राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में आयोजित खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन, जिलाधिकारी ने विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
किशनगंज : जिले के महेशबथना स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में आयोजित खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह आयोजित किया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
बता दें कि गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज किशनगंज में विभिन्न खेल विधा में 22 फरवरी से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री का स्वागत प्राचार्य के द्वारा पुष्प गुच्छ व सॉल प्रदान कर किया गया।
खेल प्रतियोगिता समाप्त होने के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह में डीएम ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
डीएम ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में लगन और पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन करने को कहा।
उन्होंने कहा कि आज पढ़ाई के साथ साथ स्पोर्ट्स अत्यावश्यक हैं। मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए कोई भी खेल/कला में अवश्य रुचि रखनी चाहिए। स्वस्थ्य मस्तिष्क में ही स्वस्थ्य मन का विकास होता है।
कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु कई योजनाएं चला रही है। खेल के माध्यम से सरकारी नौकरी में जाने के भी अवसर मिल रहे हैं।
किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट
Feb 27 2023, 09:23