*सीएम नीतीश कुमार ने महागठबंधन के विधानमंडल सदस्यों को अपने क्षेत्र में काम करने की दी नसीहत, परेशानी होने पर सीधे बात करने को कहा*
डेस्क : बीते सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत होने के बाद दोपहर को सेंट्रल हॉल में सीएम नीतीश कुमार ने महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन के विधानमंडल दल के सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में काम करने की नसीहत दी है।
![]()
उन्होंने कहा कि विकास के काम में तेजी लाएं। काम करने में बाधा आए तो सीधे मुझसे आकर मिलें। कहीं विकाश कार्य रह गया हो तो मुझे बताएं। भाजपा के प्रचार से सतर्क रहें। महागठबंधन के सभी विधायक सत्र के दौरान सदन में मौजूद रहें।
सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय बजट में बिहार की हिस्सेदारी नहीं दी जा रही है, बल्कि कटौती की जा रही है। भाजपा द्वारा अल्पसंख्यकों को परेशान करने की कोशिश की जा सकती है, इसको लेकर सावधान रहना है। विधायक सदन में अपनी बातें रखें, अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सवाल करें। हाल ही में जिलों के दौरे के क्रम में सभी विधायकों से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बात भी हुई है।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हम मजबूती से खड़े हैं और इस बात को लेकर कोई भ्रम में न रहे। विपक्ष के बयानों से सावधान व संयमित रहने की जरूरत है और विपक्ष को जवाब भी देना है। विधायकों से दो टूक कहा कि पार्टी लाइन से हट कर मीडिया में बयानबाजी ना करें। हम सब को मजबूती से मिल कर बीजेपी को हटाना है। अध्यक्षता सीएम व संचालन मंत्री श्रवण कुमार ने किया।
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व जीतन राम मांझी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, उप सभापति रामचंद्र पूर्वे, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, भाकपा माले के महबूब आलम, भाकपा के अजय कुमार आदि मौजूद थे।















Feb 28 2023, 09:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
53.5k