रामगढ़ उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे राज्यसभा के मुख्य सचेतक डा. लक्ष्मी कांत वाजपेयी,किया भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक


रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए सोमवार को चितरपुर स्थित होटल रॉयल पैलेस में भाजपा चितरपुर मंडल के गठित बूथ स्तरीय पन्ना प्रमुख सम्मेलन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गणेश प्रसाद ने किया तथा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी राज्यसभा के मुख्य सचेतक डा. लक्ष्मी कांत वाजपेयी, जिला प्रभारी शशिभूषण भगत, विधायक मनीष जायसवाल, वरिष्ठ नेता राकेश प्रसाद, पूर्व विधायक डा. जीतू चरण राम, डा. संजय प्रसाद सिंह, नारायण चन्द्र भौमिक, संजीव कुमार बावला, मनोज सिंह उपस्थित हुए | स्वागत भाषण गणेश प्रसाद ने करते हुए मुख्य अतिथि श्री बाजपेई को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न के रूप में माँ छिन्नमस्ता मंदिर का प्रतीक प्रदान किया गया | 

मंचासीन अतिथियों को मंडल पदाधिकारियों के द्वारा पुष्प एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

 श्री बाजपेई ने दीप जलाकर पं.दीनदयाल उपाध्याय एवं पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तश्विरों पर माल्यार्पण के बाद उपस्थित बूथ कमिटी के सदस्यों सहित पन्ना प्रमुख से परिचय प्राप्त किया तथा भारी संख्या में पहुंचे पन्ना प्रमुखों को हाथ में पन्ना लेकर जीत दर्ज करवाने की उत्साह को देख कर उन्होंने कहा की इतने बड़े राजनीतिक जीवन में ये पहली बार देखने को मिला है की कार्यक्रम में न सिर्फ हर पन्ना प्रमुख की पूरी उपस्थिति बल्कि अपने अपने पन्नों की जिम्मेवारी लेते हुए जीत दर्ज करवाने का विश्वास भी दिलाया है। 

उन्होंने कहा की हर विषम परिस्थितियों में पार्टी जीत दिलवाने वाले कार्यकर्ताओं का पार्टी के प्रति समर्पण हीं है जो हमें लोकसभा की दो सीट से आज देश और दुनियां की सबसे बड़ी पार्टी होने के गौरव के साथ देश को एक मजबूत और विकासशील सरकार देने का काम किया है।

उन्होंने कहा की आज देश की सबसे बड़ी पार्टी होने का गौरव हासिल करने के साथ कुछ मजबूरियां भी केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश के नेताओं की होती है पर उनका हर निर्णय में देश और कार्यकर्ताओं को सर्वोपरि रखा जाता है।

मैं खुद उस उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस वक्त आया जब वहां तुष्टिकरण की राजनीति चरम पर थी।पर हमने मजबूती से उन चुनौतियों से लड़कर वहां बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को तैयार किया पन्ना प्रमुख के साथ मिलकर रणनीति तय करते हुए भाजपा गठबंधन की बहुमत वाली सरकार बनाकर ये बता दिया की अगर हम अपने बूथ पर सही ध्यान लगाएं तो कोई भी चुनाव जीतना मुश्किल नहीं चाहे वहां जो भी जातीय समीकरण हो।

उन्होंने कहा की आजसू से हमारा पुराना गठबंधन है केंद्र में भी हम साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं। कुछ कमियों के कारण पिछले विधानसभा चुनाव हमने अलग अलग लड़ा इसलिए हमारी हर हुई। अगर दोनो के वोट जोड़ दिए जाएं तो हमारी जीत हुई थी। और अब तो हमारा गठबंधन भी हो चुका है इसलिए कार्यकर्ताओं के अपने नेतृत्व पर भरोसा रखते हुए जोर शोर बूथ स्तर पर तैयारियों में लग जाएं और गठबंधन के प्रत्यासी सुनीता चौधरी को रिकॉर्ड के साथ जीत दिलवाए।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा की अब तो चुनाव जीतने के लिए सिर्फ हर मतदाता के पास जाकर मोदी के नेतृत्व में चल रहे केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने की जरूरत है जिससे आज देश के करोड़ों लोग लाभान्वित हुए और झारखंड की सरकार उसे भी लूटने में लगी रही।

