जयराम रमेश ने आरबीआई-सेबी को लिखा पत्र, अदानी मामले की जांच की अपील

#jairamrameshwritelettertorbisebitoconductinvestigationofadanigroup 

अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस अपने रूख पर कायम है। सरकार से जेपीसी जांच की मांग कर रही कांग्रेस ने अब आरबीआई और सेबी से इस मामले में दखल देने की मांग की है।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) और सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) को पत्र लिखकर अदाणी समूह द्वारा वित्तीय अनियमितताओं और शेयरों में हेराफेरी की जांच करने की मांग की है। जयराम रमेश ने बुधवार को कहा कि उन्होंने आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास और सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच को पत्र लिखकर अडानी समूह के खिलाफ न्यूयॉर्क स्थित-हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की मांग की है।

Image 2Image 3

जयराम रमेश ने अपने पत्र में उठाए हैं दो मुद्दे

अपने पत्र में, रमेश ने केंद्रीय बैंक से इस मुद्दे के दो पहलुओं पर गौर करने का आग्रह किया: “एक, भारतीय बैंकिंग प्रणाली का सही अडानी एक्सपोजर क्या है? दो, अडानी समूह को स्पष्ट और निहित गारंटी क्या है कि अगर विदेशी फंडिंग बंद हो जाती है तो भारतीय बैंकों द्वारा उसे उबार लिया जाएगा?”

भारतीय बैंकिंग सिस्टम पर हो सकता है असर-जयराम

जयराम रमेश ने लिखा है कि अदाणी समूह के ऊपर अत्यधिक कर्ज होने की बात कही जा रही है। अगर अदाणी समूह ने ऑफशोर शैल कंपनियों की मदद से अपने शेयरों की कीमतों को कृत्रिम तरीके से बढ़ाया है तो इन ओवर प्राइस शेयरों को गिरवी रखकर फंड जुटाया है तो इससे अदाणी समूह को आगे फंड जुटाने में समस्या हो सकती है। ऐसे में इसका भारतीय बैंकिंग सिस्टम पर भी असर हो सकता है।

एलआईसी और एसबीआई के अडानी समूह भारी निवेश पर सवाल

रमेश ने यह भी सवाल किया कि जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अडानी समूह की इक्विटी को भारी मात्रा में क्यों खरीदा है। उन्होंने लिखा है कि एलआईसी, जिस पर 30 करोड़ भारतीय अपने जीवन की बचत के लिए भरोसा करते हैं, ने हाल के दिनों में अडानी समूह के शेयरों में हजारों करोड़ रुपये खो दिए हैं। क्या हमें यह सुनिश्चित नहीं करना चाहिए कि ऐसे सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थान अपने निजी क्षेत्र के समकक्षों की तुलना में अपने निवेश में अधिक रूढ़िवादी हैं और ऊपर से दबाव से मुक्त हैं?

बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी समूह द्वारा स्टॉक में हेरफेर और धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। इसके बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयर की कीमतों में काफी गिरावट आई है। हालांकि, अडानी समूह ने सभी आरोपों का खंडन किया है।

विदेश में बढ़ी तेजस की मांग, मिस्र और अर्जेंटीना ने दिखाई दिलचस्पी, खरीदने के लिए बातचीत जारी

#tejas_will_be_exported_to_argentina_and_egypt

भारत में ही विकसित हल्के लड़ाकू विमान तेजस की मांग विदेशों में बढ़ गई है। कई देशों नें हल्के लड़ाकू विमान तेजस को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। अर्जेंटीना और मिस्र भारत के लड़ाकू विमान तेजस की खरीद में रुचि दिखाने वाले कई अन्य देशों में शामिल हो गए हैं।लड़ाकू विमान तेजस एमके-1 ए बेचने के लिए अर्जेंटीना और मिस्र से बातचीत चल रही है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने इसकी जानकारी दी है।बता दें कि तेजस विमान में दिलचस्पी दिखाने वाले देशों में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, मलेशिया और फिलीपीन भी शामिल हैं।

Image 2Image 3

एचएएल के चेयरमैन सीबी अनंतकृष्णन ने मंगलवार को एयरो इंडिया-2023 से इतर कहा कि भारत तेजस विमान की संभावित आपूर्ति के लिए अर्जेंटीना और मिस्र दोनों के साथ बातचीत कर रहा है। उन्होंने कहा कि मिस्र को 20 विमानों की जरूरत है, जबकि अर्जेंटीना ने 15 लड़ाकू विमान खरीदने में रुचि दिखाई है। अनंतकृष्णन ने कहा कि मिस्र एक एमआरओ (रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल) सुविधा के लिए भी उत्सुक है और भारत एयरोस्पेस पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की सुविधा के लिए देश का समर्थन करना चाहेगा।

