जदयू के एमएलसी बलियावी के बयान पर भड़के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, कहा- ऐसे लोग जंगली जानवर, पिंजरे में भेजे सरकार

पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा बिहारियों का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सत्तालोलुप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बिहारियों का अपमान करवा रहे हैं। 

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने जदयू के एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी द्वारा सेना से संबंधित दिए गए एक बयान पर कहा कि ऐसे लोग जंगली जानवर हैं, जिसे उठा कर पिंजरे में बंद कर देना चाहिए। 

भाजपा प्रदेश कार्यालय के जनकल्याण संवाद सहयोग कार्यक्रम में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिन्हा ने लोगों की समस्या सुनने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि समाज में उच्च पदों पर बैठे लोगों को भी ऐसे अधिकारियों को बचाने की जिम्मेदारी है, जिसे प्रताड़ित किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि हम भाषा, क्षेत्र को लेकर विभेद पर विश्वास नहीं करते, लेकिन गालीबाज अधिकारी बर्दाश्त के लायक नहीं। उन्होंने कहा कि गालीबाज अधिकारियों को बिहार के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। 

उन्होंने बताया कि आज जन कल्याण संवाद सहयोग कार्यक्रम में कई ऐसे रंगदारी, हत्या, कब्जा के मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर के चकमैसी में हत्या के एक मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर खानापूर्ति की गई, जबकि मुख्य आरोपी को छोड़ दिया गया।मधुबनी से भी कब्जा करने का मामला आया है। 

श्री सिन्हा से जब पत्रकारों ने जदयू के एमएलसी बलियावी द्वारा सेना से संबंधित एक बयान पर प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने भड़कते हुए कहा कि सेना पर प्रश्न उठाने वाले और हमारे राष्ट्र को कलंकित करने का प्रयास करने वाले को देश कतई स्वीकार नहीं करेगा। 

उन्होंने कहा कि सरकार में थोड़ा भी मोरल है तो इसे संज्ञान में लेकर इस बयान की जांच करवानी चाहिये। ऐसे लोग जंगली जानवर हैं, पिंजरे के अंदर जेल के अंदर भेजे ऐसे जानवरों को।

भाजपा नेता ने कहा कि नौकरी के नाम पर भी नियुक्तियां नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के समय जो नियुक्तियों को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी, उसे रद्द कर नई प्रक्रिया के तहत विज्ञापन निकालकर सरकार द्वारा नौकरी देने के नाम पर ताली बजवाने की कवायद की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि बजट पूर्व वित्त मंत्री द्वारा उद्योगपतियों, आम लोगों, कृषक संगठनों के साथ बैठक नहीं किए जाने पर भी एतराज जताते हुए कहा कि एनडीए सरकार में बिहार के लोगों की समस्याओं के समाधान तलाशने के लिए बजट पूर्व बैठक की जाती थी, लेकिन इस बार ऐसी कोई बैठक नहीं हुई।

पटना नगर निगम द्वारा मिशन 120 करोड़ के रेवेन्यू का रखा गया है लक्ष्य

31 मार्च तक 50 टीमों द्वारा संपत्ति कर के लिए की जाएगी विभिन्न गतिविधियां

पटना: नगर निगम द्वारा संपत्ति कर आमजनों से लगातार लिया जा रहा है। शहरवासी अपने संपत्ति शुल्क को नगर निगम मुख्यालय एवं अंचल कार्यालय के साथ बेवसाइट के माध्यम से जमा कर सकते है। निजी एवं सरकारी भवनों से कुल 120 करोड़ रूपए का कलेक्शन करने का लक्ष्य रखा गया है। 

इस क्रम में पटना नगर निगम द्वारा संपत्ति कर बढ़ोत्तरी एवं वसूली हेतु कई प्रकार के कार्य किए जाएंगे।

- पटना नगर निगम द्वारा सभी वार्ड में संपत्तियों का री-असेस्मेंट एवमं जिन संपत्तियों पर कर का निर्धारण नहीं किया गया है उनकी मापी करते हुए सेल्फ एसेसमेंट फॉर्म भरा जाएगा। 