श्री बाजपेई ने करोना काल में केंद्र की उपलब्धियों सहित राज्य सरकारी की नाकामियों को सिलसिलेवार तरीके से गिनवाते हुए कहा की यहां उपस्थित माताएं बहनों को पूरे तीन साल तक मोदी जी ने मुफ्त अनाज उपलब्ध करवाने का काम किया है जिसमे bhu कांग्रेस गठबंधन की राज्य सरकारों ने लूट मचाई थी। जहां पूरी दुनियां में महामारी को लेकर डर का माहौल था तब पूर्व की कांग्रेस सरकारों में डायरिया जैसे टिके को भी विदेशों से आयात करने वाले भारत देश वैज्ञानिकों ने हमारे यशश्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा प्रोत्साहित किए जाने के बाद न सिर्फ स्वदेशी वैक्सीन का इजाद किया बल्कि दुनियां को भी मुफ्त वैक्सीन भी उपलब्ध करवाया।

वहीं इस महामारी के दौर में भी कांग्रेस और जेएमएम की सरकारों ने आपदा में अवसर तलाशे हुए केंद्र से भेजे गए राहत सामग्रियों को लूटने और बर्बाद करने का काम किया जिसका सुबूत यहां के अस्पतालों में जनता के लिए भेजे गए वो बंद पड़े खराब हो रहे अक्सीजन कोंसुलेटर उदाहरण के तौर पर दिख जाएंगे।

इसलिए आज जनता भी इस बात को समझ चुकी है की लूट तंत्र की महागठबंधन सरकार को वोट देना अपने भविष्य को खराब करना है और उन्हें भी आज एनडीए गठबंधन सरकार में मिले हर घर जल हर घर नल,आवास,शौचालय,सड़क,जनधन,आयुष्मान जैसी योजनाओं का लाभ से हम पर भरोसा जताते हुए भारी मतों से गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दर्ज करवाने हेतु मतदान के दिन वोट करेंगे।

कार्यक्रम में पूर्व बीससूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद,जिला प्रभारी शशिभूषण भगत हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल इत्यादि नेताओं ने भी संबोधित किया।

पीयूष चौधरी ने दुलमी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जनसंपर्क अभियान


रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी के सुपुत्र पीयूष चौधरी व आजसू छात्र संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल इगनेश ने सोमवार को 

दुलमी प्रखंड विभिन्न क्षेत्र मोहल्लों में एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से आगामी 27 फरवरी को होने वाले उपचुनाव में भारी मतों से विजय बनाने की अपील किये।प्रखंड अध्यक्ष अनिल इगनेश ने कहा कि आजसू पार्टी ही क्षेत्र का संपूर्ण विकास कर सकती है,आजसू पार्टी हमेशा लोगों की सेवा में तत्पर रहती है।

मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अनिल इगनेश,सचिव विनय कुमार, वरीय उपाध्यक्ष आयुष पटेल, कुणाल सिंह,कामेश्वर ठाकुर, कुश, दीपेन टाइगर, बिकाश कुमार,चिरंजीवी कुमार, पंकज कुमार, प्रफुल कुमार, गुड्डू करमाली,पवन चौधरी, मनीष कुमार,आकाश कुमार, सहित कई लोग उपस्थित थे।

कांग्रेस ने किया रामगढ़ प्रखंड के पंचायत वार्ड एवं बूथ समितियों के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक


रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के निमित्त रामगढ़ नगर एवं रामगढ़ प्रखंड के पंचायत वार्ड एवं बूथ समितियों के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय जिमखाना क्लब रामगढ़ के सभागार में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता रामगढ़ जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान एम संचालन मुकेश यादव ने किया।

 बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री बनना गुप्ता कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव उपस्थित रहे l

झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे अपने संबोधन में कहा की जिस दिन से रामगढ़ में उप चुनाव की तारीख की घोषणा हुई है उसी दिन से प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिला कांग्रेस कमेटी प्रखंडों के अध्यक्ष गण एवं पंचायत बूथ स्तरीय नेताओं ने उपचुनाव जीतने के लिए नीति एवं नियोजन पर लगातार काम कर रहे हैं l

