*केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट लोकहितकारी है :श्रीकृष्ण लोधी*

लखनऊ। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी ने केंद्र सरकार द्वारा पेश हुए बजट पर चर्चा करते हुए प्रतिकिया व्यक्त की साथ ही बजट को लोक हित कारी बताते हुए कहा कि  जनकल्याणकारी बजट जिसमें गरीब किसानों आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, महिलाओं, दिव्यांगजनों कृषि क्षेत्र उद्योग, आम आदमी को टैक्स में राहत सहित देश के संपूर्ण विकास हेतु इस बजट में विशेष ध्यान रखा गया है ।

जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी ने कहा कि यह बजट आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्य वर्ग महिलाओं को सशक्त और सक्षम बनाने वाला है। ग्राम विकास, कृषि विकास, श्रमिक कल्याण इन्फाट्रक्चर डेवलपमेंट, डिजिटल इन्फ्राट्रक्चर समेत पूरे देश समग्र विकास को समर्पित बजट है। 

इस बजट में सप्त श्रषि प्राथमिकताएँ जैसी समावेशी विकास लास्टमाइल डिलीवरी बुनियादी ढांचा एवं निवेश क्षमता को उजागर करना, हरित विकास युवा और वित्तीय क्षेत्र की मजबूती मोटा अनाज (श्री अन्न) की पैदावार हेतु उस से बढ़ावा देना, आम आदमी को 7 लाख तक की इनकम टैक्स में छूट एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कदम है। युवाओं के लिए कौशल विकास योजना 4.0 की घोषणा की गई है। जो अति सराहनीय है। राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय युवाओं के लिए एक बड़ी एवं सराहनीय पहल है। बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना को बढ़ोतरी जहां हर गरीब को अपनी पक्की छत मुहैया कराएगा वहीं आगामी 3 वर्षों में 740 एकलत्य विद्यालयों के लिए 38800 अध्यापक एवं सपोर्टिंग स्टाफ नियुक्त किए जाने का निर्णय स्वागत योग्य है। महिला सम्मान विकास पत्र जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी ध्यान रखना स्वागत योग्य है। 

• कुल मिलाकर, यह बजट आजादी के 100 साल बाद भारत की परिकल्पना का बजट है। इस बजट में किसान, मध्य वर्ग, महिला से लेकर समाज के सभी वर्ग के विकास की रूपरेखा है। भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है।

इस चर्चा के दौरान  जिला महामंत्री विजय मौर्य सोशल मीडिया जिला संयोजक अखिलेश अवस्थी ,रवि तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

लखनऊ। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में शामिल एक आरोपी को उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक सशस्त्र मुठभेड़ में मार गिराया।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी की शाम हत्या कर दी गयी। इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था। उन्होंने कहा, “ सरकार ने राज्य विधानसभा में सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था और उसी कड़ी में सभी आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिये गये थे।

उन्होंने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों में एक पुरा मुफ्ती थाना अंतर्गत मल्लाहपुर निवासी अरबाज धूमनगंज इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया था जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा, कि मृतक आरोपी उमेश पाल की हत्या में इस्तेमाल किये गये वाहन को चला रहा था और फायरिंग में वह भी शामिल था।

उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस ने पेशेवर अपराधियों, माफियाओं और गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान चलाया है। इसके अलावा, ऐसे तत्वों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 130 बी के तहत कार्रवाई की जाएगी और यह माना जाएगा कि वे भी इस कृत्य में शामिल थे।

प्रशांत कुमार ने कहा कि डीजीपी कार्यालय द्वारा प्रयागराज में स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। गिरफ्तारी पर नकद इनाम घोषित किया जाए और विभिन्न स्तरों पर राशि बढ़ाई जाए। जरूरत पड़ी तो डीजीपी स्तर से भी इनाम घोषित किया जाएगा।

*मंडलायुक्त स्तर की समिति करेगी अटल आवासीय विद्यालय के पात्र बच्चों की मैपिंग*

लखनऊ। प्रदेश के निराश्रित, आर्थिक रूप से कमजोर और श्रमिकों के बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के सभी 18 मंडलों में बन रहे बोर्डिंग स्कूल, अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए मंडलायुक्त स्तर की एक समिति पात्र बच्चों का चयन करेगी। इस समिति में जिलाधिकारी, संयुक्त शिक्षा निदेशक, बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक सदस्य के तौर पर शामिल रहेंगे। एक उच्च स्तरीय बैठक में निर्माणाधीन इन विद्यालयों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निर्देश दिए हैं।

