पूर्व डिप्टी सीएम पहुंचे अमेठी, कार्यकर्ताओं ने रामचरितमानस भेंट कर किया उनका स्वागत


गौरीगंज/ अमेठी। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा एक निजी आयोजन में शिरकत करने गौरीगंज पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अमेठी राम प्रसाद मिश्रा के यहां रुक कर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से कुशल क्षेम जाना।

उक्त विषय में जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी अमेठी के जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने बताया कि पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा गौरीगंज के पंडरी निवासी संतोष पांडे के भाई के तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने अमेठी पहुंचे। जहां उन्होंने कोषाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा के यहां रुक कर बारी-बारी पार्टी कार्यकर्ताओं से कुशल क्षेम जाना‌ इस दौरान पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पूर्व डिप्टी सीएम को रामचरितमानस भेंट कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया।

इस दौरान जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार देश और प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसान, बेरोजगार और नौजवानों को केंद्र में रखकर कार्य किया जा रहा है देश और प्रदेश में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है जिससे नए-नए रोजगार सृजन हो रहे हैं ‌।

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है डिप्टी सीएम ने कहा कि चाहे सड़क परिवहन हो, स्वास्थ्य शिक्षा हो, चिकित्सा हो, हर क्षेत्र में भाजपा सरकार के नेतृत्व में निरंतर विकास हो रहा है‌। देश विकास के पथ पर तेजी के साथ अग्रसर है इस दौरान जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने राम के अस्तित्व को नकारा है उनका भी अस्तित्व समाप्त हो गया है। ऐसे में भगवान राम हिंदुस्तान के डीएनए में बसते हैं हिंदुस्तान के कण-कण में बसते हैं उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य और दीप राम मंदिर का निर्माण एक आदर्श राम राज्य की स्थापना को दर्शा रहा है।

इस अवसर अवसर पर प्रोफेसर बीएन मिश्रा लखनऊ विश्वविद्यालय, सुधांशु शुक्ला जिला महामंत्री, केशव सिंह जिला महामंत्री, अवधेश सिंह, गोविंद सिंह चौहान, ओम प्रकाश पांडे, सुरेश तिवारी, सूर्य नारायण तिवारी, राजेश सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष, संतोष द्विवेदी गौरीगंज मंडल अध्यक्ष, अभिषेक चंद्र कौशिक राहुल जिला पंचायत सदस्य, अरुण मिश्रा विनोद मिश्रा उर्फ झब्बर अतुल विक्रम सिंह आशा बाजपेई जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कालीबक्स सिंह राकेश सिंह आलोक मिश्र सहित सभी प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

केंद्रीय विद्यालय कौहार में विश्व चिंतन दिवस एवं कब बुलबुल उत्सव मना


अमेठी। केंद्रीय विद्यालय कौहार अमेठी में स्काउट गाइड के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल के जन्मदिन को विश्व चिंतन दिवस एवं कब- बुलबुल उत्सव के रूप में मनाया गया तथा साथ में कब-बुलबुल का डे कैंप आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य शैलेंद्र कुमार द्वारा लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया । स्काउट यजुर्वेद तिवारी कक्षा 8 तथा गाइड महक सोनी कक्षा 8 ने स्काउट गाइड के इतिहास तथा महत्व को बताया । इसके पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय में वृक्षारोपण तथा साफ-सफाई का कार्यक्रम हुआ।

स्काउट मास्टर उमेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि हमारे अंदर परोपकार की भावना होनी चाहिए अंत में प्राचार्य जी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रकृति से जुड़ना चाहिए।पेड़- पौधों तथा पशु- पक्षियों की देखभाल करनी चाहिए ।अपने अंदर सेवा भाव और आत्म अनुशासन विकसित करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर कपिल कुमार ने किया।

गड्ढों से होकर स्कूल पहुंच रहे केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे


भेटुआ/ अमेठी ।विकास खंड भेटुआ की ग्राम पंचायत पिण्डोरिया के महराजपुर गांव में स्थित राजकीय इण्टर कालेज महराजपुर की इमारत में जनपद में स्थित केन्द्रीय विद्यालय कौहार के बच्चों को पठन- पाठन करते हुए लगभग साल भर का वक्त बीत चुका है। परन्तु विद्यालय तक पहुंचने के लिए बच्चों, शिक्षकों और बच्चों के अभिभावकों को हो रही तकलीफ की ओर प्रशासन अब भी अपनी जिम्मेदारी से भागता ही नज़र आता है।