उन्होंने कहा की रामगढ़ का चुनाव कई मायनो में इस राज की राजनीति को दिशा देने वाला साबित होगा l

जहां एक ओर जनता के हक की लड़ाई लड़ने वाली विधायक की सदस्यता रद्द करा दी गई l ममता देवी साजिश की शिकार होगई बीजेपी एवं उनके सहयोगी दल लगातार साजिश करते आ रहे हैं कभी चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश करते हैं कभी चुने हुए विधायकों की सदस्यता खत्म करने की साजिश करते हैं लेकिन अपने मंसूबे में वह कभी कामयाब नहीं होंगे l

ममता देवी गरीबों मजदूरों बेसहारों की आवाज हैं हमेशा उनके हक की लड़ाई लड़ती रहे हैं इसी वजह से रामगढ़ की जनता ने उनको ऐतिहासिक जीत दिलाई थी 3 सालों में आजसू के भय को खत्म कर शांति का माहौल कायम किया हर वर्ग के लोग आजसू के भय से मुक्त होकर शान के साथ अपने जीवन यापन में लगे हुवे रहे लेकिन

एक बार फिर रामगढ़ की जनता को साजिश कर्ताओं को मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है जो मुझे पूरी उम्मीद है कि यहां की जनता जो पिछले चुनाव में ममता देवी को ऐतिहासिक जीत जीत दिलाई थी इस बार उपचुनाव में उनके पति को ऐतिहासिक जीत का रिकॉर्ड तोड़ कर दोबारा ऐतिहासिक जीत बजरंग महत्व को दिलाएगी l

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रामगढ़ की प्रिय विधायक ममता देवी के दूध मोहे बच्चे का इन लोगों ने दूध छुड़ा दिया यह इतने बड़े षड्यंत्र कारी है कि किसी को भी कभी भी षड्यंत्र रच कर उसे सराखों के पीछे भेज सकते हैं l

 ममता देवी का रामगढ़ की जनता से डायरेक्ट संपर्क होने के कारण आजसू एवं बीजेपी डर गई यहां की जनता के लिए ममता देवी हमेशा समर्पित रही हैं रामगढ़ की जनता उस दूध मोहे बच्चे को इंसाफ दिलाएगी और बजरंग महतो को इस उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाएगी l

 उन्होंने कहा की केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है आपको याद होगा कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट के चार जज ने सड़क पर आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि इस देश में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है अब आप समझ लीजिए कि जिस देश का सुप्रीम कोर्ट का जज यह बात कहे तो फिर अब कहने की कोई बात ही नहीं रही ।

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहां की चुनाव चुनाव होता है इसे चुनौती के रूप में लेना चाहिए उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया और कहा कि जिस लगन के साथ आप लोग लगे हुए हैं निश्चित जीत हमारी होगी ।

मंत्री बादल पत्र लिखने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को कहा कि सरकार के किए गए कार्यों को लेकर आप सभी को पंचायतों में गांव में जाना है और जो भ्रमित करने के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं जनता को उन से वाकिफ कराना है l

इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनय सिन्हा दीपू अमूल नीरज कल को प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद डॉ एम तौसीफ सतीश कॉलोनी प्रदेश सचिव शांतनु मिश्रा शमशेर आलम सीपी संतन रियाज अहमद अंसारी महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री गुंजन सिंह ओबीसी विभाग के अभिलाष साहू अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन केदार पासवान रविंद्र वर्मा जिला के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी शशि भूषण राय आदि उपस्थित थे l

रामगढ: विद्यार्थियों ने समझा पहाड़ों का आर्थिक महत्व

रामगढ़: राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों के लिए सर्वेक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को माया टुंगरी की पहाड़ी एवं गंडके गाँव के अन्वेषण का मौका मिला,।