नवोदय विद्यालय की तर्ज पर बन रहे इन अटल आवासीय विद्यालयों में सीबीएसई पैटर्न पर जुलाई माह में सत्र प्रारंभ कर दिए जाएंगे। जिन मंडलों में विद्यालय का निमार्ण कार्य धीमी गति से चल रहे हैं वहां तेज गति से योजना को आगे बढ़ाए जाने का निर्देश दिया गया है। 

सत्र प्रारंभ होने से पहले ही विद्यालय में पद के अनुरूप शैक्षिक योग्यता और व्यवहारिक ज्ञान-कौशल का विधिवत परीक्षण करते हुए प्राचार्य और शिक्षकों का चयन कर लिया जाएगा। साथ ही सफाईकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों का प्रबंध भी तय समय में सुनिश्चित कर लिया जाएगा।

सत्र प्रारंभ करने के साथ ही छात्रावास में बच्चों के लिए पूरी समय-सारणी तैयार कराई जाएगी। प्रातःकाल उठने से लेकर रात्रि विश्राम का कार्यक्रम तय होंगे। बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें योग और प्राणायाम कराया जाएग। 

साथ ही बच्चे देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत हों इसके लिए विद्यालय में राष्ट्रगीत का गायन अनिवार्य रूप से कराया जाएगा। इन विद्यालयों में प्रवेश लेने वाले बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर हिस्सा लें इसका भी ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए स्वाध्याय और अन्य कार्यक्रमों का समय निर्धारित किया जाएगा।

सभी मंडलों में स्थापित कराए जा रहे एक हजार छात्रों की क्षमता वाले अटल आवासीय विद्यालय में प्रदेश में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक-बालिकाओं, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों, कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के लिए पात्र बच्चों को कक्षा 6 से 12वीं तक संस्कारपरक गुणवत्तापूर्ण आवासीय पठन-पाठन की व्यवस्था होगी। 

यहां पठन-पाठन के साथ-साथ विद्यार्थियों के बहुआयामी विकास के सभी अवसर उपलब्ध होंगे। परिसर के भीतर ही शिक्षकों का आवास और छात्रावास भी होगा। यहां खेल स्टेडियम भी होंगे और कौशल विकास केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे। यह आवासीय संस्थान विद्यार्थी के समग्र व्यक्तित्व विकास का उत्कृष्ट केंद्र होगा।

*मारपीट में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत,शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन*

लखनऊ। राजधानी के बीबीडी थाना क्षेत्र अंतर्गत जुग्गौर ग्राम सभा क्षेत्र के घूरु का पुरवा गांव में अंतिम संस्कार के दौरान शव रखकर प्रदर्शन की खबर से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। बताते चलें घटना 16 जनवरी की बताई जा रही है जिसमें गुरु का पुरवा अंतर्गत दो पक्षों में नाली को लेकर विवाद हो गया था।

जिसमें एक पक्ष से 71 वर्षीय रामकिशोर यादव को गंभीर चोट आ गई थी। जिन का इलाज विगत डेढ़ महीने से लगातार चल रहा था। रविवार को लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान रामकिशोर यादव की मौत हो गई। मृतक के बड़े बेटे मुकेश कुमार यादव व घर वालों साथ में आक्रोशित गांव वालों ने शव को रखकर गांव में ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मौके पर बीबीडी थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष अमित राज यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख रंजीत यादव, तथा जुग्गौर ग्राम सभा के प्रधान मनोहर यादव, समेत कई संभ्रांत और गणमान्य व्यक्तियों की मदद से एवं उनकी उपस्थिति में कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तथा स्थिति को सामान्य कर घरवालों को समझा-बुझाकर अंतिम संस्कार कराया।

इंस्पेक्टर बीबीडी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक हत्या की धारा में 21 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूर्व में लिखे गए मुकदमे के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। मृतक रामकिशोर यादव के बड़े बेटे मुकेश कुमार यादव ने दबंग आरोपियों से अपनी जान माल को खतरा बताते हुए शासन प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।

पारसनाथ मेमोरियल एकेडमी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया प्रथम वार्षिकोत्सव

लखनऊ । राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनी नगर क्षेत्र अंतर्गत रनिया पुर रोड दरोगा खेड़ा स्थित पारसनाथ मेमोरियल एकेडमी विद्यालय में रविवार को प्रातः दस बजे से प्रथम वार्षिकोत्सव छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।

