सब-जूनियर बालक हाॅकी प्रतियोगिता का जिला स्तर चयन/ट्रायल्स 17 फरवरी को


अमेठी। खेल निदेशालय के निर्देशानुसार जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि वर्ष 2022-23 में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालक हाॅकी प्रतियोगिता हेतु जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन की तिथि व समय निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि सब-जूनियर हाॅकी प्रतियोगिता का जिला स्तर ट्रायल्स अमेठी में 17 फरवरी 2023 व मण्डल स्तर ट्रायल्स अयोध्या में 20 फरवरी 2023 तथा क्षेत्रीय खेल कार्यालय झांसी में 23 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उक्त हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर चयन/ट्रायल्स 17 फरवरी 2023 को अपरान्ह 11 बजे डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में किया जायेगा।

कानपुर देहात की मां-बेटी के इंसाफ के लिए अमेठी में कांग्रेस का प्रदर्शन




अमेठी।बुझी को आग कहते है। जली को आग कहते है। जो दूसरो को इंसाफ दिलाये उसे इंकलाब कहते है। इन्ही इंसानियत को लेकर सड़क पर कांग्रेसी नेताओ का जत्था निकाला। न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतर प्रदर्शन किए। और इंसाफ का इंकलाब आज अमेठी की सड़क पर गूजा। शान्तिपूर्ण मार्च निकले। धरना-प्रदर्शन कर न्याय की गुहार किया। योगी आदित्यनाथ सरकार के कटघरे मे खडा करने का प्रयास किया।

कांग्रेस ने कानपुर  देहात जिले मे अतिक्रमण हटाने मे मा और बेटी का जान आग की जल जाने से हो गई गई। जिसे लेकर  धरना-प्रदर्शन जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय पर बुधवार को किया। सरकार के कानून को लेकर लोगो ने गुहार लगाई। प्रदेश के जिले कानपुर देहात के रूरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई दुखद घटना के खिलाफ गौरीगंज मुख्यालय पर प्रभारी फरहान वारसी प्रदेश सचिव कांग्रेस के नेतृत्व मे उग्र प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल  की अध्यक्षता में   धरना प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी अमेठी के पूर्व जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम सिंह,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ममता पाण्डेय,जिला उपाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह,प्रशान्त तिवारी,सुनील कुमार सिंह,नर सिंह बहादुर सिंह,आशा पाण्डेय,जिला पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसी एआईसीसी, पीसीसी सदस्य,जिले के ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजू ओझा,धर्मेंद्र सिंह राठौर,संजय यादव,बलराम वर्मा,डा डीएम तिवारी,सूर्यभान सिंह,कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की जिलाधिकारी ने किया समीक्षा


अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को कार्य प्रगति में सुधार तेजी लाने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत जिन ग्राम पंचायतों में अभी तक जमीन नहीं मिली है। वहां संबंधित एसडीएम से संपर्क कर तत्काल जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं एवं जिन ग्राम पंचायतों में जमीन की उपलब्धता हो चुकी है। उनकी डीपीआर बनाकर तत्काल प्रस्तुत करें ।

 जिससे डीपीआर स्वीकृति हेतु शासन को भेजा जा सके एवं जिन ग्राम जिन ग्राम पंचायतों में डीपीआर स्वीकृत हो गई है वहां शीघ्र अति शीघ्र कार्य प्रारंभ करें इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि जनपद में 682 ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रस्तावित ग्रामीण पेयजल योजना के क्रियान्वयन हेतु तीन कार्यदायी संस्थाओं को नामित किया गया है। जिसमें मेसर्स वेलस्पन प्राइवेट लिमिटेड मुंबई को 240 नग राजस्व ग्रामों के सापेक्ष 240 ग्रामों हेतु फर्म को भूमि उपलब्ध कराई जा चुकी है, मेसर्स गायत्री-रैम्की प्रोजेक्ट हैदराबाद को आवंटित 37 नग पुनर्गठन योजनाओं में 214 ग्राम पंचायत एवं 302 नग राजस्व ग्राम सम्मिलित है। 

 जिसके सापेक्ष 302 नग राजस्व ग्रामों की भूमि उपलब्ध करा दी गई है, इसी प्रकार जल जीवन मिशन कार्यक्रम फेज-3 के लिए नामित फर्म मेसर्स विंध्या टेली-लिंक्स लि0-गाजा इंजी0 प्रा0लि0 नोएडा (जे0वी0) को आवंटित 402 नग ग्रामों के सापेक्ष 402 नग ग्राम हेतु भूमि उपलब्ध हो चुकी है। मैसर्स वेलस्पन प्राइवेट लिमिटेड मुंबई द्वारा उपलब्ध कराई गई 125 नग डीपीआर को परीक्षण उपरांत 113 नग डीपीआर शासन स्तर से स्वीकृत हो चुकी है जिनमें से 96 नग परियोजनाओं पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, मेसर्स गायत्री प्रोजेक्ट द्वारा उपलब्ध कराई गई 137 नग डीपीआर के सापेक्ष 111 नग डीपीआर शासन स्तर से स्वीकृत की गई हैं । 