जिसमें उन्होंने पहाड़ों के आर्थिक महत्व को करीब से जाना और सम्बंधित आंकड़ों का संकलन किया । स्वाति चौरसिया ने विद्यार्थियों को पहाड़ियों की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए कहा की पहाड़ियाँ हमें अप्रत्यक्ष रूप से अपनी अविरल सेवा जैसे जल, ऊर्जा, लकड़ी, आमोद-प्रमोद मनोरंजन तथा जैव विविधता के संरक्षण की सुविधा प्रदान करती ही है, साथ ही सतत विकास का भी केंद्र है । इस आयोजन हेतु विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे ।

संसदीय वित्त समिति को चुना गया सर्वश्रेष्ठ समिति के रूप में जयंत सिन्हा हैं इस समिति के अध्यक्ष

रामगढ़:- हज़ारीबाग सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा की अध्यक्षता वाली वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्वक्षेष्ठ समिति के रूप में चुना गया है। यह हज़ारीबाग और रामगढ़ समेत समस्त झारखण्ड के लिये गर्व का विषय है।

जयंत सिन्हा की अध्यक्षता वाली समिति को वर्ष 2022 में भी सर्वश्रेष्ठ समिति के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था। उनके नेतृत्व वाली वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति देश के विकास में विशेष योगदान दे रही है। आर्थिक मामलों समेत देशवासियों के रोज़मर्रा के जीवन को बेहतर बनाने व उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु बनाये जाने वाली नीतियों में भी इस समिति की अहम भूमिका है। उनका सांसद के रूप में भी लोकसभा में बहुत ही बेहतर प्रदर्शन रहा है। वे हज़ारीबाग लोकसभा का प्रतिनिधित्व करते हुए सदन के सभी सत्रों में क्षेत्र व राष्ट्र से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण मुद्दे उठाते रहे हैं। उन्होंने सदन में देशहित से जुड़े कई प्राइवेट मेंबर बिल प्रस्तुत किये हैं। साथ ही उनकी उपस्थिति लगभग 100 प्रतिशत रही है। 

जयंत सिन्हा ने इस सुअवसर पर कहा कि मुझसे बहुत लोग पूछते हैं कि आप अपना सफल और प्रगतिशील कैरियर छोड़कर राजनीति में क्यों आये? तो मैं उनसे यही कहता हूँ कि मेरा मूलमंत्र 'सेवा परमो धर्मः' है। मैं हज़ारीबाग लोकसभा की जनता के आशीर्वाद व विश्वास से ही सेवा कर पाता हूँ। मेरे क्षेत्र की जनता ने मुझे चुनाव में दो बार ऐतिहासिक जीत दिलाकर अपना आशीष दिया है। इसलिए मैं यह सम्मान अपने हज़ारीबाग व रामगढ़ परिवार को समर्पित करता हूँ।

जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों की सेवा करना मेरा परम सौभाग्य है। प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने मुझे जो ज़िम्मेदारी दी है, उसके लिये मैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ। उनके नेतृत्व में मैं अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा, समर्पण व ऊर्जा से निर्वहन करता रहूंगा।

हज़ारीबाग भाजपा के हम सभी कार्यकर्ता जयंत सिन्हा को इस पुरुस्कार के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। हमें यह विश्वास है कि उनका मार्गदर्शन निरंतर मिलता रहेगा और उनके नेतृत्व में हम क्षेत्र के विकास व जनता की सेवा में जुटे रहेंगे।

रामगढ़:महाशिवरात्रि को लेकर प्राचीन शिव मंदिर कैथा में तैयारी हुई,पूरी,श्रद्धालुओं में दिख रहा उत्साह।

रामगढ़ :- महाशिवरात्रि को लेकर प्राचीन शिव मंदिर कैथा में तैयारी हुई पूरी, श्रद्धालुओं में दिख रहा उत्साह।

गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी मुख्य अतिथि व रामगढ़ विधानसभा प्रभारी सुनिता चौधरी होंगे विशिष्ट अतिथि।

कैथा प्राचीन शिव मंदिर में आगामी 18 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है।कैथा प्राचीन शिव मंदिर में पूजा उत्साह पूर्वक महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। 

