*किसी भी निर्दोष को जेल न भेजा जाए : डीआईजी जोगेद्र*


ललितपुर। रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार जनपद ललितपुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी जोगेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक ललितपुर गोपाल कृष्ण चौधरी ,अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो के साथ आगामी त्यौहार होलिका-दहन, शर्व-ए-बरात, होली रंगोत्सव/अपराध एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में मीटिंग की गई, डीआईजी द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी निर्दोष को जेल न भेजा जाये ।

सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष अपने-अपने अधिनस्थों को नियम कानून, उनके कर्तव्यों आदि के बारे में अवगत कराएँ तथा उनके द्वारा किये गए कार्यों के सम्बन्ध में प्रतिदिन फीडबैक प्राप्त करें, निरीक्षक/थानाध्यक्ष स्वंय अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गस्त करें तथा प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों एवं अधिनस्थो को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए निर्देशित किया गया | बेसिक एवं नई टेक्नोलॉजी दोनों का समावेश कर क्राइम कंट्रोल करने हेतु निर्देशित किया गया । क्षेत्राधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक लंबित विवेचनाओं के सम्बन्ध में नियमित रूप से अर्दली रूम करें तथा उसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराएँ लडकियों/महिलाओ के साथ शोहदों द्वारा छेड़खानी, लूट आदि की घटनाओं की रोकथाम की जाए, अपराधियों को गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश दिए गए व आगामी होलिका-दहन, शर्व-ए-बारात, होली रंगोत्सव त्यौहारो को शांन्ति पूर्ण कराये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

अतीक के एक और करीबी के आशियाना पर गर्जा बाबा का बुलडोजर


लखनऊ/प्रयागराज। राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली और बम मारकर हत्या के मामले में आरोपी अतीक अहमद के एक और करीबी के आशियाना पर बाबा का बुलडोजर चला और दो मंजिला मकान को जमींदोज कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने से मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद के करीबी सफदर अली का धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया क्षेत्र में स्थित दो मंजिला मकान गुरुवार को जमींदोज कर दिया गया है। यह मकान करीब 200 वर्ग फिट में तीन करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बना था। सफदर अली पर अतीक अहमद को हथियार आपूर्ति करने का आरोप है।

जानसेनगंज में सफदर अली की एसएसए गनहाउस नाम से बंदूक की दुकान है।उन्होंने बताया कि करेली क्षेत्र में 60 फिट रोड स्थित सफदर अली के मकान पर कई थानों की पुलिस, प्रयागराज विकास प्राधिकरण और रेवन्यू विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस मकान का प्रयागराज विकास प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं है।

सफदर को पहले भी नोटिस भेजी गयी है लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर ये कार्रवायी को अंजाम दिया गया। सबसे पहले उसके घर की बिजली काटी गयी। उसके बाद तीन बुलडोजर की मदद से मकान को ध्वस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि उमेश पाल की हत्या में शामिल अपराधियों और उनको मदद पहुंचाने वालों के मकान ध्वस्त किए जाऐंगे। इसी कड़ी में बुधवार को विकास प्राधिकरण ने चकिया क्षेत्र स्थित बांदा निवासी अतीक के नजदीकी जफर अहमद के मकान को ध्वस्त किया था। उस मकान में अतीक की पत्नी अपने बच्चों के साथ रह रही थी।

हत्याकांड में नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से वह फरार है। उसके बाद दूसरे नजदीकी सफदर के मकान को ध्वस्त कर दिया गया।

उधर, सफदर अली का कहना है कि उसका अतीक के और उनके लोगों से कोई लेनादेना नहीं है। किसी की झूठी शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी है। इससे पहले पीडीए ने उन्हें कोई नोटिस भी नहीं दिया। उन्होंने दावा किया उनके रजिस्टर की जांच कर ली जाए कि उन्हें कोई असलहा बेचा गया हो। यदि जांच में मिलता हो तो उनकी जुबान कलम कर ली जाय और मकान कब्जा कर लिया जाए।

