चारबाग के होटल से आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए 5 युवक, 7 युवतियां, मैनेजर भी गिरफ्तार

लखनऊ। नाका और हजरतगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार तड़के संयुक्त छापेमारी करते हुए चारबाग स्थित माया होटल से देह व्यापार में लिप्त होटल मैनेजर समेत सात युवतियों और पांच युवकों को आपत्तिजनक अवस्था में धर दबोचा । साथ ही मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की। सभी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है। 

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि माया होटल में अनैतिक रूप से देह व्यापार किया जा रहा है। सूचना पर बुधवार तड़के 4:16 बजे नाका और हजरतगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की तो होटल के रिसेप्शन के पास से देह व्यापार को संचालित कराने वाले तीन पुरुष व तीन महिला पकड़े गए। वहीं होटल के कमरों को खुलवाने पर दो युवतियों और चार पुरुषों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया। 

इसके साथ ही होटल के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पकड़े गए युवकों में होटल मैनेजर आनंद तिवारी, चारबाग स्थित बालाजी होटल के कर्मचारी बृजेश कुमार शुक्ला उर्फ मदन, माया होटल का कर्मचारी नंद कुमार दुबे, विकास तिवारी और बाराबंकी के हैदरगढ़ का निवासी सरीफुल कमर शामिल हैं।

व्यापारियों व समाजसेविकों ने पीस मीटिंग में दिए सुझाव

लखनऊ। आगामी त्योहारों को लेकर राजधानी लखनऊ में कई थानेदारों में आपने थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की प्रधानी के चुनाव थाना क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक आलोक राय और डालीगंज स्थित हसनगंज कोतवाली में इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पीस मीटिंग की बैठक हुई। जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों एवं समाजसेवियों ने हिस्सा लिया।

इंस्पेक्टर चिनहट आलोक राव व अतुल श्रीवास्तव ने व्यापारियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ क्षेत्र में मुस्ताक रहेगी। वहीं व्यापारियों से सहयोग मांगते हुए कहा कि भीड़ भाड़ इलाकों में सतर्कता बरतें तथा अराजक तत्वों को चिन्हित कर पुलिस को तुरंत इक्तला करे।

वहीं समाजसेवी अमरनाथ अग्रवाल ने कहा कि होलिका दहन के समय पुलिस उपस्थित रहे। जिससे किसी अनहोनी ना हो। संगठन मंत्री अनुराग साहू ने कहा कि त्योहारों के समय अफवाओ को ध्यान न दे और न ही उन्हें फॉरवाड करें।

वहीं पूर्व पार्षद जावेद खान ने कहा कि होली का उत्सव के बाद बाराहवाफाद त्यौहार मनाया जाएगा जिसमें क्षेत्र के सभी स्थानों के पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। इस मीटिंग समाजसेवी अमरनाथ अग्रवाल, विष्णु तिवारी, अनुराग साहू, नगर युवा व्यापारी अध्यक्ष मनीष गुप्ता, डालीगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सोनकर, पूर्व पार्षद जावेद खान, पारस जैन मौजूद रहे।

इसके अलावा संजू गुप्ता, दिलशाद अहमद फैफी, संजू गुप्ता, डॉ राकेश अग्रवाल, वसीम, सोनू जयसवाल चिनहट में इंस्पेक्टर आलोक राव, एसीपी विभूतिखंडअभय प्रताप मल्ल पार्षद प्रतिनिधि अरुण राय, व्यापारी नेता नीरज गुप्ता, भाजपा नेता विनोद सिंह रोहित रावत, अनिल सिंह समेत दर्जनों की संख्या में संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।

बेटी की डोली के बाद उठेगी मां की अर्थी


लखनऊ। बेटी की शादी की तैयारी के लिए खरीदारी कर बीते मंगलवार को मोहनलालगंज बाजार से वापस घर डांडा सिकंदरपुर अतरौली बाईपास होते हुए जा रही थी कि बख्खा खेडा गांव के पास ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया।

जिससे ई रिक्शा में बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां बुधवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

मां की मौत सुनकर बेटी कल्पना का रो रो कर बुरा हाल और वहीं शादी वाले घर में खुशियों के बीच मातम छाया गया वहीं सगे संबंधियों और रिश्तेदारों ने शादी टालने की बजाए बेटी की डोली उठाने के बाद मां की अर्थी उठेगी ।

