राष्ट्रीय जल विमर्श अमेठी में आयोजन आएंगे मुख्य सचिव
अमेठी ।राष्ट्रीय जल विमर्श आयोजन अमेठी जल बिरादरी अमेठी के तत्वावधान में 19-20 फरवरी को आर आर पी जी कालेज राजर्षि आडीटोरियम में किया गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश शासन मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र मुख्य अतिथि , कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ संजय सिंह करेगे। मुख्य वक्ता के रूप में जलपुरुष डॉ राजेन्द्र सिंह रहेंगे।कार्यक्रम के संयोजक डॉ अर्जुन पाण्डेय ने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा 19 फरवरी को सबसे पहले प्रातः 9-30 बजे रुद्राक्ष का पौधरोपण करेंगे उसके उपरांत प्रेसवार्ता करेंगे। तदनुपरान्त 10-0 बजे से 11-30 बजे तक उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मण्डल आयुक्त अयोध्या गौरव दयाल, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, कुलपति स्वामी केशव नन्द कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर राजस्थान प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह, जियालाल आर्य पूर्व गृह सचिव विहार.प्रोफसर अरविन्द दीक्षित पूर्व कुलपति आगरा विश्वविद्यालय, पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय जानी बांदा, डॉ जगदीश प्रसाद मिश्र पूर्व प्राचार्य एम डी पी जी एवं प्रोफेसर पी के श्रीवास्तव प्राचार्य आर आर पी जो कालेज अमेठी रहेंगे। कार्यक्रम मे "कैच दे रेन" के तीसरे चरण की लांचिंग भी होगी। सेमीनार में स्मारिका "जल दर्पण - पर्यावरण सुधा "का विमोचन होगा।
अमेठी जल बिरादरी अध्यक्ष डॉ अर्जुन पाण्डेय का सम्बोधन होगा। अतिथियों का आभार मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा करेंगी। सेमीनार के दो सत्रों में अमेठी , आस-पास के जनपदों की जल चुनौतियों पर चर्चा होगी। दूसरे दिन बाढ़, सुखा , प्रदूषण की राष्ट्रीय चुनौतियों से निपटने में शासन प्रशासन के साथ पंचायत, शिक्षण संस्थान ,मीडिया , स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका का साझा संकल्प की संभावना खंगालने का प्रयास होगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ अर्जुन पाण्डेय ने कहा कि कोशिश रहेगी , सेमीनार सिर्फ संवाद तक सीमित न रह जाए, संकल्प को जमीन पर उतारने के लिए राजनीति- समाज के बीच बेहतर तालमेल बने।
Feb 16 2023, 19:56