प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों पर होगी कड़ी कार्रवाई : राज्यमंत्री मयंकेश्वर सिंह


लखनऊ। यूपी विधान परिषद में चिकित्सा राज्य मंत्री मयंकेश्वर सिंह ने कहा कि प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्यस्थगन प्रस्ताव के जरिए सपा सदस्यों के स्वास्थ्य सेवाओं को ध्वस्त बताने के जवाब में मयंकेश्वर ने यह बात कही। कहा, पूर्व की सरकारों के मुकाबले आम लोगों को अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। एक अन्य सवाल के जवाब श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में रोजगार मेले लगाए जाएंगे।

सपा के शहनवाज खान ने स्वास्थ्य सेवाओं पर अपनी बात संस्कृत के श्लोक से शुरू करते हुए कहा कि निरोग होना परम भाग्य है। उनका उद्देश्य कटाक्ष करना नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य मानकों में यूपी काफी पीछे है। केजीएमयू में छह माह से टीबी टेस्ट करने की मशीन नहीं है। डॉक्टर अंदाज से दवाएं लिख रहे हैं। लोहिया संस्थान की ओपीडी बंद पड़ी है। मृत्यु दर के आंकड़े भी चिंतनीय हैं। लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। डॉ. मान सिंह यादव ने कहा कि डायलिसिस के लिए लंबी वेटिंग है।

सपा के ही लाल बिहारी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से रोगी के लिए इलाज का शत-प्रतिशत खर्च मिलना चाहिए। विधायकों के लिए भी मरीजों की मदद के लिए खर्च की सीमा 25 लाख रुपये से ज्यादा की जानी चाहिए। चिकित्सा राज्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं पहले से काफी सुधरी हैं। चयन प्रक्रिया पारदर्शी है। जल्द ही 800 से ज्यादा एंबुलेंस खरीदने की तैयारी है।

बसपा के भीमराव अंबेडकर ने 29334 शिक्षकों की भर्तियों में गड़बड़ी का आरोप लगाया। बेरोजगारों की सरकार को चिंता नहीं है। इस पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि भर्तियां नियमानुसार की गई हैं। नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसलिए इस पर चर्चा करना उचित नहीं है। इससे असंतुष्ट बसपा सदस्य भीमराव अंबेडकर ने वॉकआउट किया।

आज छह वर्ष में यूपी की पहचान बदली : सीएम योगी


लखनऊ। यूपी विधानसभा सत्र के 10वें दिन सीएम योगी ने बजट पर विधान परिषद में संबोधन दिया। सीएम योगी ने कहा, "2017 के पहले संगठित अपराध के साथ पैरलल सरकार चलती थी। बहन बेटियों को सुरक्षा का खतरा था। आज 6 वर्ष में यूपी की पहचान बदली। नौजवान आज गर्व से कहता है कि वह उत्तर प्रदेश का है। आज बेहतर लॉ एंड ऑर्डर है। बेहतर कनेक्टिविटी है। हमने सेक्टोरियल पॉलिसी बनाई। एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया। आज हमारे पास भारी भरकम लैंड बैंक मौजूद है।

गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद में बजट पर चर्चा करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उनका फोकस फरवरी में संपन्न हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर रहा। उन्होंने कहा कि हमने फरवरी 2018 में यूपी इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया था। 2023 में फिर से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट किया गया। पहले जहां 4.68 लाख करोड़ के प्रस्ताव आते थे, आज उसी यूपी में 35 लाख करोड़ के प्रस्ताव आए हैं। केवल एनसीआर तक ही ये सीमित नहीं है, पूर्वांचल और बुंदेलखंड में लाखों करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इसके लिए अभियान चलाना पड़ा। 6 साल तक टीम यूपी लगातार काम करती रही, पसीना बहाया तब धारणा (परसेप्शन) बदली। हमारे पास आज बेहतर कनेक्टिविटी है, एक्सप्रेस-वे, रेल नेटवर्क, एयर नेटवर्क है। हमने सेक्टोरल पॉलिसी बनाई और उसमें कार्ययोजना बनाकर अपने परिश्रम को आगे बढ़ाया। पॉलिसी बनाई गई, एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स बनाकर, 64 हजार हेक्टेयर भूमि का लैंडबैंक बनाकर भूमाफियाओं से मुक्त कराया। परिणाम हमारे सामने है।

