राष्ट्रवादी पार्टी की सप्ताहिक बैठक संपन्न
लखनऊ। शुक्रवार को राष्ट्रवादी पार्टी की साप्ताहिक बैठक ग्लोब पार्क/ अधिवक्ता प्रेरणा स्थल निकट-स्वास्थ्य भवन चौराहा, कैसरबाग, लखनऊ पर आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता मृदुल कुमार श्रीवास्तव अधिवक्ता (प्रदेष सचिव विधि प्रकोष्ठ, लखनऊ) ने की।
बैठक में मुख्य रूप से भारत में अनवरत रूप से बढ़ती मॅंहगाई, बेरोजगारी, असमान शिक्षा एवं परिवार नियोजन पर चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य रूप से रवि शंकर रस्तोगी अधिवक्ता (जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ, लखनऊ), सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव (सचिव लखनऊ मध्य विधान सभा), दिलीप कुमार कष्यप (जिला सचिव विधि प्रकोष्ठ, लखनऊ), प्रषान्त श्रीवास्तव (सचिव लखनऊ पष्चिम), सुश्री नुपुर कत्याल अधिवक्ता (जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ, लखनऊ) एवं नीतू (विधि प्रकोष्ठ, लखनऊ) मौजूद रहे।
Feb 24 2023, 21:14