केंद्रीय विद्यालय कौहार में विश्व चिंतन दिवस एवं कब बुलबुल उत्सव मना
अमेठी। केंद्रीय विद्यालय कौहार अमेठी में स्काउट गाइड के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल के जन्मदिन को विश्व चिंतन दिवस एवं कब- बुलबुल उत्सव के रूप में मनाया गया तथा साथ में कब-बुलबुल का डे कैंप आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य शैलेंद्र कुमार द्वारा लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया । स्काउट यजुर्वेद तिवारी कक्षा 8 तथा गाइड महक सोनी कक्षा 8 ने स्काउट गाइड के इतिहास तथा महत्व को बताया । इसके पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय में वृक्षारोपण तथा साफ-सफाई का कार्यक्रम हुआ।
स्काउट मास्टर उमेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि हमारे अंदर परोपकार की भावना होनी चाहिए अंत में प्राचार्य जी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रकृति से जुड़ना चाहिए।पेड़- पौधों तथा पशु- पक्षियों की देखभाल करनी चाहिए ।अपने अंदर सेवा भाव और आत्म अनुशासन विकसित करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर कपिल कुमार ने किया।
Feb 22 2023, 19:17