विकास के सही ट्रैक पर बढ़ रहा है यूपी

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें गौरव की अनुभूति होती है कि यूपी आज वैल्यू सरप्लस स्टेट है। पहले बजट का 8 फीसदी भाग ऋण का ब्याज चुकता करने में जाता था, आज ये 6 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि अमृत काल का प्रथम बजट देश के सबसे बड़े राज्य में तब सामने आया है जब यूपी ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला। आज यूपी से कोरोना समाप्त है। यूपी विकास के सही ट्रैक पर आगे बढ़ रहा है।

विधान परिषद से समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने दिनभर के लिए वॉकआउट कर दिया। सीएम योगी ने कहा, "ये लोग प्रदेश के बच्चों के हक को हड़प जाते थे। तब आपको जाति नहीं याद आती थी क्या? तुलसीदास जी ने मध्यकाल में ही कहा था कि मेरा एक ही राजा है, राजा राम। उत्तर प्रदेश में जिन्होंने राम को कोसा था और कहते थे कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता। उन्हें जनता ने कहां पहुंचा दिया... देख सकते हैं। अच्छा होता वो चर्चा में भाग लेते, लेकिन वो भाग खड़े हुए।

आराधना बोलीं- सरकार को सच का आइना देख लेना चाहिए

कांग्रेस विधानमंडल दल की नेत्री आराधना मिश्रा मोना ने कहा- प्रयागराज में दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया। हत्यारों ने बेहतर तरीके से घटना को अंजाम दिया। सरकार को सच का आइना देख लेना चाहिए। यूपी में कौन-सा ऐसा दिन है, जिस दिन अपराधी घटना करके सलामी नहीं देते हैं। ओडीओपी में कितना निवेश हुआ। सरकार कितनी गंभीर है। कानून व्यवस्था और अर्थव्यवस्था पर सरकार असफल हो चुकी है। तीनों राज्यों के नतीजे आने पर समीक्षा की जाएगी।

केशव बोले- गुंडा माफिया ने प्रदेश को कब्जा करके रखा था

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में लगे 2 जवानों की शहादत हुई है। 3 हत्या करने वाले अपराधियों को खोज निकालना पुलिस की ड्यूटी है। अपराधी चाहे जहां छिपे हों उनको खोज निकालेंगे। उनके आगे-पीछे, ऊपर-नीचे जो होंगे, उनकी भी जांच होगी। कोई अवैध निर्माण करता है तो वह गलत है। देश और प्रदेश जानता है कि सपा ने अपराधियों को प्रश्रय दिया है। गुंडा माफिया ने प्रदेश को कब्जा करके रखा था। विपक्ष की हिम्मत है तो बोल कर दिखाएं कि अपराधियों के साथ नहीं खड़े है।

आजम खां का खेल खत्म हो चुका है, वह अब वोट भी नहीं डाल सकते : जया प्रदा


लखनऊ । रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा ने बुधवार रात मथुरा में सपा और आजम खां पर निशाना साधा। जया प्रदा ने सपा पर तंज कसते हुए कहा, सपा सरकार में जंगलराज था। लड़कियों को बाहर जाने में तकलीफ होती थी। मां-बाप के अंदर कितना डर होता था, यह हमें पता है क्योंकि मैं भी एक मां हूं।'