जिनमें 51 परियोजनाओं में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, इसी प्रकार मेसर्स विंध्या टेली-लिंक्स लि0 गाजा इंजी0 प्रा0लि0 नोएडा द्वारा 160 नग डीपीआर उपलब्ध कराए गए हैं जिसमें से 125 नग डीपीआर शासन स्तर से स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 40 परियोजनाओं पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने शेष ग्राम पंचायतों की डीपीआर शीघ्रातिशीघ्र तैयार करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को दिए, उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों की डीपीआर स्वीकृत हो गई है वहां शीघ्र अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाए।

शव सड़क पर रखकर परिजनों व ग्रामीणों ने किया जाम , प्रशासन द्वारा मांग माने जाने पर हुआ अन्तिम संस्कार

शाहगढ/अमेठी। कोतवाली क्षेत्र में मृतक के घर शव पहुंचने पर परिजनों ने अपनी मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया। प्रशासन द्वारा मांग माने जाने पर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। कोतवाली मुंशीगंज के चंदौकी वासी विजय सिंह उर्फ रोहित का 13 फरवरी को भुसियावां रामगंज मार्ग पर तालाब के पास अर्धनग्न शव मिला था। जिसकी बाइक और बैग घटनास्थल से कुछ दूर मिला था। जिसमें मोबाइल, आधार कार्ड, शादी कार्ड सहित सारा सामान रखा हुआ था, परन्तु बैग में रखा अस्सी हजार रुपया गायब था।

मृतक के भाई नागेंद्र सिंह ने घटना के समय से ही यह आरोप लगा रहे थे, कि उनकी भाई की हत्या उसके पहचान वाले मित्रों ने पैसे के खातिर की है। कोतवाली मुंशीगंज पुलिस ने सोमवार को ही अज्ञात में मुकदमा दर्ज तो किया था। परन्तु उसमें नामजद आरोप और पैसे का कही भी जिक्र नहीं था। जिसकी वजह से मृतक के परिजन असंतुष्ट थे। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर परिजनों और ग्रामीणों ने सुबह लगभग 8 बजे से 11 बजकर 30 मिनट तक अमेठी मुसाफिरखाना मार्ग पर शव को रखकर जाम कर दिया।

जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। जाम की खबर मिलते ही जिला प्रशासन के निर्देश पर एस डी एम गौरीगंज राकेश कुमार और सी ओ लल्लन सिंह मौकास्थल पर पहुंचे। मृतक के परिजन और भीड़ को समझाने का कई बार प्रयास किये। अंतोगत्वा परिजनों की पांच सूत्रीय मांग पत्र तथा हत्या में शामिल तीनों नामजद अभियुक्तों का नाम मुकदमा में शामिल करने पर ही जाम खुल गया। प्रमुख मांगे में मृतक की पत्नी को मुख्यमंत्री राहत कोष से 15 लाख की आर्थिक सहायता राशि, कृषक दुर्घटना बीमा का तत्काल भुगतान, सरकारी नौकरी और विधवा पेंशन सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ, पारिवारिक परिजनों की सुरक्षा तथा मुकदमें में प्रभावी कार्यवाही की मांग हैं, और हत्या में शामिल तीनों नामजद आरोपियों को विवेचना में शामिल करने की मांग की गई हैं।

प्रशासन के द्वारा मृतक के परिजनों की मांगे स्वीकार करने के बाद शव का अंतिम संस्कार किये। मौकास्थल पर शांति बहाली और सुरक्षा  को लेकर जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम अमेठी प्रीति तिवारी, कानूनगो लालमणि पाण्डेय, एसएचओ राहुल कुमार, अमर सिंह, विवेक सिंह, इंद्रेश कुमार, राजकुमार यादव, शिवाकांत पाण्डेय सहित कई थानों की पुरुष व महिला  फोर्स मौजूद थी।
यूथ कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम पुलवामा शहीदों को नमन


अमेठी।युवा कांग्रेस ने "हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को नया आयाम दिया। पहले पुलवामा शहीद को श्रद्धांजलि दी तथा बीर सैनिकों को याद किया। उसके बाइक की रैली निकाल कर युवाओं को कार्यक्रम से जोड़ा। कार्यक्रम की लोगों ने सराहना किया।

