Ramgarh1

Feb 17 2023, 18:40

रामगढ़: शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने किया श्रमदान

रामगढ़ :-राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं ने माया टुंगरी मंदिर परिसर निर्माण हेतु श्रमदान किया।

सभी विद्यार्थी अहले सुबह माता का जयकारा लगाते हुए निर्माण कार्य हेतु ईंट पत्थर को तीसरी बार ऊपर मंदिर तक पहुँचाने का कार्य किया । 

यह कार्य प्रातः 6 बजे से लेकर 9 बजे तक शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक व्याख्याता सुरोजीत भकत, अमन वर्मा, संजय राय चौधरी, प्रदीप रजक, ज्योति देवी, प्रभा कुमारी एवं राजू साव के देखरेख में किया गया।

Ramgarh1

Feb 17 2023, 18:32

रामगढ:ग्रामीणों की समस्या का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता :- पियूष चौधरी।।

रामगढ़:- रामगढ़ विधानसभा अंतर्गत दुलमी प्रखंड के सिकनी पंचायत के चेडरी टोला में विशाल पीपल का पेड़ गिरने से लगभग 8 महीना से चालू रास्ता बंद हो गया था l यहाँ के ग्रामीण 8 महीना से काफी मुस्किल से खेत बारी होकर आना जाना करते थे और यहाँ के लोगो को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। जिसकी जानकारी यहाँ के आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दो दिन पूर्व गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के छोटे पुत्र युवा समाजसेवी पियूष चौधरी को दिया गया l जिन्होंने खुद चेड़री टोला सिकनी पहुंच इसके बारे में जानकारी लिए l 

 दो दिनों के अंदर विशाल पेड़ को हटा कर रास्ता साफ करने का आश्वासन दिए थे। और पीयूष चौधरी जी के दिसा निर्देश पर विशाल पेड़ को रोड से हटाया गया। और यहाँ के ग्रामीण इस कार्य से काफी खुश हैं और ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह का सामाजिक कार्य सिर्फ आजसू पार्टी ही कर सकता हैं दूसरा कोई नही कर सकता है। इस मौके पर आजसू पार्टी पंचायत प्रभारी सह सिकनी मुखिया प्रतिनिधि एवं उप मुखिया उमाशंकर महतो, आजसू मिडिया प्रभारी सह युवा नेता राजेन्द्र कु महतो उर्फ रमन पटेल, सिकनी पंचायत प्रभारी प्रशांत महतो, आजसू नेता लालकिशुन महतो, गौरीशंकर महतो, केदार महतो, रोहिन महतो, दिलीप महतो, संतोष महतो, आनंद महतो, छोटू महतो जोगेन्द्र महतो, सुरेश महतो, मोतीलाल महतो, सहित अनेको ग्रामीण उपस्थित थे।

Ramgarh1

Feb 15 2023, 19:10

कृषि टैक्स में 2% वृद्धि किए जाने के विरोध में व्यापारियों ने उपायुक्त कार्यालय के सामने दिया धरना

 जमशेदपुर: कृषि टैक्स में 2% वृद्धि किए जाने के विरोध में राज्य भर के व्यापारी हड़ताल पर है। उधर शिहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स ने आज उपायुक्त कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया। और धरना के माध्यम से राज्य सरकार को चेतावनी दी कि अगर टैक्स लिया गया तो जोरदार आंदोलन होगा इतना ही नहीं इन लोगों ने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा है कि यह काला कानून है और काला कानून को किसी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे ।

हालांकि सभी व्यापारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। उधर हड़ताल मैं आलू प्याज के थोक विक्रेता के साथ सब्जी के विक्रेता और राशन के विक्रेता हड़ताल पर हैं। अगर सरकार ने कोई रास्ता नहीं निकाला तो आने वाले दिनों में खाद्य पदार्थ की कीमत काफी बढ़ जाएगी।

Ramgarh1

Feb 15 2023, 19:05

भाजपा नेता बाबूलाल ने मांगा एनडीए उम्मीदवार के लिए रामगढ़ में वोट,


कहा झारखंड अलग राज्य झामुमो ने नही भाजपा ने वनांचल आंदोलन लड़कर ली अलग राज्य,अटल जी ने किया झारखंडियों का सपना पूरा

रामगढ़:- रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सुनीता चौधरी के पक्ष में चुनाव प्रचार हेतु विपक्ष के नेता सह झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी बरलांगा,गोला और अरगडा का दौरा किया जहां भारी भिड़ ने उनका स्वागत किया।