इस बाबत मंदिर समिति अध्यक्ष राजेश महतो ने कहा कि इस अवसर पर भक्तिमय जागरण,खीर और खिचडी महाभोग का वितरण, रात्रि पहर में हरि कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर की साज सज्जा की गई है। राजेश महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि रामगढ़ विधानसभा प्रभारी सुनिता चौधरी होंगी। 

आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से मुख्य पुजारी समीर चटर्जी,सचिव राजकुमार महतो कोषाध्यक्ष देवधारी महतो, उपाध्यक्ष रतनराम,डिया महतो, संजय कुमार,परितोष चटर्जी,मनोज कुमार महतो,अजय आस्था,अमित कुमार दास,अजय यादव सहित सम्मानित कैथावासी और श्रद्धालु जुटे हैं।

रामगढ़: शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने किया श्रमदान

रामगढ़ :-राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं ने माया टुंगरी मंदिर परिसर निर्माण हेतु श्रमदान किया।

सभी विद्यार्थी अहले सुबह माता का जयकारा लगाते हुए निर्माण कार्य हेतु ईंट पत्थर को तीसरी बार ऊपर मंदिर तक पहुँचाने का कार्य किया । 

यह कार्य प्रातः 6 बजे से लेकर 9 बजे तक शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक व्याख्याता सुरोजीत भकत, अमन वर्मा, संजय राय चौधरी, प्रदीप रजक, ज्योति देवी, प्रभा कुमारी एवं राजू साव के देखरेख में किया गया।

रामगढ:ग्रामीणों की समस्या का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता :- पियूष चौधरी।।

रामगढ़:- रामगढ़ विधानसभा अंतर्गत दुलमी प्रखंड के सिकनी पंचायत के चेडरी टोला में विशाल पीपल का पेड़ गिरने से लगभग 8 महीना से चालू रास्ता बंद हो गया था l यहाँ के ग्रामीण 8 महीना से काफी मुस्किल से खेत बारी होकर आना जाना करते थे और यहाँ के लोगो को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। जिसकी जानकारी यहाँ के आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दो दिन पूर्व गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के छोटे पुत्र युवा समाजसेवी पियूष चौधरी को दिया गया l जिन्होंने खुद चेड़री टोला सिकनी पहुंच इसके बारे में जानकारी लिए l 

 दो दिनों के अंदर विशाल पेड़ को हटा कर रास्ता साफ करने का आश्वासन दिए थे। और पीयूष चौधरी जी के दिसा निर्देश पर विशाल पेड़ को रोड से हटाया गया। और यहाँ के ग्रामीण इस कार्य से काफी खुश हैं और ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह का सामाजिक कार्य सिर्फ आजसू पार्टी ही कर सकता हैं दूसरा कोई नही कर सकता है। इस मौके पर आजसू पार्टी पंचायत प्रभारी सह सिकनी मुखिया प्रतिनिधि एवं उप मुखिया उमाशंकर महतो, आजसू मिडिया प्रभारी सह युवा नेता राजेन्द्र कु महतो उर्फ रमन पटेल, सिकनी पंचायत प्रभारी प्रशांत महतो, आजसू नेता लालकिशुन महतो, गौरीशंकर महतो, केदार महतो, रोहिन महतो, दिलीप महतो, संतोष महतो, आनंद महतो, छोटू महतो जोगेन्द्र महतो, सुरेश महतो, मोतीलाल महतो, सहित अनेको ग्रामीण उपस्थित थे।

कृषि टैक्स में 2% वृद्धि किए जाने के विरोध में व्यापारियों ने उपायुक्त कार्यालय के सामने दिया धरना

 जमशेदपुर: कृषि टैक्स में 2% वृद्धि किए जाने के विरोध में राज्य भर के व्यापारी हड़ताल पर है। उधर शिहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स ने आज उपायुक्त कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया। और धरना के माध्यम से राज्य सरकार को चेतावनी दी कि अगर टैक्स लिया गया तो जोरदार आंदोलन होगा इतना ही नहीं इन लोगों ने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा है कि यह काला कानून है और काला कानून को किसी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे ।

