नफरत छोड़ों ,भारत जोड़ो अभियान चलाया
अमेठी। हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को लेकर अमेठी लोक सभा क्षेत्र की ब्लाक कांग्रेस कमेटियो ने "मुहब्बत की दुकान "खोल दी। अब कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के संदेश गांव- गांव मे पहुंच रहा। युवाओ मे मुलाकात पर कहते है कि" नफरत छोडो ,भारत जोडो "अरे सुबह या शाम को" मुहब्बत की दुकान "पर मुलाकात होगी।
कांग्रेस नेताओं की अब सुबह और शाम को चाय पीते है और लोगों की जुबान सुनकर उस पर अमल करते है। धुर बिरोधी भी एक साथ चाय पीते नजर आ रहे। अमेठी लोक सभा क्षेत्र के नसीराबाद के कुवरमऊ मे रमेश कुमार ने सैलून की दुकान खोल रखी है। जो आजकल "मुहब्बत की दुकान "के नाम से शोहरत हासिल कर रही है।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी छतोह अध्यक्ष विष्णु कान्त मिश्र,वरिष्ठ नेता डा श्याम सुंदर तिवारी,महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष प्रेमा देवी,अध्यक्ष सन्त राम मौर्य,ग्राम पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद इरफान,बूथ अध्यक्ष तेजभान,सोशल मीडिया अमित पाण्डेय ने 'नफरत छोड़ो -भारत जोडो को आईना दिखा रहे है सोमवार को न्याय पंचायत-नसीराबाद के ग्राम पंचायत कुवरमऊ के गांव मठिया,अम्मारपुर मे सफल आयोजन हुआ ।
कांग्रेस ने 'नफरत छोड़ो -भारत जोडो ' के तहत भेटुआ,अमेठी,भादर,संग्रामपुर,शाहगढ,जामो,गौरीगंज, मुसाफिरखाना ,बाजार शुकुल,जगदीशपुर,सिंहपुर,
तिलोई,बहादुरपुर,छतोह,डीह,सलोन,बल्दीराय आदि ब्लाको कांग्रेस कार्यक्रम संचालित कर रही है। नेताओ के जत्थो का शोर धीरे धीरे तेजी पकड रहा है।
Feb 16 2023, 18:37