जानकारी के अनुसार डांडा सिकंदरपुर गांव की रहने वाली मुन्नी देवी 55 वर्षीय अपनी बेटी कल्पना 22 वर्षीय की शादी 1 मार्च बुधवार को बेटी की बारात आनी थी बारात आने वाले ही दिन मां की मौत से घर की खुशियां मातम में बदल गई।

मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के डांड़ा सिकंदरपुर के रहने वाले जयपाल शर्मा की बेटी कल्पना शर्मा की शादी लखनऊ के राजाजीपुरम, मयूर विहार कालोनी निवासी देव्यांशु शर्मा की बारात उतरेठिया स्थित गणपति मैरिज लॉन में आनी थी शादी का सारा कार्यक्रम वहीं होना था। पिता की मौत के बाद बेटी की शादी की जिम्मेदारी मां मुन्नी देवी ही संभाल रही थी कल्पना के भाई अश्वनी शर्मा ने बताया कि पिता जयपाल शर्मा की मौत 2007 में हो गई थी कल्पना दो भाइयों में अकेली बहन है ।

वहीं परिजनों ने बताया कि शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है और बेटी की विदाई के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा । मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी है सूचना मिली है कि एक्सीडेंट के बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है ।

राजूपाल हत्याकांड:घायल गनर राघवेन्द्र की पीजीआई में मौत


लखनऊ। पीजीआई लखनऊ के ट्रामा में भर्ती राजूपाल हत्याकाण्ड के मुख्य गवाह पर जानलेवा हमले के दौरान घायल गनर राघवेन्द्र की बुधवार की शाम मृत्यु हो गई है। आईसीयू भर्ती मरीज को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। शरीर में संक्रमण अधिक होने स्थिति में सुधार नहीं हुआ।

प्रयागराज में गनर की हालत में सुधार न होने पर शनिवार की रात पीजीआई के ट्रामा सेंटर में शिफ्ट किया गया था। गोली लगने के साथ ही बारुद के हमले से गनर का शरीर कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया था। पूरे शरीर में संक्रमण फैल गया । जिसकी वजह से हालत नाजुक बनी हुई थी। वेंटिलेटर सपोर्ट पर भर्ती घायल का आईसीयू के डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में उपचार कर रही थी।

पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि घायल गनर को गंभीर संक्रमण था। आईसीयू में उपचार के दौरान बुधवार की शाम करीब पौने छह बजे मौत हो गई।

राष्ट्रीय एक्यूपंक्चर दिवस पर विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित


लखनऊ। राष्ट्रीय एकूपंक्चर दिवस के उपलक्ष में अपैक्स अकूपंक्चर सेंटर एंड पैन क्लिनिक में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय गौ सेवा परिषद की अध्यक्ष श्रीमती पारुल भार्गव ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

इसके साथ ही भारत में एकूपंक्चर के जनक माने जाने वाले डॉ. बिजोय कुमार बासु के चित्र पर माल्यार्पण डॉक्टर जी. पार्थ प्रतिम ने किया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष एक मार्च, जो कि डॉक्टर बासु का जन्मदिवस् है, उसे राष्ट्रीय एक्यूपंक्चर दिवस के रूप में मनाया जाता है।

शिविर में पंजीकृत हुए 24 मरीजों को अगले पांच दिन तक नि:शुल्क एक्यूपंक्चर ट्रीटमेंट दिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि एक्यूपंक्चर एक दर्द रहित,दवा रहित ,साइड इफेक्ट रहित चिकित्सा पद्धति है जिसमें कोई दवा कि जरूरत नहीं होती।शरीर के ऊर्जा को संतुलित करके विभिन्न रोगों का उपचार किया जाता है।

इस चिकित्सा से न सिर्फ विभिन्न शारीरिक रोगों की चिकित्सा सफलतापूर्वक होती है बल्कि रोगी को बहुत अच्छी नींद भी आने लगती है जिससे मरीज प्रसन्नचित्त रहने लगता है।

शिविर में डॉ. विशाल गुप्ता, डॉ. जयप्रकाश, नजमा, पिंकी, अभय गुप्ता,अमन,प्रणत ,अजय आदि ने सहयोग किया।

