नर्सिंग होम की लापरवाही के कारण प्रसूता की गई जान, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

किशनगंज : शहर से सटे पिपला चौक में स्थित एक नर्सिंग होम में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया । 

बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय प्रसूता सुलताना बीबी को नर्सिंग होम में प्रसव के लिए परिजनों द्वारा भर्ती करवाया गया था। लेकिन मौके पर चिकित्सक नही थी।

परिजनों के अनुसार नर्सिंग होम संचालक मो नूरूल ने मरीज को भर्ती कर लिया और जब हालत बिगड़ने लगी तो आनन फानन में दूसरे नर्सिंग होम में ले जाने की बात कही। 

दूसरे नर्सिंग होम ले जाने के क्रम मे रास्ते में ही प्रसूता की मौत हो गई। प्रसूता की मौत के बाद दर्जनों की संख्या में जुटे परिजन और ग्रामीण नर्सिंग होम के खिलाफ कारवाई की मांग करने लगे और जमकर बवाल किया ।

मृतिका के परिजन ने कहा कि नर्सिंग होम की लापरवाही से सुलताना की मौत हुई है और ऐसे संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

वही मौके पर मौजूद तेउसा पंचायत के सरपंच ने कहा कि जिले में नर्सिंग होम की लापरवाही से लगातार मरीजों की जान जा रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कारवाई नही किया जाता जिससे इनका और मनोबल बढ़ा है।

हंगामे की सूचना के बाद मौके पर दल बल के साथ पुलिस पहुंची और पीड़ित परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया गया।

मौके पर पहुंची सब इंस्पेक्टर शाहनवाज खान ने कहा कि परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

किशनगंज से शबनम खान