जया ने आजम खां को लेकर कहा, ''इस स्थिति के लिए वह खुद जिम्मेदार हैं। अब आजम खां की राजनीति का अंत हो चुका है। आजम खां का खेल खत्म हो चुका है, वह अब वोट भी नहीं डाल सकते हैं। उन्होंने हमेशा नफरत की राजनीति को बढ़ावा दिया। आजम खान के मामले से लोगों को सबक लेना चाहिए। अगर आप हेट स्पीच करेंगे तो यही हाल होगा।

मीडिया से बातचीत में जया प्रदा ने कहा, ''योगी सरकार की अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति है। जबकि सपा ने हमेशा अपराधियों को संरक्षण दिया। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार प्रगति कर रहा है। G-20 से विदेशी निवेश के रास्ते खुले हैं। इसी तरह प्रदेश में योगी सरकार ने अपराध को लेकर जो रणनीति बनाई है। उससे अपराधियों के हौसले पस्त हो चु

के हैं।

मसाज पार्लरों का पुलिस ने किया औचक निरीक्षण, सेंटर संचालकों में मचा हड़कंप

 लखनऊ। कृष्णा नगर पुलिस ने बुधवार को भारी पुलिस बल संग थाना क्षेत्र में संचालित समस्त मसाज पार्लरों का औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान भारी पुलिस बल देखकर सेंटर संचालकों हड़कंप मच गया और काफी सेंटरों के संचालक अपना सेंटर छोड़ फरार हो गए।

इंस्पेक्टर कृष्णा नगर विक्रम सिंह के अनुसार लगातार कई दिनों से पार्लर की आड़ में जिस्म फरोशी का धंधा चलाये जाने का शिकायत प्राप्त हो रही थी और सोशल मीडिया सोसल पर भी इनके खिलाफ खबरें वायरल किया जा रहा था। इसी क्रम में टीम गठित कर यह निरीक्षण अभियान चलाया गया है । पार्लरों के लाइसेंस ,आने जाने वाले कस्टमरों का लेखा जोखा समेत संघन चेकिंग अभियान चलाया गया है।

फिलहाल कोई आपत्ति जनक वस्तु नहीं प्राप्त हुआ है। सेंटर पर कार्यरत कर्मचारियों एवं संचालकों को सख्त हिदायत दिया गया है कि किसी भी प्रकार का अवैध कार्य व जिस्म फरोशी पाए जाने सख्त कार्रवाई किया जायेगा ऐसे में किसी प्रकार का कोई अवैध कार्य न करे ।

शिक्षा एवं शिक्षण के क्षेत्र में बढ़ रही महिलाओं की भागीदारी : राज्यपाल

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह राज्यपाल उत्तर प्रदेश एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय भाषा समिति के अध्यक्ष पदम चमू कृष्ण शास्त्री, विशिष्ट अतिथि माननीय कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश योगेंद्र उपाध्याय एवं राज्यमंत्री उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश रजनी तिवारी, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनबी सिंह मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह का शुभारंभ राज्यपाल द्वारा जल भरो परम्परा के साथ किया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दीक्षांत स्मारिका के विमोचन के साथ ही नवनिर्मित पार्किंग स्थल का लोकार्पण भी किया।

उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्राओं की संख्या बढ़ी है एवं अधिकतम संस्थानों में मेडल प्राप्त करने वालों में भी छात्राओं की संख्या अधिक होती जा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षण एवं शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की संख्या में वृद्धि हुई है और जल्द ही अन्य क्षेत्रों में भी उनकी भागीदारी बढ़ेगी। प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे मिलेट अभियान पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की ज़िम्मेदारी है कि वह अपने विद्यार्थियों को पोषण युक्त भोजन के महत्व के बारे में बताएं।

आंगनबाड़ी के सहयोग में विश्वविद्यालयों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्होंने बताया कि सामाजिक सहभागिता शिक्षण संस्थानों के लिए अति महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं स्थानीय भाषा के महत्व पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाषा विश्विद्यालय को अनुवाद के क्षेत्र में कार्य करना चाहिए। साथ ही उन्होंने मोटे अनाज पर आधारित एक व्यंजन पुस्तिका तैयार करने का भी सुझाव दिया।

