एयर इंडिया के फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, अमेरिका से दिल्ली आ रहे विमान को स्वीडन के स्टॉकहोम में उतारा गया
#air_india_newark_us_delhi_flight_made_an_emergency_landing
![]()
अमेरिका के नेवार्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट की स्वीडन के स्टॉकहोम में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जाता है कि एयर इंडिया के बोइंग- 777 विमान के एक इंजन में ऑयल लीक होने के कारण ये फैसला किया गया।इस विमान में 300 पैसेंजर सवार थे और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
तेल रिसाव के बाद बंद किया था इंजन
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया के विमान के एक इंजन में तेल रिसाव के कारण नेवॉर्क से दिल्ली जा रहे इस विमान को स्टॉकहोम एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया था। इस बोइंग 777-300 ईआर विमान के एक इंजन में तेल का रिसाव हुआ था। तेल रिसाव के बाद विमान का इंजन बंद कर दिया गया और विमान को स्टॉकहोम में सुरक्षित उतरा गया। अधिकारी ने बताया कि जमीनी निरीक्षण के दौरान इंजन दो के ड्रेन मास्ट से तेल निकलता देखा गया।
वहीं, मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट के यात्रियों और एयरलाइन स्टाफ के बीच मंगलवार देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट के चार घंटे से ज्यादा लेट होने पर तीखी बहस हो गई थी। दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में सवार एक यात्री ने एएनआई को बताया कि फ्लाइट AI-805 का टाइम रात 8 बजे का था लेकिन इसे तीन बार बदला गया। रात करीब 12.30 बजे फ्लाइट ने उड़ान भरी।
Feb 22 2023, 12:57