बारात गए दवा विक्रेता का संदिग्ध हालत में मिला शव


हत्या किए जाने का आरोप लगा परिजनों ने ग्रामीणों संग सड़क पर जाम लगाया

लखनऊ । दोस्त की बारात में गए थाना क्षेत्र के मसीढा हमीर निवासी दवा विक्रेता युवक छब्बीस वर्षीय मंजीत का शव रहीमाबाद थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव निवासी राम खेलावन के अहाते में सन्दिग्ध हालत में मिला।खबर पाते ही परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस ने निरीक्षण कर शव को अंत्य परीक्षण हेतु विच्छेदन गृह भेज दिया है। मृतक के भाई मनोज केअनुसार उसके मृतक भाई के गले,मुह,पीठ व पैर में चोट के निशान पाए गए है।जिसके कारण उसने हत्या की आशंका जताते हुये पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्यवाही करने की बात कही है।

मसीढ़ा हमीर गाँव निवासी मंजीत (26) पुत्र स्व0 रामखेलावन गांव में रामा फार्मा के नाम से मेडिकल स्टोर चलाता था। वह बीते मंगलवार की शाम नरायनपुर निवासी दोस्त राजेश यादव की बरात में शामिल होने के लिये अपनी कार से रमपुरवा जाने के लिये घर से निकला था। मृतक के बड़े भाई मनोज कुमार ने बताया कि सवेरे मंजीत के दोस्त शुभम ने फोन कर बताया कि मंजीत का शव रमपुरवा गाँव के बाहर रामखेलावन के अहाते में पड़ा है। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक रहीमाबाद अख्तियार अंसारी ने बताया कि मृतक की कार गाँव में मिली है। मृतक की पीठ,गले और पैर में जाहिरा चोट के निशान पाए गए है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पस्ट होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

अगले महीनों में होनी थी मृतक की शादी

मृतक के परिवार में माँ निर्मला देवी तथा भाई मनोज हैं।परिजनों ने बताया कि मृतक अभी अविवाहित था।उसकी शादी तय थी।गोदभराई की रस्म पूरी हो चुकी थी।

ग्रामीणों संग परिजनों ने लगाया सड़क पर जाम

पोस्टमार्टम बाद शव गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने हत्यारों की अविलम्ब गिरफ्तारी तथा मुआवजे की मांग को लेकर माल मलिहाबाद मार्ग स्थित अपने घर के सामने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद एसीपी अनिध्य विक्रम सिंह सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद थी।

एसयचओ माल,रहीमाबाद सहित अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को जाम हटाने के लिए काफी समझाया।परन्तु भीड़ ने एक न सुनी। प्रदर्शनकारियों द्वारा सभी रास्ते बंद कर दिए जाने के कारण नागरिक रास्ता खुलने का देर शाम तक इंतजार करते रहे।

वार्षिकोत्सव में रंगारंग के साथ मेधावियों का सम्मान


लखनऊ। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर - क्यू अलीगंज का वार्षिकोत्सव नन्हें-मुन्नों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया। इस मौके पर मेधावियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष हेमचन्द्र व अन्य अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया। प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह द्वारा विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की गयी।

सुबह सवेरे लेकर प्रभु का नाम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आरम्भ हुआ। कक्षा - 2 के छात्र ओम नरायण ने शिव ताण्डव प्रस्तुत कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। 2022-23 की कक्षा - 12 की परीक्षा में टॉपर तृप्ति पाण्डेय व अंकित वर्मा तथा कक्षा 10 की काव्या श्रीवास्तव व प्रियाशुं सिंह को भृगु मिश्र ने सम्मानित किया। इस वर्ष Jee - Mains में चयनित लक्ष्य जौहरी, सिद्धार्थ गौतम सहित 15 मेधावियों को राजीव गोयल ने स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व धनराशि देकर सम्मानित किया।