 उन्होंने विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि उन्हें अपने माता पिता और गुरु के साथ साथ देश और धरती का भी सम्मान करना चाहिए और एक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए।अपने दीक्षांत उद्बोधन में श्री चमू कृष्ण शास्त्रीजी ने कहा कि भाषा व्यक्ति के मस्तिष्क के विकास के साथ साथ उसके व्यक्तित्व और समाज का विकास करती है।

भाषा देश को जोड़ने का काम करती है। उन्होंने यह भी कहा कि उच्च शिक्षा के सभी विषयों की पाठ्यपुस्तकों को भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होना चाहिए एवं सभी विद्यार्थियों को अपनी भाषा में शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार दिया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि भाषा के माध्यम से ही ज्ञान का प्रवाह हुआ है और आज का युग तकनीक का युग है इसलिए भाषा को तकनीक से जोड़ना अति आवश्यक है।

 उन्होंने बताया कि यह युग नॉलेज इकौनोमी, नॉलेज सोसाईटी, नॉलेज इंडस्ट्री और नॉलेज ड्रिवन ग्लोब का युग है। भारतीय भाषा इसका हिस्सा तभी बन सकती है जब भारतीय भाषाओं में दिन प्रतिदिन रीयल टाइम में नई जानकारियां तैयार एवं उपलब्ध कराई जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय भाषा के प्रचार प्रसार में मानसिकता के बदलाव की अहम भूमिका है और यदि हमें भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देना है तो हमें मानसिकता में बदलाव लाना होगा। उन्होंने कहा ये कार्य जटिल अवश्य है लेकिन यदि इसे चरणबद्ध तरीक़े से किया जाए तो किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह स्वप्न देखें पर केवल अपने लिए न देखकर वह भव्य भारत का निर्माण करने का स्वप्न देखें। 

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश योगेंद्र उपाध्याय ने सभी पदक धारकों और डिग्री धारकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा का कोई अंत नहीं होता शिक्षा एक सतत प्रक्रिया है और शिक्षा का उद्देश्य संस्कारों को बढ़ाने के साथ ही उन्हें द्रढ़ रखना भी है। उन्होंने शिक्षा को तकनीक और प्रौद्योगिकी से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया और साथ ही बताया कि देश के युवाओं को समझना होगा कि तुम्हारा कोई इष्ट देव है तो एक है "भारत राष्ट्र" और इष्ट देवी है तो एक "भारत माता"।

राष्ट्र देवता भी है और यही हमारी शिक्षा का आधार बनता तो किसी भी विश्वविद्यालय में देश विरोधी गतिविधियां नहीं पनपती। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति मातृभाषा में शिक्षा पर जोर देती है और हमारी भाषा हमें संस्कारों से जोड़ती है।

 इसलिए शिक्षकों को विद्यार्थियों में देश के प्रति समर्पित होने का भाव जागृत करना चाहिए । विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारे देश के लिए अत्यंत गौरव की बात है कि हम G20 का नेतृत्व कर रहे हैं और यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से संभव हो पाया है ।

उन्होंने कहा कि अब भारत विश्व का नेतृत्व करता है और विद्यार्थियों को इस संबंध में पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराना विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्यपाल के प्रयत्नों से उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है, विशेषकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में । उनके नेतृत्व में प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों की दशा एवं दिशा दोनों में सकारात्मक परिवर्तन आया है । उन्होंने अपने उद्बोधन के अंत में विद्यार्थियों को राष्ट्रहित तथा राष्ट्रप्रेम को सर्वोपरि रखने का मंत्र दिया । 