एचएएल द्वारा निर्मित तेजस एक सिंगल-इंजन मल्टी-रोल लड़ाकू विमान है, जो उच्च-खतरे वाले वायु वातावरण में संचालन करने में सक्षम है। फरवरी 2021 में, रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना के लिए 83 तेजस हल्के लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए एचएएल के साथ 48,000 करोड़ रुपये का सौदा किया।

तुर्किये और सीरिया के बाद न्यूजीलैंड में कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता, जान माल को कोई नुकसान नहीं


Image 2Image 3

 तुर्किये और सीरिया के बाद अब न्यूजीलैंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.0 मापी गई है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, भूकंप के झटके वेलिंगटन में महसूस किए गए। राहत की खबर ये रही कि इसमें किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

बता दें कि ये भूकंप नॉर्थ आइसलैंड शहर लोअरहट से 78 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में आया है। भूकंप का केंद्र पारापरामू शहर से 50 किमी दूर था। सरकारी भूकंपीय मॉनिटर जियोनेट के अनुसार, झटके 48 किमी (30 मील) की गहराई पर महसूस किए गए। 

तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 34 हजार से ज्यादा हो गई है। 6 फरवरी को तुर्किये और सीरिया में दो बड़े विनाशकारी भूकंप आए थे। बचाव अभियान अब तक जारी है।

मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। साथ ही मलबे से लगातार शवों के निकाले जाने से मृतकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। भूकंप से हजारों इमारतों के ढह जाने के छह दिन बाद 12 फरवरी को बचावकर्ताओं ने एक गर्भवती महिला और दो छोटे बच्चों सहित कई लोगों को मलबे से निकाला।

अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके

अफगानिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।13 फरवरी की सुबह 6 बजकर 47 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 4.3 रही। राहत की बात यह है कि इसमें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से दक्षिण-दक्षिण पूर्व की 100 किलोमीटर की गहराई में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 थी।

टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियाई को “आउट” कर तीनों फॉर्मेट में बनी नंबर 1

#team_india_became_number_one_in_all_of_cricket_formate

Image 2Image 3

टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराने के बाद एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। भारतीय क्रिकेट टीम पहले टेस्ट में तूफानी जीत के बाद दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम बन गई है।आईसीसी की तरफ से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया 115 अंकों के साथ जहां पहले पायदान पर पहुंच गई है वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अब 111 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है। अब भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट की रैंकिंग में नंबर-1 टीम बन गई है।

पहली बार तीनों प्रारुप में भारत पहले पायदान पर

आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी की गई ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया दुनिया की नंबर 1 टीम बन गई। आईसीसी की ताजा रैंकिग में टीम इंडिया टेस्ट, वनडे और टी20 में नंबर वन बन गई है। ये पहली बार है जब खेल के तीनों प्रारुप में भारत पहले पायदान पर है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम 2014 में एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में पहले स्थान पर थी।

नागपुर में मिली बड़ी जीत का फायदा

नागपुर टेस्ट खत्म होने के बाद यह पहला मौका था जब रैंकिंग अपडेट हुई है, यही वजह है कि टीम इंडिया को काफी फायदा हुआ है। टेस्ट में भारत के 115 रेटिंग्स प्लाइंट हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के 111 रेटिंग्स प्लाइंट हैं। तीसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम है। उसके 106 अंक हैं। इंग्लैंड के पास 16 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज में अपनी रैंकिंग को सुधार करने का मौका होगा।

शिव के छठे ज्योतिर्लिंग पर सियासत, भीमाशंकर पर असम सरकार के दावे पर भड़की एनसीपी, कहा-हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत की चोरी

#himanta_biswa_sarma_over_sixth_jyotirlinga_in_assam

Image 2Image 3

देश में एक नया विवाद शुरू हो गया है। ये विवाद हो रहा है भगवान शिव के छठे ज्योतिर्लिंग को लेकर। पौराणिक कथाओं के मुताबिक शिव के बारह ज्योतिर्लिंग है। ऐसी मान्यता है कि इन जगहों पर स्वयं भगवान शिव प्रकट हुए थे, जिसके कारण इन स्थानों पर ज्योतिर्लिंग की स्थापना हुई। इन बारह ज्योतिर्लिंगों में छठे स्थान पर डाकिनी में भीमाशंकर का जिक्र है। हालांकि, असम सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से जारी एक विज्ञापन में दावा किया गया है कि भीमाशंकर मंदिर असम में डाकिनी पहाड़ी, कामरूप में है। असम सरकार के इस दावे के बाद विवाद खड़ा हो गया है।