विद्यालय का प्रारंभ वर्ष 2021 मे हुआ था । विद्यालय प्रबंधक राव अजीत सिंह ने बताया विद्यालय का उद्देश्य निर्धन परिवारों के बच्चों को कॉन्वेंट विद्यालयों के समकक्ष बहुत ही कम फीस पर उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है । अभी हमारे विद्यालय को कक्षा 8 तक मान्यता मिली है हमारा उद्देश्य इस विद्यालय को डिग्री कॉलेज बनाने का है । विद्यालय में वर्तमान समय में काफी संख्या में गरीब, विकलांग व निराश्रित बच्चे जिनके माता-पिता नहीं है को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है ।

इसके साथ ही बच्चों को घर से विद्यालय तक आवागमन हेतु बहुत ही कम शुल्क पर वाहन सुविधा उपलब्ध कराई गई है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे राजेश सिंह चौहान ने गरीब बच्चों को बहुत ही कम शुल्क पर गुणवत्ता परक शिक्षा देने का उद्देश्य लेकर कार्य कर रहे हो पारसनाथ मेमोरियल एकेडमी के प्रबंधक राव अजीत सिंह को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी ।

कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष सरोजिनी नगर राकेश कुमार सिंह ने कहा क्षेत्र के गरीब बच्चों को कमेंट विद्यालयों के समान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहुत ही कम फीस पर दिए जाने पर विद्यालय क्रमांक तक बहुत बधाई के पात्र हैं। उन्होंने यह भी कहा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाना हमारा कर्तव्य है लेकिन हम बच्चों पर किसी भी विशेष क्षेत्र में जाने के लिए बाधित न करें और उन्हें स्वयं स्वतंत्र रूप से अपना कार्यक्षेत्र जिसमें उनकी रूचि हो जाने दे और उनका उसी रूप में वह सहयोग करें जिससे बच्चे मानसिक कुंठा का शिकार न हो और गलत कदम ना उठाएं ।

कार्यक्रम में उपस्थित थाना प्रभारी सरोजिनी नगर संतोष कुमार आर्य ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की भूरि भूरि सराहना करते हुए कहा बहुत ही कम समय में इन बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीके से कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया है। उन्होंने प्रतिभावान बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधक द्वारा पत्रकारों का सम्मानित किया गया ।

खजाना मार्केट के व्यापारियों की हर समस्या निपटाने को कन्धे से कन्धा मिला कर संघर्ष करेंगे: संजय गुप्ता

लखनऊ। रविवार को खजाना व्यापार मंडल आशियाना संबद्ध उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के कार्यालय का उद्घाटन उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा किया गया ।

जिसमें जिसमें अध्यक्ष खजाना व्यापार मंडल संदीप सिंह गौर, मोहम्मद अफजल प्रदेश कोषाध्यक्ष, संजय कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अशोक यादव ट्रांसपोर्ट नगर चेयरमैन, आनंद रस्तोगी पत्रकारपुरम चेयरमैन आदर्श व्यापार मंडल, खजाना व्यापार मंडल से महासचिव आरकेएस राठौर, शैलेश कुमार श्रीवास्तव सैलू, तरुण संगवानी, एमपी भास्कर, एचएस चड्ढा, अंकुर कपूर,मनीष खन्ना, सुनील वर्मा, ललित तिवारी, विनोद डाबरा, बीएन चौबे, मनोज लाल, आकाश वर्मा और समस्त व्यापारियों ने सहभागिता की कार्यक्रम में खजाना व्यापार मंडल के अध्यक्ष के द्वारा यहां की कुछ समस्याओं के विषय में आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया।

जिसमें उन्होंने आश्वासन दिलाया कि शीघ्र अति शीघ्र सारी समस्याओं का निदान किया जाएगा हम लोग अपने स्तर से शासन और प्रशासन से जो भी समस्याएं हैं उनके लिए एक साथ मिलकर लड़ेंगे और उनके समाधान निकालेंगे ताकि व्यापारी भयमुक्त वातावरण में अपने व्यापार को कर सके एवं राष्ट्र के हित में अपना योगदान करें।

*अयोध्या हो काशी, पर्यटन और होटल से भी मिलेगा रोजगार*

लखनऊ । अयोध्या हो या काशी, आगरा हो या मथुरा, चित्रकूट हो या झांसी। समृद्धशाली उत्तर प्रदेश 'उड़ान' की नई कहानी कह रहा है। यही कारण है कि 2022 में 24. 87 करोड़ पर्यटक उत्तर प्रदेश आये, इनमें से विदेशियों की संख्या 4.10 लाख रही। योगी के यूपी में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, लिहाजा जीआईएस में इस सेक्टर में भी लोगों का काफी रुझान रहा, इसमें 98193 करोड़ और होटल सेक्टर में 20722 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। आगामी वर्षों में दोनों सेक्टरों से रोजगार के लगभग पौने चार लाख अवसर सृजित होंगे।

