इं. वीरेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष और इं. एस.डी. द्विवेदी पुनः महामंत्री निर्वाचित


लखनऊ। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ उ.प्र. राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के द्विवार्षिक अधिवेशन के मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग ने दीप प्रज्जवलन के उपरान्त अपने सम्बोधन में कहा कि अधिवेशन एक सुनहरा अवसर होता है। इस दौरान अपने कर्तव्य, अधिकार, समस्या और प्रशिक्षण पर चिन्तन का अवसर मिलता है। 

हर नए निर्माण में पहली भूमिका डिप्लोमा इंजीनियर्स की होती है। लगातार बदलाव एक अटल नियम है। अग्नि के अविष्कार से लेकर आज फाईव जी इन्टरनेट तकनीकि तक ने हमें स्पीड का महत्व बतलाया है। हमें अपनी प्राथमिकता में सबसे पहले अपने शरीर, फिर परिवार और इसके बाद संस्था का ध्यान रखना होगा।

इनमें से किसी के साथ भी आपकी कमी आपके साथ आपके संस्था और देश के लिए हानिकारक हो सकता है। उन्होंने कहाकि राजकीय निर्माण निगम पुनः अपना शीर्ष स्थान प्राप्त करेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी जी के नेतृत्व में जल्द ही प्रदेश अर्थव्यवस्था में अपनी वन ट्रिलियन की भागीदारी निभाने जा रहा है। आने वाले चार सालों में निर्माण निगम के पास तीन गुना काम होगें। 

उन्होंने इस दौरान प्रबंध निदेशक से कहा कि डिप्लोमा इंजीनियर्स की प्रोन्नति,भर्ती और रूके हुए देयकों का तत्काल निस्ताररण कराये अति विशिष्ट अतिथि प्रबंध निदेशक इं. योगेश पवार ने कहा कि समय बहुत टफ है। अपने आप को शिथिल नही करना है। बदलाव के साथ काम करना और अत्याधुनिक को अपनाकर विकास कार्यो में भागीदारी ही हमारी जिम्मेदारी है। 

द्विवार्षिक अधिवेशन के प्रथम सत्र में आयोजित विचार गोष्ठी में विभिन्न विशेषज्ञों ने अपनी विचार रखते हुए नित्य नई तकनीक के बारे मेें जानकारी दी। अधिवेशन की शुरूआत में पुरानी कार्यकारिणी भंग होने के उपरान्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी इं. के.के.वाजपेयी, निर्वाचन अधिकारी इं. आर.एन. सिंह, इं. आर.के. आर्या ने नामांकन के बाद कार्यकारिणी की घोषणाा कर दी। 

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर इं. वीरेन्द्र प्रताप सिंह, महामंत्री पद पर इं. एस.डी. द्विवेदी जो 2008 से लगातार महामंत्री है पुनः निर्वाचित हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम इं. नित्यानंद सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय इं. मिर्जा रिजवान बेग, उपाध्यक्ष प्रथम इं. भूपेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष द्वितीय इं. सत्यजीत पाल, कोषाध्यक्ष इं. अविनेष चन्द श्रीवास्तव, सहायक कोषाध्यक्ष इं. अविनाश कुमार गौतम, संयुक्त सचिव इं. प्रयागदत्त द्विवेदी, प्रंचार सचिव इं. अनिल कुमार यादव, संगठन मंत्री प्रथम इं. सै.मो. इकबाल, संगठन मंत्री द्वितीय इं. धीरेन्द्र कुमार, कार्यालय मंत्री इं. सम्पूरन सिंह, संपादक इं. हिमांशु वर्मा, सह संपादक इं. सुलभ मुखर्जी चुने गए।

इ. राममिलन, इं.संतोष कुमार, इं. पी.सी. राम, इं. इस्तिखार अली, इं. मनोज टंडन, इं. संजय यादव, इं. वी.एम. पाठक, इं. सुधीर कुमार चौरसिया, इं. सचिन कुमार सरोज, इं. सुबेदार कुमार, इं. रिजवान अहमद किदवई और इं. आर.के. सिंह को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