बता दें गौरीगंज कौहार में निर्माणाधीन केन्द्रीय विद्यालय की इमारत बनने तक उक्त विद्यालय को भेटुआ में शिक्षा हेतु तैयार राजकीय इण्टर कालेज महराजपुर में संचालित किये जाने का तत्कालीन जिलाधिकारी का फैसला कहीं न कहीं अब विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पीड़ा का विषय बन गया है,कारण स्कूल तक पहुंचने के लिए रास्ते का इंतजाम न होना है। वैसे तो राजकीय इण्टर कालेज महराजपुर (केन्द्रीय विद्यालय कौहार) तक पहुंचने के लिए भेटुआ, मुसवापुर, पिण्डोरिया से कई वैकल्पिक रास्ते हैं परन्तु वह रास्ते कच्चे, ऊबड़ खाबड़ और गड्ढे युक्त हैं, ऐसे में विद्यालय में पहुंचने के लिए रोजाना बच्चों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

इस संबंध में जब केन्द्रीय विद्यालय कौहार के प्राध्यापक से बात की तो उन्होंने भी माना की निश्चित रूप से रास्ते के अभाव से विद्यालय जूझ रहा है, मुसवापुर, पिण्डोरिया , भेटुआ तथा करेहंगी मोड़ हर ओर से विद्यालय पहुंचने का रास्ता गड्ढों में परिवर्तित है, साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया की इस समस्या से उन्होंने जिला अधिकारी सहित जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि को अवगत करा दिया है, जल्द ही समस्या के निराकरण की प्रधानाध्यापक ने आशा व्यक्त की।

दुर्घटना में घायल परिजनों से मिलने पहुंचा प्रशासन,हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन


गौरीगंज/अमेठी। विगत दिवस कमरौली थाना क्षेत्र के मंगरौरा में हुई ट्रक और ई रिक्शा दुर्घटना में मृतक व घायलों के परिजनों से मिलने तहसील प्रशासन उनके घर पहुंचा। परिजनों को सरकारी मदद करने के साथ अफवाहों से दूर रहने और पुलिस को शांति व्यवस्था कायम रखने का निर्देश दिया गया।

गौरतलब हो कि गौरीगंज तहसील क्षेत्र के थाना जामों शाहपुर वासी सोनी दुबे ई रिक्शा से तिलोई क्षेत्र के सेमरौता तिवारी का पुरवा में सम्पन्न हुए ब्रह्मभोज में खाना बनाने के लिए नाबालिग सहित कुल सोलह लोग सवार होकर गये थे। कार्यक्रम सम्पन्न हो जाने के बाद बुधवार सुबह सभी ई रिक्शा पर बैठकर घर वापस आ रहे थे, कमरौली थाना क्षेत्र के मंगरौरा के पास बैट्री खत्म हो जाने के कारण कुछ लोग ई रिक्शा को धक्का मारते हुए ले जा रहे थे, उनके पीछे से आ रहा ट्रक ने ई रिक्शा में टक्कर मार दिया। जिसमें नाबालिग रंजीत पुत्र गंगा प्रसाद उम्र 14 वर्ष वासी पूरे लोधन हरगांव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना में अन्य 15 सवारी घायल हो गई, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा हैं।

घटना की जानकारी संज्ञान में आते ही उपजिलाधिकारी राकेश कुमार और नायब तहसीलदार आशुतोष पाण्डेय के साथ पीड़ित के परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी जामों को शांति व्यवस्था की बहाली रखने तथा कोटेदार को घटना में शामिल पीड़ित के परिजनों को यथोचित राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। घटना पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए पीड़ितों को पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराते हुए किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने के साथ हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

कलश यात्रा भरेथा में कल निकलेगी,होगा जमावड़ा


अमेठी। पूर्व प्रधान की धर्मपत्नी राम लली श्रीमद्भागवत महापुराण कथा श्रवण करेगी। जिसके कलश स्थापित करने से पहले भब्य कलश यात्रा निकलेगी। आगामी 23 फरवरी 2023 को कलश यात्रा बडे धूमधाम से निकलेगी। मुख्य यजमान राम लली तिवारी है।

पूर्व प्रधान स्व देव नारायण तिवारी की स्मृति मे कथा संगीतमय आचार्य सन्तोष जी महराज प्रयागराज कथा व्यास होगे। जो ओजपूर्ण वाणी से श्रीमद्भागवत महापुराण कथामृत पान करायेंगे। कलश यात्रा मे सतीश शुक्ल,सुभाष शुक्ल,शकुन्तला शुक्ल,सुमित्रा शुक्ल,शिव मंगल तिवारी,शिव प्रसाद तिवारी,हौसिला प्रसाद तिवारी आदि लोगो यात्रा के खास यजमान होगे।