- जिन संपत्ती धारको के द्वारा अपनी संपत्ति की विवरणी छिपाई गई है उन पर संपत्ति कर के अलावा 100 प्रतिशत जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। 

- पटना नगर निगम द्वारा वार्डों में एक साथ 50 टीम संपत्ति कर के री- असेस्मेंट के लिए उतारी जाएंगी। 

- पटना नगर निगम द्वारा बड़े- बड़े कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों जैसे - बैक्वेंट हॉल, नर्सिंग होम, होटल इत्यादि का भी री- असेस्मेंट किया जाएगा।

- जिंगल, वीएमडी के माध्यम से, मेगा स्क्रीन के माध्यम से भी आमजनों को सूचना दी जाएगी।  

- पटना निगम द्वारा हरेक सेक्टर में कैंप के माध्यम से संपत्ति कर की वसूली की जाएगी। इस क्रम में पटना शहर में 750 कैंप लगाएं जाएंगे। 

- उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वार्ड को सम्मानित भी किया जाएगा। अंचल एवं मुख्यालय स्तर पर इसकी रैंकिंग की जाएगी। 

- वैसे सभी प्रतिष्ठान जिनके द्वारा कचरा शुल्क नहीं दिया जा रहा है उनका भी असिस्मेंट किया जाएगा। 

पटना नगर निगम द्वारा शहरवासियों से अपील की जा रही है कि ससमय अपने संपत्ति कर का भुगतान करें।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा पटना विश्वविद्यालय के एम. ए. (हिन्दी) के छात्रों को किया गया सम्मानित


पटना: बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अंचल कार्यालय, पटना द्वारा, पटना विश्वविद्यालय से एम ए (हिन्दी) की अंतिम परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को बैंक द्वारा 'बड़ौदा मेधावी विद्यार्थी सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान बैंक ऑफ़ बड़ौदा अंचल कार्यालय, पटना द्वारा महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख श्री सोनाम टी भूटिया की अध्यक्षता में दरभंगा हाउस, पटना विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदान किया गया ।

इस सम्मान कार्यक्रम में बैंक द्वारा पटना विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर सत्र 2018- 20 में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सुश्री चाँदनी प्रकाश तथा द्वितीय स्थान के लिए अनुराग पाण्डेय, सत्र 2019-21 में प्रथम स्थान के लिए सुश्री काजल कुमारी और द्वितीय स्थान के लिए धीरेंद्र कुमार को सम्मानित किया गया। बैंक द्वारा प्रथम पुरस्कार के रूप में राशि रु 11000/- एवं द्वितीय पुरस्कार के लिए राशि रु 7500/- का चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख श्री सोनाम टी भूटिया जी ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में छात्रों को भारतीय भाषाओं के प्रति सजग रहने और उनके उपयोग पर बल दिया। श्री भूटिया जी ने कहा कि हिन्दी भाषा आम जन की भाषा है और हम सभी भारत वाशियों को एक धागे में बांधती है। अपने सम्बोधन में महाप्रबंधक महोदय ने वित्तीय जागरूकता पर भी जोर दिया और बैंक के विभिन्न उत्पादों पर भी प्रकाश डाला।

मौके पर बैंक द्वारा 'भारतीय समाज और समकालीन साहित्य' विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को भी बैंक की तरफ से प्रमाण- पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

इसके साथ ही बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में छात्रों के लिए एक वित्तीय जागरूकता से संबंधित वित्तीय साक्षरता व्याख्यान का भी आयोजन किया जिसमें बैंक के आर –सेटी, निदेशक श्री धीरेन्द्र कुमार ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। छात्रों को वित्तीय मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से बैंक की खजांची रोड, शाखा द्वारा एक खाता खोलने का शिविर भी लगाया जिसमें छात्रों के खाते खोलने के साथ साथ उन्हें निवेश संबंधी अन्य वित्तीय जानकारी प्रदान की गई।

इस शिविर में खजांची रोड, शाखा प्रमुख श्री मनीष कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहें।