इस दौरान राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय में अपनी दीक्षा प्राप्त कर सभी छात्र देश को विश्व में महान शक्ति बनाने में अपना सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति की सफलता के लिए विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता, व्यवसायिक दक्षता, अनुसंधान और मौलिक शोध का वातावरण होना आवश्यक है और भाषा विश्वविद्यालय आकर ऐसे वातावरण की अनुभूति हो रही है।कुलपति प्रोफेसर एनबी सिंह ने कहा कि अगले साल से एलएलबी और बी फार्मा के कोर्स शुरू किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने बीते सत्र में आईबीएम, माइक्रोसॉफ्ट, ब्लू बुक एवं बजाज फिनसर्व आदि जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ 11 एम ओ यू हस्ताक्षरित किए गए हैं। पहली बार तीन कंसलटेंसी और तीन लाख का एंडोवमेंट फंड मिला है। इस सत्र में 15 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पेटेंट हासिल किया गया है।

प्लेसमेंट सेल की स्थापना के साथ 80 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट किया गया है। हाल ही में ब्लू बुक कंपनी ने बीटेक को इंटर्नशिप दिया है। अवध इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना के साथ डेढ़ करोड़ के फंड की पहली किस्त भी मिल गई है। विश्वविद्यालय के भवनों का नामकरण देश के अमर शहीदों और महान सपूतों के नाम पर किया गया है। विद्यार्थियों को पहली बार एक्सीडेंटल इंश्योरेंस दिया गया है।

मेडल पाने वाले स्टूडेंट्स

समारोह में 890 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई एवं साथ ही 47 छात्र एवं 63 छात्राओं को 110 स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किए गए । 110 पदकों में 01 ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती पदक, 01 कुलाधिपति पदक, 01 कुलपति पदक, स्नातक पाठ्यक्रमों में 27 स्वर्ण, 21 रजत, 19 कांस्य, परास्नातक पाठ्यक्रमों में 17 स्वर्ण, 13 रजत एवं 13 कांस्य पदक शामिल हैं। बीए ऑनर्स अरबी की छात्रा नूर फातिमा (93.29%) ने अधिकतम अंकों के साथ ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती पदक एवं कुलाधिपति पदक प्राप्त किया तथा बी०एड० पाठ्यक्रम के प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता कार्तिकेय तिवारी (87.85%) को कुलपति पदक प्रदान किया गया।

चारबाग के होटल से आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए 5 युवक, 7 युवतियां, मैनेजर भी गिरफ्तार

लखनऊ। नाका और हजरतगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार तड़के संयुक्त छापेमारी करते हुए चारबाग स्थित माया होटल से देह व्यापार में लिप्त होटल मैनेजर समेत सात युवतियों और पांच युवकों को आपत्तिजनक अवस्था में धर दबोचा । साथ ही मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की। सभी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है। 

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि माया होटल में अनैतिक रूप से देह व्यापार किया जा रहा है। सूचना पर बुधवार तड़के 4:16 बजे नाका और हजरतगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की तो होटल के रिसेप्शन के पास से देह व्यापार को संचालित कराने वाले तीन पुरुष व तीन महिला पकड़े गए। वहीं होटल के कमरों को खुलवाने पर दो युवतियों और चार पुरुषों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया। 

इसके साथ ही होटल के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पकड़े गए युवकों में होटल मैनेजर आनंद तिवारी, चारबाग स्थित बालाजी होटल के कर्मचारी बृजेश कुमार शुक्ला उर्फ मदन, माया होटल का कर्मचारी नंद कुमार दुबे, विकास तिवारी और बाराबंकी के हैदरगढ़ का निवासी सरीफुल कमर शामिल हैं।

व्यापारियों व समाजसेविकों ने पीस मीटिंग में दिए सुझाव

लखनऊ। आगामी त्योहारों को लेकर राजधानी लखनऊ में कई थानेदारों में आपने थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की प्रधानी के चुनाव थाना क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक आलोक राय और डालीगंज स्थित हसनगंज कोतवाली में इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पीस मीटिंग की बैठक हुई। जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों एवं समाजसेवियों ने हिस्सा लिया।