सराहनीय कदम: शहर की तर्ज पर 60 गांवों में उठाया जाएगा कूड़ा

नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। जिले में माॅडल गांव के रुप में चयनित 60 ग्राम पंचायतों और 32 ग्रामीण शहर की तर्ज पर कूड़ा उठाया जाएगा। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने 12 मार्च को इसकी तिथि निर्धारित कर दी है। अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए पंचायत राज विभाग की टीम बनाई गई।स्वच्छ भारत मिशन के फेज -2 में गंगा से सटे 46 और छह ब्लाक के 14 ग्राम पंचायतों को माॅडल गांव के रुप में विकसित किया जा रहा है। 

गांव में रिकवरी रिसोर्स सेंटर सहित वर्मी कंपोस आदि व्यवस्था की जा रही है। पहले चयनित 14 ग्राम पंचायतों में 50 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है। अब इन गांवों में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का कार्य शुरू गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश कुमार यादव ने कहा कि 60 गांव और 32 ग्रामीण बाजारों में 12 मार्च से अभियान का शुभारंभ होगा। इसके लिए स्वीकृति मिल गई है। इससे गांवों में स्वच्छता को बल मिलेगा।

भदोही में मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। भदोही जनपद में मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का एक इनामी अपराधी गिरफ्तार हुआ है मुठभेड़ के दौरान लुटेरे के पैर में गोली लगी है । प्रयागराज में हुई घटना के क्रम में पुलिस चेकिंग कर रही थी उसी दौरान बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसके कब्जे से एक तमंचा और एक बाइक बरामद की गई है। बदमाशों ने बीते दिनों ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट की थी। 

प्रयागराज में हुई घटना के बाद पुलिस के द्वारा चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान दुर्गागंज क्षेत्र में दो बाइक सवारों को जब रोका गया तो वह रुके नहीं पुलिस उनका पीछा कर रही थी। इसी दौरान सुरियावा थाना क्षेत्र के बसवापुर गांव में पुलिस ने जब बाइक सवारों को दोनों तरफ से घेर लिया तो उन्होंने पुलिस टीम की तरफ फायरिंग कर दी जिसमें सुरियावां थानाध्यक्ष की गाड़ी में गोली लगी है। पुलिस की तरफ से हुई जवाबी फायरिंग में 25 हजार का इनामी प्रयागराज जनपद के सराय ममरेज क्षेत्र का रहने वाला सुनील सरोज घायल हुआ है। 

सुनील सरोज के पैर में गोली लगी है उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वही 25 हजार का दूसरा इनामी राम पूजन सरोज मौके से फरार हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है बताया जाता है कि बीते दिनों सुरियावां थाना क्षेत्र में एक ग्राहक सेवा केंद्र पर महिला संचालिका से बदमाशों ने असलहे के बल पर लूट की थी। जिस प्रकरण में पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने बताया कि उस घटना में प्रयुक्त बाइक घायल बदमाश के कब्जे से बरामद की गई है वहीं एक तमंचा भी बरामद किया गया है।

बालश्रम निषेध अभियान में छः नियोजकों को नोटिस

 गोण्डा। जिले के बेलसर एवं तरबगंज बाजार में शासन और जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में श्रम विभाग के नेतृत्व में , चाइल्ड लाइन और एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट एवम विशेष किशोर पुलिस इकाई की संयुक्त टीम द्वारा जनपद गोंडा के बेलसर बाजार एवं तरबगंज बाजार में सघन रूप से बालश्रम उन्मूलन अभियान का संचालन किया गया। 

जनपद के छ: प्रतिष्ठानों के नियोजकों को बाल श्रम कराते हुए पाए जाने पर श्रम विभाग द्वारा नोटिस दिया गया, जिसके बाद संबंधित प्रतिष्ठानों के नियोजकों के विरुद्ध बाल श्रम अधिनियम 1986 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। 