योगी सरकार ने पर्यटन के दृष्टिकोण से यूपी को दी नई पहचान

योगी आदित्यनाथ के सत्ता संभालने के बाद से विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के निर्माण और विंध्यधाम के निर्माणाधीन होने के साथ ही आगरा, मथुरा, चित्रकूट, झांसी समेत अन्य शहरों का भी पर्यटन की दृष्टि से काफी विकास हुआ तो यूपीजीआईएस-2023 में भी यूपी के शहरों में पर्यटन व होटल के दृष्टिगत काफी निवेश आए। यह निवेश सिर्फ देश ही नहीं, वरन विदेशी कंपनियों ने भी किए। अयोध्या का राम मंदिर और विंध्याचल के विंध्य धाम का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। निवेशकों का मानना है कि आगामी वर्षों में पर्यटन व होटल क्षेत्र में जहां यूपी में आगंतुकों की संख्या में काफी वृद्धि होगी, वहीं यहां के युवा रोजगार की आकांक्षा को अपने जिले और गांव में पाने में सक्षम होंगे। 

पर्यटन व होटल सेक्टर देगा करीब पौने चार लाख रोजगार

पर्यटन व होटल क्षेत्र में देशी व विदेशी कंपनियां उत्तर प्रदेश की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही हैं। टॉप-20 सेक्टरों में शामिल पर्यटन सेक्टर में यूपी सरकार को 397 प्रस्ताव प्राप्त हुए। इसके जरिए 98193 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है। इससे दो लाख 60 हजार से अधिक रोजगार मिलेंगे, जबकि होटल सेक्टर में 437 प्रस्ताव प्राप्त हुए। 

20722 करोड़ रुपये होटल सेक्टर में आने वाले दिनों में यूपी में खर्च होंगे। इससे पश्चिमांचल, पूर्वांचल, मध्यांचल और बुंदेलखंड में करीब एक लाख युवा रोजगार पाने में सफल होंगे। दोनों क्षेत्र मिलाकर करीब पौने चार लाख रोजगार पर्यटन व होटल सेक्टर ही देगा। 

30 शहरों में होटल बनाएगा जापान  

जीआईएस में जापान के प्रतिनिधियों ने भी यूपी के बदले माहौल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। निवेशकों ने 7200 करोड़ के निवेश को लेकर एमओयू किया। समिट में जापानी कंपनी होटल मैनेजमेंट इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड (एचएमआई ग्रुप) ने आगरा, अयोध्या, वाराणसी समेत 30 शहरों में होटल खोलने का मन बनाया। ग्रुप के निदेशक, पब्लिक रिलेशन टाकामोटो योकोयामा ने कहा भी कि वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के विकास के बाद यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ी। 

पर्यटन के दृष्टिकोण से यूपी काफी समृद्ध

निवेशक पर्यटन के दृष्टिकोण से यूपी को काफी समृद्ध मानते हैं। इनका मानना है कि अध्यात्म के मद्देनजर अयोध्या, चित्रकूट, काशी, प्रयागराज, मिर्जापुर यूपी में है तो आगरा, बुंदेलखंड, रानी लक्ष्मीबाई की झांसी भी यूपी का गौरव बढ़ा रही है। योगी आदित्यनाथ सरकार इन शहरों के विकास के साथ ही विरासत का सम्मान भी कर रही है। प्रयागराज के संगम तीरे लगे माघ मेले में ही यहां बीते माह 44 दिन में लगभग 9 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आए थे। इस मेले में ही लगभग 156 करोड़ का कारोबार हुआ और दो लाख लोग अस्थायी रोजगार से भी जुड़े रहे।  

श्रीराम मंदिर बनने पर पर्यटकों की संख्या में होगी बेतहाशा वृद्धि

जनवरी 2024 तक अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का भव्य मंदिर बन जाएगा। सरकार का मानना है कि इसके बाद यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी रैलियों में अभी से ही लोगों का आह्वान शुरू कर दिया कि आप अयोध्या आइए, यूपी आपके स्वागत को तैयार है। 

