*गंधक के छिड़काव से नहीं सुखेगा आम का बौर*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। फलों के राजा आम को इस वर्ष मौसम की नजर लग गई है। आए दिन आसमान में कुचाल मार रहे काले बादलों की गरज ने आम के डालियों में लगे बौरों ( मंजरी) को काफी नुकसान पहुंचा दिया है।

आम आदमी को इस वर्ष आम आदमी को इस वर्ष आम फल का स्वाद मिलने से रहा। आगे भी मौसम का यही हाल रहा तो फिर आम की फसल पूरी तरह से चौपट होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। कालीनों के शहर भदोही जनपद में आम की खेती बहुतायत तो नहीं होती, लेकिन कुछ कुछ किसान इसमें रुचि रखते हैं।

बाकी अधिकांश लोग सब कुछ मौसम पर छोड़ देते। अन्य वर्षों की अपेक्षा इस साल आम के पेड़ों में बौर कम दिखा दे दिखाई दे रहे थे। फिर भी ठीक ठाक फसल होने के आसार नजर आ रहे थे कि इस बीच गत चार दिनों से बीच - बीच में आसमान में सुबह व रात के समय मेघों की आमद हो रही है। साथ ही गर्मी की भी आमद समय से पहले हुई है। तेज हवा के झोकों ने सिर्फ बौर को जमीन पर गिरा दिया।

ऐसे में इस वर्ष आम की पैदावार 50 फीसदी कम होने की आंशका जताई जा रही है। जिला कृषि मौसम वैज्ञानिक सर्वेश बरनवाल ने बताया कि इन दिनों आम की फसल में फूदका कीड़ा व मिली बगर ( गुझिया कीट) के लगने की संभावना अधिक रहती है। इससे फूदका कीड़ा मंजरी के रस को चूस लेते हैं।

गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ के इकतीसवें चरण में 36 घरों में यज्ञ सम्पन्न

अमेठी ।युगतीर्थ शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत रविवार की सुबह ग्रामसभा कटरा फूल कुंवरि के 34 एवं बिराहिमपुर गांव के 2 सहित कुल 36 घरों में एक साथ, एक समय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ। यज्ञ के माध्यम से घरों में देव स्थापना व गंगाजली की स्थापना भी की गई। इस अवसर पर पर्यावरण संवर्द्धन हेतु 5 वृक्ष भी लगाए गए।

गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम में ग्राम बहोरापुर के यजमानों देशराज सिंह, इंद्र बहादुर सिंह, राहुल सिंह, शिवहर्ष सिंह, वीरेंद्र सिंह, अमरनाथ सिंह, सुरेश शर्मा, राम बरन कश्यप, राम कृपाल सिंह, धर्मपाल सिंह, दिग्विजय सिंह, ललित सिंह, रामबरन विश्वकर्मा, राजाराम, राम मिलन, राम प्रसाद, ध्रुवराज, अरविंद सिंह, राम ललन सिंह, जगदीश सिंह, दिनेश सिंह, अनिल सिंह, सिद्धनाथ जायसवाल, गुरु प्रसाद प्रजापति, द्वारिका पांडेय, लक्ष्मण विश्वकर्मा, बघवरिया के यशवंत सिंह यादव, राम किशोर सिंह, जिलेदार, राम बरन यादव, विराट सिंह, ध्रुवराज यादव, अछैबर सिंह, तिवारीपुर के सुभाषचंद्र तिवारी सहित बिराहिमपुर शिवमूर्ति यादव व धर्मपाल यादव के घरों पर यज्ञाचार्य इंद्रदेव शर्मा,

अशोक मिश्रा, शशांक शुक्ला, कमलेश पांडेय, संजय सिंह, दैविक द्विवेदी, बृजेन्द्र तिवारी, सत्य प्रकाश तिवारी, राकेश मिश्र, डॉ० त्रिवेणी सिंह, चिरौंजी लाल, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, कविता शर्मा, सविता शर्मा, सरिता शर्मा, कोमल मिश्रा, सुशील शर्मा, सुनील तिवारी, करुणा शंकर शुक्ला, राम यश मौर्य, राम प्रकाश मिश्रा, देवी प्रसाद, अशोक बरनवाल, रमेश चंद्र पांडेय, गिरजा शंकर बरनवाल, शिव प्रसाद तिवारी, श्रीओम, महेश, पवन मिश्रा दिनेश शुक्ल ने विधि विधान के साथ गायत्री महायज्ञ के साथ देव स्थापना सम्पन्न कराई।

