यूपी पुलिस डायल 112 ने छात्रा की सहायता,परीक्षा केंद्र पर दिलाया प्रवेश
अमेठी। पुलिस डायल 112 की टीम 1674 को दूरभाष पर सूचना दी। कि छात्रा ने बताया कि मेरी बाईक की टायर फट गया। जिस कारण मेरी परीक्षा का पेपर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की बी वी डी इन्टर कालेज अलीगंज रानीगंज थाना जगदीशपुर मे देना है। जिस पर पुलिस डायल 112मोबाइल पर तैनात आरक्षी शैलेन्द्र कुमार ने तत्काल संज्ञान लिया।
पुलिस डायल 112 मोबाइल बैन 1674 एचजी चालक वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने स्थलीय जानकारी ली। और पुलिस आरक्षी शैलेन्द्र कुमार चालक वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने छात्रा को वाहन पर साथ लेकर परीक्षा केंद्र पर ले जाया गया। तथा कालेज मे संचालित परीक्षा कक्ष प्रबेश दिलाया ।छात्रा ने कालेज मे प्रबेश पाने पर पुलिस डायल 112एच जी 1674 के पुलिस आरक्षी शैलेन्द्र कुमार चालक वीरेंद्र कुमार मिश्रा को धन्यवाद ज्ञापित किया। उसके बाद छात्रा परीक्षा केंद्र पर पेपर देने चली गई। केन्द्र व्यवस्थापक ने पुलिस को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी। तथा धन्यवाद दिए। जिले भर मे यूपी पुलिस डायल 112 की सराहना खूब हो रही है।
Feb 22 2023, 10:47