बैंक ने विभागीय शिक्षक डॉ. कंचन, डॉ. सितारे, डॉ. जैनेन्द्र, डॉ. राकेश, डॉ. रेणु सहित सभी नॉन टीचिंग कर्मचारियों को मोमंटो देकर सम्मानित किया।

बैंक द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह एवं वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का सम्पूर्ण संयोजन एवं संचालन बैंक ऑफ़ बड़ौदा, अंचल कार्यालय, पटना के मुख्य प्रबंधक श्री मानिक चंद्र तिवारी द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन हिन्दी विभाग के डॉ. सितारे हिंद ने किया।

CISRO अस्पताल की ओर से तीन दिवसीय मेगा कैंप का होगा आयोजन, 23 फरवरी से होगी शुरुआत

पटना : CISRO (सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पाइन, रिहैबिलिटेशन एंड ऑर्थोपेडिक्स) हॉस्पिटल नया टोला, बेली रोड, सगुना मोड, महारानी पैलेस के नजदीक दानापुर पटना में एक प्रेस बैठक के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जिसमें CISRO हॉस्पिटल पटना द्वारा हॉस्पिटल के परिसर में बिहार के जाने-माने चिकित्सक व सर्जन एवं बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सह ऑर्थो सर्जिकल कैंप के संस्थापक व अध्यक्ष डॉक्टर एसएन सर्राफ के नेतृत्व में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

 जिसमें मेगा कैंप 2023 के बारे में विशेष चर्चा एवं जानकारी साझा की गई।

जिसका आयोजन दिनांक 23/02/2023 से 26/02/2023 तक सिसरो हॉस्पिटल के परिसर में किया जाना तय किया गया है। 

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ मधुसूदन कुमार (पूर्व सचिव बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन) उपस्थित थे। 

CISRO हॉस्पिटल पूरे बिहार झारखंड में एकमात्र हॉस्पिटल है जहां बहुत ही अत्याधुनिक मशीन द्वारा 99.9 सुरक्षा एवं स्वच्छता के साथ ऑर्थोपेडिक्स एवं न्यूरो सर्जरी की जाती है।

औरंगाबाद में सीएम के कार्यक्रम में हुए हंगामे की राजद ने कड़ी निंदा की, उच्चस्तरीय जांच की मांग की


पटना ; राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने आज समाधान यात्रा के दौरान औरंगाबाद जिले के बारूण प्रखंड अंतर्गत कंचनपुर गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उपर कुर्सी फेंके जाने की घटना को अति दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए तीखे शब्दों में निन्दा की है।

     

राजद प्रवक्ता ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि मा. मुख्यमंत्री जी को कोई चोट नहीं पहुंची और सुरक्षा कर्मियों द्वारा घेर में ले लिए जाने के कारण वे बाल-बाल बच गए। 

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विरोध प्रकट करने के नाम पर यैसी अमर्यादित हरकतों के लिए कोई स्थान नहीं है। इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर संलग्न व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।

      

राजद प्रवक्ता ने कहा कि जब से मा.मुख्यमंत्री समाधान यात्रा पर निकले हैं प्रायोजित तरीके से यात्रा को विफल करने और व्यवधान पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है।

पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, देवी चौधरी की हत्या मामले मे 3 को किया गिरफ्तार

पटना : खाजेकलां थाना क्षेत्र के सदर गली में 23 जनवरी को देवी चौधरी की हत्या हुई थी। 

इस मामले में पुलिस ने छोटी पहाड़ी से अभिषेक कुमार वर्मा और अभिषेक मेहता उर्फ बौद्धा को गिरफ्तार किया है। 

उसके पास से एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन और 14 गोली के साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है। 

वहीं सदर गली के लाला टोली का रहने वाला मो दानिश उर्फ शालू और लोदीकटरा का रहने वाला मो शमशाद उर्फ साइको ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। यह जानकारी एएसपी अमित रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सोमवार को दी। 

इस दौरान खाजेकलां थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर और अगमकुआं थानाध्यक्ष सुधीर कुमार भी मौजूद थे।