गृहे गृहे महायज्ञ के तीसवें चरण की सफलता के लिए जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने सभी यज्ञाचार्यों का आभार व्यक्त करते हुए यजमानों को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अवधेश बहादुर सिंह, डॉ० दयानंद सिंह, डॉ० आर०पी० सिंह व डॉ० अभिनय प्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

संत निरंकारी मिशन ने मां कालिका धाम में की साफ सफाई

अमेठी। संत निरंकारी मिशन सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के सानिध्य में आजादी के 75वे अमृत महोत्सव पर देश के करीब 1100 सौ स्थानों पर अमृत महोत्सव परियोजना के तहत स्वच्छ जल स्वच्छ मन का शुभारंभ आज रविवार मां कालिका धाम मंदिर व सगरे का साफ सफाई करके किया गया।

जिसमें निरंकारी हजारों श्रद्धालुओं द्वारा झाडू व फावड़े से साफ सफाई की गई और लोगों को प्रेरणा दी गई कि अपने आसपास साफ सफाई का माहौल बनाने से तन और मन दोनों ही प्रफुल्लित होता है। संत निरंकारी मिशन के श्रद्धालु डी के उपाध्याय ने बताया कि यह साफ सफाई अभियान का कार्यक्रम सद्गुरु माता सुदीक्षा के सानिध्य में किया जा रहा है। यह सफाई अभियान कार्यक्रम सद्गुरु बाबा हरदेव जी महराज के द्वारा 23 फरवरी को वर्षो वर्ष से मनाया।

 इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान भवसिंहपुर रज्जू उपाध्याय ने श्रद्धालुओं के जलपान की समुचित व्यवस्था की। इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी निर्मल सिंह, एडियो पंचायत हरिशंकर सिंह भी मौजूद रहे।

अमेठी में इलाज के लिए डाॅक्टरों की लगी लाइन,उपचार हुआ आसान

अमेठी। जिले भर में राहत की खबर है। अब रोगों के इलाज और उपचार के लिए डाक्टरों खेप अमेठी भेजी है। कांग्रेस के इस पुनीत कार्य से जनता ने राहत की सांस ली है। इस मंहगाई में भाड़ा और इलाज दोनों भुगतान करने मे बेचैनी आ जाती है। लेकिन इस राहत भरी खबर से लोगों में गाँधीपरिवार की वफादार आज भी कायम है।

 

गरीब,किसान,मजलूम,महिला,अगडे,पिछडे,दलित,अल्पसंख्यक सब के लिए फिलहाल राहत की खबर काफी दिनों बाद मिली है। सोनिया गांधी अखिरी सांस तक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की कर्म भूमि की सेवा करने का बात लिया है।मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ तारिक़ अली सोमवार सुबह 10:30 बजे से दोपहर दो बजे तक ओपीडी में मरीजों का उपचार करेंगे।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट व संजय गांधी अस्पताल की निर्देशक शर्मिला रॉय चौधरी ने कहा संजय गांधी अस्पताल में उत्कृष्ट चिकित्सीय सेवाएं प्रदान कर क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य लाभ मुहैया कराने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं एव भविष्य में ओर अन्य सुपर स्पेशलिटी सेवाएं शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएंगी ।

 गौरतलब हो कि प्रत्येक माह के अंतिम सोमवार को कैंसर विशेषज्ञ व माह के अंतिम मंगलवार को पेट रोग (गैस्ट्रो) विशेषज्ञ एवं गुर्दा रोग विशेषज्ञ(नेफ्रोलॉजी) अस्पताल में उपलब्ध रहते है। बताया कि अब ह्रदय रोग से संबंधित मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

प्रत्येक सोमवार को अस्पताल परिसर में हृदय संबंधित अनियमित रक्तचाप (ब्लड प्रेशर), कोलेस्ट्रॉल, हृदय धमनियों में ब्लॉकेज आदि की मरीज विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखाने के साथ ही अस्पताल में टूडी ईको, लिपिड प्रोफाइल आदि जांच भी होगी।

