बारात गए दवा विक्रेता का संदिग्ध हालत में मिला शव
हत्या किए जाने का आरोप लगा परिजनों ने ग्रामीणों संग सड़क पर जाम लगाया
लखनऊ । दोस्त की बारात में गए थाना क्षेत्र के मसीढा हमीर निवासी दवा विक्रेता युवक छब्बीस वर्षीय मंजीत का शव रहीमाबाद थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव निवासी राम खेलावन के अहाते में सन्दिग्ध हालत में मिला।खबर पाते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस ने निरीक्षण कर शव को अंत्य परीक्षण हेतु विच्छेदन गृह भेज दिया है। मृतक के भाई मनोज केअनुसार उसके मृतक भाई के गले,मुह,पीठ व पैर में चोट के निशान पाए गए है।जिसके कारण उसने हत्या की आशंका जताते हुये पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्यवाही करने की बात कही है।
मसीढ़ा हमीर गाँव निवासी मंजीत (26) पुत्र स्व0 रामखेलावन गांव में रामा फार्मा के नाम से मेडिकल स्टोर चलाता था। वह बीते मंगलवार की शाम नरायनपुर निवासी दोस्त राजेश यादव की बरात में शामिल होने के लिये अपनी कार से रमपुरवा जाने के लिये घर से निकला था। मृतक के बड़े भाई मनोज कुमार ने बताया कि सवेरे मंजीत के दोस्त शुभम ने फोन कर बताया कि मंजीत का शव रमपुरवा गाँव के बाहर रामखेलावन के अहाते में पड़ा है। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक रहीमाबाद अख्तियार अंसारी ने बताया कि मृतक की कार गाँव में मिली है। मृतक की पीठ,गले और पैर में जाहिरा चोट के निशान पाए गए है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पस्ट होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
अगले महीनों में होनी थी मृतक की शादी
मृतक के परिवार में माँ निर्मला देवी तथा भाई मनोज हैं।परिजनों ने बताया कि मृतक अभी अविवाहित था।उसकी शादी तय थी।गोदभराई की रस्म पूरी हो चुकी थी।
ग्रामीणों संग परिजनों ने लगाया सड़क पर जाम
पोस्टमार्टम बाद शव गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने हत्यारों की अविलम्ब गिरफ्तारी तथा मुआवजे की मांग को लेकर माल मलिहाबाद मार्ग स्थित अपने घर के सामने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद एसीपी अनिध्य विक्रम सिंह सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद थी।
एसयचओ माल,रहीमाबाद सहित अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को जाम हटाने के लिए काफी समझाया।परन्तु भीड़ ने एक न सुनी। प्रदर्शनकारियों द्वारा सभी रास्ते बंद कर दिए जाने के कारण नागरिक रास्ता खुलने का देर शाम तक इंतजार करते रहे।
Mar 01 2023, 19:34