इंस्पेक्टर चिनहट आलोक राव व अतुल श्रीवास्तव ने व्यापारियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ क्षेत्र में मुस्ताक रहेगी। वहीं व्यापारियों से सहयोग मांगते हुए कहा कि भीड़ भाड़ इलाकों में सतर्कता बरतें तथा अराजक तत्वों को चिन्हित कर पुलिस को तुरंत इक्तला करे।

वहीं समाजसेवी अमरनाथ अग्रवाल ने कहा कि होलिका दहन के समय पुलिस उपस्थित रहे। जिससे किसी अनहोनी ना हो। संगठन मंत्री अनुराग साहू ने कहा कि त्योहारों के समय अफवाओ को ध्यान न दे और न ही उन्हें फॉरवाड करें।

वहीं पूर्व पार्षद जावेद खान ने कहा कि होली का उत्सव के बाद बाराहवाफाद त्यौहार मनाया जाएगा जिसमें क्षेत्र के सभी स्थानों के पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। इस मीटिंग समाजसेवी अमरनाथ अग्रवाल, विष्णु तिवारी, अनुराग साहू, नगर युवा व्यापारी अध्यक्ष मनीष गुप्ता, डालीगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सोनकर, पूर्व पार्षद जावेद खान, पारस जैन मौजूद रहे।

इसके अलावा संजू गुप्ता, दिलशाद अहमद फैफी, संजू गुप्ता, डॉ राकेश अग्रवाल, वसीम, सोनू जयसवाल चिनहट में इंस्पेक्टर आलोक राव, एसीपी विभूतिखंडअभय प्रताप मल्ल पार्षद प्रतिनिधि अरुण राय, व्यापारी नेता नीरज गुप्ता, भाजपा नेता विनोद सिंह रोहित रावत, अनिल सिंह समेत दर्जनों की संख्या में संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।

बेटी की डोली के बाद उठेगी मां की अर्थी


लखनऊ। बेटी की शादी की तैयारी के लिए खरीदारी कर बीते मंगलवार को मोहनलालगंज बाजार से वापस घर डांडा सिकंदरपुर अतरौली बाईपास होते हुए जा रही थी कि बख्खा खेडा गांव के पास ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया।

जिससे ई रिक्शा में बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां बुधवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

मां की मौत सुनकर बेटी कल्पना का रो रो कर बुरा हाल और वहीं शादी वाले घर में खुशियों के बीच मातम छाया गया वहीं सगे संबंधियों और रिश्तेदारों ने शादी टालने की बजाए बेटी की डोली उठाने के बाद मां की अर्थी उठेगी ।

जानकारी के अनुसार डांडा सिकंदरपुर गांव की रहने वाली मुन्नी देवी 55 वर्षीय अपनी बेटी कल्पना 22 वर्षीय की शादी 1 मार्च बुधवार को बेटी की बारात आनी थी बारात आने वाले ही दिन मां की मौत से घर की खुशियां मातम में बदल गई।

मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के डांड़ा सिकंदरपुर के रहने वाले जयपाल शर्मा की बेटी कल्पना शर्मा की शादी लखनऊ के राजाजीपुरम, मयूर विहार कालोनी निवासी देव्यांशु शर्मा की बारात उतरेठिया स्थित गणपति मैरिज लॉन में आनी थी शादी का सारा कार्यक्रम वहीं होना था। पिता की मौत के बाद बेटी की शादी की जिम्मेदारी मां मुन्नी देवी ही संभाल रही थी कल्पना के भाई अश्वनी शर्मा ने बताया कि पिता जयपाल शर्मा की मौत 2007 में हो गई थी कल्पना दो भाइयों में अकेली बहन है ।

वहीं परिजनों ने बताया कि शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है और बेटी की विदाई के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा । मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी है सूचना मिली है कि एक्सीडेंट के बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है ।