*जिला पंचायत अध्यक्ष पहुंचे मुकुट नाथ धाम, लिया भोले का आशीर्वाद*
अमेठी- देश वासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए भाजपा नेता जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने कहा कि इस दिन भगवान भोलेनाथ की प्रार्थना पूजा अर्चना की जाती है ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था और स्वर्ग और पृथ्वी ने उनके मिलन का उत्सव मनाया था।
आज लोग धूम धाम से महा शिवरात्रि का पर्व मना रहे हैं सुबह से ही मंदिरो में पूजा अर्चना का सिलसिला जारी है राजेश मसाला भी अमेठी क्षेत्र के मुकुट नाथ धाम मे दर्शन किया और भोलेनाथ की पूजा अर्चना की।
राजेश ने कहा कि महाशिवरात्रि का अर्थ है शिव की रात। मान्यता है कि इस दिन शिव पार्वती से विवाह करने के लिए अपनी बरात लेकर गए थे। पूरे देश में भक्त दिन के शुरुआती घंटों में मंदिरों में जाते हैं, अपने भगवान से प्रार्थना करते हैं और भगवान शिव को 'बेल', 'भांग के पत्ते' और 'धतूरा' चढ़ाते हैं।
राजेश ने कहा कि इस दिन 'शिवलिंग' पर दूध चढ़ाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि ये सभी भगवान शिव के प्रिय हैं और इसलिए उन्हें चढ़ाया जाता है।कई लोग इस दिन भगवान शिव की कृपा पाने के लिए व्रत भी रखते हैं। वे बिना भोजन के उपवास करते हैं और कभी-कभी बिना पानी के भी।
राजेश ने बताया कि उन्होंने मुकुट नाथ धाम में पूजा अर्चना की और भगवान से यही प्रार्थना की,की उनकी कृपा हमेशा हमारी अमेठी पर बनी रहे।
Feb 20 2023, 18:02