श्री राम स्तुति के साथ शुरू हुई नौ दिवसीय रामकथा
भेंटुआ /अमेठी।क्षेत्र के पूरे राम मिश्र सरूवांवा में शुरू हुई नव दिवसीय श्रीराम कथा में कथा व्यास ने राम स्तुति सहित मानव जीवन के कर्तव्यों की चर्चा की। कथा व्यास बाल संत मयंक जी महाराज वेदांती ने कहा कि जिस कार्य के लिए भगवान ने मानव को बनाया है आज मानव उस रास्ते से विचलित हो चुका है।
श्री राम कथा हमें यही सिखाती है कि हम अपने दायित्वों का निर्वहन जीवन के संबंधों का कैसे पालन करें आगामी 2 मार्च तक चलने वाली कथा में भगवान राम के विविध प्रसंगों को सुनाया जाएगा। कथा यजमान हरिशंकर मिश्र व चंद्र कली मिश्रा ने बताया कि आगामी 3 मार्च को हवन व 4 को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है ।इस मौके पर अखिलेश मिश्रा रामकृपाल आदित्य आनंद,डी पी मिश्र सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Feb 22 2023, 20:27