अक्षत सेवा सदन के प्रांगण में FIT and HEALTHY BIHAR थीम पर जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन, दी गई कई अहम जानकारी

पटना : राजधानी पटना स्थित अक्षत सेवा सदन के प्रांगण मे FIT and HEALTHY BIHAR “जागरूकता अभियान”Global Orthopaedic forum, Patna द्वारा आयोजित किया गया। । आयोजन का एक ही लक्ष्य था। FIT and HEALTHY BIHAR।

Chief guest Hon’ble Mr Alok Singh, Assistant Commissioner कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि शारीरिक फिटनेस सर्वोपरि है, क्योंकि यह अन्य सभी मानवीय शक्तियों, गुणों अथवा भावों का स्रोत है।शरीर को स्वस्थ, सबल, निरोग, चुस्त एवं दुरुस्त रखना प्रत्येक व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। इसीलिए मां भी जन्म से ही अपने शिशु के शारीरिक पोषण पर अधिक ध्यान देती है।  

उन्होंने कहा कि व्यायाम के कई लाभ हैं। जिममें आप जो कसरत करेंगे, वे बेकार नहीं जायेगी, वे आपके शरीर के लिए फायदेमंद साबित होगी।

Dr. Amulya Kumar Singh, Secretary of Global orthopaedic forum जी ने सभी डॉक्टरों और आयोजन में शामिल होने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज के बिजी लाइफस्टाइल में अपने शरीर के ऊपर ध्यान देना बहुत जरूरी हैं। फिट रहने के लिए “जैसा खाओगे अन्‍न, वैसा होगा मन”बैलेंस डाइट और नियमित वर्कआउट दोनों ही बहुत जरूरी हैं। 

उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग मानते हैं कि फिटनेस सिर्फ एक व्यायाम व्यवस्था के बारे में है। हालांकि, यह आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों को शामिल करता है। आपकी इम्युनिटी को मजबूत करने में मदद करेंगे, बल्कि पुरानी बीमारियों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता भी बनाएंगे। प्रतिदिन एक्सरसाइज करें, विटामिन डी के लिए धूप सेकें। विटामिन की कमी ना होने दें, मोटापा कम करें, एवं रेगुलर हेल्थ चेकअप करवाएं। वर्कआउट करने से वज़न कंट्रोल में रहता है अगर आप रोज़ाना एक्सरसाइज़ करते हैं तो इससे आपका वज़न बढ़ता नहीं है और कंट्रोल में रहता है। कई गंभीर बीमारियों से बचाव करती है। 

Dr. Hema Narayan, Gynecologist, ने कहा जी ने कहा कि खासतौर पर महिलाओं के लिए शारीरिक और मानसिक तनाव को दूर करना बहुत मुश्किल होता है गौर और बाहर की जिम्मेदारियों को एक साथ संभालते हुए महिलाएं अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाती है और बीमार होती रहती है ऐसे में बहुत जरूरी है कि शरीर को स्वस्थ और फिट रखा जाए भरपूर आराम और हेल्दी डाइट करें और इसके अलावा महिलाओ के लिए वर्कआउट या एक्सरसाइज करना बहुत ही जरूरी होता है। 

महिलाओं को भी अपने आप को फिट रखने के लिए समय निकालकर एक्सरसाइज या योग जरूरत करना चाहिए उम्र के साथ-साथ महिलाओं के शरीर में कई तरह के बड़े बदलाव होते रहते हैं ऐसे में उनका फिट रहना बहुत जरूरी होता है। साथ ही खूबसूरत रहने के लिए भी नियमित रूप से एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी होता है साथ ही बॉडी में हारमोनिक्स हार्मोन का प्रोडक्शन भी संतुलित रहता है। इसके अलावा वर्कआउट एक्सरसाइज करने से ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी कंट्रोल में रहता है।

उन्होंने कहा कि महिलाएं सबसे अधिक तनाव डिप्रेशन और स्ट्रेस में नजर आती है। महिलाओं को अक्सर घर और बाहर दोनों की जिम्मेदारी उठाने के कारण अधिक मेहनत करते हुए देखा जा सकता है। ऐसे में एक्सरसाइज करने से उनके तनाव का स्तर कम होता है और बॉडी का एनर्जी लेवल भी बना रहता है। 