श्री राम स्तुति के साथ शुरू हुई नौ दिवसीय रामकथा


भेंटुआ /अमेठी।क्षेत्र के पूरे राम मिश्र सरूवांवा में शुरू हुई नव दिवसीय श्रीराम कथा में कथा व्यास ने राम स्तुति सहित मानव जीवन के कर्तव्यों की चर्चा की। कथा व्यास बाल संत मयंक जी महाराज वेदांती ने कहा कि जिस कार्य के लिए भगवान ने मानव को बनाया है आज मानव उस रास्ते से विचलित हो चुका है।

श्री राम कथा हमें यही सिखाती है कि हम अपने दायित्वों का निर्वहन जीवन के संबंधों का कैसे पालन करें आगामी 2 मार्च तक चलने वाली कथा में भगवान राम के विविध प्रसंगों को सुनाया जाएगा। कथा यजमान हरिशंकर मिश्र व चंद्र कली मिश्रा ने बताया कि आगामी 3 मार्च को हवन व 4 को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है ।इस मौके पर अखिलेश मिश्रा रामकृपाल आदित्य आनंद,डी पी मिश्र सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रबी की फसलों में कीट व रोग से बचाव के लिए कृषकों के लिए एडवाइजरी जारी


अमेठी। जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे ने बताया कि वर्तमान समय में दलहनी एवं तिलहनी फसलों राई, सरसों, मटर एवं चना में सामयिक कीट/रोग के प्रकोप होने की संभावना रहती है। ऐसी स्थिति में राई/सरसों में आरा मक्खी, बालदार सूड़ी, माहू, पत्ती धब्बा, सफेद गिरोई एवं तुलासिता रोग एवं चना व मटर की फसल में फली बेधक, सेमीलूपर कीट, पत्ती धब्बा, तुलासिता एवं बुकनी रोग/कीट के प्रकोप होने की संभावना रहती है ।

रबी मौसम की प्रमुख फसल में कीट/रोग के लक्षण परिलक्षित होने पर किसान बंधु अपनी फसल के बचाव हेतु राई एवं सरसों की फसल में ऊपरी पत्तियों एवं पुष्पक्रम पर सफेद पाउडर जैसी फफूंद उग जाती है तथा फूल एवं फलियां मोटी होकर लटक जाती हैं यह बीमारी दो-तीन दिनों के अंदर पूरे खेत में फैल जाती है यह बीमारी माहू के साथ भी दिखाई पड़ती है इसके नियंत्रण के लिए मेटालेक्सिल 8%, मैनकोज़ेब 64%, डब्ल्यूपी की 2 ग्राम मात्रा को प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए।

आरा मक्खी एवं बालदार सूड़ी के नियंत्रण हेतु मैलाथियान 50% ईसी, 1.5 लीटर अथवा इमिडाक्लोप्रिड 70% डब्ल्यूएस की 700 ग्राम मात्रा को प्रति हेक्टेयर की दर से 600-750 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। माहू कीट एवं फाइलोडी बीमारी के नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.5% एसएल 1 मिलीलीटर मात्रा प्रति 2.5 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। इसके अतिरिक्त मटर व चना की फसलों में फली बेधक, सेमीलूपर कीट के नियंत्रण हेतु 50-60 बर्ड पर्चर लगाना चाहिए तथा बीटी 1.0 किलोग्राम अथवा एनवीपी 2% की 3.0 किलोग्राम मात्रा को 250-300 लीटर अथवा एजाडिरेक्टिन 0.03% डब्ल्यूएसपी 2.5-3.0 किग्रा मात्रा को 500-600 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें।

मटर में तुलासिता एवं बुकनी रोग में पत्तियां फलियों एवं तने पर पीले तथा हल्के भूरे रंग के फफोला बन जाता है जिसके कारण पत्तियां पीली होकर सूख जाती हैं इसके नियंत्रण हेतु घुलनशील कार्बेंडाजिम 12%, मैनकोज़ेब 64%, डब्ल्यूपी 2.5 किग्रा अथवा ट्राइडेमेफान 25% डब्लूपी 250 ग्राम 500-600 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें।

यूपी पुलिस डायल 112 ने छात्रा की सहायता,परीक्षा केंद्र पर दिलाया प्रवेश


अमेठी। पुलिस डायल 112 की टीम 1674 को दूरभाष पर सूचना दी। कि छात्रा ने बताया कि मेरी बाईक की टायर फट गया। जिस कारण मेरी परीक्षा का पेपर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की बी वी डी इन्टर कालेज अलीगंज रानीगंज थाना जगदीशपुर मे देना है। जिस पर पुलिस डायल 112मोबाइल पर तैनात आरक्षी शैलेन्द्र कुमार ने तत्काल संज्ञान लिया।