सिर्फ अयोध्या पर ही नजर दौड़ाएं तो 2022 के शुरुआती छह महीने में ही यहां दो करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे थे। 2017 में यहां लगभग 1 करोड़ 78 लाख से अधिक पर्यटक आये। 2018 में 1 करोड़ 95 लाख पर्यटकों ने अयोध्या के विकास को देखा। 2019 में यह आंकड़ा 2 करोड़ को पार कर गया। दीपोत्सव ने इन पर्यटकों को नई उड़ान दी, जिससे 2022 के महज 6 महीने में 2 करोड़ 21 लाख 38 हजार से अधिक पर्यटकों ने राम नगरी में शीश झुकाया।

*कानून के राज के लिए पुलिस बल के इकबाल को बनाए रखना है : सीएम योगी*


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मिशन रोजगार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन की पहली शर्त है सुरक्षा और कानून का राज है। प्रदेश में कानून के राज के लिए पुलिस बल के इकबाल को बनाए रखना है। 

पुलिस का इकबाल बना रहेगा तो हर जवान और अधिकारी का सम्मान बना रहेगा। पुलिस के इकबाल को तोड़ने वाला खुद को टूटा हुआ महसूस करेगा। आम आदमी के प्रति पुलिस का व्यवहार मित्रतापूर्ण और सद्भावनापूर्ण होना चाहिए। लेकिन अपराधी और कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले के साथ पुलिस को जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करना चाहिए।

सीएम योगी रविवार को मिशन रोजगार के तहत इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित 9,055 उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमाण्डर पीएसी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि समय के अनुरूप हमें खुद को तैयार करना होगा। पहले अपराध की चुनौती भौगोलिक हुआ करती थी आज उसकी नई प्रवृत्ति बनी है। अपराधी से दस कदम आगे सोचने की क्षमता जब हमारे पास होगी तो हम अपराधी पर नियंत्रण पा पाएंगे। हमारी सरकार ने प्रदेश में साइबर क्राइम को रोकने के लिए 18 रेंज में साइबर थाने और हेल्प डेस्क की कर्रवाई को आगे बढ़ाया है। 

ई-प्रॉसीक्यूशन लागू करने वाले राज्यों में यूपी अग्रणी

सीएम योगी ने कहा कि महिला सुरक्षा के क्षेत्र में भी प्रदेश सरकार ने बेहतरीन कार्य किया है। ई-प्रॉसीक्यूशन लागू करने वाले देश के सबसे अग्रणी राज्यों में उत्तर प्रदेश है। यूपी के अंदर हम पुलिस रिफॉर्म की दिशा के कार्य कर रहे हैं। प्रदेश में 1973 से पुलिस कमिश्नर प्रणाली की मांग हो रही थी। आज प्रदेश के सात नगरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू है, जो लोगों के मन के सुरक्षा का भाव का पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि सुशासन की पहली शर्त यह तय करती है कि युवाओं को रोजगार नागरिकों के विश्वास को अर्जित करने में हम कितना सफल हो पा रहे हैं।

अब यूपी से पलायन नहीं होता

सीएम योगी ने कहा कि यही वही उत्तर प्रदेश है, जहां से कभी निवेशक अपना बिजनेस बंद करके चले जाते थे। कैरान और कांधला जैसे कस्बों से पलायन होता था। 2017 के पहले जो कैरान वीरान हो गया था आज वो आबाद हो गया है, जिन्होंने पलायन किया था वो वापस आ गए हैं। अब लोगों को भय नहीं लगता। आज प्रदेश से अपराधी पलायन कर रहे हैं। सुरक्षा के कारण यह संभव हो पाया है।

 उन्होंने कहा कि हाल ही में यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस-23) का आयोजन हुआ है। देश और दुनिया का हर निवेशक उत्तर प्रदेश में आया, जो निवेशक पहले यूपी में आने में डरता था वो तीन दिन तक लखनऊ में रहा। 25 हजार निवेशकों ने 35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव हस्ताक्षरित कर इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कब सरकार हमें बुलाएगी और हम अपना निवेश यूपी में करके यहां के नौजवानों को नौकरी की सुविधा देंगे। 

चयनित अभ्यर्थियों को दी सलाह

सीएम योगी ने कहा कि अमृतकाल के प्रथम वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है। उसकी डिजिटल इकोनॉमी से संबंधित तीन दिवसीय समिट का आयोजन लखनऊ में हुआ। जिसमें 20 देशों, सात मित्र देशों और सात अन्य देशों के संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

