राष्ट्रीय एक्यूपंक्चर दिवस पर विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित
लखनऊ। राष्ट्रीय एकूपंक्चर दिवस के उपलक्ष में अपैक्स अकूपंक्चर सेंटर एंड पैन क्लिनिक में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय गौ सेवा परिषद की अध्यक्ष श्रीमती पारुल भार्गव ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
इसके साथ ही भारत में एकूपंक्चर के जनक माने जाने वाले डॉ. बिजोय कुमार बासु के चित्र पर माल्यार्पण डॉक्टर जी. पार्थ प्रतिम ने किया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष एक मार्च, जो कि डॉक्टर बासु का जन्मदिवस् है, उसे राष्ट्रीय एक्यूपंक्चर दिवस के रूप में मनाया जाता है।
शिविर में पंजीकृत हुए 24 मरीजों को अगले पांच दिन तक नि:शुल्क एक्यूपंक्चर ट्रीटमेंट दिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि एक्यूपंक्चर एक दर्द रहित,दवा रहित ,साइड इफेक्ट रहित चिकित्सा पद्धति है जिसमें कोई दवा कि जरूरत नहीं होती।शरीर के ऊर्जा को संतुलित करके विभिन्न रोगों का उपचार किया जाता है।
इस चिकित्सा से न सिर्फ विभिन्न शारीरिक रोगों की चिकित्सा सफलतापूर्वक होती है बल्कि रोगी को बहुत अच्छी नींद भी आने लगती है जिससे मरीज प्रसन्नचित्त रहने लगता है।
शिविर में डॉ. विशाल गुप्ता, डॉ. जयप्रकाश, नजमा, पिंकी, अभय गुप्ता,अमन,प्रणत ,अजय आदि ने सहयोग किया।
Mar 01 2023, 19:59