अपने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार उपचुनाव में एनडीए के उम्मीदवार को भारी मतों से जीत दिलवाए साथ हीं उन्होंने NDA के पक्ष में वोट करने के कारण बताते हुए कहा कि जब झारखंड राज्य के गठन के बाद मैं रामगढ़ विधानसभा से चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बना था तब मैंने यहां सहित पुरे झारखंड में विकास कार्य शुरू करवाया था। कुछ दिनों बाद जब मैं कोडरमा से सांसद बना और यह सीट एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी को सौंप रहा था तब उनसे मैंने इस क्षेत्र की सड़क, पानी बिजली सहित अन्य चीजों का विकास करने का वायदा लिया था। 

उन्होंने कहा आज जब मैं यहां आता हूं तो मुझे गर्व होता है की एनडीए गठबंधन के हमारे साथी ने क्षेत्र में विकास कार्यों की गंगा बहकर गरीब,अमीर सभी को खुश रखा।

उन्होंने कहा हकीकत तो यह है कि झारखंड राज्य को बनाने के लिए 1998 में एनडीए गठबंधन की सरकार ने पहल की और बाजपेई जी के नेतृत्व में एनडीए के गठबंधन की सरकार ने झारखंड को अलग करने का निर्णय लिया। उस समय जेएमएम का एक भी सांसद लोकसभा में नहीं हुआ करता था। तब उन्होंने झारखंड कैसे अलग कराया यह समझ से परे है।

NDA की सरकार सत्ता में आते हीं पूरे देश में विकास कार्यों की शुरुआत हुई साथ हीं झारखंड के अलग होते हीं मुझे यहां का पहला मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ । हमारी सरकार ने झारखंड में सड़क,बिजली,पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ युवाओं की इच्छा और रोजगार पर भी ध्यान दिया।

 मेरे मुख्यमंत्रित्व काल में झारखंड के 25से30 युवाओं को पायलेट की ट्रेनिंग दिलवाया जो आज जहाज उड़कर अपने सपने को पूरा करने के साथ झारखंड का नाम रौशन कर रहे है।

कांग्रेस और जेएमएम सिर्फ ठगने वाली राजनीति करते हैं।

उन्होंने कहा की मैं आपसे यह कहने आया हूं कि जो झारखंड वासियों की भावना का सम्मान करें,जो झारखंड के अरे विकास के लिए कार्य करें उनको ही हमें वोट देना। उन्होंने उपस्थित जनता व्यंगात्मक लहजे में पूछा कि बताइए पिछले 3 साल से इनकी सरकार है इन्होंने क्या-क्या विकास कार्य किया है?

विकास कार्य तो दिखेंगे नहीं पर लूट हर जगह दिख जाएगी। लूट का स्तर इतना गिर गया है कि प्रधानमंत्री आवास के लिए भी अगर कोई गरीब नदी से बालू लेकर आता है तो पुलिस उसे पकड़ कर जेल भेज देती है। अथवा मुकदमा का डर दिखाकर के घुस लेने के बाद छोड़ती है।

जबकि हमारी सरकार में मैं मुख्यमंत्री बनते ही बालू घाट को मैंने फ्री कर दिया था तब किसी को कोई तकलीफ भी नहीं होती थी । एनडीए गठबंधन में भाजपा तीन बार सत्ता में आई जिसमें मेरे बाद अर्जुन मुंडा और रघुवर दास जी भी मुख्यमंत्री रहें पर उन्होंने भी कभी बालू की नीलामी नहीं करवाई।

लेकिन 2014 के बाद हेमंत सोरेन सत्ता में आते ही बालू घाट का ठेका दिल्ली और मुंबई से बुलाए गए ठेकेदारों को देना शुरू कर दिया और सरकार का खजाना की जगह अपना खंजाना भरने लगे। 

सीएम के पीए पंकज मिश्रा के नाम दर्जनों खान आवंटित कर रखा है जिसकी अभी ईडी जांच भी कर रही है। और तो और अभी एक अधिकारी जेल से बाहर आया तो हेमंत सोरेन सुप्रीमकोर्ट के बड़े से बड़े वकील कर उस भ्रष्ट अधिकारी को बचाना चाहते है जिन्होंने झारखंड लूट में अपना योगदान दिया था। 

 जनता को बिना नियोजन नीति बनाए 1932 के खतियान में उलझा कर रख देने का काम किया जिसके पीछे उनका भ्रष्टाचार छुप सके पर आज की जनता समझदार हो चुकी है और सही फैसला करना जानती है।