वॉलीबाल व बॉस्केटबाल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजयी बहनों को अमरीश अग्रवाल व उज्ज्वल सिंघल ने सम्मानित किया। अखिल भारतीय गणित व विज्ञान प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाली यशिका पाण्डेय, सिद्धी सामवेदी तथा अस्मित बधाना को राजीव गोयल द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रान्त प्रचारक मनोज मौजूद रहे। कक्षा–4 के भइया–बहनों द्वारा प्रस्तुत लघु रामायण ने त्रेतायुग की याद दिला दी। देश हमारा सबसे प्यारा नृत्य, ढेढ़िया नृत्य, एक बटा दो - दो बटा चार तथा मयूर नृत्य ने लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

रानी लक्ष्मीबाई पर ऐतिहासिक एकांकी, स्वच्छता पर सामाजिक एकांकी और कारगिल पर प्रस्तुत एकाकी ने सभी दर्शकों को राष्ट्र प्रेम से ओत-प्रोत कर दिया। नमोः नमोः शंकराय आई बसन्त मतवारी तथा ब्रज होली ने दर्शकों को खुशियों से सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यतीन्द्र जी (अखिल भारतीय सह संगठन मन्त्री), डॉ महेन्द्र, राजेन्द्र बाबू, आशुतोष (IPS), डॉ आर० के गर्ग, राघवेन्द्र जी, डॉ० शैलेश मिश्र, सचिन गुप्ता, आदित्य, अवनीश, सौरभ मिश्र तथा संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी, नगर के समस्त प्रधानाचार्य विद्यालय के आचार्य एवं आचार्या बहनों सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

आप लोगों ने फाइलेरिया की दवा खाई या नहीं गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय टीम ने परखी फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की हकीकत


लखनऊ। घर में कोई है, आप लोगो ने फाइलेरिया की दवा खाई है या नहीं, घर के सभी लोगो ने खा लिया, दवा खिलाने के समय लंबाई नापी गई थी। उंगली में निशान लगाया गया था सहित तमाम सवाल गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय टीम ने ग्रामीणों से किए।

हाथी पांव अर्थात फाइलेरिया से बचाव के लिए 10 फरवरी से चलाए जा रहे घर घर दवा खिलाने के अभियान की हकीकत जानने के लिए बुधवार को दिल्ली से तीन सदस्यीय टीम गोसाईगंज पहुंची।

टीम ने शेखनापुर और मंगाहुआ गांव में पहुंच कर लोगो से घरों में जानकारी लिया।

दिल्ली से गोसाईगंज पहुंची भारत सरकार की टीम में शामिल राज्य कीट विज्ञानी डॉ. विपिन कुमार, हेमंत नेगी और राम कुमार श्रीवास्तव ने शेखनापुर गांव पहुंच कर आंगनवाड़ी केंद्र पर एएनएम कामिनी शुक्ला और आशा संतोष कुमारी से फाइलेरिया और अन्य दवाएं खिलाए जाने की जानकारी हासिल की। यहां बताया गया की एक दो परिवारों ने दावा खाने से मना किया था जिनको समझाया गया है। एएनएम भी उन लोगो से घर पर जाकर मिली। आंगनवाड़ी केंद्र पर टीकाकरण चल रहा था जहां आंगनवाड़ी कार्यकत्री सविता वर्मा व सहायिका अनीता भी मौजूद रही।

केंद्र पर जानकारी लेने के बाद टीम ने गांव का भ्रमण कर रवि, सुरेश, राम विलास, शिवबरन, राकेश, अमित व राजाराम सहित कई घरों में जानकारी लिया की दवा खिलाई गई या नही। इस दौरान गोसाईगंज सीएचसी के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायन यादव और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एचबी सिंह भी मौजूद रहे। शेखनापुर के बाद टीम मंगहुआ के लिए रवाना हो गई।

लोगों को बताया गया की दो साल से ऊपर की उम्र के सभी बच्चो और बड़ो को दवा खाना है। फाइलेरिया के साथ ही पेट के कीड़ों की भी दवा खिलाई जा रही है। दवा से हाथी पांव की बीमारी से बचाव होता है ।

उक्त बीमारी लोगो को विकलांग भी बना देती है। आंगनवाड़ी केंद्र पर टीकाकरण के दौरान भी अभियान की जानकारी दी गई। अभियान सात मार्च तक चलेगा।

सीएम योगी का विपक्ष को दो टूक जवाब, टेस्ट, वैक्सीन और राशन किसी की जाति देखकर नहीं लगाए गए