हालांकि सभी व्यापारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। उधर हड़ताल मैं आलू प्याज के थोक विक्रेता के साथ सब्जी के विक्रेता और राशन के विक्रेता हड़ताल पर हैं। अगर सरकार ने कोई रास्ता नहीं निकाला तो आने वाले दिनों में खाद्य पदार्थ की कीमत काफी बढ़ जाएगी।

भाजपा नेता बाबूलाल ने मांगा एनडीए उम्मीदवार के लिए रामगढ़ में वोट,


कहा झारखंड अलग राज्य झामुमो ने नही भाजपा ने वनांचल आंदोलन लड़कर ली अलग राज्य,अटल जी ने किया झारखंडियों का सपना पूरा

रामगढ़:- रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सुनीता चौधरी के पक्ष में चुनाव प्रचार हेतु विपक्ष के नेता सह झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी बरलांगा,गोला और अरगडा का दौरा किया जहां भारी भिड़ ने उनका स्वागत किया।

अपने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार उपचुनाव में एनडीए के उम्मीदवार को भारी मतों से जीत दिलवाए साथ हीं उन्होंने NDA के पक्ष में वोट करने के कारण बताते हुए कहा कि जब झारखंड राज्य के गठन के बाद मैं रामगढ़ विधानसभा से चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बना था तब मैंने यहां सहित पुरे झारखंड में विकास कार्य शुरू करवाया था। कुछ दिनों बाद जब मैं कोडरमा से सांसद बना और यह सीट एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी को सौंप रहा था तब उनसे मैंने इस क्षेत्र की सड़क, पानी बिजली सहित अन्य चीजों का विकास करने का वायदा लिया था। 

उन्होंने कहा आज जब मैं यहां आता हूं तो मुझे गर्व होता है की एनडीए गठबंधन के हमारे साथी ने क्षेत्र में विकास कार्यों की गंगा बहकर गरीब,अमीर सभी को खुश रखा।

उन्होंने कहा हकीकत तो यह है कि झारखंड राज्य को बनाने के लिए 1998 में एनडीए गठबंधन की सरकार ने पहल की और बाजपेई जी के नेतृत्व में एनडीए के गठबंधन की सरकार ने झारखंड को अलग करने का निर्णय लिया। उस समय जेएमएम का एक भी सांसद लोकसभा में नहीं हुआ करता था। तब उन्होंने झारखंड कैसे अलग कराया यह समझ से परे है।

NDA की सरकार सत्ता में आते हीं पूरे देश में विकास कार्यों की शुरुआत हुई साथ हीं झारखंड के अलग होते हीं मुझे यहां का पहला मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ । हमारी सरकार ने झारखंड में सड़क,बिजली,पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ युवाओं की इच्छा और रोजगार पर भी ध्यान दिया।

 मेरे मुख्यमंत्रित्व काल में झारखंड के 25से30 युवाओं को पायलेट की ट्रेनिंग दिलवाया जो आज जहाज उड़कर अपने सपने को पूरा करने के साथ झारखंड का नाम रौशन कर रहे है।

कांग्रेस और जेएमएम सिर्फ ठगने वाली राजनीति करते हैं।

उन्होंने कहा की मैं आपसे यह कहने आया हूं कि जो झारखंड वासियों की भावना का सम्मान करें,जो झारखंड के अरे विकास के लिए कार्य करें उनको ही हमें वोट देना। उन्होंने उपस्थित जनता व्यंगात्मक लहजे में पूछा कि बताइए पिछले 3 साल से इनकी सरकार है इन्होंने क्या-क्या विकास कार्य किया है?

विकास कार्य तो दिखेंगे नहीं पर लूट हर जगह दिख जाएगी। लूट का स्तर इतना गिर गया है कि प्रधानमंत्री आवास के लिए भी अगर कोई गरीब नदी से बालू लेकर आता है तो पुलिस उसे पकड़ कर जेल भेज देती है। अथवा मुकदमा का डर दिखाकर के घुस लेने के बाद छोड़ती है।

