मेरिटो कॉन्वेंट स्कूल में बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
लखनऊ। पारा मायापुरम स्थित मेरिटो कॉन्वेंट स्कूल में मंगलवार को बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत संस्था प्रबंधक एवं राष्ट्रीय कवि वेद व्रत वाजपेयी ने दीप प्रज्ज्वलित व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण से की। विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक मॉडल जैसे रेस्पिरेटरी सिस्टम, वाटर फिल्टरेशन, एस्टरफिकेशन, जी 20 समिट, आदि जैसे वर्किंग मॉडल प्रस्तुत कर लोगों को आकर्षित किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों एवं गेम के स्टॉल्स भी लगाए। जिनका लुत्फ आए हुए अभिभावकों व बच्चों और अतिथियों ने उठाया। इस अवसर पर मेरिटो कॉन्वेंट की सहयोगी संस्था देश भारती पब्लिक इण्टर कॉलेज के 250 विद्यार्थियों को गणित प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डा साधना वाजपेयी, उपप्रबंधक मनु व्रत वाजपेयी, इंचार्ज रेखा मिश्रा, सुशीला परिहार, मिथलेश वाजपेयी, संतोष सिंह सहित प्रधानाचार्य जय व्रत वाजपेयी मौजूद रहे।
Feb 28 2023, 17:11