बुजुर्ग की ट्रेन से कट कर मौत

 

लखनऊ । बंथरा इलाके में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आकर एक बुजुर्ग रिटायर्ड रेलकर्मी की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताते हैं कि बंथरा के लतीफ नगर गांव निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी रामगोपाल त्रिवेदी (65) शुक्रवार दोपहर किसी काम से इलाके में ही लखनऊ - कानपुर रेलखण्ड स्थित हरौनी रेलवे स्टेशन की तरफ गए थे। तभी वह स्टेशन से करीब 500 मीटर दूर रेलवे पटरी पर ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी सुमन त्रिवेदी के अलावा तीन बेटे राहुल, मयंक और ऋषि हैं।

सात लाख में बने मॉडल सामुदायिक शौचालय में लटक रहा ताला

लखनऊ। स्वच्छ भारत मिशन केअन्तर्गत लगभग सात लाख रूपये की लागत से बना कस्बा माल स्थित मॉडल हाईटेक पिंक सामुदायिक स्वच्छता परिसर में अरसे से ताला लटक रहा है।भृष्टाचार की भेंट चढ़कर साल डेढ़ साल में ही खंडहर में तब्दील होने की कगार पर पहुंच रहा उक्त परिसर अधिकारियों की अनदेखी की कहानी बयां कर रहा है। 

  

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती द्वारा गोद ली गई माल पंचायत के नागरिकों की मूलभूत जरूरत के अनुरूप छह लाख रुपये की कीमत से बना मॉडल स्वच्छता परिसर में कई माह से ताला लटक रहा है। मिल बांट कर खाने की भृष्ट परम्परा के तहत अधोमानक सामग्री से निर्मित उक्त शौचालय के टैंक उखड़ गए हैं।अंदर की सीट,टोंटी,लाइट,पानी आदि की व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।बाहर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। 

रास्ते तक आ चुका कूड़ा किसी बड़ी संक्रामक बीमारी को जन्म देने की स्थिति में है।ग्रामीणों का आरोप है कि भवन के निर्माण में जमकर धांधली की गई है।पीली ईंट,कमजोर मसाले से बने शौचालय का प्लास्टर भी उखड़ने लगा है।सबसे ताज्जुब यह है कि अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं।

कई बार कस्बा वासियों ने प्रशासन को चेताया।परन्तु किसी के कान पर जू नहीं रेंगी। गौरतलब है कि उक्त शौचालय की देखरेख के लिए सरकारी मानदेय पर केयर टेकर भी तैनात है।कार्यवाहक खण्ड विकास अधिकारी रमेश चंद राजवंशी ने बताया कि मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

नगर की साफ-सफाई में किसी प्रकार की न बरती जाए लापरवाही : मंडलायुक्त

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में लखनऊ शहर की साफ-सफाई के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह, अपर नगर आयुक्त अभय पांडेय सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त संबंधित अधिकारीयो को निर्देश देते हुए कहा कि नगर की साफ-सफाई का कार्य सुव्यवस्थित ढंग से कराते रहे इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए । रोड स्वीपिंग का कार्य समय से कराते है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नियमित रूप कराते रहें।

नगर निगम द्वारा जो उपकरण ,वाहन क्रय किए जाने हैं उन उपकरणों की खरीदारी तत्काल करा लिया जाए और जो भी उपकरण आ गए हैं उनको जोन वाइज सप्लाई करा दिया जाए। जिससे सफाई कार्य में बाधा न उत्पन्न होने पाए।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए मास्टर प्लान बना लिया जाए। उन्होंने कहा कि पी०डब्लू०डी, लेसा, नगर निगम आपस में समन्वय बनाकर पोल शिफ्टिंग के लिए संयुक्त रूप से सर्वे करले।

अवध चौराहे की ट्रैफिक/ यातायात आवागमन को सुगम बनाने के लिए पीडब्लूडी द्वारा तैयार किए गए कार्य योजना का प्रजेंटेशन मंडलायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उन्होंने पालीटेक्निक और अहमामऊ चौराहे का भी कार्य योजना बनाकर अपने समक्ष प्रस्तुत करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।

शैक्षिक भ्रमण पर आये सशस्त्र सीमा बल की 10वीं वाहिनी के बच्चों ने की राज्यपाल से भेंट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शुक्रवार को राजभवन में सशस्त्र सीमा बल की 10वीं वाहिनी श्रीनगर (कश्मीर) यूनिट के शैक्षिक भ्रमण पर आये 23 बच्चों ने 10वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वितीय कमान अधिकारी राजदर्शन सिंह रावत एवं डिप्टी कमाण्डेन्ट ओम प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में मुलाकात की। 

इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन के माध्यम से संचालित विभिन्न क्रिया-कलापों तथा राजभवन में हुये नवाचारों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवाओं में संस्कार शिक्षा से ही आते हैं। 

इसलिये आप सभी अपने इस शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में अपने देश के बारे में जानिये, ऐतिहासिक स्थलों को देखिये, वहां की संस्कृति शिक्षा एवं संस्कारों को जानिये और वापसी में अपने अनुभव, अपने मित्रों, सहपाठियों, परिजनों के साथ अवश्य बाटें तथा समाज कल्याण के विभिन्न कार्यक्रम जैसे खेलकूद, रक्तदान, निःशुल्क चिकित्सा शिविर जैसे कार्यक्रम में अवश्य अपनी सहभागिता करें।

भेंट के दौरान भ्रमण पर आये बच्चों ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया।इस अवसर पर आईजी रत्न संजय, डीआईजी महेश कुमार, डिप्टी कमिश्नर पुलिस नवीन शर्मा तथा सहायक कमिश्नर पुलिस दुर्गा शंकर मीणा आदि उपस्थित थे।

राजगीर मिस्त्री की हत्या खून से लथपथ मिला शव

लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र के फूसू का पुरवा गांव स्थित रेलवे पटरी के पास शुक्रवार को राजगीर मिस्त्री का खून से लथपथ शव मिला। राजगीर मिस्री की सिर के पीछे धारदार हथियार से चोट के कई निशान थे जिससे आशंका जताई जा रही है उसकी हत्या की गई है।

सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके खून से सनी हुई ईंट तोडने वाली बसुली बरामद हुई है। चिनहट इंस्पेक्टर आलोक राव का कहना है कि हत्या सिर पर बसुली मारकर की गई है। इसके अलावा राजगीर मिस्री की कन्नी पडी हुई मिली। पुलिस को कोई ऐसा सुराग नहीं मिला जिससे हत्यारे का पता लग सके।

मूल रूप से संतकबीर नगर के घुनघुटा थाना स्थित मुण्डेरा शुक्ल निवासी तूफानी चौहान पुत्र राजबली चिनहट के बडा भरवारा में रहकर राजगीर मिस्री का काम करता था। मृतक के बेटे प्रदुन ने बताया कि गुरुवार सुबह उनके पिता गीतापुरी लेबर अड्डा काम करने गए थे देर शाम तक जब वह वापस नहीं आए तो वह उनकी तलाश कर रहे थे।

शुक्रवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली फूसुपुरवा रेलवे क्रासिंग से करीब 50 मीटर दूर उसका खून से लथपथ शव पडा हुआ है। उसके सिर पर चोट के निशान थे पास ही ईंट तोडने वाली बसुली खून से सनी हुई पड़ी थी। कुछ दूरी पर कन्नी पड़ी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक तूफानी के परिवार में पत्नी किशमती दो बेटे प्रदुम, प्रदीप व दो बेटियां गुडिया व चन्दा है। पुलिस को मौके से ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला जिससे हत्यारे का पता लगाया जा सके। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके अलावा साथ काम रहे लोगों व सर्विलांस की मदद से हत्यारोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की थाना अध्यक्ष ने की अपील

नवाबगंज/ फर्रुखाबाद lआगामी त्यौहारों के मद्देनजर रखकर प्रभारी थानाध्यक्ष ने संभ्रांत व्यक्तियों के साथ की पीस कमेटी की बैठक की ।थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज स्थित थाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर आगामी होली आदि त्योहारों को लेकर थाने पर पीस कमेटी की बैठक बुलाई l

इस दौरान थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने क्षेत्र के लोगों से होली वाले स्थानों तथा अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की तथा क्षेत्र के लोगों को अमन चैन से त्यौहार मनाने की अपील की बैठक के दौरान प्रभारी थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार नीरज यादव अशोक कुमार दरोगा मुनेंद्र कुमार तथा विनीत भारद्वाज कमल भारद्वाज जैनुद्दीन रियाज अहमद अतुल कुमार अतुल कुमार सर्वेश कुमार सहित क्षेत्र के

 तमाम संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहेl

सीएम योगी ने मंडल स्तर पर फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन करने के दिए निर्देश