यूथ कांग्रेस कमेटी अमेठी जिला अध्यक्ष शुभम सिंह , जिला उपाध्यक्ष ललित मिश्रा , अमेठी नगर अध्यक्ष रेहान खान की उपस्थिति में आज सबसे पहले 14 फरवरी के दिन पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर हाथ से हाथ जोड़ो प्रोग्राम के तहत अमेठी विधानसभा में बाइक रैली निकालकर हाथ से हाथ जोड़ो बाइक मार्च किया । साथ में विधानसभा उपाध्यक्ष अजय गांधी भादर यूथ ब्लॉक अध्यक्ष धीरज सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष साजू, सूरज यादव ,समीर, राजकुमार पटेल , इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

नफरत छोड़ो,भारत जोड़ो कार्यक्रम भेटुआ में चलाया


अमेठी। कांग्रेस पार्टी ने नफरत छोड़ो,भारत जोड़ो अभियान के तहत "हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम " शुरुआत की गई। कार्यक्रम में कांग्रेस सेवादल यूथ जिलाध्यक्ष अजित कुमार यादव ने गौरिकपुर न्याय पंचायत भेटुआ में कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्लाक कांग्रेस कमेटी भेटुआ अध्यक्ष सूर्य भान सिंह जनता के बीच गये और नफरत छोड़ो भारत जोड़ो पर गांव गांव जाकर लोगों से मिले। गांव मे सफाई,नहर में पानी,खाद बीज समय पर ना मिलने की लोगों ने बताई।

न्याय पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष शिव बहादुर मौर्य ने ग्राम पंचायत वार हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम चल रहा है। लोगों की बात सुनकर निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अध्यक्ष,बूथ अध्यक्ष,कांग्रेस पार्टी के अनुषागिक संगठन के पदाधिकारियों की कार्यक्रम में सहभागिता बढ़ चढ़कर रही।

पैसा लेकर फरार कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग


अमेठी। रेस्टीज इंफ्रा डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड,प्रेस्टीजियस कंपनी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड,प्रतिष्ठा प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ,इन तीनों कंपनियों के माध्यम से जनपद अमेठी में हजारों की संख्या में पीड़ित उपभोक्ताओं का 5 करोड़ रूपया जमा कराकर फरार हो गई है नहीं हो रहा है भुगतान पांच कंपनी समेत नौ अभियुक्तों के खिलाफ थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी मैं संगीन धाराओं में मुकदमा संख्या 0023/2021/ की धारा 419/420/467/468/506/पंजीकृत है। जिसकी वर्तमान विवेचना अपराध शाखा गौरीगंज में लंबित है नहीं हो रही कोई प्रभावी ढंग की कार्रवाई।

पूर्व बिचक रामगंज ने इस गंभीर प्रकरण में बड़ी हिलाहवाली एवं लापरवाही बरती है लोकल पांच अभियुक्त गणों का नाम विवेचना से बाहर किया।मेरी मांग है विवेचना से बाहर किए गए पांचों अभियुक्तों के नामों को पुनः विवेचना में शामिल करते हुए शीघ्र प्रभावी ढंग की कार्रवाई करवाए जाने की कृपा करें।जनपद अमेठी के समस्त पीड़ित उपभोक्ताओं का जमा धन पेनल्टी के साथ दिलाई जाए।

नफरत छोड़ों ,भारत जोड़ो अभियान चलाया


अमेठी। हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को लेकर अमेठी लोक सभा क्षेत्र की ब्लाक कांग्रेस कमेटियो ने "मुहब्बत की दुकान "खोल दी। अब कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के संदेश गांव- गांव मे पहुंच रहा। युवाओ मे मुलाकात पर कहते है कि" नफरत छोडो ,भारत जोडो "अरे सुबह या शाम को" मुहब्बत की दुकान "पर मुलाकात होगी।

कांग्रेस नेताओं की अब सुबह और शाम को चाय पीते है और लोगों की जुबान सुनकर उस पर अमल करते है। धुर बिरोधी भी एक साथ चाय पीते नजर आ रहे। अमेठी लोक सभा क्षेत्र के नसीराबाद के कुवरमऊ मे रमेश कुमार ने सैलून की दुकान खोल रखी है। जो आजकल "मुहब्बत की दुकान "के नाम से शोहरत हासिल कर रही है।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी छतोह अध्यक्ष विष्णु कान्त मिश्र,वरिष्ठ नेता डा श्याम सुंदर तिवारी,महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष प्रेमा देवी,अध्यक्ष सन्त राम मौर्य,ग्राम पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद इरफान,बूथ अध्यक्ष तेजभान,सोशल मीडिया अमित पाण्डेय ने 'नफरत छोड़ो -भारत जोडो को आईना दिखा रहे है सोमवार को न्याय पंचायत-नसीराबाद के ग्राम पंचायत कुवरमऊ के गांव मठिया,अम्मारपुर मे सफल आयोजन हुआ ।