अभियान का संचालन श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित श्रम प्रवर्तन सत्येन्द्र प्रताप, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से उपनिरीक्षक राम प्रसाद टेक्निकल रिसोर्स पर्सन चंद्रेश यादव व चाइल्ड लाइन प्रभारी आशीष मिश्रा तथा विशेष किशोर पुलिस इकाई से महिला आरक्षी बबिता सिंह, कांस्टेबल अरविंद राय, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से हेड कांस्टेबल गौचरन, महिला आरक्षी प्रियंका चौहान, अमिता पटेल, श्रम विभाग से अनूप के साथ किया गया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद को बाल श्रम से मुक्त कराना है और लोगों को जागरूक करना है।

ओबीसी के लिए हम समर्पित, नही होगी कोई ज्यादती :अध्यक्ष

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष, न्यायमूर्ति राम औतार सिंह आज अपने सदस्यों महेन्द्र कुमार, बृजेश कुमार, संतोष कुमार विश्वकर्मा के साथ मीरजापुर पहुंचे। आयुक्त सभागार में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्यों ने मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी, जिलाधिकारी मीरजापुर दिव्या मित्तल, सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, भदोही गौरांग राठी, अपर आयुक्त प्रशासन रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मीरजापुर शिव प्रताप शुक्ल, सोनभद्र व भदोही सहित तीनो जनपदों के अधिशासी अधिकारी नगर पालिकानगर पंचायत व तीनो जनपदों के जन प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

आयोग के अध्यक्ष राम औतार सिंह ने मंडल के सभी जिलों के जिला प्रशासन से रिपोर्ट लिया। इसमें ओबीसी आरक्षण को लेकर मंडल के तीनों जपनदों के जिला प्रशासन से ओबीसी जनसंख्या का ब्यौरा लिया। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राम औतार सिंह ने कहा कि प्रशासन से रिपोर्ट ली जा रही है। इसके बाद मौके पर जाकर रिपोर्ट की जांच करेंगे।

ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कहीं कोई रिपोर्ट गलत तो नहीं दी गई है। इसके बाद टाउन एरिया, नगर पालिका व मोहल्लों में घूम कर भौतिकी कर जानकारी देंगे। साथ ही ओबीसी की जनसंख्या का आकलन करेंगे। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि वहां पर आरक्षण की पोजीशन क्या है, इसकी भी जांच करेंगे। अध्यक्ष राम औतार सिंह ने कहा कि ओबीसी आरक्षण के लिए सरकार का बहुत बड़ा योगदान है। ओबीसी के लिए हम समर्पित हैं, हमारी कोशिश है कि ओबीसी वर्ग के साथ किसी भी प्रकार की ज्यादती न , अध्यक्ष ने तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों से आरक्षण के बारे मे किस प्रकार बदलाव किया जाता है जानकारी ली गयी।

उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी यह भी सुनिश्चित कराये कि एक वर्कशाप करके लोगों को आरक्षण व रोटेशन के बारे में जानकारी दें ताकि किसी व्यक्ति में भ्रम स्थिति न रहें। उन्होने उपस्थित प्रभुत्वजन, जन प्रतिनिधि से कहा कि बदलाव के बारे में यदि कोई समस्या हो तो लिखित रूप से उपलब्ध करा दें।

उन्होंने तीनों जनपदों के निकायवार ओबीसी आरक्षण की जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी मीरजापुर ने निकायवार जानकारी देते हुये बताया कि नगर पालिका परिषद मीरजापुर में 42.39, चुनार में 56.68, अहरौरा 52.86 एवं नगर पंचायत कछंवा में 58.76 प्रतिशत हैं।

जिलाधिकारी सोनभद्र ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद सोनभद्र में एक नगर पालिका व 9 नगर पंचायत हैं। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद सोनभद्र में ओबीसी जन संख्या प्रतिशत 39.72, नगर पंचायत घोरावल 57.98, चुर्क घुर्मा में 67.49, चोपन 38.64, ओबरा में 35.30, डाला बाजार में 39.89, रेनूकूट में 40.60, पिपरी में 35.50, दुद्धी में 48.63, अनपरा में 23.08 प्रतिशत हैं।