*लखनऊ।* जातीय जनगणना और प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर जारी बहस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विपक्ष को दो टूक जवाब दिया। उन्होंने विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि टेस्ट,  वैक्सीन और राशन किसी की जाति देखकर नहीं लगाए गए थे। योजनाओं का लाभ, विकास सब तक पहुंचाने का काम हमने पूरी मजबूती के साथ किया। विरोधी दल कैसी बातें कर रहे थे। जाति हाय री जाति। कल पूरे टेलिविजन रंगे थे, प्रयागराज की घटना को लेकर। पूरी घटना का साजिशकर्ता की फोटो वायरल हो रहे थी।


कोई उससे भाग नहीं सकता है। हाथ मिला रहे हैं, पीछे आपकी पार्टी का सिंबल लगा है, फिर भी आप मुंह मोड़ने का काम कर रहे हैं। उमेश पाल, संदीप निषाद की कोई जाति नहीं थी क्या। यानि आप ठेका ले चुके हैं जाति का लेकिन किसी गरीब, पिछड़े को पेशेवर अपराधियों को संरक्षण देकर मरवाएंगे, ये क्या तमाशा है, फिर मुकर भी जाएंगे, ये बड़ी अजीब बात है। राजू पाल की कोई जाति नहीं थी क्या, जब राजू पाल की हत्या हुई थी तब इस माफिया के संरक्षणदाता कौन थे। राजू पाल अपने दम पर विधायक बन गया था। आप जाति-जाति की बात करते हैं। मैंने इसी बात को पिछली बार भी कहा था।


हम विकास, इन्फ्रास्ट्रक्चर, यूपी की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन बनाने की बात करते हैं तो आप हंसते हैं। आपने प्रदेश को जहां छोड़ा था आज यात्रा उससे बहुत आगे बढ़ चुकी है। उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन इकॉनमी बनेगा और जरूर बनेगा। इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

*पांच साल में देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था होगा उत्तर प्रदेश*
सीएम योगी ने कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता है यूपी हमारा राज्य आज रेवेन्यू सरप्लस स्टेट है। हमारे पास आज के दिन बढ़ा राजस्व लोक कल्याण का आधार बन रहा है।



गरीबों, किसानों, माताओं और बेटियों के कल्याण का आधार बन रहा है। वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने का आधार बन रहा है। यूपी को जिसे आप लोगों ने बीमारू बना दिया था, आज वह बीमारू से उबर चुका है, देश की बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभर रहा है। मैं कह सकता हूं कि हमारा पहला ग्राउंड ब्रेकिंग होने दीजिए यूपी नंबर दो की अर्थव्यवस्था होगी, पांच साल में देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था होगा। सीएम ने आगे कहा कि पिछले पांच वर्ष में कोई अतिरिक्त टैक्स जनता पर नहीं लगाया।

पेट्रोल डीजल के दाम यूपी में सबसे कम है, अगल-बगल के राज्यों से मिला लीजिए। यूपी में जीएसटी देने के लिए व्यापारी वर्ग उतावला है। 26 लाख से अधिक व्यापारियों ने जीएसटी में रजिस्ट्रेशन किया है और लगातार कर रहा है। सरकार ने हर व्यापारी को 10 लाख की सुरक्षा बीमा का कवर उपलब्ध कराया है।

*महामारी के समय भी नियंत्रण में रखा राजकोषीय घाटा*
सीएम योगी ने कहा कि ये तब है जब हमने कोरोना महामारी को झेला है। सरकार की संवेदनशीलता थी। प्रदेश में मुफ्त टेस्ट, उपचार, वैक्सीन, राशन उपलब्ध कराई गयी। गरीबों को भरण पोषण भत्ता, 40 लाख कामगारों के स्किल मैपिंग की व्यवस्था। हमने कभी नहीं कहा कि हमारे पास पैसा नहीं है। हमे न बैंकों से लोन लेने की जरूरत पड़ी, ना वित्तीय संस्थाओं के सामने गिड़गिड़ाने की आवश्यक्ता हुई।


एफआरवीएम एक्ट की लिमिट में उसके अंदर ही यूपी की वर्तमान की व्यवस्था को राजकोषीय घाटे के दायरे में रखा है। यूपी ने कोविड 19 जैसी महामारी का सामना करते हुए राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखा, ये सरकार के वित्तीय प्रबंधन का बेहतरीन नमूना है, जिसके लिए विपक्ष को सरकार की सराहना करना चाहिए।

