पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में परेड की ली गई सलामी


अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परेड में शामिल विभिन्न टोलियों का निरीक्षण किया गया ।

पुलिस लाइन में क्वार्टरगार्द, परिवहन शाखा, स्टोर, कैश, मेस, बैरक आदि के साफ-सफाई व रख-रखाव का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मैनेजर दूबे को साफ-सफाई हेतु व अन्य आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन श्री मयंक द्विवेदी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

योगी की पुलिस खामोश ,कैसे मोहनलाल को मिलेगी रेखा


अमेठी। अब नगर पंचायत अमेठी में दलित मोहनलाल की सुनने वाला कोई नहीं निकला। योगी आदित्यनाथ की पुलिस खमोश बैठी है। दलित की पत्नी रेखा लापता है। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस उदासीन हो चली है। तो जनता के वोट सुरक्षा के नाम पर मांगे। लेकिन अब सांसद स्मृति जुबिन ईरानी,विधायक महराजी प्रजापति,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,देवेन्द्र प्रताप सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरि आदि नेता सब के सब अपनी दिनचर्या में व्यस्त है। ऐसे में दलित मोहनलाल को लापता पत्नी रेखा कैसे मिल पायेगी। सवाल अब जनता के बीच चर्चा में आ चुकी है। 

दलित विवाहिता रेखा पत्नी हीरालाल आदर्श विकास कालोनी रायपुर फुलवाली से लापता हुई। विवाहिता ने मायके सुल्तानपुर जिले के लखनपुर बताकर 27नवम्बर 2022को गई। उसके बाद शाम को फोन मिलाने पर बन्द मिला। जब गांव लखनपुर जानकारी की गई। तो पता चला कि नही आयी। पता चला कि कोई उसे भगा ले गया। पीड़ित हीरालाल ने जानकारी दी है कि मेरी पत्नी रेखा ने महानगर मुंबई के 28 नवम्बर 2022 को 8000 रूपये और 04 दिसम्बर 2022 को 5000 रूपये पत्नी के बचत खाते से रूपये निकाले गये। मोबाइल फोन पर रुपये निकालने का संदेश भी आया है। पुलिस पर मामले की अनदेखी करने की शिकायत है। 

पुलिस उप निरीक्षक प्रमोद कुमार का कहना है कि मामले की गुमशुदगी दर्ज है। पीड़ित की पत्नी ने पायल,अंगूठी,मंगल सूत्र आदि जेवरात अपने साथ ले गई। पति ने आशंका जताई है कि सुल्तानपुर के दीपक उर्फ काजू मजदूरी अमेठी शहर मे करता था वही भगा ले गया। मामले की जांच पुलिस कर रही है। यदि खबर मिल रही है। पुलिस कार्यवाही कर बरामद करने का प्रयास करेगी। 31 दिसम्बर 2022 को गुमशुदगी थाना कोतवाली अमेठी मे दर्ज की गई है। 

पीड़ित दलित हीरालाल पुत्र मोहन लाल ने अमेठी सांसद,विधायक से मांग किया कि मेरी पत्नी मुम्बई मे है। शासन प्रशासन से तत्काल कार्यवाही की मांग किए है। सरकार पत्नी की बरामदगी करवाये। कस्बा इंचार्ज इस मामले मे कोई भी अभी तक कार्य का प्रयास नहीं कर रहे है। पति का कहना है की पुलिस को बताने के बाद भी की उसकी पत्नी कहा है उसके बाद भी ढूढ़ने का प्रयास नही कर रहे है।

सपा कार्यालय पर मनाई गई संत शिरोमणि गाडगे महाराज की जयंती


अमेठी। जिला मुख्यालय समाजवादी कार्यालय पर संत शिरोमणि गाडगे महाराज की 147 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नि.जिलाध्यक्ष राम उदित यादव और संचालन नि.महासचिव अरशद अहमद ने किया। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया, उनके आजीवन किये हुए त्याग और संघर्षों को याद करके उस पर चलने का संकल्प लिया गया। जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि संत शिरोमणि गाडगे महाराज जी निष्काम कर्मयोगी पुरुष थे।