 जी20 और जीआईएस में एक बात देखने को मिली लोगों ने यहां की व्यवस्था आतिथ्य भाव को सम्मान की दृष्टि देखा। प्रतिनिधियों ने उनके और नागरिकों के प्रति पुलिस के व्यवहार की सराहना की। किसी अतिथि और नागरिक के साथ कोई दुर्व्यवहार न हो, लोग ट्रैफिक जाम में न फंसे और किसी प्रकार की अराजकता और गुंडागर्दी के लिए जगह न हो तो हमें मानना चाहिए की हम सही दिशा में हैं। उन्होंने नए चयनित अभ्यर्थियों को सलाह देते कहा कि अब आप लोग प्रशिक्षण के लिए जाएंगे। उस समय आपकी असली परीक्षा शुरू होगी। एक बात ध्यान रखिएगा प्रशिक्षण में जितना पसीना बहाएंगे उतना ही बाद में खून बहाने की नौबत नहीं आएगी।

उत्तर प्रदेश के प्रति बदला है लोगों का परसेप्शन

सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों का परसेप्शन बदला है। 6 वर्ष पहले जो युवा भर्ती की तैयारी करता था उसे उत्तर प्रदेश के बाहर अपनी पहचान छुपानी पड़ती थी। ये कौन लोग हैं, जिन्होंने यहां के युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था। प्रदेश के बहुत सारे जनपद ऐसे थे जिनका युवा नाम ही नहीं लेना चाहते थे। गलती किसी जनपद के धरती की नहीं बल्कि सिस्टम की थी। आज प्रदेश 75 जनपद के लोग अपने जिले का नाम गौरव से ले सकता है। आज लोग बोल सकते हैं कि आजमगढ़ से हैं। 

मिशन रोजगार के तहत 1 लाख 60 हजार से अधिक युवाओं की हुई भर्ती

सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश के पुलिस कार्मिकों के डेढ़ लाख से अधिक पद रिक्त थे, जिन्हें निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भर्ती की प्रक्रिया से जोड़ा गया है। मिशन रोजगार के जरिए हमारी सरकार 1 लाख 60 हजार से अधिक युवाओं को पुलिस बल की भर्ती करने में सफल रही है। पीएसी की 54 से अधिक कंपनियां समाप्त कर दी गईं थीं। फायर बिग्रेड के नाम पर विभाग तो था लेकिन बुनियादी सुविधाएं नहीं थी।

 आज अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हमारा फायर बिग्रेड खड़ा है। पीएसी की सभी 54 बटालियन को पुनर्गठित कर दिया गया है। तीन महिला बटालियन का गठन भी किया जा चुका है। सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील जनपदों में पीएसी के नई बटालियन की कर्रवाई को तेजी के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। 2017 में पुलिस बल के ट्रेनिंग की क्षमता मात्र 6 हजार थी जिसे हम तीन गुना करने सफल हुए हैं। 

पुलिस लाइन, थानों और पुलिस चौकी में अवस्थापना सुविधाओं को बढ़ाया है। 2017 के सापेक्ष आज महिला कार्मिकों की संख्या तीन गुना है। उत्तर प्रदेश अपना फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट बना रहा है जिसमें इसी सत्र से पाठ्यक्रम प्रारम्भ हो जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि विगत 6 वर्ष के अंदर हमारी सरकार सभी विभागों के साथ मिलकर कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही है। हम नगर विकास के साथ मिलकर सेफ सीटी के कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं। आज हमारे 18 नगर निगम सेफ सीटी की ओर बढ़ रहे हैं। आईसीसीसी के माध्यम से हम वहां पर ट्रैफिक मैनेजमेंट की व्यवस्था के साथ ही सेफ सिटी के कॉन्सेप्ट को लागू कर रहे हैं।

मिशन रोजगार

योगी सरकार मिशन रोजगार के माध्यम से प्रदेश की बेरोजगारी दर 19 प्रतिशत से घटाकर 2% तक लाने में सफल रही। इसके तहत 6 साल में 5 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी गईं। साथ ही 1.61 करोड़ नौजवानों को निजी क्षेत्र में नौकरी व रोजगार प्राप्त हुआ है। इसके अलावा 60 लाख से अधिक नौजवानों को यूपी में स्व रोजगार से जोड़ा गया है।

गोसाईंगंज में हुआ आरएसएस का शाखा संगम उत्सव

लखनऊ। रविवार को गोसाईगंज स्थित शिशु मंदिर इंटर कालेज के मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शाखा संगम उत्सव मनाया गया। गोसाईगंज खंड के उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख मनोज कांत का उद्बोधन सभी स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ।