यही लोग दलितों, गरीबों, वंचितों, पिछड़े के हक पर डकैती डालते थे, जब कुछ नहीं होता तो जाति-जाति चिल्लाने का काम करते हैः मुख्यमंत्री


*लखनऊ।* मंगलवार को नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट को लेकर सरकार के प्रयासों का मजाक उड़ाया था तो बुधवार को सीएम योगी ने उनके आरोपों का करारा जवाब दिया।


उन्होंने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट ने एमएसएमई को नया जीवन दिया है। इसी का परिणाम है कि यूपी एक्सपोर्ट का हब बना है। यूपी आज 2016 -17 की तुलना में दोगुने से अधिक रोजगार दे रहा है। 21-22 में 1 लाख 56 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट हमारा केवल 21-22 में ही पहुंच चुका है। उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा कि आप ओडीओपी तो नहीं दे पाए, मगर वन डिस्ट्रिक्ट वन मफिया जरूर दिया था।


कौन सा जिला था जहां एक माफिया नहीं था। कहीं संगठित अपराध, कहीं खनन, कहीं वन माफिया था, ये हर आम आदमी यूपी का जानता है।

*ओडीओपी आज दुनिया भर में लोकप्रिय*
सीएम योगी ने आगे कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि हमारी सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की अभिनव योजना प्रदेश की एमएसएमई को देश के अंदर और दुनिया के अंदर प्रस्तुत किया।



आज ये दुनिया की लोकप्रिय योजना बन चुकी है। प्रधानमंत्री आज पूरी दुनिया में कहीं जाते हैं और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की प्रतिकृति उपहार में देते हैं तो कलाकार की कृति को वैश्विक मान्यता मिलती है। इसपर गौरव करने की जगह इसका उपहास उड़ाना अपने हस्तशिल्पियों का मजाक उड़ाने जैसा है। उन्हें हम हतोत्साहित कर रहे हैं, जबकि हमें उसे प्रोत्साहित करना चाहिए, वो हमारे विरासत का हिस्सा है। आपके लिए वो जाति का हिस्सा हो सकता है, हमारे लिए एक हस्तशिल्पी की कला को सम्मान देना है।

*जाति का मुद्दा उठाना ध्यान हटाने का प्रयास*
सीएम ने आगे कहा कि आप बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की बात कर रहे थे न, 2012 से 17 के बीच क्या हुआ था हर कोई जानता है। 2016-17 में अनुसूचित जाति और जनजाति के 21 लाख 21 हजार 629 छात्र-छात्राओं की तत्कालीन सरकार ने छात्रवृत्ति रोक दी थी।

जब हमारी सरकार आई मार्च 17 में हमने दोनों साल का जोड़कर स्कॉलरशिप दिया था। यही लोग दलितों, गरीबों, वंचितों, पिछड़े के हक पर डकैती डालने का काम करते थे, जब कुछ नहीं होता तो जाति जाति चिल्लाने का काम करते हैं। कोई मुद्दा न मिले तो जाति का मुद्दा उठाकर समाज के ध्यान को हटाने का प्रयास किया जाता है।

*हर क्षेत्र में हुई है प्रगति*
उन्होंने प्रदेश की उन्नति का हवाला देते हुए कहा कि 2016-17 के बजट में राज्य के रेवेन्यू का केवल 33 फीसदी का योगदान था। आज ये कांट्रिब्यूशन 44 फीसदी है। 16 -17 में वित्तपोषण 20 फीसदी था जो 23-24 में 16 प्रतिशत हो गया है।


आत्मनिर्भर बजट हो गया है। पहले 8 प्रतिशत राशि ऋणों के ब्याज में चुकता हो जाती थी, आज ये घटकर साढ़े 6 फीसदी तक आ गया है। इन्फ्रा और रोजगार 2016 से तुलना करें तो ये दोगुने से ज्यादा हो गया है। आज प्रदेश के अंदर 1 लाख 56 हजार करोड़ की राशि कैपिटल एक्सपेंडीचर पर खर्च हो रही है।