Dr. Ramit Gunjan, Orthopedic Surgeon ने कहा कि संतुलित आहार खाने का अर्थ है कि आपको विभिन्न प्रकार के भोजन का सही अनुपात में सेवन करना चाहिए इसमें प्रत्येक भोजन में विटामिन और खनिजों के साथ पर्याप्त मात्रा में कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन और वसा होना चाहिए।मल्टीविटामिन का मुख्य उद्देश हमारे आर में पोषण की कमी को भरना है और शरीर को आवश्यक विटामिन प्रदान करना है।

Dr. Basant Panchanan, Physician, ने कहा कि अपने फिटनेस लक्ष्यों के अनुसार सही व्यायाम चुनना भी महत्वपूर्ण है। यदि आपका लक्ष्य सामान्य स्तर की फिटनेस बनाए रखना है, तो नियमित रूप से टहलना, तैरना, साइकिल चलाना या दौड़ना पर्याप्त हो सकता है। 

मानव शरीर का मुख्य घटक पानी है, जो शरीर की संरचना का औसतन 60 प्रतिशत है। इसलिए, इसे भरना महत्वपूर्ण है क्योंकि शरीर पूरे दिन पसीने, मूत्र या अन्य निर्वहन के माध्यम से पानी खो देता है। पानी जोड़ों को चिकनाई देता है, शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है, शरीर में पोषक तत्वों के वाहक के रूप में कार्य करता है और यह सुनिश्चित करता है कि हमारे अंग ठीक से काम करते रहें।

औसत महिला को कम से कम 11 गिलास पानी पीने की सलाह दी जाती है। जबकि एक औसत पुरुष को कम से कम 16 गिलास पानी पीना चाहिए। 

Dr. Samrendra Kr Singh, Neurosurgeon ने कहा कि व्यायाम रीड की हड्डी को खींच कर तनाव मुक्त करता है मन को से क्रोध और चिरचिरा हट दूर कर शांत करता है आपका मास्टिक्स रोज के काम को करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है आपकी प्रतिक्रिया की क्षमता समझने की क्षमता महसूस करने की क्षमता और फिर अच्छे से काम कर पाना यह सब आपके मस्तिष्क की सेहत से जुड़े हुए हैं। कई बार हम ये समझ ही नहीं पाते हैं कि शरीर के और रंगों की तरह मस्तिष्क को भी प्रतिदिन पोषण और ऊर्जा की जरूरत होती है। जैसे शरीर को सही रखने के लिए शारीरिक व्यायाम आवश्यक है उसी तरह मस्तिष्क का बयान बुद्धिमता के लिए आवश्यक है योग आसन हमारे शरीर के समग्र रूप से सही कार्य करने में बहुत प्रभावी होता है

Dr. Vikash Singh, Cardiologist,ने कहा कि हृदय रोग विशेषज्ञ की सलाह के बाद ही जिम करना चाहिए युवाओं को कोरोनरी आर्टरी डिजीज हो सकता है। इसलिए अपनी आयु और शरीर की क्षमता के मुताबिक बयान करें। 

Mr Vikash Kumar, gym trainer ने कहा कि जिम में वर्कआउट करना न सिर्फ वजन कम करता है बल्कि शरीर में जमा फैट कम होता है। फिटनेस को सिर्फ अंदरूनी ताकत ही नहीं पर्सनैलिटी के लिए भी बेहद जरूरी माना जाता है। अच्छी फिजिक वाले लोगों पर हर कपड़े अच्छे लगते हैं और उन्हें इससे confodence भी मिलता है।

कहा कि लोग अक्सर अच्छी बॉडी पाने के लिए जिम में वर्कआउट करते हैं लेकिन बीते हुए समय में जिम के दौरान हुई मौत के बाद लोगों के मन में जिम और वर्कआउट को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। 