वह स्वच्छ भारत अभियान के समाज प्रेणता और मानवता के महान उपासक थे। उनके द्वारा समाज सुधार के लिये किया गया आन्दोलन मानवता के लिए प्रेरणादायक हैं। वह समाज में व्याप्त कुरीतियों, बुराइयों और अंधविश्वास के खिलाफ आजीवन संघर्ष करते रहे। वह खुद के लिए एक कुटिया का निर्माण न करके जनहित में महाराष्ट्र में अनेकों धर्मशालाएं, गौशालाएं, विद्यालय, चिकित्सालय और छात्रावास का निर्माण कराया। जिससे समाज के लोग इन सुविधाओं की बदौलत आगे बढ़कर जागरूक नागरिक बने। उन्होंने शिक्षा, स्वच्छता, लोक शिक्षण की दिशा में कई महत्वपूर्ण कार्य किये थे।

समाजवादी पार्टी भी उन्हीं की नीतियों पर विश्वास करती हैं। और अपने शासन काल के दौरान तमाम ऐसे जन कल्याणकारी कार्य किए गए। कार्यक्रम में जैनुल हसन, राम केवल यादव, आनंद वर्मा, इसरार अहमद गुड्डू भाई, सर्वेश कुमार, मनीष कुमार, अनिल कुमार, दीपू तिवारी, मुकेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

जिलाधिकारी निवेशकों से करेंगे वन-टू-वन वार्ता


अमेठी । उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक ने बताया कि उद्यमियों/निवेशकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में दिनांक 25 फरवरी 2023 को प्रातः 11:00 बजे इंडोरामा औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में आयोजित की गई है।

उन्होंने बताया कि बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जनपद अमेठी में विभिन्न निवेशकों द्वारा किए गए एमओयू हस्ताक्षर के उपरांत निवेशकों के प्रस्ताव को धरातल पर उतारने एवं उनकी समस्याओं जैसे निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के संबंध में निवेशकों को विभिन्न विभागों से एनओसी लाइसेंस प्रदान कराने, निवेशकों को भूमि आवंटन, बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने एवं उद्योग स्थापना में आने वाली समस्त समस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई है।

बैठक में जिलाधिकारी उद्यमियों/निवेशकों से वन-टू-वन वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनेंगे एवं संबंधित अधिकारियों से समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित कराया जाएगा।

पूर्व डिप्टी सीएम पहुंचे अमेठी, कार्यकर्ताओं ने रामचरितमानस भेंट कर किया उनका स्वागत


गौरीगंज/ अमेठी। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा एक निजी आयोजन में शिरकत करने गौरीगंज पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अमेठी राम प्रसाद मिश्रा के यहां रुक कर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से कुशल क्षेम जाना।

उक्त विषय में जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी अमेठी के जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने बताया कि पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा गौरीगंज के पंडरी निवासी संतोष पांडे के भाई के तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने अमेठी पहुंचे। जहां उन्होंने कोषाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा के यहां रुक कर बारी-बारी पार्टी कार्यकर्ताओं से कुशल क्षेम जाना‌ इस दौरान पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पूर्व डिप्टी सीएम को रामचरितमानस भेंट कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया।

इस दौरान जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार देश और प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसान, बेरोजगार और नौजवानों को केंद्र में रखकर कार्य किया जा रहा है देश और प्रदेश में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है जिससे नए-नए रोजगार सृजन हो रहे हैं ‌।

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है डिप्टी सीएम ने कहा कि चाहे सड़क परिवहन हो, स्वास्थ्य शिक्षा हो, चिकित्सा हो, हर क्षेत्र में भाजपा सरकार के नेतृत्व में निरंतर विकास हो रहा है‌। देश विकास के पथ पर तेजी के साथ अग्रसर है इस दौरान जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने राम के अस्तित्व को नकारा है उनका भी अस्तित्व समाप्त हो गया है। ऐसे में भगवान राम हिंदुस्तान के डीएनए में बसते हैं हिंदुस्तान के कण-कण में बसते हैं उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य और दीप राम मंदिर का निर्माण एक आदर्श राम राज्य की स्थापना को दर्शा रहा है।