लखनऊ। मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने फल, शाकभाजी, पुष्प, मौन पालन, औषधीय पौधों के उत्पादकों और खाद्य प्रसंस्करण उत्पादकों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए प्रदेश में मंडल स्तर पर फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन करने के निर्देश दिये हैं। इससे जहां एक ओर किसानों की आय बढ़ेगी, वहीं दूसरी ओर लघु उद्योग के रूप में विकसित किया जा सकेगा। सीएम योगी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से औद्यानिक क्षेत्र के उत्पादकों को प्रोत्साहन मिलने के साथ उन्हे वैज्ञानिक ढंग से उत्पादन, रखरखाव तथा विपणन की नई तकनीक सीखने को मिलेगी। 

13 मंडलों में प्रदर्शनी के लिए तैयारियां अंतिम दौर में 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष बैठक में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि अब तक मंडल स्तर पर आगरा, लखनऊ में फल, शाकभाजी एपं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा चुका है जबकि प्रयागराज में 24 से 25 फरवरी, वाराणसी में 25 से 26 फरवरी और सहारनपुर में 14 से 17 मार्च के बीच प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना है।

इसके अलावा अन्य मंडल अलीगढ़, आजमगढ़, बरेली, अयोध्या, देवीपाटन, गोरखपुर, बस्ती, झांसी, चित्रकूट धाम, कानपुर, मेरठ, मुरादाबाद और मीरजापुर में प्रदर्शनी को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है, लेकिन अभी डेट फाइनल नहीं हुई है। सीएम योगी को अधिकारियों ने बताया कि मार्च तक बचे सभी मंडल में प्रदर्शनी का आयोजन कर दिया जाएगा। साथ ही प्रदर्शनी में प्रतियोगिता को दो श्रेणी में बांटा गया है।

प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए नियम भी निर्धारित कर दिए गए हैं। पहली श्रेणी में शाकभाजी, हाइब्रिड शाकभाजी, पाॅली हाउस में उत्पादित सब्जियों, जैविक शाकभाजी, फल, विशिष्ट फल, मशरूम, फल संरक्षण, शहद एवं पान के पत्तों की प्रतियोगिता को रखा गया है। 

यह है प्रतियोगिता की दूसरी श्रेणी

- सदाबहार पत्ती, फूल, अन्य गमलों के पौधे, गमलों में जाड़े के मौसमी के फूलों के पौधे, मेडिसिन प्लांट्स तथा मौसमी फूलों के गमले, गमलों में लगी शाकभाजी प्रतियोगिता

- गमलों के कलात्मक समूह की प्रतियोगिता 

- पॉलीहाउस में उत्पादित विभिन्न प्रजातियों के पुष्प, गुलाब तथा डहेलिया आदि के कटे पुष्पों की

- औषधीय सकुलेन्ट्स, कैक्टस बोनसाई पौधों की प्रतियोगिता 

- वर्टिकल गार्डेन, फूलों से बनी आकृतियों की प्रतियोगिता 

- कलात्मक पुष्प सज्जा, रंगोली की प्रतियोगिता 

करीब साढ़े तीन करोड़ से सभी मंडलों पर आयोजित की जा रही प्रदर्शनी 

बैठक में अधिकारियों ने सीएम योगी को बताया कि प्रदेश में मंडल स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन करने के लिए बजट भी आवंटित कर दिया गया है। 18 मंडलों में प्रदर्शनी के लिए 3 करोड़ 42 लाख 99 हजार रुपये आवंटित किए गए हैं, जिसमें प्रत्येक मंडल में 19 लाख 5 हजार 5 सौ रुपये प्रदर्शनी के लिए खर्च किए जा रहे हैं। प्रदर्शनी को भव्य बनाने के लिए मंडल स्तर पर फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है।

मंडलायुक्त ने लिया यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों का जायजा

लखनऊ । यूपी बोर्ड- 2023 परीक्षा के मद्देनजर मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने राजकीय इंटर कॉलेज (निशातगंज)के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। साथ ही एग्जाम दे रहे छात्रों के प्रवेश पत्र और पहचान पत्र का आपस में मिलान किया।

मंडलायुक्त ने की गई व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया। सभी केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा कराने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारी से जानकारी ली कि किस-किस विद्यालय के बच्चे यहां एग्जाम दे रहे हैं। साथ ही स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया।