उन्होंने अध्यक्ष को अवगत कराया कि जनपद सोनभद्र में नगर पंचायत अनपरा व डाला बाजार नवसृजित है। जिलाधिकारी भदोही ने अध्यक्ष को निकायवार जानकारी देते हुये बताया कि नगर पालिका परिषद भदोही में ओबीसी प्रतिशत 57.55, गोपीगंज में 45.82, नगर पंचायत ज्ञानपुर में 57.56, सुरियांवा में 62.79, नई बाजार में 68.50, घोसिया में 74.07, खमारिया में 67.65 प्रतिशत हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि सभी निकाय पुराने है और दो निकायों का सीमा विस्तार हुआ हैं। उन्होने बताया कि जो भी आपत्तियां आयी थी उनका निस्तारण करा लिया गया हैं। उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राम औतार सिंह ने आयुक्त सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश के जिलों में जाकर नगर पालिकाओं का अध्ययन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि शिकायतों का संज्ञान लेते हुये प्रयास किया जा रहा है उनको संतुष्ट किया जाय।

उन्होने बताया कि सभी जिलाधिकारियों से आग्रह किया है कि एक वर्कशाप करें जिस-जिस की समस्या है उसका समाधान करें। पब्लिक को बुलायें जो भी समस्याए है उनको सुनें। बदलाव के कारण दिक्कते हुयी जो सामान्य हैं। उन्होने बताया कि अब तक करीब 50 जिलों में जा चुके हैं, रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत की जायेगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास कोई शिकायत है तो निसंकोच उन्हें शपथ पत्र पर दे सकते हैं।

एसजीपीजीआई कर्मचारी महासंघ के चुनाव में तीसरी बार अध्यक्ष बने जितेंद्र कुमार यादव

लखनऊ । एसजीपीजीआई के कर्मचारी महासंघ का द्विवार्षिक चुनाव गुरुवार को संपन्न हुआ।देर रात चुनाव के परिणाम घोषित किये गए।इस चुनाव को लेकर पीजीआई के सभी संवर्गों के कर्मचारियों में पिछले कई दिनों से काफी उत्साह था।विजेता पदाधिकारियों के नामों की घोषणा होते ही पीजीआई कैंपस में बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया।

देर रात मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किये गए।जितेंद्र कुमार यादव ने 436 वोट हासिल कर लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद पर अपनी जीत दर्ज कराई, उन्‍होंने अपने निकटतम उम्‍मीदवार डॉ नीलमणि तिवारी को पराजित किया। डॉ नीलमणि को 371 वोट हासिल हुए जबकि तीसरे प्रत्याशी मदन मुरारी सिंह को 48 वोट मिले।

महामंत्री पद पर रामकुमार सिन्हा ने सर्वाधिक 511 वोट पाकर जीत हासिल की उन्होंने अब तक महामंत्री रहे धर्मेश कुमार को पराजित किया है, धर्मेश कुमार को 344 वोट मिले।इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष के 2 पदों पर सुनीता सिंह और भीमराज सिंह चुने गए, उपाध्यक्ष के 2 पदों पर अजय कुमार और अवधेश कुमार रावत ने जीत हासिल की जबकि संयुक्त मंत्री के 2 पदों पर किशन सिंह और भूपेंद्र विक्रम को विजयश्री मिली।