गोसाईगंज खंड के शाखा संगम उत्सव में खंड की सभी 13 शाखाओं के स्वयं सेवक शामिल हुए। हर शाखा के लिए अलग अलग स्थान निर्धारित था। उत्सव में 20 मिनट के खेल में सुदर्शन चक्र, किसान गोष्ठी, शेर बकरी, नमस्तेजी, जंजीर बनाना, जहाज छू, टैंक युद्ध और अंग्रेजी के आठ जैसे खेल हुए। पांच मिनट की दौड़ हुई और पांच मिनट में शाखा लगी और विकिर हुई।

मुख्य अतिथि मनोज कांत ने कहा की संघ का स्वयंसेवक निष्ठावान होता है, स्वयंसेवक हर विपदा में सबसे आगे नजर आता है। प्रत्येक स्वयंसेवक का भाव भारत माता को परम वैभव पर ले जाना है। मंचस्थ लोगों में खंड संघचालक जय प्रकाश और सह खंड संचालक उत्तम सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

उत्सव के दौरान मुख्य अतिथि भी शाखा में खड़े हुए। गोसाईगंज के गांवो में लगने वाली शाखाओं में मां चतुर्भुजी शाखा, अंबेडकर शाखा, अटल शाखा, शिवाजी शाखा, हनुमान शाखा और सिद्धेश्वर शाखा सहित 13 शाखा लगती हैं।

होली के त्यौहार पर स्वच्छ एवं साफ-सुथरे नगर दिखे, इसके लिए अभी से प्रयास करें:ऊर्जा मंत्री एके शर्मा

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने आयुष और नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ नगरों की साफ-सफाई, सुंदरीकरण और बेहतर व्यवस्थापन के साथ ही आयुष चिकित्सा व योग को जन जन तक पहुंचाने के लिए 01 मार्च,2023 से चिन्हित नगरीय पार्कों में शुरू हो रहे योग दिवस एवम् आयुष चिकित्सा कार्यक्रम के लिए आवश्यक तैयारियों के संबंध में बैठक की।

 नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने रविवार की सुबह 8 से जल निगम के फील्ड हॉस्टल 'संगम' में नगर विकास, सूडा एवं आयुष विभाग के 1000 से अधिक अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमन्त्री जी के संकल्प को साकार करने के लिए 'स्वांत: सुखाय' की अवधारणा के तहत लोगो को स्वच्छ वातावरण और स्वस्थ्य जीवन प्रदान करने हेतु आयुष चिकित्सा और योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 1मार्च से प्रदेश के सभी निकायो के चिन्हित पार्कों में आयुष चिकित्सा एवं योग दिवस कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किया जायेगा।

 यह कार्यक्रम नगर विकास, आयुष विभाग और आवास विकास के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। सभी जनपदों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता बनाई गई कमेटी इस कार्यक्रम की नियमित मॉनीटरिंग भी करेगी। यह कार्यक्रम शहरों के चिंहित पार्कों में प्रतिदिन 45-45 मिनट के 2 चरणों में ग्रीष्म ऋतु में प्रातः 6:15 से 7 बजे एवं 7:15 से 8 बजे के बीच तथा शीतकाल में 7:15 से 8 बजे एवम् 8:15 से 9 बजे तक आयोजित किये जाएगा।

    

श्री शर्मा ने बताया कि योग दिवस कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए प्रत्येक नगर निगम में ऐसे 03 पार्क, नगरपालिका परिषदों में 02 पार्क तथा नगर पंचायतों में 01पार्क चिन्हित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। जनभागीदारी बढ़ाने के लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने को भी कहा गया। योग दिवस कार्यक्रम के दौरान ऐसे सभी पार्कों में आयुष, यूनानी और होम्योपैथी के चिकित्सकों की टीम भी लोगों का स्वास्थ्य चेकअप करने के पश्चात दवा देने के लिए उपलब्ध रहेगी। 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आपस में समन्वय बनाकर ऐसे पार्कों में तैयारियों को अंतिम रूप दे। पार्कों की साफ-सफाई, स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ पानी की व्यवस्था हो। म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट भी लगाये जाए। योगा के लिए चटाई की व्यवस्था हो, चिकित्सकों के बैठने और दवाईयों के लिए कुर्सी मेज की व्यवस्था आदि पर ध्यान देंगे। उन्होंने बताया कि आयुष एवं नगर विकास विभाग का इस कार्यक्रम में उत्तरदायित्व निर्धारित करने के लिए 27 फरवरी को इस संबंध में दोनों विभागों के बीच एमओयू भी किया जाएगा।