दरअसल जिम में कई लोग आम वर्कआउट करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो दूसरों की तुलना में ज्यादा वर्कआउट करते हैं ।अगर आप तेजी से दौड़ते हैं या एक्सरसाइज करते हैं तो इससे आपके दिल की धड़कन तेज हो जाती है इसलिए वर्कआउट करते समय कोशिश करें कि ज्यादा हैवी एक्सरसाइज की जगह नॉर्मल वर्कआउट पर ज्यादा ध्यान दें।

Dr Supriya, Dietitian ने बताया कि बिहार को स्वस्थ बनाने के लिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

आधुनिक युग में ख़राब जीवनशैली के कारण हम अस्वस्थ रहने लगे हैं। इन सबके कारण हमें विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं। अतः हमें स्वस्थ रहने के लिए अपना ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है। संतुलित आहार लें ये बात तो आप भी मानते होंगे कि हमारे खानपान का सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है। 

स्वस्थ रहने के लिए समय के अनुसार काम करना चाहिए जैसे समय पर नाश्ता करना। सुबह सही समय पर नाश्ता करने की आदत डालनी चाहिए। अपने आहार को संतुलित रखना बेहद ज़रूरी है। 

इस बात का ख्याल रखें कि अपने आहार में संतुलित मात्रा में प्रोटीन्स, विटामिन्स तथा अन्य मिनरल्स की मात्रा अवश्य शामिल करें।

इस कार्यक्रम में गौरवान्वित अतिथि डॉक्टर सरसीज नयनम, प्रेसिडेंट ग्लोबल ऑर्थोपेडिक फोरम, डॉक्टर मनीषा सिंह डायरेक्टर महावीर कैंसर संस्थान उपस्थित थे साथ ही अक्षत सेवा सदन के सभी कर्मचारी गण एवं अक्षत परिवार के सभी सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल थे।

कल्याण सेवा संस्थान कॉलेज ऑफ फार्मेसी सिमुलतला मे फ्रेसर पार्टी का हुआ आयोजन, सीनियर छात्रों ने नये छात्रों का किया भव्य स्वागत

पटना : कल्याण सेवा संस्थान कॉलेज ऑफ फार्मेसी सिमुलतला जमुई के तत्वाधान में 2021 के छात्रों द्वारा अपने जूनियर 2022 बैच के छात्रों के लिए FRESHER PARTY का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। 

कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के सचिव डॉ. उमेश प्रसाद गुप्ता, माया गुप्ता निदेशक रितेश कुमार गुप्त, डॉ. विकाश कुमार गुप्ता एवम डॉ. जे. एन. पंडित द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित कर किया गया। 

इस मौके पर सचिव द्वारा अपने अविभाषण में संस्थान की उपलब्धियों के बारे में छात्रों को अवगत कराया एवम उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शित किया। 

उन्होंने कहा कि फार्मेसी एक उच्च कोटी का प्रोफेसनल कोर्स है। जिससे छात्रों को रोजगार के अलावा समाज सेवा का भी अवसर मिलता है। 

कहा कि आनेवाले समय में भारत विश्व में सबसे बड़ा दवाओं का निर्यातक बनने की राह पर अग्रसर है। इससे उत्पन्न होने वाले अवसरों के लिए विद्यार्थियों को तैयार रहने की सलाह दी। 

कार्यक्रम में राम कुमार भट्टर, करण कुमार, रोहित कुमार, सुश्री फौजिया, शादिक, सरफराज, अख़लाक़ शद्री, संजय कुमार, देवव्रत, श्रीमती मीना, श्रीमती मालती, मनोज झा एवम रामेश्वर ठाकुर उपस्थित थे।

पटना: समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 विभूतियों को मिला इंडिया डायनामिक अवार्ड्स

पटना : राजधानी पटना के कालिदास रंगालय में रविवार को समाज के विभिन्न क्षेत्र में अप्रतिम योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित किया गया । 

मौका था सूत्रा इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित इंडिया डायनामिक अवार्ड्स - 2023 कार्यक्रम का जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले 30 लोगों को सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सचिव दिलीप कुमार, विशिष्ट अतिथि डॉ. बिंदा सिंह, डॉ. जुली बनर्जी, डॉ. नीतू नवगीत, समीर परिमल, अभिनव पवन, विक्रांत चौहान, ईशा यादव, नीतू गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