इसके बाद मंडलायुक्त अचानक संत एस राम इंटर कॉलेज पहुंची इसके अलावा डॉ श्याम सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज की व्यवस्थाओ का जाएज़ा लिया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को कड़े निर्देश दिए। साथ ही नकल विहीन परीक्षा कराए जाने, सभी परीक्षा कक्षों में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए

निरीक्षण के दौरान संत एस राम इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक द्वारा बताया गया कि इस विद्यालय में 418 बच्चे एग्जाम दे रहे है , जोकि 13 विद्यालयो के बच्चे हैं। मंडलायुक्त ने परीक्षा केंद्र पर संबंधित से जानकारी लिया कि ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारी की संख्या कितनी है और किस संस्था से हैं।

भाजपा यूपी में नए सिरे से बूथ कमेटियों का करेगी गठन


लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में सफलता हासिल करने के लिए अभी से ही कसरत शुरू कर दिया है। इसीलिए लोकसभा में अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए भाजपा यूपी में नए सिरे से बूथ कमेटियों का गठन करेगी। भाजपा की बूथ कमेटी अब 21 की जगह 11 सदस्यों की होगी। बूथ समिति में क्षेत्र की सभी प्रमुख जातियों के कार्यकर्ताओंं के साथ एक महिला सदस्य को शामिल किया जाएगा। भाजपा की ओर से अटल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला में बूथ जीता तो चुनाव जीता के मंत्र साथ चुनावी तैयारी के पहले चरण में बूथ पर पार्टी को मजबूत करने का एजेंडा सौंपा गया।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश ने कहा कि बूथ समिति तथा पन्ना प्रमुख प्रत्येक मतदाता से संवाद व संपर्क का माध्यम है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा में बूथ सशक्तिकरण का कार्य प्राथमिकता पर है और यही बूथ विजय का कारक है। उन्होंने कहा कि बूथ मजबूत बूथ संरचना तथा प्रभावी बूथ से भाजपा बडे़ लक्ष्य हासिल करेगी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने कहा कि बूथ की अभेद्य व्यूह रचना का निर्माण कर 2024 के लोकसभा चुनाव में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त करेंगे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल ने कार्यशाला में अभियान से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी दी।

मोहनलालगंज थाने में फाइलेरिया से बचाव की खिलाई गई दवा


नरसिंह नारायण पांडे

लखनऊ। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में 10 से 27 फरवरी तक सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान चलाया जा रहा है | इसी क्रम में बृहस्पतिवार को मोहनलालगंज तहसील और थाने में फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई गई | तहसीलदार आनंद तिवारी और एसआई राहुल करन सिंह ने स्वयं भी दवा खाई और अन्य लोगों से भी दवा खाने की अपील की ।

उन्होंने अपील की कि आप सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का सहयोग करें | हमने भी फाइलेरिया की दवा खाई है और आप सब भी फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन जरूर करें ।दवा का सेवन करवाने में फ़ाईलेरिया रोगी नेटवर्क के सदस्यों ने आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग किया |इस दौरान आशा कार्यकर्ता सरस्वती ने लोगों से कहा कि फाइलेरिया एक ऐसी बीमारी है कि अगर किसी को हो गई तो वह ठीक नहीं होती है । व्यक्ति जीवनभर के लिए दिव्यांग हो जाता है | इस बीमारी से बचने का एकमात्र जरिया फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन है ।

फाइलेरिया रोगी नेटवर्क की सदस्य माधुरी ने बताया कि मेरा दायाँ पैर इस बीमारी से प्रभावित है |। माधुरी बताती है कि वे इस बीमारी से लगभग 12 साल से ग्रसित हैं | इसकी वजह से वह सामान्य जीवन नहीं जी पा रहे हैं । वह बताती है कि हमें इस बात का बाद दुख है कि हमने जानकारी के अभाव में दवा का सेवन नहीं किया | अब तो केवल देखभाल करके इस बीमारी को बढ़ने से रोका हुआ है | हमने जो गलती की उसे आप न दोहराएं स्वयं भी खाएं और अपने परिवार के सदस्यों को भी खिलाएं |

मोहनलालगंज थाने में 15 और तहसील में 19 लोगों ने फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन किया । इस मौके पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता आर.के.शुक्ला, आशा संगिनी सावित्री, आशा कार्यकर्ता शीला यादव, सहयोगी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च और फाइलेरिया रोगी नेटवर्क के सदस्य बल्लू और शालिनी मौजूद रहे ।