इस अवसर अवसर पर प्रोफेसर बीएन मिश्रा लखनऊ विश्वविद्यालय, सुधांशु शुक्ला जिला महामंत्री, केशव सिंह जिला महामंत्री, अवधेश सिंह, गोविंद सिंह चौहान, ओम प्रकाश पांडे, सुरेश तिवारी, सूर्य नारायण तिवारी, राजेश सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष, संतोष द्विवेदी गौरीगंज मंडल अध्यक्ष, अभिषेक चंद्र कौशिक राहुल जिला पंचायत सदस्य, अरुण मिश्रा विनोद मिश्रा उर्फ झब्बर अतुल विक्रम सिंह आशा बाजपेई जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कालीबक्स सिंह राकेश सिंह आलोक मिश्र सहित सभी प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

केंद्रीय विद्यालय कौहार में विश्व चिंतन दिवस एवं कब बुलबुल उत्सव मना


अमेठी। केंद्रीय विद्यालय कौहार अमेठी में स्काउट गाइड के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल के जन्मदिन को विश्व चिंतन दिवस एवं कब- बुलबुल उत्सव के रूप में मनाया गया तथा साथ में कब-बुलबुल का डे कैंप आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य शैलेंद्र कुमार द्वारा लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया । स्काउट यजुर्वेद तिवारी कक्षा 8 तथा गाइड महक सोनी कक्षा 8 ने स्काउट गाइड के इतिहास तथा महत्व को बताया । इसके पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय में वृक्षारोपण तथा साफ-सफाई का कार्यक्रम हुआ।

स्काउट मास्टर उमेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि हमारे अंदर परोपकार की भावना होनी चाहिए अंत में प्राचार्य जी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रकृति से जुड़ना चाहिए।पेड़- पौधों तथा पशु- पक्षियों की देखभाल करनी चाहिए ।अपने अंदर सेवा भाव और आत्म अनुशासन विकसित करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर कपिल कुमार ने किया।

गड्ढों से होकर स्कूल पहुंच रहे केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे


भेटुआ/ अमेठी ।विकास खंड भेटुआ की ग्राम पंचायत पिण्डोरिया के महराजपुर गांव में स्थित राजकीय इण्टर कालेज महराजपुर की इमारत में जनपद में स्थित केन्द्रीय विद्यालय कौहार के बच्चों को पठन- पाठन करते हुए लगभग साल भर का वक्त बीत चुका है। परन्तु विद्यालय तक पहुंचने के लिए बच्चों, शिक्षकों और बच्चों के अभिभावकों को हो रही तकलीफ की ओर प्रशासन अब भी अपनी जिम्मेदारी से भागता ही नज़र आता है।

बता दें गौरीगंज कौहार में निर्माणाधीन केन्द्रीय विद्यालय की इमारत बनने तक उक्त विद्यालय को भेटुआ में शिक्षा हेतु तैयार राजकीय इण्टर कालेज महराजपुर में संचालित किये जाने का तत्कालीन जिलाधिकारी का फैसला कहीं न कहीं अब विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पीड़ा का विषय बन गया है,कारण स्कूल तक पहुंचने के लिए रास्ते का इंतजाम न होना है। वैसे तो राजकीय इण्टर कालेज महराजपुर (केन्द्रीय विद्यालय कौहार) तक पहुंचने के लिए भेटुआ, मुसवापुर, पिण्डोरिया से कई वैकल्पिक रास्ते हैं परन्तु वह रास्ते कच्चे, ऊबड़ खाबड़ और गड्ढे युक्त हैं, ऐसे में विद्यालय में पहुंचने के लिए रोजाना बच्चों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

इस संबंध में जब केन्द्रीय विद्यालय कौहार के प्राध्यापक से बात की तो उन्होंने भी माना की निश्चित रूप से रास्ते के अभाव से विद्यालय जूझ रहा है, मुसवापुर, पिण्डोरिया , भेटुआ तथा करेहंगी मोड़ हर ओर से विद्यालय पहुंचने का रास्ता गड्ढों में परिवर्तित है, साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया की इस समस्या से उन्होंने जिला अधिकारी सहित जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि को अवगत करा दिया है, जल्द ही समस्या के निराकरण की प्रधानाध्यापक ने आशा व्यक्त की।

दुर्घटना में घायल परिजनों से मिलने पहुंचा प्रशासन,हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन


गौरीगंज/अमेठी। विगत दिवस कमरौली थाना क्षेत्र के मंगरौरा में हुई ट्रक और ई रिक्शा दुर्घटना में मृतक व घायलों के परिजनों से मिलने तहसील प्रशासन उनके घर पहुंचा। परिजनों को सरकारी मदद करने के साथ अफवाहों से दूर रहने और पुलिस को शांति व्यवस्था कायम रखने का निर्देश दिया गया।

गौरतलब हो कि गौरीगंज तहसील क्षेत्र के थाना जामों शाहपुर वासी सोनी दुबे ई रिक्शा से तिलोई क्षेत्र के सेमरौता तिवारी का पुरवा में सम्पन्न हुए ब्रह्मभोज में खाना बनाने के लिए नाबालिग सहित कुल सोलह लोग सवार होकर गये थे। कार्यक्रम सम्पन्न हो जाने के बाद बुधवार सुबह सभी ई रिक्शा पर बैठकर घर वापस आ रहे थे, कमरौली थाना क्षेत्र के मंगरौरा के पास बैट्री खत्म हो जाने के कारण कुछ लोग ई रिक्शा को धक्का मारते हुए ले जा रहे थे, उनके पीछे से आ रहा ट्रक ने ई रिक्शा में टक्कर मार दिया। जिसमें नाबालिग रंजीत पुत्र गंगा प्रसाद उम्र 14 वर्ष वासी पूरे लोधन हरगांव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना में अन्य 15 सवारी घायल हो गई, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा हैं।

घटना की जानकारी संज्ञान में आते ही उपजिलाधिकारी राकेश कुमार और नायब तहसीलदार आशुतोष पाण्डेय के साथ पीड़ित के परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी जामों को शांति व्यवस्था की बहाली रखने तथा कोटेदार को घटना में शामिल पीड़ित के परिजनों को यथोचित राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। घटना पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए पीड़ितों को पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराते हुए किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने के साथ हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

कलश यात्रा भरेथा में कल निकलेगी,होगा जमावड़ा


अमेठी। पूर्व प्रधान की धर्मपत्नी राम लली श्रीमद्भागवत महापुराण कथा श्रवण करेगी। जिसके कलश स्थापित करने से पहले भब्य कलश यात्रा निकलेगी। आगामी 23 फरवरी 2023 को कलश यात्रा बडे धूमधाम से निकलेगी। मुख्य यजमान राम लली तिवारी है।

पूर्व प्रधान स्व देव नारायण तिवारी की स्मृति मे कथा संगीतमय आचार्य सन्तोष जी महराज प्रयागराज कथा व्यास होगे। जो ओजपूर्ण वाणी से श्रीमद्भागवत महापुराण कथामृत पान करायेंगे। कलश यात्रा मे सतीश शुक्ल,सुभाष शुक्ल,शकुन्तला शुक्ल,सुमित्रा शुक्ल,शिव मंगल तिवारी,शिव प्रसाद तिवारी,हौसिला प्रसाद तिवारी आदि लोगो यात्रा के खास यजमान होगे।

श्री राम स्तुति के साथ शुरू हुई नौ दिवसीय रामकथा


भेंटुआ /अमेठी।क्षेत्र के पूरे राम मिश्र सरूवांवा में शुरू हुई नव दिवसीय श्रीराम कथा में कथा व्यास ने राम स्तुति सहित मानव जीवन के कर्तव्यों की चर्चा की। कथा व्यास बाल संत मयंक जी महाराज वेदांती ने कहा कि जिस कार्य के लिए भगवान ने मानव को बनाया है आज मानव उस रास्ते से विचलित हो चुका है।

श्री राम कथा हमें यही सिखाती है कि हम अपने दायित्वों का निर्वहन जीवन के संबंधों का कैसे पालन करें आगामी 2 मार्च तक चलने वाली कथा में भगवान राम के विविध प्रसंगों को सुनाया जाएगा। कथा यजमान हरिशंकर मिश्र व चंद्र कली मिश्रा ने बताया कि आगामी 3 मार्च को हवन व 4 को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है ।इस मौके पर अखिलेश मिश्रा रामकृपाल आदित्य आनंद,डी पी मिश्र सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।