*कृषि विज्ञान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन 01 मार्च को*

अमेठी । मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने बताया कि जनपद में स्थापित कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा में 01 मार्च को कृषि विज्ञान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनपद के कृषकों को प्राकृतिक खेती एवं मोटे अनाजों के बारे में विशेष रूप से जागरूक किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि उक्त मेले के अतिरिक्त मेले के माध्यम से कृषकों को विभिन्न फसलों की नवीनतम प्रजातियों, कृषि, तकनीकी उपलब्धियों, कृषि यंत्रों, उर्वरकों के संतुलित प्रयोग, कृषि वविविधीकरण, फसल, सब्जी, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन इत्यादि की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। 

मेले में विभिन्न विभागों एवं अन्य संस्थाओं द्वारा कृषि एवं ग्रामीण विकास से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आयोजन से संबंधित समस्त तैयारियां ससमय पूर्ण कराते हुए कृषकों के साथ आम जनमानस को भी सूचित करना सुनिश्चित करेंगे।

तीन बाइकों में आमने-सामने टक्कर, छह लोग घायल

लालगंज,मीरजापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित राजापुर पेट्रोल पंप के पास रविवार को दोपहर तीन बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें 6 लोग घायल हो गए ।

 सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित राजापुर पेट्रोल पंप के पास रविवार को मीरजापुर से गड़बड़ा जा रहे बाइक सवार की लहंगपुर से महुआरी जा रहे दो बाइकों में टक्कर हो गई ।

जिसमें कल्लू सिंह पटेल का 42 वर्षीय पुत्र राजबली पटेल, गणेश प्रसाद चौहान पुत्र फागू चौहान उम्र 42 वर्ष, दीपक सिंह पटेल पुत्र राजबली पटेल उम्र 12 वर्ष, अमन चौहान पुत्र गणेश प्रसाद चौहान उम्र 13 वर्ष निवासी पटेल नगर बेलाही व अमीत पुत्र स्वर्गीय गोपाल उम्र 22 वर्ष निवासी रेलवे कॉलोनी मीरजापुर व अज्ञात महिला घायल हो गई । 

सूचना मिलने पर लहंगपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची । घायलों को उपचार के लिए परिजन प्राइवेट साधन से प्राइवेट चिकित्सक के यहां पर ले गए ।

*फैमिली आईडी-एक परिवार एक पहचान योजना" का दिया गया प्रशिक्षण*

अमेठी।कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह की अध्यक्षता में सभी उप जिलाधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों को फैमिली आईडी-एक परिवार, एक पहचान योजना” के क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित विश्वकर्मा द्वारा दिया गया।

ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने बताया कि फैमिली आईडी का उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आच्छादित करना, डुप्लीकेट या फर्जी लाभार्थियों को हटाना, छूटे हुए लाभार्थियों और जरूरतमंद परिवारों की प्राथमिकता के आधार पर पहचान, सरकार की सभी योजनाओं का संतृप्तीकरण एवं लाभों के लक्षित वितरण के लिए सभी विभागों का एकीकरण करना हैं।

ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि आवेदक द्वारा विभिन्न चरणों में स्वयं या सीएससी सेन्टर के माध्यम से इन प्रक्रियाओं के तहत बेवसाइट familyid.up.gov.in पर पंजीकरण किया जा सकता है तथा पंजीकरण के पश्चात ई - डिस्ट्रिक्ट पोर्टल edistrict.up.gov.in पर लेखपालों एवं ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा सत्यापन किये जाने से सम्बन्धित सभी प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर उक्त के अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शिशिर सक्सेना व समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।

*थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा 1 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार*

 अमेठी। जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व नशा मुक्त अमेठी अभियान”के तहत उ0नि0 बी0 एल0 रावत थाना बाजार शुक्ल मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान 01 नफर वारण्टी आरिफ पुत्र मेहदी हसन उर्फ खुद्दर निवासी ग्राम काजीपुर थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 38 वर्ष को काजीपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त के संबंध में थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता

• आरिफ पुत्र मेहदी हसन उर्फ खुद्दर निवासी ग्राम काजीपुर थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 38 वर्ष ।