कांग्रेस ने 'नफरत छोड़ो -भारत जोडो ' के तहत भेटुआ,अमेठी,भादर,संग्रामपुर,शाहगढ,जामो,गौरीगंज, मुसाफिरखाना ,बाजार शुकुल,जगदीशपुर,सिंहपुर,

तिलोई,बहादुरपुर,छतोह,डीह,सलोन,बल्दीराय आदि ब्लाको कांग्रेस कार्यक्रम संचालित कर रही है। नेताओ के जत्थो का शोर धीरे धीरे तेजी पकड रहा है।

युवक की संदिध परिस्थितियों में मिली लाश,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप


शाहगढ/अमेठी ।कोतवाली परिक्षेत्र में संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ हैं, जिसकी परिजनों ने रूपये की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया हैं।

विदित हो कि सोमवार सुबह तड़के कोतवाली मुंशीगंज के रामगंज शाहगढ मार्ग पर भुसियावां तालाब के पास एक युवक का शव ग्रामीणों ने देखा जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, मृतक युवक की पहचान रोहित सिंह उर्फ विजय पुत्र नन्द कुमार सिंह वासी चंदौकी के रूप में हुई हैं।

सूचना पर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर शव को शिनाख्त भी किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया और कोतवाली ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस घटना में शामिल आरोपियों के तलाश में जुट गई हैं।

मृतक के भाई नागेंद्र सिंह ने बताया कि मेरा छोटा भाई अपनी बाइक यूपी 33 ए आर 4610 से दोपहर लगभग एक बजे भोजपुर रायबरेली के लिए बैग लेकर जिसमें अस्सी हजार रुपया , शादी कार्ड आदि लेकर रवाना हुआ था। शाम सात बजे तक उससे मोबाइल पर बातचीत होती रही, उसके बाद फोन स्विच आफ था। किसी अनहोनी की आशंका होने पर रात में काफी देर तक तलाश की गई, लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला।

सुबह उसका शव मिलने की खबर मिली जबकि घटनास्थल के करीब से बाइक और बैग मिला हैं। जिसमें मोबाइल, आधार कार्ड, शादी कार्ड सब मौजूद था, लेकिन रुपया गायब था। उन्होंने बताया उनकी लड़की शिखा की बाइस फरवरी को शादी हैं। वह शादी का निमंत्रण देने और करेंसी लाने को गया था। उन्होंने आरोप लगाया हैं कि रूपये को लेकर उनकी भाई की हत्या की गई है। परिवार में खुशियां आने से पहले ही दुःख का पहाड़ टूट पड़ा हैं।

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं। मृतक का एक पांच वर्षीय पुत्र अभी अपनी मां से बार बार पापा के आने के बारे में पूछ रहा हैं। जिससे घर पर मौजूद लोगो के आंखो में आंसू छलक जा रहा हैं। कोतवाली प्रभारी शिवाकांत पाण्डेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

जल-संरक्षण के लिए पौधरोपण से ज्यादा जरूरी उसका रखरखाव : दिनेश मणि ओझा


अमेठी ।नेहरू युवा केंद्र अमेठी की ओर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अमेठी में 'जैविक खेती,वायो कम्पोस्ट विधि द्वारा पौधारोपण तथा जल संरक्षण 'विषय पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।अतिथियों का स्वागत करते हुए दिनेश मणि ओझा ने कहा कि जल-संरक्षण हेतु पौधरोपण से ज्यादा जरूरी उसका रखरखाव है।इसके लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है।

विषय का प्रवर्तन करते हुए जैविक कृषि विशेषज्ञ डॉ आर आर सिंह ने कहा कि रासायनिक खादें एवं जहरीले कीटनाशक हमारे जीवन के लिए खतरे बन रहे हैं , जिसके कारण वी पी, सुगर एवं कैंसर जैसी बीमारियां तेजी के साथ बढ़ना घोर चिंता का विषय है। मुख्य अतिथि जल बिरादरी के अध्यक्ष डॉ अर्जुन पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि जल की गुणवत्ता कायम रहे।

जल के बाजारीकरण एवं जल संकट से उबरने के लिए तीब्र गति से हो रहे जलदोहन को रोकना होगा।विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अवधेश कुमार मिश्र बेलौरा ने कहा कि कल के लिए आज बचाना होगा जल। इसका समाधान पौधरोपण द्वारा ही संभव है।इस अवसर पर महेश प्रताप मिश्र,जगराम, अनुराग, विवेक मिश्र, विकास शुक्ल,अभय प्रताप सिंह, नरेंद्र कुमार,आकाश तिवारी एवं अमृत लाल की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।