जबकि हमारी सरकार में मैं मुख्यमंत्री बनते ही बालू घाट को मैंने फ्री कर दिया था तब किसी को कोई तकलीफ भी नहीं होती थी । एनडीए गठबंधन में भाजपा तीन बार सत्ता में आई जिसमें मेरे बाद अर्जुन मुंडा और रघुवर दास जी भी मुख्यमंत्री रहें पर उन्होंने भी कभी बालू की नीलामी नहीं करवाई।

लेकिन 2014 के बाद हेमंत सोरेन सत्ता में आते ही बालू घाट का ठेका दिल्ली और मुंबई से बुलाए गए ठेकेदारों को देना शुरू कर दिया और सरकार का खजाना की जगह अपना खंजाना भरने लगे। 

सीएम के पीए पंकज मिश्रा के नाम दर्जनों खान आवंटित कर रखा है जिसकी अभी ईडी जांच भी कर रही है। और तो और अभी एक अधिकारी जेल से बाहर आया तो हेमंत सोरेन सुप्रीमकोर्ट के बड़े से बड़े वकील कर उस भ्रष्ट अधिकारी को बचाना चाहते है जिन्होंने झारखंड लूट में अपना योगदान दिया था। 

 जनता को बिना नियोजन नीति बनाए 1932 के खतियान में उलझा कर रख देने का काम किया जिसके पीछे उनका भ्रष्टाचार छुप सके पर आज की जनता समझदार हो चुकी है और सही फैसला करना जानती है।

बाबूलाल जी ने कहा की सरकार जब अपने भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने हेतु जनता की गाढ़ी कमाई वाले टैक्स के रुपयों से महंगा वकील करते हैं तो तो क्यों नहीं उन्ही महंगे वकीलों से विमर्श कर नियोजन नीति सहित खतियान आधारित उचित प्रस्ताव लेकर आते हैं जिसका समर्थन भाजपा सहित पूरा एनडीए गठबंधन और खुद बाबूलाल मरांडी भी करेंगे। पर उन्हे तो विकाश कार्यों से कोई मतलब हीं नहीं उन्हे तो अपने भ्रष्टचार को छुपाना और मामले को उलझना मात्र है।

आगे उन्होंने कहा की एनडीए की गठबंधन में भाजपा के तीन मुख्यमंत्रियों ने झारखंड में अपनी सरकार बनाई है। मेरे अलावा अर्जुन मुंडा एवं रघुवर दास ने भी अपनी सरकार चलाई पर कोई भी भाजपानीत एनडीए गठबंधन के किसी भी मुख्यमंत्री पर किसी भ्रष्टाचार का आरोप नही लगा।

कोई नही कह सकता की बाबूलाल ने किसी को जमीन लूटी हो या किसी संबंधी को खान का पट्टा दिलवाया है। इसलिए आज जनता भी समझनें लगे है की कांग्रेस जहां रहेगी वहां लूट मचेगी और सिर्फ अपनी और अपनों की चिंता करेंगे । 

लेकिन भाजपा की गठबंधन सरकार में जनता के हितों की चिंता होगी।करोना की भयावह त्रासदी को याद करवाते हुए कहा की जब पूरे विश्व में हाहाकार मची थी लोग भूख से तड़प रहे थे तब हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने देश की 80 करोड़ जनता को दो साल तक न सिर्फ बिल्कुल मुफ्त अनाज दिया बल्कि उनके जनधन खाते में पैसे भी डलवाएं।

अब झारखंड सरकार के द्वारा इस राशन में भी घोटाला हो रहा है। 

ग्रीन कार्ड बनाने के नाम पर गरीब जनता को प्रधानमंत्री जी के द्वारा मिलने वाले राशन को भी रोक रखा है। ये सरकार कोई न कोई बहाना बनाकर जनता को ठगते रहती है जैसे रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर ठगा साथ हीं "पेट्रोल वाउचर" के नाम पर गरीब किसानो का मजाक भी उड़ाया।

उन्होंने आगे कहा कि भगवान ने इस सरकार से बचने का मौका हमें 3 साल में हीं दे दिया। इसलिए मैं आपसे कहने आया हूं जो आप के हितों की रक्षा करें,जो आपके सुख दुख में काम आए ऐसे एनडीए प्रत्याशी को हीं अपना कीमती वोट देकर उन्हें विजय बनाएं।