खेल में प्रशिक्षण देने के इच्छुक खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका
अमेठी । क्रीड़ाधिकारी आनंद बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों/मंडलों में स्थापित 44 स्पोर्ट्स हॉस्टल में उत्कृष्ट प्रशिक्षण की आवश्यकता के दृष्टिगत 50 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मानदेय रुपए 1.50 लाख प्रतिमाह पर हाकी, तैराकी, वालीबाल, जिमनास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, कबड्डी, कुश्ती, बॉक्सिंग, हैंडबॉल, जूड़ो एवं तीरंदाजी खेल में रखा जाना है। उक्त के क्रम में प्रदेश/जनपद के उन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है जो प्रशिक्षण देने के इच्छुक हैं तथा जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय खेलों जैसे ओलंपिक गेम, कामनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स एवं वर्ल्ड कप, वर्ल्ड चैंपियनशिप (प्रत्येक 4 साल में आयोजित होने वाले) में प्रतिभाग किया हो, को योग्य मानते हुए उपरोक्त प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को वरीयता दी जाएगी अथवा पद्मश्री, खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी/प्रशिक्षक अथवा ऐसा प्रशिक्षक जिन्होंने ओलंपिक गेम्स, विश्वकप/एशियन गेम्स/कामनवेल्थ गेम्स में सम्मिलित भारतीय टीमों को प्रशिक्षण दिया हो, को योग्य मानते हुए प्रशिक्षण हेतु आबद्ध किए जाने की कार्यवाही की जानी है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी/प्रशिक्षकों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, इच्छुक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी/प्रशिक्षक जिला खेल कार्यालय अमेठी से निर्धारित प्रोफार्मा प्राप्त कर 03 प्रतियों में दिनांक 23 फरवरी 2023 तक अवश्य जमा करा दें।
Feb 20 2023, 18:11