बाबूलाल जी ने कहा की सरकार जब अपने भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने हेतु जनता की गाढ़ी कमाई वाले टैक्स के रुपयों से महंगा वकील करते हैं तो तो क्यों नहीं उन्ही महंगे वकीलों से विमर्श कर नियोजन नीति सहित खतियान आधारित उचित प्रस्ताव लेकर आते हैं जिसका समर्थन भाजपा सहित पूरा एनडीए गठबंधन और खुद बाबूलाल मरांडी भी करेंगे। पर उन्हे तो विकाश कार्यों से कोई मतलब हीं नहीं उन्हे तो अपने भ्रष्टचार को छुपाना और मामले को उलझना मात्र है।

आगे उन्होंने कहा की एनडीए की गठबंधन में भाजपा के तीन मुख्यमंत्रियों ने झारखंड में अपनी सरकार बनाई है। मेरे अलावा अर्जुन मुंडा एवं रघुवर दास ने भी अपनी सरकार चलाई पर कोई भी भाजपानीत एनडीए गठबंधन के किसी भी मुख्यमंत्री पर किसी भ्रष्टाचार का आरोप नही लगा।

कोई नही कह सकता की बाबूलाल ने किसी को जमीन लूटी हो या किसी संबंधी को खान का पट्टा दिलवाया है। इसलिए आज जनता भी समझनें लगे है की कांग्रेस जहां रहेगी वहां लूट मचेगी और सिर्फ अपनी और अपनों की चिंता करेंगे । 

लेकिन भाजपा की गठबंधन सरकार में जनता के हितों की चिंता होगी।करोना की भयावह त्रासदी को याद करवाते हुए कहा की जब पूरे विश्व में हाहाकार मची थी लोग भूख से तड़प रहे थे तब हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने देश की 80 करोड़ जनता को दो साल तक न सिर्फ बिल्कुल मुफ्त अनाज दिया बल्कि उनके जनधन खाते में पैसे भी डलवाएं।

अब झारखंड सरकार के द्वारा इस राशन में भी घोटाला हो रहा है। 

ग्रीन कार्ड बनाने के नाम पर गरीब जनता को प्रधानमंत्री जी के द्वारा मिलने वाले राशन को भी रोक रखा है। ये सरकार कोई न कोई बहाना बनाकर जनता को ठगते रहती है जैसे रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर ठगा साथ हीं "पेट्रोल वाउचर" के नाम पर गरीब किसानो का मजाक भी उड़ाया।

उन्होंने आगे कहा कि भगवान ने इस सरकार से बचने का मौका हमें 3 साल में हीं दे दिया। इसलिए मैं आपसे कहने आया हूं जो आप के हितों की रक्षा करें,जो आपके सुख दुख में काम आए ऐसे एनडीए प्रत्याशी को हीं अपना कीमती वोट देकर उन्हें विजय बनाएं।

Ramgarh1

Feb 15 2023, 19:03

आजसू विकासवादी सोच के साथ राजनीति करती है - सुदेश महतो


एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी की जीत के लिए सुदेश कुमार महतो जी ने किया तूफानी दौरा

 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुल्ही, पोटमदगा, सिरहु, होनहे, सिकनी पंचायत क्षेत्र में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने रामगढ़ विधानसभा की एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी जी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया ।

 मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि आजसू है तो संभव है । आपने आजसू को कुछ वर्ष पूर्व मौका दिया था और आजसू आपलोगो के उम्मीद पर खरी उतरी अब मौका है फिर से आप अपनी आजसू को मौका दे और रामगढ़ की विकास गाथा लिखने का ..!! 

रामगढ़ विधानसभा का कायाकल्प कर देंगे..!! मौके पर आजसू एवम भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे...!!

Ramgarh1

Feb 15 2023, 19:00

रामगढ: इंजिनियरिंग और चेकिंग विभाग की समस्याओं का जल्द निदान करें :- डी के पांडेय


सहमति के बाद भी आदेश जारी नहीं करना चिंताजनक स्थिति :- एस एन पी श्रीवास्तव

 

  रामगढ़:ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के साथ महाप्रबंधक हाजीपुर की स्थाई वार्ता तंत्र की वर्ष 2023 की पहली बैठक बुधवार को महाप्रबंधक सभागार में आयोजित की गई. बैठक में यूनियन पक्ष का प्रतिनिधित्व ईसीआरकेयू के महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने तथा अध्यक्षता डी के पांडेय ने किया. प्रशासनिक पक्ष की अध्यक्षता महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा ने तथा संचालन प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जे पी एन सिंह ने किया.  

