलने के बाद उसका विधिवत शुभारंभ भी हो सकता है। लंबे समय से ट्रामा सेंटर की सेवा प्रारंभ होने की आस लगाए लोगों के लिए यह एक अच्छी खबर है। जिला मंडलीय अस्पताल परिसर में बने नए भवन में ट्रामा सेंटर की सारी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है। अत्याधुनिक उपकरणों से लैस ट्रामा सेंटर को अब बस उद्घाटन की दरकार है, जो रविवार को संभवत मूर्त रूप लेने के साथ ही पूरा भी हो सकता है।
मंडलीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने मंडलीय अस्पताल परिसर स्थित ट्रामा सेंटर कक्ष का निरीक्षण करने के साथ ही साथ वहां के उपकरणों का भी विधिवत निरीक्षण करने के साथ मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। हालांकि उद्घाटन की अभी तक कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है। फिर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि रविवार यानी 5 मार्च को ट्रामा सेंटर का विधिवत उद्घाटन संपन्न होगा इसके बाद यहां सेवाएं लोगों को मिलने लगेंगी। गंभीर मरीजों को ट्रामा सेंटर की सुविधाएं यहां उपलब्ध ना होने के अभाव में वाराणसी बीएचयू या फिर स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज के लिए रेफर किया जाता रहा है। ऐसे में लोगों को खासकर के गंभीर रूप से घटना-दुर्घटना घायलों एवं अन्य मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
ट्रामा सेंटर प्रारंभ हो जाने से गंभीर मरीजों को अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं होगी. मंडलीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया है कि मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आर बी कमल के नेतृत्व में मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल जिसे मेडिकल कॉलेज का भी दर्जा प्राप्त हो गया है में बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने का दिन-रात अनवरत प्रयास जारी है। जिसका प्रतिफल यह है कि अब गंभीर से गंभीर मरीजों को भी यहां सुलभ उपचार मिलने की कवायद तेज कर दी गई है.
Mar 04 2023, 19:37