दरअसल महाशिवरात्रि के मौके पर असम सरकार की ओर से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आमंत्रित करने के लिए एक विज्ञापन जारी किया गया है। असम सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से 14 फरवरी को विभिन्न समाचार पत्रों में एक विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। विज्ञापन में लिखा है, ‘भारत के छठे ज्योतिर्लिंग स्थल डाकिनी पर्वत, कामरूप में आपका स्वागत है’। इसी विज्ञापन में विभिन्न ज्योतिर्लिंग स्थलों की सूची भी दी गई है। 

शिव पुराण का जिक्र कर भीमशंकर की कथा बताई गई

इस विज्ञापन में शिव पुराण का जिक्र करते हुए भीमशंकर की कथा भी बताई गई है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की तस्वीर के साथ अपील में कहा गया है, 'प्राकृतिक सुंदरता के बीच भीमशंकर ज्योतिर्लिंग के पवित्र स्थान में आइए। हम महाशिवरात्रि की आध्यात्मिकता में लीन हो जाएं।' असम सरकार के विज्ञापन में भीमाशंकर की कथा का जिक्र है। इसमें शिवपुराण के हवाले से लिखा है कि रावण के भाई कुंभकर्ण का भीम नाम का पुत्र था। पिता की मृत्यु के बाद उसका जन्म हुआ था। उसे अपने पिता की मृत्यु भगवान राम से होने का पता नहीं था। जब अपनी माता से उसे इसका पता चला तो ब्रह्माजी की तपस्या कर विजयी होने का वरदान मांगा। वरदान मिलने के बाद वह अत्याचारी हो गया। युद्ध में उसने देवताओं को भी हरा दिया। इसके बाद देवता भगवान शिव के पास गए। शिव ने देवताओं को आश्वासन दिया कि जल्द राक्षस के अत्याचार का अंत होगा। महादेव ने युद्ध में राक्षस भीम को राख कर दिया। इसके बाद शिव भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के रूप में यहां विराजमान हैं।

सांस्कृतिक और आध्यात्मिक खजाने को चुराने का फैसला-सुप्रिया सुले

असम सरकार के विज्ञापन के दावे पर महाराष्ट्र के विपक्षी दलों ने सवाल उठाया है।एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने भी ट्विटर पर असम सरकार की आलोचना की।उन्होंने पूछा कि क्या बीजेपी ने अब महाराष्ट्र के उद्योगों सहित सांस्कृतिक और आध्यात्मिक खजाने को चुराने का फैसला किया है। उन्होंने श्रीमद आदि शंकराचार्य के बृहद रत्नाकर स्तोत्र का उल्लेख करते हुए कहा, असम में बीजेपी सरकार जो कर रही है वह बिल्कुल अस्वीकार्य है और बिना किसी आधार के है। सुप्रिया सुले ने आगे ट्वीट करते महाराष्ट्र के भीमाशंकर स्थित मंदिर का प्रारंभिक इतिहास भी बताया। पुणे ज्योतिर्लिंग के लिए जाना जाता है। इस मंदिर में दूर-दूर से भक्त आते हैं। बीजेपी शासित असम राज्य ने गुवाहाटी के पास पमोही में शिवलिंग को छठे ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रचारित करना शुरू कर दिया है। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस से विनम्र अनुरोध करते हुए कहा, कृपया महाराष्ट्र की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को संरक्षित करने के लिए इस पर तत्काल ध्यान दें।

बीजेपी महाराष्ट्र से भगवान शिव को भी छीनना चाहती- सचिन सावंत

वहीं कांग्रेस के महासचिव सचिन सावंत ने ट्वीट किया, उद्योगों (महाराष्ट्र के) को छोड़ दें, बीजेपी महाराष्ट्र से भगवान शिव को भी छीनना चाहती है। अब, बीजेपी असम सरकार का दावा है कि भीमाशंकर का छठा ज्योतिर्लिंग असम में स्थित है न कि महाराष्ट्र के पुणे जिले में। हम इस बेतुके दावे की कड़ी निंदा करते हैं।साथ ही सावंत ने मांग की कि महाराष्ट्र सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए और बीजेपी सरकार की इस कार्रवाई की निंदा करनी चाहिए।

मेघालय विस चुनावः लड़कियों को केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा, बेटी के जन्म पर 50 हजार, जेपी नड्डा ने जारी किया भाजपा का घोषणा पत्र