  

     बैठक का प्रारंभ करते हुए ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डी के पांडेय ने महाप्रबंधक के समक्ष नीतिगत रूप से सहमति बने मुद्दों पर आवश्यक आदेश जारी नहीं किए जाने पर चिंता व्यक्त किया. इंजिनियरिंग विभाग के स्थापना संभाग को मंडल स्तर पर कार्मिक विभाग के अधीन स्थानांतरित करने और ट्रेन प्रदीपन के कर्मचारियों को कैरेज विभाग के अन्तर्गत से हटाकर वापस विद्युत सामान्य के अन्तर्गत करने के लिए रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशों के तहत जोनल और मंडल स्तर पर लागू करने पर सहमति बनी. फिर भी अभी तक इन विषयों पर जोनल आदेश जारी नहीं किए गए हैं जिससे संबंधित विभागों के कर्मचारियों के बीच असंतोष बढ़ रहा है तथा काम के निपटारे में भी मुश्किलें आ रही हैं. मेडिकल विभाग के कमियों खामियों को दूर करने, रनिंग कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगे प्रतिबंध को हटाने, स्पेड मामलों में सीधे रिमुवल की प्रक्रिया पर मानवीय आधार पर निर्णय लेने, सी आई सी सेक्शन के मगरदाहा, मिर्चाधूरी, फफराकुंड, कृष्णशिला आदि स्टेशन कालोनियों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने आदि लंबित मांगों पर जल्द कदम उठाने की मांग रखी. 

      अपनी बात रखते हुए ईसीआरकेयू के महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना काल में राजस्व अर्जन में आई कमी के बाद वर्तमान में राजस्व अर्जन में उल्लेखनीय प्रगति हुई है लेकिन कर्मचारियों के भत्ते तथा आवास प्रबंधन के लिए आवश्यक राशि में कोई भी प्रगति नहीं हुई है. केन्द्रीय अस्पताल पटना सहित विभिन्न मंडलीय अस्पताल और स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सक, दवाईयों और अन्य संसाधनों की भारी कमी है जिससे प्रभावित रेलकर्मी निराशा का सामना करना पड़ रहा है. 2019 में जारी जी डी सी ई परीक्षा की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं की जा सकी है. 

उन्होंने इस प्रक्रिया में शेष बचे पदों के लिए छूट गए अभ्यर्थियों को पद आवंटन करने तथा अगले जी डी सी ई परीक्षा की अधिसूचना जारी करने, वास्तविक आधार पर यात्रा भत्ता और रात्रि भत्ते का भुगतान करने, चेकिंग शाखा के कर्मियों को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने, लेस अर्निंग का पुनः विश्लेषण करने, विभिन्न पदों की रिक्तियों को भरने सहित कई आवश्यक मामलों पर प्रशासनिक कदम उठाने का आग्रह किया. 

      महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने यूनियन प्रतिनिधियों को आश्वाशन दिया कि औद्योगिक संबंधों को बेहतर बनाने के लिए बैठकों का नियमित आयोजन किया जाएगा. विभिन्न बैठकों का वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाएगा. सहमति आधारित मुद्दों के लिए प्रशासनिक आदेश जारी किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. अस्पताल की कमियों को समाधान होगा. रनिंग कर्मचारियों के लिंक को ठीक करने के लिए यूनियन के साथ बैठक कर संशोधित किया जाएगा. स्पाऊज ग्राउंड स्थानांतरण को रोका नहीं जाएगा. चोपन क्षेत्र के स्टेशनों पर पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी. यूनियन द्वारा रखे गए मुद्दों और सुझावों पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

 जोन स्तर पर आयोजित इस सर्वोच्च बैठक में सभी महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों सहित ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, कार्यकारी अध्यक्ष एस एस डी मिश्रा , मिथिलेश कुमार, उपाध्यक्ष बिन्दु कुमार, संजय मंडल,बीरेंद्र प्रसाद यादव, केदार प्रसाद, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, मनीष कुमार, के के मिश्रा, केन्द्रीय संगठन मंत्री पी के मिश्रा, बी बी पासवान, मनोज कुमार पांडेय, मृदुला कुमारी, चंद्र शेखर सिंह, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा एवं महिला प्रतिनिधि नासरीन तबस्सुम उपस्थित रहे.