कोषाध्यक्ष के एक पद पर वीरेंद्र यादव को चुना गया है।इसके अतिरिक्त जिन प्रत्याशियों को निर्विरोध चुना गया है उनमें वरिष्ठ मंत्री पद पर मंजू लता यादव, संगठन मंत्री के 2 पदों पर चंद्रप्रभा और राजेश कुमार गुप्ता, कार्यालय मंत्री पद पर विजय बहादुर, प्रचार मंत्री के 2 पदों पर रमेश गौतम और सैयद मोहम्मद अली आबिद रिजवी तथा कार्यकारिणी सदस्य के 6 पदों पर कृष्ण पाल सिंह, कृष्णपाल, राम सागर जैसवार, अफसर बेग, अजय कुमार और अनीता नेगी को निर्विरोध चुना गया है।

राष्ट्रवादी पार्टी की सप्ताहिक बैठक संपन्न

लखनऊ। शुक्रवार को राष्ट्रवादी पार्टी की साप्ताहिक बैठक ग्लोब पार्क/ अधिवक्ता प्रेरणा स्थल निकट-स्वास्थ्य भवन चौराहा, कैसरबाग, लखनऊ पर आयोजित हुई।

 

बैठक की अध्यक्षता मृदुल कुमार श्रीवास्तव अधिवक्ता (प्रदेष सचिव विधि प्रकोष्ठ, लखनऊ) ने की।

बैठक में मुख्य रूप से भारत में अनवरत रूप से बढ़ती मॅंहगाई, बेरोजगारी, असमान शिक्षा एवं परिवार नियोजन पर चर्चा हुई।

बैठक में मुख्य रूप से रवि शंकर रस्तोगी अधिवक्ता (जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ, लखनऊ), सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव (सचिव लखनऊ मध्य विधान सभा), दिलीप कुमार कष्यप (जिला सचिव विधि प्रकोष्ठ, लखनऊ), प्रषान्त श्रीवास्तव (सचिव लखनऊ पष्चिम), सुश्री नुपुर कत्याल अधिवक्ता (जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ, लखनऊ) एवं नीतू (विधि प्रकोष्ठ, लखनऊ) मौजूद रहे।

अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा किसान की मौत

अमृतपुर/फर्रुखाबाद।थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम पश्चिमी गौंटिया निवासी 40 वर्षीय वीरपाल पुत्र रामशरण शहर कोतवाली के पांचाल घाट निवासी सुरेश व सुभाष के खेत ग्राम महमदपुर गढिया से आलू भरकर सातनपुर मंडी के लिये निकला था तभी उसका ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया|

जिसमे दबकर वीरपाल गंभीर रूप से घायल हो गया|समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया | सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी गुड्डी देवी आदि परिजन मौके पर आ गये| पंचनामा दरोगा अजय यादव ने भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश नें बताया की शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है|

कार की टक्कर से साइकिल सवार को मौत

लखनऊ । सरोजनीनगर में गुरुवार देर शाम कार की टक्कर से एक 42 वर्षीय साईकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन उसे ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक एलडीए कॉलोनी स्थित सेक्टर - बी निवासी मनजीत सिंह (42) गुरुवार देर शाम साइकिल से घर जा रहे थे। तभी सरोजनीनगर के पराग रोड स्थित निरवाना के पास एक अज्ञात कार चालक ने वाहन बैक करने के दौरान उनकी साइकिल में जोरदार ठोकर मार दी। जिससे मनजीत बुरी तरह घायल हो गए।

गंभीर हालत में मनजीत को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया। ट्रामा सेंटर पहुंचते ही चिकित्सकों ने मनजीत को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।

बुजुर्ग की ट्रेन से कट कर मौत

 

लखनऊ । बंथरा इलाके में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आकर एक बुजुर्ग रिटायर्ड रेलकर्मी की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताते हैं कि बंथरा के लतीफ नगर गांव निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी रामगोपाल त्रिवेदी (65) शुक्रवार दोपहर किसी काम से इलाके में ही लखनऊ - कानपुर रेलखण्ड स्थित हरौनी रेलवे स्टेशन की तरफ गए थे। तभी वह स्टेशन से करीब 500 मीटर दूर रेलवे पटरी पर ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी सुमन त्रिवेदी के अलावा तीन बेटे राहुल, मयंक और ऋषि हैं।