पुलिस डायल 112 मोबाइल बैन 1674 एचजी चालक वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने स्थलीय जानकारी ली। और पुलिस आरक्षी शैलेन्द्र कुमार चालक वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने छात्रा को वाहन पर साथ लेकर परीक्षा केंद्र पर ले जाया गया। तथा कालेज मे संचालित परीक्षा कक्ष प्रबेश दिलाया ।छात्रा ने कालेज मे प्रबेश पाने पर पुलिस डायल 112एच जी 1674 के पुलिस आरक्षी शैलेन्द्र कुमार चालक वीरेंद्र कुमार मिश्रा को धन्यवाद ज्ञापित किया। उसके बाद छात्रा परीक्षा केंद्र पर पेपर देने चली गई। केन्द्र व्यवस्थापक ने पुलिस को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी। तथा धन्यवाद दिए। जिले भर मे यूपी पुलिस डायल 112 की सराहना खूब हो रही है।

सीडीओ ने किया अमृत सरोवर और गौशाला का निरीक्षण


भेटुआ /अमेठी। सोमवार को जनपद की मुख्य विकास अधिकारी सान्या छावड़ा विकास खंड भेटुआ के दौरे पर रहीदौरे के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नौगिरवा ग्राम पंचायत में बन रहे अमृत सरोवर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।जहां मास्टर रोल से मजदूरों की संख्या कम देख अधिकारी ने स्वयं मजदूरों की हाजिरी ली।हाजिरी लेते समय मुख्य विकास अधिकारी ने पाया कि बनाये गए मास्टर रोल के सापेक्ष मजदूरों की संख्या न सिर्फ कम है बल्कि कई मजदूरों के नाम पर कोई दूसरा परिजन काम कर रहा है।

बाद इसके अधिकारी द्वारा टिकरी ग्राम पंचायत में मौजूद गौशाला का भी निरीक्षण किया गया, यहाँ भूसे की कमी को देखते हुए अविलंब भूसे की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देने के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने पशुओं के पोषाहार तथा स्वास्थ्य की जानकारी ली।अधिकारी ने निरीक्षण में मिली तमाम कमियों को फौरी तौर पर दुरुस्त करने की संबंधितों को सख्त हिदायत दी है।

कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा


अमेठी। आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अध्यक्षता मे राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान को विद्वेषपूर्ण कार्यवाही करते हुए निरस्त कर दिया गया। शासन के दबाव मे एयरपोर्ट के निदेशक की फ़र्जी तहरीर पर हमारे प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय (पूर्व मंत्री) पर फर्जी मुकदमे मे रिपोर्ट लिखवाई गई। जो कि घोर निंदनीय है। इससे यह स्पष्ट है कि वर्तमान सरकार दबाव की राजनीति पर कार्य कर रहीं हैं, जो लोकतांत्रिक अधिकारों का सीधे हनन है।

राज्यपाल से संवैधानिक कार्यवाही करने का निवेदन किया गया। जिससे नागरिक अधिकारों की रक्षा हो सके। जिलाध्यक्ष श्री सिंघल ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी का विमान विद्वेषपूर्ण ढ़ंग से निरस्त किया गया और विरोध करने पर अजय राय जी पर की गई फर्जी मुकदमे की कार्यवाही घोर निंदनीय व अन्यायपूर्ण है। ज्ञापन एस.डी.एम. गौरीगंज राकेश कुमार ने लिया। उपस्थित प्रमुख लोगों मे उपाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, परमानंद मिश्रा, प्रशांत त्रिपाठी, रजवाडी पासी, लखन लाल वर्मा, वीरेंद्र मिश्रा, अनिल सिंह, शकील इदरीसी, सबीना, किरन देवी, नरसिंह बहादुर सिंह, शुभम सिंह, मोहम्मद ताहिर फारुकी, राजू ओझा, रामकेवल शुक्ला एडवोकेट, संजय यादव, शोभनाथ कोरी, राम प्रसाद गुप्ता, अशोक शुक्ला, दीपक आर्य, धर्मेंद्र सिंह, विष्णुकांत मिश्रा, संजीव पुष्पा कर, राजीव त्रिपाठी,शिवदर्शन पासी, अकबर अंसारी त्रिभुवन भारती अभय शुक्ला इत्यादि उपस्थित रहे|