Ramgarh1

Feb 14 2023, 19:17

रामगढ़ : सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी के सुपुत्र पीयूष चौधरी ने की आजसू छात्र संघ के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक,चुनाव प्रचार को लेकर बनाया रणनीति


 

दुलमी प्रखंड के युवाओं ने बैठक कर एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष में आगामी 17,18,19 तारीख को दुलमी प्रखंड के विभिन्न गांवों में करेंगे जनसंपर्क अभियान

रामगढ़ :- आजसू के प्रधान कार्यालय बुध बाज़ार सिरु में आजसू छात्र संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल इगनेश की अध्यक्षता में आज युवाओं की एक अहम बैठक रखी गईं जिसमे मुख्य रूप से गिरिडीह के सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी जी के छोटे सुपुत्र युवा समाजसेवी पीयूष चौधरी व आजसू छात्र संघ जिलाध्यक्ष देवा महतो उपस्थित हुए।

 आजसू विजय का संकल्प लेकर छात्र संघ के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी 17, 18 और 19 फ़रवरी को केला छाप में मतदान करने हेतु घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाएंगे और एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे

 मौके पर छात्र संघ के गोला प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र रमन पटेल, महासचिव राहुल आयान, कोषाध्यक्ष गुड्डू करमाली, जिला उपाध्यक्ष आयुष पटेल, रामगढ़ नगर अध्यक्ष संजय सिंघानिया, वरीय उपाध्यक्ष संजय कुमार, अभिनाश कुमार, श्रवण कुमार, आयुष पटेल कुमार, करन बिजेंद्र, पंकज कुमार, उपाध्यक्ष आकाश कुमार, सुधन महतो, शिशुपाल कुमार, संतोष महतो, आदि कई छात्र इकाई के एवं पार्टी के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित हुए।

Ramgarh1

Feb 14 2023, 18:39

पूर्व मुख्य मंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा-रामगढ उपचुनाव एन.डी.ए के जीत पक्की


विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने कहा- एक बार फिर से विकास के मामले में रामगढ़ बनेगा नंबर 1

रामगढ़:- रामगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष मे रामगढ़ विधानसभा अंतर्गत गोला प्रखंड के तीन पंचायत संग्रामपुर, कुम्हरदगा व चोकाद, बेटूल कला, सोसोकला के जनता को संबोधित करते हुए। 

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी व गोमिया विधानसभा के विधायक डॉ लम्बोदर महतो दोनों ने ही आने वाले 27 तारीख़ को क्रमांक संख्या 2 केला छाप पर बटन दबाकर सुनीता चौधरी को भारी मत से जिताने की अपील किया। इस मौके पर भाजपा आजसू के कई कार्यकर्ता सहित भारी शंख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Ramgarh1

Feb 14 2023, 18:36

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोेधकांत सहाय ने किया रामगढ़ का दौरा,किया दावा, महागठबंधन प्रत्याशी की होगी जीत

रामगढ़। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय मंगलवार को रामगढ़ दौरे के क्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरूण कुमार सिन्हा के आवासीय कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत किया। 

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में महागठंधन प्रत्याशी बजरंग महतो की संभावनाओं को लेकर कहा कि उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी की भारी मतों से जीत होगी। क्योंकि पूर्व विधायक ममता देवी जो पूरी तरह से रामगढ़ के विकास के लिए संकल्पित थीं, उन्हें राज्य के पूर्व मंत्री द्वारा षड़यंत्र के तहत फं साने का कार्य किया गया है। 

इसके कारण रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है। श्री सहाय ने कहा कि कुछ लोग रामगढ़ विधानसभा को अपनी जागीर समझते हैं, लेकिन लोकतंत्र में यह नही हो सकता। क्योंकि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरी और जनता का निर्णय सबसे महत्वपूर्ण है।

लोगों का समर्थन महागठबंधन प्रत्याशी के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार के रामगढ़ उपचुनाव में जनता का समर्थन महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो के साथ है इसलिए उनकी भारी मतों से जीत होगी।

राज्य सरकार लोगों के हित में कर रही है कार्य राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल के संबंध में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार लोगों के हित में कार्य कर रही है। राज्य सरकार गरीब, किसान, मजदूरों के हित में लगातार कार्य कर रही है। 

जिसका उदाहरण है राज्य सरकार द्वारा किसानों का ऋण माफ किया जाना। साथ ही राज्य सरकार लोगों के हित में कई अन्य कदम उठा रही है। जिसका ला•ा राज्य के लोगों को मिल रहा है।