इसके पश्चात आयोजनकर्ता ने आगत अतिथियों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना नृत्य से की गयी। 

इसके बाद आगत अतिथियों द्वारा सामाजिक एवं कला क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 30 विभूतियों को सम्मान के रूप में मोमेंटो, अंगवस्त्र एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा विभिन्न कलाओं की प्रस्तुति दी गयी जिसे देख दर्शक मोहित हो गए। 

कार्यक्रम का संचालन कर रही निहारिका अखौरी ने कार्यक्रम में आने के लिए अतिथियोंए कलाकारों तथा सम्मानित हुए विभूतियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारे संस्था द्वारा इन लोगों को सम्मानित करना हमारे लिए एक गर्वपूर्ण क्षण है। 

इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाना है ताकि वो समाज के लिए और भी प्रेरणादायी कार्य कर सकें।

 कार्यक्रम में कृति राज सिंह, शुभांगी, श्याम श्रवण, अश्वनी आनंद, रोमी सिंह, रितिका सोनी, कृति सिंह, पुष्पा तिवारी, देव कुमार, सायक देव मुखर्जी, प्रभात रंजन, सारिका कृष्णा अखौरी, डॉ. अश्वनी कुमार, प्रेम भूषण, हरिओम चौबे, सुनील कविराज, नयन कुमार, मुन्ना पंडित सहित 30 लोगों को समाज के विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आगत अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन दिव्यांशी नयन ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन निहारिका अखौरी ने किया।

पटना: 87वी शिव जयंती के उपलक्ष में सर्वधर्म सम्मेलन का हुआ आयोजन

पटना: ब्रह्माकुमारी संस्था के पटना सब जोन के मुख्य सेवा केंद्र कंकड़बाग पटना के द्वारा 87वी शिव जयंती के उपलक्ष में कदम कुआं स्थित हिंदी साहित्य सम्मेलन भवन में एक सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में अलग-अलग धर्म से जुड़े विशिष्ट लोगों ने भाग लिया। 

जिसमें मुख्य रुप से कैथोलिक चर्च के फादर जेम्स जॉर्ज, पटना साहिब गुरुद्वारा के उपाध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह जी, गायत्री परिवार की तरफ से श्री रमेश सिंह जी, इस्कॉन की तरफ से श्री वीर राघव दास जी ,जैन धर्म से श्री विजय जैन जी ने ईश्वर एक है विषय पर अपने अपने वक्तव्य दिए।

 कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए पटना सब जोन मुख्यालय कंकड़बाग सेवा केंद्र की संचालिका बीके संगीता दीदी ने बताया कि विश्व में आज शांति और भाईचारे के लिए कितने भी प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन दिन प्रतिदिन दुनिया के हालात और भी खराब होते जा रहे हैं ।इसे बेहतर करने का यही एकमात्र उपाय है कि हम अपने स्व को जाने और सभी मनुष्य आत्माओं के पिता जिसे अलग-अलग धर्म में अलग अलग नाम से पुकारते हैं उसे जाने ।जब हम एक पिता की संतान है तो फिर भेदभाव और नफरत कैसी? 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए माननीय उद्योग मंत्री समीर महासेठ जी ने भी इस बात की आवश्यकता पर बल दिया कि जब सभी धर्म के धर्मगुरु सामूहिक रूप से प्रयास करें तभी विश्व में शांति और एकता कायम हो सकती है ।

इसके लिए उन्होंने भी इस तरह सभी धर्म गुरुओं को इस कार्यक्रम के तहत एक मंच पर लाने की आवश्यकता पर बल दिया ।साथ ब्रह्माकुमारी संस्था के द्वारा की जाने वाली सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में ब्रम्हाकुमारी डॉक्टर कीर्ति ने राजयोग की अनुभूति कराई।

 कार्यक्रम का संचालन बी के ज्योति ने किया बी के सत्येन्द्र ने।मंचासीन अतिथियों एवं उपस्थित श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।