बरामदगी-

• 01 किलो 100 ग्राम गांजा

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-

• मु0अ0सं0 43/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1. उ0नि0 बी0 एल0 रावत थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी ।

2. हे0का0 बृजलाल मौर्या थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी । 

3. हे0का0 नीलेश सिंह थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी

आदर्श ग्राम सुजानपुर में चलाया गया स्वच्छता व श्रमदान का कार्यक्रम

अमेठी। आज नेहरू युवा केंद्र अमेठी के द्वारा सांसद आदर्श ग्राम सुजानपुर में श्रमदान एवं स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। सर्व प्रथम चलाये गये श्रमदान कार्यक्रम के युवा मन्डल के सदस्यों व ग्रामीण जन के साथ बैठक करके टीम द्वारा प्रत्येक घर जाकर सर्वेक्षण का कार्य किया गया। तदोपरांत श्रमदान कार्यक्रम रणनीति बनाई गई।और कार्यक्रम आयोजन किया गया।

आज समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त मनरेगा ए के सिंह ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र अमेठी बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है अगले कार्यक्रम में मै स्वयं श्रमदान करूंगा श्रमदान की महत्ता हमारे जीवन में सहयोग व‌ सदभाव व आपसी सौहार्द उत्पन करता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ धनन्जय सिंह ने की और जल संचयन और संरक्षण की शपथ दिलाई। नेहरू युवा केंद्र अमेठी द्वारा तीन दिवसीय श्रमदान शिविर के समापन के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक डॉ आराधना राज ने तीन दिन तक कराये गये कार्यों की जानकारी दिया। 

कम्पोजिट विद्यालय सुजानपुर के परिसर में स्थित नलकूप के पास श्रमदान द्वारा सोख्ता गड्ढे का निर्माण किया गया तथा परिसर की साफ-सफाई व झाइयों को काटकर स्वच्छ किया गया। रैली के माध्यम से सभी ग्राम वासियों को जागरूक किया गया।

सिंगल यूज प्लाल्सिटक को एकत्रित करके प्लास्टिक प्लांट पर जमा करने ‌का कार्य किया गया। स्वच्छता एवं जल संरक्षण पर नारा लेखन कराया गया वा कैच द रैन की जानकारी दी गई ।नेहरू युवा केंद्र अमेठी द्वारा सुजानपुर युवा मंडल के युवाओं को बालीबाल एवं नेट प्रदान किया गया।

जिसमें राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शिवम मिश्र, विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्र मोहन तिवारी, समाजसेवी विजय कुमार लोधी, पंचायत सहायक मौसमी कनौजिया, विकास शुक्ला ने सहयोग प्रदान किया। एनवाईवी आलोक सिंह,आशीष सिंह,सीमा यादव,सीमा, आकाश, आशीष, विकास,पूर्व एनवाईवी रोली सिंह, अजय, अंकुश,प्रिंस सहित काफी संख्या में युवाओं ने श्रमदान किया।

*ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद निवेशकों के प्रस्ताव को धरातल पर उतारने की तैयारी, जगदीशपुर में निवेश मंथन शिविर का आयोजन*

अमेठी ।ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान अमेठी में विभिन्न निवेशकों द्वारा किए गए एमओयू हस्ताक्षर के बाद निवेशकों के प्रस्ताव को धरातल पर उतारने एवं उनकी समस्याओं जैसे निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के संबंध में निवेशकों को विभिन्न विभागों से एनओसी लाइसेंस प्रदान कराने, निवेशकों को भूमि आवंटन, बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने एवं उद्योग स्थापना में आने वाली समस्त समस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से आज इंडोरामा फ़र्टिलाइज़र जगदीशपुर में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय निवेश मंथन शिविर का आयोजन किया गया। 