राहुल गांधी विपक्षी एकता के प्रतीक, 2024 के लोकस•ाा चुनाव में एनडीए की होगी हार

प्रेस वार्ता के क्रम में सुबोधकांत सहाय ने कहा कि राहुल गांधी की •ाारत जोड़ो यात्रा का लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। जिससे लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ी है। उनकी भारत जोड़ो यात्रा में लाखों की संख्या में लोगों का शामिल होना यह बताता है कि उन्होंने जो मुद्दे उठाए उनका लोगों ने समर्थन किया है।

केंद्र सरकार के तानाशहीपूर्ण रवैये से लोगों में है नाराजगी

पत्रकारों से बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि केंद्रीय सरकार के तानाशाहीपूर्ण रवैये से देश के लोगों में भारी नाराजगी है। कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों ईडी, सीबीआई का उपयोग विपक्षी दलों के नेताओं को परेशान करने के लिए कर रही है। जो लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इसी तानाशाहीपूर्ण रवैये को लेकर विपक्षी दल गोलबंद हो रहे हैं। कहा कि आनेवाले 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे। ताकि केंद्र की भाजपा सरकार को सत्ता से हटाया जा सके।

कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की हार निश्चित है, क्योंकि विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर एनडीए के विरूद्ध चुनाव लड़ेंगी।

मौके पर अरूण कुमार सिन्हा,मुकेश यादव, सीपीआई के महेंद्र पाठक, वीरन सिंह, केडी मिश्रा, भीम साहु, आनंद प्रताप सिंह, प्रमोद सिंह, संतोष सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अमित सिंह, रामलाल , राजू वर्मा आदि मौजूद थे।

Ramgarh1

Feb 13 2023, 20:31

अनुसूचित जाति के हर सुख और दुःख में पहले भी साथ था और आगे भी हमेशा रहूंगा :- चन्द्र प्रकाश चौधरी


रामगढ़: आज आजसू अखिल झारखंड अनुसूचित जाति महासभा गोला प्रखंड सम्मेलन सह परिचय सभा गोला के आजसू कार्यालय में संपन्न हुआ जिसके बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि अनुसूचित जाति महासभा जिला अध्यक्ष उत्तम पासवान एवं जिला सचिव अमरदीप राम, जिला उपाध्यक्ष शंकर नायक ,जिला संगठन सचिव जयदेव नायक ,उपस्थित हुए.

 कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति महासभा प्रखंड अध्यक्ष बिशु रजवार ने किया एवं संचालन मनोज कालिंदी ने किया मुख्य अतिथि ने कहा अनुसूचित जाति के हर सुख दुख मैं रहे हैं साथ और आगे भी रहेंगे आने वाले समय में गोला प्रखंड मैं अनुसूचित जाति छात्रावास का निर्माण किया जाएगा जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए युवाओं को पढ़ने लिखने की सुविधा इस आवास में रहकर पढ़ाई कर सके.

 और क्षेत्र का नाम रौशन कर सकें। आगे अनुसूची जाति महासभा जिला अध्यक्ष उत्तम पासवान ने कहा कि इस उपचुनाव में गोला के अनुसूचित जाति का जन समर्थन सुनीता चौधरी के साथ है और इस चुनाव में अनुसूची जाति के भूमिका अहम होगी। महासभा जिला सचिव अमरदीप राम ने कहा आजसू पार्टी ने हमेशा जमात की राजनीति की है जात की नहीं .

मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित महासभा जिला उपाध्यक्ष बालेश्वर नायक जिला सह सचिव बिगन रविदास प्रखंड सचिव सुमित कालिंदी सह सचिव नीरज नायक, हलदर कपरदार, विनय नायक, उमेश कुमार नायक, शेखर रजक, सुशांत नायक, सचिन नायक, शंकर नायक, संजीव नायक, अमन नायक, अशोक नायक,नवीन नायक,चन्दन कुमार, मनोज रजक,भरतू नायक, महावीर रजक,राजू नायक,आनंद नायक,दिपक कुमार,बन्धू नायक,मदन नायक,पिन्टू नायक,अक्षय नायक, अंकित नायक, राजकुमार दास,गौतम दास, विक्रम रविदास,लखिन्दर रविदास,राम कुमार नायक, इन्द्र देव तुरी, उमेश तुरी,बिनोद तुरी, दिलीप तुरी, कुलदीप रजवार, सिकन्दर रविदास, विजय कालिंदी, पंकज रजवार, परनु नायक, शिबू नायक, सोनू नायक, लखित रविदास आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए.