एसजीपीजीआई कर्मचारी महासंघ के चुनाव में तीसरी बार अध्यक्ष बने जितेंद्र कुमार यादव

लखनऊ । एसजीपीजीआई के कर्मचारी महासंघ का द्विवार्षिक चुनाव गुरुवार को संपन्न हुआ।देर रात चुनाव के परिणाम घोषित किये गए।इस चुनाव को लेकर पीजीआई के सभी संवर्गों के कर्मचारियों में पिछले कई दिनों से काफी उत्साह था।विजेता पदाधिकारियों के नामों की घोषणा होते ही पीजीआई कैंपस में बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया।

देर रात मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किये गए।जितेंद्र कुमार यादव ने 436 वोट हासिल कर लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद पर अपनी जीत दर्ज कराई, उन्‍होंने अपने निकटतम उम्‍मीदवार डॉ नीलमणि तिवारी को पराजित किया। डॉ नीलमणि को 371 वोट हासिल हुए जबकि तीसरे प्रत्याशी मदन मुरारी सिंह को 48 वोट मिले।

महामंत्री पद पर रामकुमार सिन्हा ने सर्वाधिक 511 वोट पाकर जीत हासिल की उन्होंने अब तक महामंत्री रहे धर्मेश कुमार को पराजित किया है, धर्मेश कुमार को 344 वोट मिले।इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष के 2 पदों पर सुनीता सिंह और भीमराज सिंह चुने गए, उपाध्यक्ष के 2 पदों पर अजय कुमार और अवधेश कुमार रावत ने जीत हासिल की जबकि संयुक्त मंत्री के 2 पदों पर किशन सिंह और भूपेंद्र विक्रम को विजयश्री मिली।

कोषाध्यक्ष के एक पद पर वीरेंद्र यादव को चुना गया है।इसके अतिरिक्त जिन प्रत्याशियों को निर्विरोध चुना गया है उनमें वरिष्ठ मंत्री पद पर मंजू लता यादव, संगठन मंत्री के 2 पदों पर चंद्रप्रभा और राजेश कुमार गुप्ता, कार्यालय मंत्री पद पर विजय बहादुर, प्रचार मंत्री के 2 पदों पर रमेश गौतम और सैयद मोहम्मद अली आबिद रिजवी तथा कार्यकारिणी सदस्य के 6 पदों पर कृष्ण पाल सिंह, कृष्णपाल, राम सागर जैसवार, अफसर बेग, अजय कुमार और अनीता नेगी को निर्विरोध चुना गया है।

राष्ट्रवादी पार्टी की सप्ताहिक बैठक संपन्न

लखनऊ। शुक्रवार को राष्ट्रवादी पार्टी की साप्ताहिक बैठक ग्लोब पार्क/ अधिवक्ता प्रेरणा स्थल निकट-स्वास्थ्य भवन चौराहा, कैसरबाग, लखनऊ पर आयोजित हुई।

 

बैठक की अध्यक्षता मृदुल कुमार श्रीवास्तव अधिवक्ता (प्रदेष सचिव विधि प्रकोष्ठ, लखनऊ) ने की।

बैठक में मुख्य रूप से भारत में अनवरत रूप से बढ़ती मॅंहगाई, बेरोजगारी, असमान शिक्षा एवं परिवार नियोजन पर चर्चा हुई।

बैठक में मुख्य रूप से रवि शंकर रस्तोगी अधिवक्ता (जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ, लखनऊ), सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव (सचिव लखनऊ मध्य विधान सभा), दिलीप कुमार कष्यप (जिला सचिव विधि प्रकोष्ठ, लखनऊ), प्रषान्त श्रीवास्तव (सचिव लखनऊ पष्चिम), सुश्री नुपुर कत्याल अधिवक्ता (जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ, लखनऊ) एवं नीतू (विधि प्रकोष्ठ, लखनऊ) मौजूद रहे।

अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा किसान की मौत

अमृतपुर/फर्रुखाबाद।थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम पश्चिमी गौंटिया निवासी 40 वर्षीय वीरपाल पुत्र रामशरण शहर कोतवाली के पांचाल घाट निवासी सुरेश व सुभाष के खेत ग्राम महमदपुर गढिया से आलू भरकर सातनपुर मंडी के लिये निकला था तभी उसका ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया|

जिसमे दबकर वीरपाल गंभीर रूप से घायल हो गया|समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया | सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी गुड्डी देवी आदि परिजन मौके पर आ गये| पंचनामा दरोगा अजय यादव ने भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश नें बताया की शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है|

कार की टक्कर से साइकिल सवार को मौत

लखनऊ । सरोजनीनगर में गुरुवार देर शाम कार की टक्कर से एक 42 वर्षीय साईकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन उसे ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक एलडीए कॉलोनी स्थित सेक्टर - बी निवासी मनजीत सिंह (42) गुरुवार देर शाम साइकिल से घर जा रहे थे। तभी सरोजनीनगर के पराग रोड स्थित निरवाना के पास एक अज्ञात कार चालक ने वाहन बैक करने के दौरान उनकी साइकिल में जोरदार ठोकर मार दी। जिससे मनजीत बुरी तरह घायल हो गए।

गंभीर हालत में मनजीत को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया। ट्रामा सेंटर पहुंचते ही चिकित्सकों ने मनजीत को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।

बुजुर्ग की ट्रेन से कट कर मौत

 

लखनऊ । बंथरा इलाके में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आकर एक बुजुर्ग रिटायर्ड रेलकर्मी की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताते हैं कि बंथरा के लतीफ नगर गांव निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी रामगोपाल त्रिवेदी (65) शुक्रवार दोपहर किसी काम से इलाके में ही लखनऊ - कानपुर रेलखण्ड स्थित हरौनी रेलवे स्टेशन की तरफ गए थे। तभी वह स्टेशन से करीब 500 मीटर दूर रेलवे पटरी पर ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी सुमन त्रिवेदी के अलावा तीन बेटे राहुल, मयंक और ऋषि हैं।

सात लाख में बने मॉडल सामुदायिक शौचालय में लटक रहा ताला

लखनऊ। स्वच्छ भारत मिशन केअन्तर्गत लगभग सात लाख रूपये की लागत से बना कस्बा माल स्थित मॉडल हाईटेक पिंक सामुदायिक स्वच्छता परिसर में अरसे से ताला लटक रहा है।भृष्टाचार की भेंट चढ़कर साल डेढ़ साल में ही खंडहर में तब्दील होने की कगार पर पहुंच रहा उक्त परिसर अधिकारियों की अनदेखी की कहानी बयां कर रहा है। 

  

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती द्वारा गोद ली गई माल पंचायत के नागरिकों की मूलभूत जरूरत के अनुरूप छह लाख रुपये की कीमत से बना मॉडल स्वच्छता परिसर में कई माह से ताला लटक रहा है। मिल बांट कर खाने की भृष्ट परम्परा के तहत अधोमानक सामग्री से निर्मित उक्त शौचालय के टैंक उखड़ गए हैं।अंदर की सीट,टोंटी,लाइट,पानी आदि की व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।बाहर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। 

रास्ते तक आ चुका कूड़ा किसी बड़ी संक्रामक बीमारी को जन्म देने की स्थिति में है।ग्रामीणों का आरोप है कि भवन के निर्माण में जमकर धांधली की गई है।पीली ईंट,कमजोर मसाले से बने शौचालय का प्लास्टर भी उखड़ने लगा है।सबसे ताज्जुब यह है कि अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं।

कई बार कस्बा वासियों ने प्रशासन को चेताया।परन्तु किसी के कान पर जू नहीं रेंगी। गौरतलब है कि उक्त शौचालय की देखरेख के लिए सरकारी मानदेय पर केयर टेकर भी तैनात है।कार्यवाहक खण्ड विकास अधिकारी रमेश चंद राजवंशी ने बताया कि मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

नगर की साफ-सफाई में किसी प्रकार की न बरती जाए लापरवाही : मंडलायुक्त

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में लखनऊ शहर की साफ-सफाई के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह, अपर नगर आयुक्त अभय पांडेय सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त संबंधित अधिकारीयो को निर्देश देते हुए कहा कि नगर की साफ-सफाई का कार्य सुव्यवस्थित ढंग से कराते रहे इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए । रोड स्वीपिंग का कार्य समय से कराते है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नियमित रूप कराते रहें।

नगर निगम द्वारा जो उपकरण ,वाहन क्रय किए जाने हैं उन उपकरणों की खरीदारी तत्काल करा लिया जाए और जो भी उपकरण आ गए हैं उनको जोन वाइज सप्लाई करा दिया जाए। जिससे सफाई कार्य में बाधा न उत्पन्न होने पाए।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए मास्टर प्लान बना लिया जाए। उन्होंने कहा कि पी०डब्लू०डी, लेसा, नगर निगम आपस में समन्वय बनाकर पोल शिफ्टिंग के लिए संयुक्त रूप से सर्वे करले।

अवध चौराहे की ट्रैफिक/ यातायात आवागमन को सुगम बनाने के लिए पीडब्लूडी द्वारा तैयार किए गए कार्य योजना का प्रजेंटेशन मंडलायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उन्होंने पालीटेक्निक और अहमामऊ चौराहे का भी कार्य योजना बनाकर अपने समक्ष प्रस्तुत करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।