जिलाधिकारी ने निवेशकों से वन-टू-वन वार्ता की

इस शिविर में जिलाधिकारी ने निवेशकों से वन-टू-वन वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शिविर में मौजूद समस्त निवेशकों से कहा कि जिन्होंने एमओयू हस्ताक्षर किए हैं वह अपने प्रस्ताव को धरातल पर उतारने के लिए जो भी कार्यवाही है उसे प्रारंभ कर दें यदि कहीं पर कोई समस्या है तो उससे अवगत कराएं जिससे आपकी समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापना की दृष्टि से अमेठी जनपद बहुत ही अच्छा है यहां पर रोड की कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है। सुरक्षा व्यवस्था के भी पर्याप्त इंतजाम है, उद्योग स्थापना में कहीं पर भी कोई समस्या आ रही हो तो हमें बताएं जिला प्रशासन उद्यमियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। 

निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की अपील

डीएम ने उद्यमियों को बताया कि किसी भी विभाग से एनओसी प्राप्त करने, भूखंड आवंटन के लिए निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करें। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा निवेश मित्र पोर्टल विकसित किया गया है। यहां उद्यमियों को एक ही स्थान पर उनकी सभी समस्याओं का समाधान मिल जाएगा।

उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान 170 निवेशकों द्वारा हस्ताक्षरित किए गए एमओयू में से 126 निवेशकों द्वारा अपने प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। जिनके सहयोग के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम लगाई गई है। यह अधिकारी संबंधित निवेशकों से बराबर संपर्क कर शीघ्र अतिशीघ्र उद्यम स्थापित कराएंगे एवं उनकी समस्याओं का भी निस्तारण सुनिश्चित कराएंगे। 

उद्यमियों से अमेठी के ही बैंकों से लोन लेने की अपील

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता यूपी सीडा ने बताया कि जिन निवेशकों ने एमओयू साइन किए हैं वे औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर व त्रिशुंडी में प्लॉट खरीदने हेतु निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, आवेदन के उपरांत प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र रामगंज कौहार को भी विकसित किया जा रहा है शीघ्र विकसित कर वहां भी प्लॉट आवंटन किया जाएगा।

बैंकों में ऋण से संबंधित समस्याओं को लेकर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विमल कुमार गुप्ता ने उद्यमियों/निवेशकों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी उद्यमियों से अपील करते हुए कहा कि सभी उद्यमी अमेठी की ही बैंकों से लोन लें। इसके अतिरिक्त फायर विभाग, कृषि, विद्युत, वन, राजस्व, उद्यान, प्रदूषण, पशुपालन, बैंक से संबंधित योजनाओं की जानकारी एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों ने उद्यमियों/निवेशकों को विस्तृत जानकारी दी। 

अमेठी में कुल 170 निवेशकों द्वारा 4996.8 करोड़ के एमओयू हुए

इस दौरान उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जनपद अमेठी में कुल 170 निवेशकों द्वारा 4996.8 करोड़ के एमओयू हस्ताक्षरित किए गए हैं, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 31 निवेशकों ने 751.75 करोड़, फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में 31 निवेशकों ने 1082.7 करोड़, पोल्ट्री सेक्टर में 20 निवेशकों ने 944 करोड़, डेयरी सेक्टर में 14 निवेशकों ने 220 करोड़, मिश्रित सेक्टर में 12 निवेशकों ने 134.5 करोड़, एनिमल हसबेंडरी सेक्टर में 12 निवेशकों ने 127 करोड़, हेल्थ सेक्टर में 11 निवेशकों ने 141 करोड़, बायो एनर्जी सेक्टर में 10 उद्यमियों ने 736 करोड़, टेक्सटाइल एंड गारमेंटिंग सेक्टर में 8 निवेशकों ने 405 करोड़, वानिकी सेक्टर में 8 निवेशकों ने 295 करोड़, टूरिज्म/होटल सेक्टर में 7 निवेशकों ने 121.5 करोड़ तथा वेयरहाउसिंग/लॉजिस्टिक सेक्टर में 6 निवेशकों ने 38.35 करोड़ के एमओयू साइन किए हैं जिसमें से वर्तमान में 126 निवेशकों द्वारा अपने प्रस्ताव को धरातल पर उतारने के लिए कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी प्रस्ताव धरातल पर उतरने के उपरांत जनपद के लगभग 20000 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, समस्त उपजिलाधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी डीएन सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत आरपी प्रसाद, डीसी एनआरएलएम सुनील तिवारी, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह सहित अन्य अधिकारी, उद्यमी/निवेशक मौजूद रहे।