दुर्घटना में घायल परिजनों से मिलने पहुंचा प्रशासन,हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन
गौरीगंज/अमेठी। विगत दिवस कमरौली थाना क्षेत्र के मंगरौरा में हुई ट्रक और ई रिक्शा दुर्घटना में मृतक व घायलों के परिजनों से मिलने तहसील प्रशासन उनके घर पहुंचा। परिजनों को सरकारी मदद करने के साथ अफवाहों से दूर रहने और पुलिस को शांति व्यवस्था कायम रखने का निर्देश दिया गया।
गौरतलब हो कि गौरीगंज तहसील क्षेत्र के थाना जामों शाहपुर वासी सोनी दुबे ई रिक्शा से तिलोई क्षेत्र के सेमरौता तिवारी का पुरवा में सम्पन्न हुए ब्रह्मभोज में खाना बनाने के लिए नाबालिग सहित कुल सोलह लोग सवार होकर गये थे। कार्यक्रम सम्पन्न हो जाने के बाद बुधवार सुबह सभी ई रिक्शा पर बैठकर घर वापस आ रहे थे, कमरौली थाना क्षेत्र के मंगरौरा के पास बैट्री खत्म हो जाने के कारण कुछ लोग ई रिक्शा को धक्का मारते हुए ले जा रहे थे, उनके पीछे से आ रहा ट्रक ने ई रिक्शा में टक्कर मार दिया। जिसमें नाबालिग रंजीत पुत्र गंगा प्रसाद उम्र 14 वर्ष वासी पूरे लोधन हरगांव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना में अन्य 15 सवारी घायल हो गई, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा हैं।
घटना की जानकारी संज्ञान में आते ही उपजिलाधिकारी राकेश कुमार और नायब तहसीलदार आशुतोष पाण्डेय के साथ पीड़ित के परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी जामों को शांति व्यवस्था की बहाली रखने तथा कोटेदार को घटना में शामिल पीड़ित के परिजनों को यथोचित राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। घटना पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए पीड़ितों को पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराते हुए किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने के साथ हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
Feb 22 2023, 19:13