नगर विकास मंत्री ने 17 अप्रैल,2023 को वाराणसी में होने वाली जी-20 की बैठको की तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने नगर आयुक्त वाराणसी को निर्देश दिए कि शहर की हरियाली और खूबसूरती को बढ़ाएं। वाराणसी में वैश्विक स्तर का व्यवस्थापन करें। इसके लिए अभी से कमर कस ले। कहीं पर कोई कमी न रह जाए। चिन्हित मार्गों पर बेहतर प्रबंधन हो। स्वच्छता सफाई का विशेष ध्यान दें। 

उन्होंने कहा कि लखनऊ और आगरा में हुई जी-20 की बैठको में आए प्रतिनिधियों ने वहां की साफ-सफाई, सुंदरता और व्यवस्थापन की बहुत तारीफ की है। ऐसा ही प्रयास वाराणसी के लिए भी किया जाए। उन्होंने सभी नगर आयुक्तों को भी निर्देश दिए हैं कि शहरों को ग्लोबल सिटीज बनाने के अभियान को युद्ध स्तर पर जारी रखें। योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए समयबद्ध रूप से तथा लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें। इस वित्तीय वर्ष में जारी बजट को समय से खर्च करें। 

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जिन योजनाओं में बजट खर्च नहीं हो पाएगा, आने वाले वित्तीय वर्ष में उन योजनाओं के लिए पैसा नहीं दिया जाएगा तथा कार्यों में लापरवाही व शिथिलता के लिए संबंधित अधिकारियो के खिलाफ़ कार्रवाई भी की जाएगी।

 

उन्होंने निदेशक सूडा तथा निदेशक नगरीय निकाय को निर्देश दिए कि अपने विभागों के कार्यक्रमों की नियमित मॉनिटरिंग करें और योजनाओ को ज़मीन पर उतारने के लिए कार्ययोजना को और व्यवस्थित ढंग से संचालित करे। डीसीसीसी और टोल फ्री 1533 की नियमित मॉनिटरिंग करने तथा इसे और व्यवस्थित ढंग से संचालित करने को कहा। सभी निकाय स्ट्रीट लाइट के रखरखाव पर भी विशेष ध्यान देंगे।

 कहीं पर भी कूड़ा न जलाए जाए, इसका ख्याल रखें। साफ़ किए गए कूड़ा स्थलों पर बेंडिंग जोन भी बनाएं, जिससे कि शाम को लोग जाकर अपना वक्त बिता सकें। मलिन बस्तियों की साफ़ सफ़ाई व विकास कार्यों में और गति लाई जाए। उन्होंने सभी निकायों डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, कूड़ा निस्तारण, कूड़ा स्थलों की सफाई तथा सुंदरीकरण पर विशेष ध्यान देने और नगरों की सफाई में मशीनों का अधिक से अधिक प्रयोग करने को कहा। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर ध्यान देने तथा एमआरएफ को संचालित करने को भी कहा। कहा कि आने वाले होली के त्यौहार में लोगों को स्वच्छ एवं साफ-सुथरे नगर दिखे, इसके लिए अभी से प्रयास करें।

   उन्होंने नगर आयुक्त लखनऊ श्री इंद्रजीत सिंह को निर्देश दिए कि लखनऊ के 1090 चौराहे में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट 'आई लव यू लखनऊ' में से आई लव पिछले 10 दिनों से गायब है,इसे जितना जल्दी हो सकें ठीक कराएं। इसी प्रकार आगरा शहर से भी कमियों की शिकायतें आ रही हैं। इस प्रकार आगरा एवं लखनऊ की शहरी व्यवस्था में आई कमियों को जल्द से जल्द ठीक कराएं। 

उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 प्रदेश में 01 मार्च से शुरू हो रहा है इसके लिए सभी निकाय पूर्ण रुप से तैयार रहें।बैठक में अपर मुख्य सचिव आयुष श्रीमति आराधना शुक्ला,निदेशक सूडा डॉ अनिल कुमार पाठक, निदेशक स्थानीय निकाय श्रीमती नेहा शर्मा, विशेष सचिव श्री हरिकेश चौरसिया, अपर निदेशक डा असलम अंसारी, उप निदेशक डा0 सुनील यादव उपस्थित थे तथा सभी निकायों के नगर आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी व आयुष विभाग के अधिकारी वर्चुअल उपस्थित थे।