डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक 25 फरवरी को जगदीशपुर में
अमेठी । उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक ने बताया कि उद्यमियों/निवेशकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में दिनांक 25 फरवरी 2023 को प्रातः 11:00 बजे इंडोरामा औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में आयोजित की गई है।
उन्होंने बताया कि बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जनपद अमेठी में विभिन्न निवेशकों द्वारा किए गए एमओयू हस्ताक्षर के उपरांत निवेशकों के प्रस्ताव को धरातल पर उतारने एवं उनकी समस्याओं जैसे निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के संबंध में निवेशकों को विभिन्न विभागों से एनओसी लाइसेंस प्रदान कराने, निवेशकों को भूमि आवंटन, बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने एवं उद्योग स्थापना में आने वाली समस्त समस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई है। बैठक में जिलाधिकारी उद्यमियों/निवेशकों से वन-टू-वन वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनेंगे एवं संबंधित अधिकारियों से समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित कराया जाएगा।









Feb 17 2023, 18:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k