इं. वीरेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष और इं. एस.डी. द्विवेदी पुनः महामंत्री निर्वाचित
लखनऊ। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ उ.प्र. राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के द्विवार्षिक अधिवेशन के मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग ने दीप प्रज्जवलन के उपरान्त अपने सम्बोधन में कहा कि अधिवेशन एक सुनहरा अवसर होता है। इस दौरान अपने कर्तव्य, अधिकार, समस्या और प्रशिक्षण पर चिन्तन का अवसर मिलता है।
हर नए निर्माण में पहली भूमिका डिप्लोमा इंजीनियर्स की होती है। लगातार बदलाव एक अटल नियम है। अग्नि के अविष्कार से लेकर आज फाईव जी इन्टरनेट तकनीकि तक ने हमें स्पीड का महत्व बतलाया है। हमें अपनी प्राथमिकता में सबसे पहले अपने शरीर, फिर परिवार और इसके बाद संस्था का ध्यान रखना होगा।
इनमें से किसी के साथ भी आपकी कमी आपके साथ आपके संस्था और देश के लिए हानिकारक हो सकता है। उन्होंने कहाकि राजकीय निर्माण निगम पुनः अपना शीर्ष स्थान प्राप्त करेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी जी के नेतृत्व में जल्द ही प्रदेश अर्थव्यवस्था में अपनी वन ट्रिलियन की भागीदारी निभाने जा रहा है। आने वाले चार सालों में निर्माण निगम के पास तीन गुना काम होगें।
उन्होंने इस दौरान प्रबंध निदेशक से कहा कि डिप्लोमा इंजीनियर्स की प्रोन्नति,भर्ती और रूके हुए देयकों का तत्काल निस्ताररण कराये अति विशिष्ट अतिथि प्रबंध निदेशक इं. योगेश पवार ने कहा कि समय बहुत टफ है। अपने आप को शिथिल नही करना है। बदलाव के साथ काम करना और अत्याधुनिक को अपनाकर विकास कार्यो में भागीदारी ही हमारी जिम्मेदारी है।
द्विवार्षिक अधिवेशन के प्रथम सत्र में आयोजित विचार गोष्ठी में विभिन्न विशेषज्ञों ने अपनी विचार रखते हुए नित्य नई तकनीक के बारे मेें जानकारी दी। अधिवेशन की शुरूआत में पुरानी कार्यकारिणी भंग होने के उपरान्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी इं. के.के.वाजपेयी, निर्वाचन अधिकारी इं. आर.एन. सिंह, इं. आर.के. आर्या ने नामांकन के बाद कार्यकारिणी की घोषणाा कर दी।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर इं. वीरेन्द्र प्रताप सिंह, महामंत्री पद पर इं. एस.डी. द्विवेदी जो 2008 से लगातार महामंत्री है पुनः निर्वाचित हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम इं. नित्यानंद सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय इं. मिर्जा रिजवान बेग, उपाध्यक्ष प्रथम इं. भूपेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष द्वितीय इं. सत्यजीत पाल, कोषाध्यक्ष इं. अविनेष चन्द श्रीवास्तव, सहायक कोषाध्यक्ष इं. अविनाश कुमार गौतम, संयुक्त सचिव इं. प्रयागदत्त द्विवेदी, प्रंचार सचिव इं. अनिल कुमार यादव, संगठन मंत्री प्रथम इं. सै.मो. इकबाल, संगठन मंत्री द्वितीय इं. धीरेन्द्र कुमार, कार्यालय मंत्री इं. सम्पूरन सिंह, संपादक इं. हिमांशु वर्मा, सह संपादक इं. सुलभ मुखर्जी चुने गए।
इ. राममिलन, इं.संतोष कुमार, इं. पी.सी. राम, इं. इस्तिखार अली, इं. मनोज टंडन, इं. संजय यादव, इं. वी.एम. पाठक, इं. सुधीर कुमार चौरसिया, इं. सचिन कुमार सरोज, इं. सुबेदार कुमार, इं. रिजवान अहमद किदवई और इं. आर.के. सिंह को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
Feb 25 2023, 17:49