रामगढ़ : दिन 3 बजे तक हुआ 62.28 प्रतिशत मतदान,18 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में, मतदान शाम पांच बजे तक ,2 मार्च को होगी गिनती
(झारखंड डेस्क)
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार की दोपहर तीन बजे तक 62.28 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक है. इसको लेकर क्षेत्र की मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया.
रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव को लेकर सोमवार की सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गयी है. इस उपचुनाव में 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. मतदान शाम पांच बजे तक होगा. 2 मार्च को काउंटिंग की जाएगी.
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 405 मतदान केंद्रों में 244 मतदान केंद्र अति संवेदनशील, 114 संवेदनशील व 47 सामान्य मतदान केंद्र हैं.
Feb 28 2023, 19:46