गड्ढों से होकर स्कूल पहुंच रहे केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे
भेटुआ/ अमेठी ।विकास खंड भेटुआ की ग्राम पंचायत पिण्डोरिया के महराजपुर गांव में स्थित राजकीय इण्टर कालेज महराजपुर की इमारत में जनपद में स्थित केन्द्रीय विद्यालय कौहार के बच्चों को पठन- पाठन करते हुए लगभग साल भर का वक्त बीत चुका है। परन्तु विद्यालय तक पहुंचने के लिए बच्चों, शिक्षकों और बच्चों के अभिभावकों को हो रही तकलीफ की ओर प्रशासन अब भी अपनी जिम्मेदारी से भागता ही नज़र आता है।
बता दें गौरीगंज कौहार में निर्माणाधीन केन्द्रीय विद्यालय की इमारत बनने तक उक्त विद्यालय को भेटुआ में शिक्षा हेतु तैयार राजकीय इण्टर कालेज महराजपुर में संचालित किये जाने का तत्कालीन जिलाधिकारी का फैसला कहीं न कहीं अब विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पीड़ा का विषय बन गया है,कारण स्कूल तक पहुंचने के लिए रास्ते का इंतजाम न होना है। वैसे तो राजकीय इण्टर कालेज महराजपुर (केन्द्रीय विद्यालय कौहार) तक पहुंचने के लिए भेटुआ, मुसवापुर, पिण्डोरिया से कई वैकल्पिक रास्ते हैं परन्तु वह रास्ते कच्चे, ऊबड़ खाबड़ और गड्ढे युक्त हैं, ऐसे में विद्यालय में पहुंचने के लिए रोजाना बच्चों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में जब केन्द्रीय विद्यालय कौहार के प्राध्यापक से बात की तो उन्होंने भी माना की निश्चित रूप से रास्ते के अभाव से विद्यालय जूझ रहा है, मुसवापुर, पिण्डोरिया , भेटुआ तथा करेहंगी मोड़ हर ओर से विद्यालय पहुंचने का रास्ता गड्ढों में परिवर्तित है, साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया की इस समस्या से उन्होंने जिला अधिकारी सहित जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि को अवगत करा दिया है, जल्द ही समस्या के निराकरण की प्रधानाध्यापक ने आशा व्यक्त की।
Feb 22 2023, 19:14