आज छह वर्ष में यूपी की पहचान बदली : सीएम योगी
लखनऊ। यूपी विधानसभा सत्र के 10वें दिन सीएम योगी ने बजट पर विधान परिषद में संबोधन दिया। सीएम योगी ने कहा, "2017 के पहले संगठित अपराध के साथ पैरलल सरकार चलती थी। बहन बेटियों को सुरक्षा का खतरा था। आज 6 वर्ष में यूपी की पहचान बदली। नौजवान आज गर्व से कहता है कि वह उत्तर प्रदेश का है। आज बेहतर लॉ एंड ऑर्डर है। बेहतर कनेक्टिविटी है। हमने सेक्टोरियल पॉलिसी बनाई। एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया। आज हमारे पास भारी भरकम लैंड बैंक मौजूद है।
गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद में बजट पर चर्चा करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उनका फोकस फरवरी में संपन्न हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर रहा। उन्होंने कहा कि हमने फरवरी 2018 में यूपी इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया था। 2023 में फिर से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट किया गया। पहले जहां 4.68 लाख करोड़ के प्रस्ताव आते थे, आज उसी यूपी में 35 लाख करोड़ के प्रस्ताव आए हैं। केवल एनसीआर तक ही ये सीमित नहीं है, पूर्वांचल और बुंदेलखंड में लाखों करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इसके लिए अभियान चलाना पड़ा। 6 साल तक टीम यूपी लगातार काम करती रही, पसीना बहाया तब धारणा (परसेप्शन) बदली। हमारे पास आज बेहतर कनेक्टिविटी है, एक्सप्रेस-वे, रेल नेटवर्क, एयर नेटवर्क है। हमने सेक्टोरल पॉलिसी बनाई और उसमें कार्ययोजना बनाकर अपने परिश्रम को आगे बढ़ाया। पॉलिसी बनाई गई, एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स बनाकर, 64 हजार हेक्टेयर भूमि का लैंडबैंक बनाकर भूमाफियाओं से मुक्त कराया। परिणाम हमारे सामने है।
विकास के सही ट्रैक पर बढ़ रहा है यूपी
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें गौरव की अनुभूति होती है कि यूपी आज वैल्यू सरप्लस स्टेट है। पहले बजट का 8 फीसदी भाग ऋण का ब्याज चुकता करने में जाता था, आज ये 6 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि अमृत काल का प्रथम बजट देश के सबसे बड़े राज्य में तब सामने आया है जब यूपी ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला। आज यूपी से कोरोना समाप्त है। यूपी विकास के सही ट्रैक पर आगे बढ़ रहा है।
विधान परिषद से समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने दिनभर के लिए वॉकआउट कर दिया। सीएम योगी ने कहा, "ये लोग प्रदेश के बच्चों के हक को हड़प जाते थे। तब आपको जाति नहीं याद आती थी क्या? तुलसीदास जी ने मध्यकाल में ही कहा था कि मेरा एक ही राजा है, राजा राम। उत्तर प्रदेश में जिन्होंने राम को कोसा था और कहते थे कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता। उन्हें जनता ने कहां पहुंचा दिया... देख सकते हैं। अच्छा होता वो चर्चा में भाग लेते, लेकिन वो भाग खड़े हुए।
आराधना बोलीं- सरकार को सच का आइना देख लेना चाहिए
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेत्री आराधना मिश्रा मोना ने कहा- प्रयागराज में दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया। हत्यारों ने बेहतर तरीके से घटना को अंजाम दिया। सरकार को सच का आइना देख लेना चाहिए। यूपी में कौन-सा ऐसा दिन है, जिस दिन अपराधी घटना करके सलामी नहीं देते हैं। ओडीओपी में कितना निवेश हुआ। सरकार कितनी गंभीर है। कानून व्यवस्था और अर्थव्यवस्था पर सरकार असफल हो चुकी है। तीनों राज्यों के नतीजे आने पर समीक्षा की जाएगी।
केशव बोले- गुंडा माफिया ने प्रदेश को कब्जा करके रखा था
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में लगे 2 जवानों की शहादत हुई है। 3 हत्या करने वाले अपराधियों को खोज निकालना पुलिस की ड्यूटी है। अपराधी चाहे जहां छिपे हों उनको खोज निकालेंगे। उनके आगे-पीछे, ऊपर-नीचे जो होंगे, उनकी भी जांच होगी। कोई अवैध निर्माण करता है तो वह गलत है। देश और प्रदेश जानता है कि सपा ने अपराधियों को प्रश्रय दिया है। गुंडा माफिया ने प्रदेश को कब्जा करके रखा था। विपक्ष की हिम्मत है तो बोल कर दिखाएं कि अपराधियों के साथ नहीं खड़े है।
Mar 02 2023, 14:45