शैक्षिक भ्रमण पर आये सशस्त्र सीमा बल की 10वीं वाहिनी के बच्चों ने की राज्यपाल से भेंट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शुक्रवार को राजभवन में सशस्त्र सीमा बल की 10वीं वाहिनी श्रीनगर (कश्मीर) यूनिट के शैक्षिक भ्रमण पर आये 23 बच्चों ने 10वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वितीय कमान अधिकारी राजदर्शन सिंह रावत एवं डिप्टी कमाण्डेन्ट ओम प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में मुलाकात की। 

इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन के माध्यम से संचालित विभिन्न क्रिया-कलापों तथा राजभवन में हुये नवाचारों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवाओं में संस्कार शिक्षा से ही आते हैं। 

इसलिये आप सभी अपने इस शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में अपने देश के बारे में जानिये, ऐतिहासिक स्थलों को देखिये, वहां की संस्कृति शिक्षा एवं संस्कारों को जानिये और वापसी में अपने अनुभव, अपने मित्रों, सहपाठियों, परिजनों के साथ अवश्य बाटें तथा समाज कल्याण के विभिन्न कार्यक्रम जैसे खेलकूद, रक्तदान, निःशुल्क चिकित्सा शिविर जैसे कार्यक्रम में अवश्य अपनी सहभागिता करें।

भेंट के दौरान भ्रमण पर आये बच्चों ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया।इस अवसर पर आईजी रत्न संजय, डीआईजी महेश कुमार, डिप्टी कमिश्नर पुलिस नवीन शर्मा तथा सहायक कमिश्नर पुलिस दुर्गा शंकर मीणा आदि उपस्थित थे।

राजगीर मिस्त्री की हत्या खून से लथपथ मिला शव

लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र के फूसू का पुरवा गांव स्थित रेलवे पटरी के पास शुक्रवार को राजगीर मिस्त्री का खून से लथपथ शव मिला। राजगीर मिस्री की सिर के पीछे धारदार हथियार से चोट के कई निशान थे जिससे आशंका जताई जा रही है उसकी हत्या की गई है।

सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके खून से सनी हुई ईंट तोडने वाली बसुली बरामद हुई है। चिनहट इंस्पेक्टर आलोक राव का कहना है कि हत्या सिर पर बसुली मारकर की गई है। इसके अलावा राजगीर मिस्री की कन्नी पडी हुई मिली। पुलिस को कोई ऐसा सुराग नहीं मिला जिससे हत्यारे का पता लग सके।

मूल रूप से संतकबीर नगर के घुनघुटा थाना स्थित मुण्डेरा शुक्ल निवासी तूफानी चौहान पुत्र राजबली चिनहट के बडा भरवारा में रहकर राजगीर मिस्री का काम करता था। मृतक के बेटे प्रदुन ने बताया कि गुरुवार सुबह उनके पिता गीतापुरी लेबर अड्डा काम करने गए थे देर शाम तक जब वह वापस नहीं आए तो वह उनकी तलाश कर रहे थे।

शुक्रवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली फूसुपुरवा रेलवे क्रासिंग से करीब 50 मीटर दूर उसका खून से लथपथ शव पडा हुआ है। उसके सिर पर चोट के निशान थे पास ही ईंट तोडने वाली बसुली खून से सनी हुई पड़ी थी। कुछ दूरी पर कन्नी पड़ी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक तूफानी के परिवार में पत्नी किशमती दो बेटे प्रदुम, प्रदीप व दो बेटियां गुडिया व चन्दा है। पुलिस को मौके से ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला जिससे हत्यारे का पता लगाया जा सके। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके अलावा साथ काम रहे लोगों व सर्विलांस की मदद से हत्यारोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की थाना अध्यक्ष ने की अपील

नवाबगंज/ फर्रुखाबाद lआगामी त्यौहारों के मद्देनजर रखकर प्रभारी थानाध्यक्ष ने संभ्रांत व्यक्तियों के साथ की पीस कमेटी की बैठक की ।थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज स्थित थाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर आगामी होली आदि त्योहारों को लेकर थाने पर पीस कमेटी की बैठक बुलाई l

इस दौरान थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने क्षेत्र के लोगों से होली वाले स्थानों तथा अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की तथा क्षेत्र के लोगों को अमन चैन से त्यौहार मनाने की अपील की बैठक के दौरान प्रभारी थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार नीरज यादव अशोक कुमार दरोगा मुनेंद्र कुमार तथा विनीत भारद्वाज कमल भारद्वाज जैनुद्दीन रियाज अहमद अतुल कुमार अतुल कुमार सर्वेश कुमार सहित क्षेत्र के

 तमाम संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहेl