बजट लोक कल्याणकारी और ऐतिहासिकः मंत्री आशीष पटेल
लखनऊ। प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा, बांट माप एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री आशीष पटेल ने बुधवार को विधान सभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 06 लाख 90 हजार 242 करोड़ 43 लाख रुपये के प्रस्तुत किये गये बजट को लोक कल्याणकारी एवं ऐतिहासिक बजट बताया। उन्होंने सभी वर्गो के हितों के लिए बजट लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि यह बजट सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूलमंत्र के अनुरूप है। बजट में उत्तर प्रदेश के गरीब, वंचितों, पिछड़ों, किसानों, महिलाओं, युवाओं, गांव-गरीब तथा कामगारों सहित सभी वर्गों के हितों का विशेष ध्यान रखा गया है। यह बजट उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने तथा एक ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
श्री पटेल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में प्राविधिक शिक्षा में राजकीय पॉलीटेक्निकों की स्थापना एवं अवस्थापना विकास हेतु क्रमशः 50 करोड़ रूपए एवं 33 करोड़ रूपए का प्राविधान किया गया है। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोण्डा, बस्ती, प्रतापगढ़ तथा मिर्जापुर में कक्षाओं के संचालन हेतु प्रत्येक कॉलेज 01 करोड़ 50 लाख रूपए का प्राविधान किया गया है। इसके साथ ही प्राविधिक शिक्षा विद्यालयों/अभियंत्रण संस्थाओं में पूर्व से निर्मित भवनों के जीर्णोंद्धार एवं अनुरक्षण हेतु 02 करोड़ रूपए की व्यवस्था की गयी है
श्री पटेल ने बताया कि प्रदेश में डिप्लोमा स्तरीय 201 राजकीय संस्थायें एवं 19 अनुदानित संस्थायें 220 संस्थायें स्वीकृत हैं जिनमें से 168 संस्थाओं में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। 52 राजकीय पाॅलीटेक्निक निर्माणाधीन/अवस्थापना की प्रक्रिया में हैं। वर्तमान में 1372 निजी क्षेत्र की डिप्लोमा स्तरीय संस्थाओं में छात्र/छात्राओं को प्रवेश। समस्त संस्थाओं को सम्मिलित करते हुये कुल प्रवेश क्षमता 2,23,779 है। उन्होंने बताया कि छात्र/छात्राओं को अधिक रोजगार तथा इमर्जिंग टेक्नोलाजी आधारित उद्योग हेतु 2022-23 से ‘न्यू ऐज कोर्स’ के अन्तर्गत 04 पाठ्यक्रम में शिक्षण प्रशिक्षण 21 राजकीय पालीटेक्निकों में प्रारम्भ किया गया है, जिसमें प्रवेश क्षमता 1575 है।
Feb 23 2023, 17:49