#bjp_president_jp_nadda_releases_party_s_election_manifesto_for_meghalaya

Image 2Image 3

मेघालय में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को चुनाव होगा। सभी राजनीतिक दल चुनाव से मैदान में जोर आजमाइस कर रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने पाले में करने के लिए पार्टियां लगी हुई हैंम। इसी बीच मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के आज घोषणा पत्र जारी किया।पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कई बड़े वादे किए।

बालिकाओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मेघालय चुनाव का मेनिफेटो जारी करते हुए कहा कि हम मेघालय में 7वें वेतन आयोग को लागू करेंगे और सरकारी कर्मचारियों का वेतन समय पर वितरित किया जाएगा।जेपी नड्डा ने कहा कि हमने फैसला किया है कि हम पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को दी जाने वाली राशि में सालाना 2 हजार रुपये की बढ़ोतरी करेंगे। हम बेटी के जन्म पर 50,000 रुपये का बॉन्ड देंगे और बालिकाओं को किंडरगार्टन से पोस्ट ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा देंगे।

महिलाओं के लिए खास ऐलान

भाजपा के घोषणापत्र में महिलाओं के लिए भी कई योजनाओं का एलान किया गया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस दौरान कहा कि आश्रित विधवाओं और एकल माताओं को सशक्त बनाने के लिए सालाना 24,000 रुपये की वित्तीय सहायता की सहायता योजना शुरू की जाएगी, साथ ही उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सालाना दो एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे।

मेघालय में 27 फरवरी को वोटिंग

बता दें कि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होनी है। मेघालय में 60 सीटें हैं। यहां 2 मार्च को नतीजे आएंगे। बीजेपी मेघालय में सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

*क्या आपने देखा ट्विटर के नए सीईओ को! मस्क ने तस्वीर शेयर कर बताया-दूसरों से बेहतर

#elon_musk_shares_twitter_new_ceo_announcement_tweets

एलन मस्क की पहचान दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स के रूप में होती है। एलन मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ बनने के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं। ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क इसके सीईओ थे।इससे पहले पराग अग्रवाल ट्विटर के सीआईओ थे, लेकिन मस्क ने ट्विटर का मालिक बनने के बाद पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। पराग अग्रवाल को निकालने के बाद अब आखिरकार एलन मस्क को ट्विटर के लिए नया मिल चुका है।

Image 2Image 3

एलन मस्क ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर ट्विटर के नए सीईओ की फोटो शेयर की है। साथ ही तारीफ भरा पोस्ट भी किया है।एलन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “उस दूसरे आदमी से बहुत बेहतर!” हालांकि उन्होंने किसी खास व्यक्ति का नाम नहीं लिया है, लेकिन यहां मस्क का इशारा सीधा पराग अग्रवाल की ओर है।

इसके बाद उन्होंने अपने थ्रेड में “ट्विटर के नए सीईओ कमाल के हैं” ये लिखते हुए नए सीईओ की तस्वीर साझा की है। जी हां, आपने सही देखा है। ट्विटर का नया सीईओ कोई इंसान नहीं बल्कि एक कुत्ता है। 

दरअसल ट्विटर सीईओ एलन मस्क ने एक ट्वीट शेयर किया है। इस ट्वीट में उनकी सीईओ की कुर्सी पर एक डॉग को बैठाया है। यही नहीं ट्विटर सीईओ ने डॉग को सीईओ की नई पहचान देते हुए एक ब्लैक टीशर्ट भी पहनाया है, जिस पर सीईओ भी लिखा हुआ है।वह मस्क का पालतू कुत्ता है फ्लोकी। एक तस्वीर में फ्लोकी ब्लैक टी-शर्ट पहने हुए है, जिस पर सीईओ लिखा हुआ है। दूसरी तस्वीर में नए सीईओ ने चश्मा पहनने के साथ कोर्ट और शर्ट पहन रखी है जिसके एक कोलर पर ट्विटर तो दूसरे पर सीईओ लिखा हुआ है। एलन ने अपने दूसरे ट्वीट में नए सीईओ को स्टाइलिश बताया और एक तस्वीर भी साझा की। इसमें नया सीईओ अब चेयर से टेबल पर बैठा हुआ नजर आ रहा है और चश्मा पहनने के साथ ब्लेक कलर के हाई नेक में नजर आया। साथ में एक मिनी लैपटॉप भी रखा हुआ दिख रहा है जिस पर ट्विटर की चिड़िया बनी हुई है।

बता दें कि जब एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था तो उन्होंने ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल को निकाल दिया था। सिर्फ अग्रवाल ही नहीं, बल्कि मस्क ने कई कर्मचारियों को निकाला था। अब मस्क ने ट्विटर के सीआईओ की कुर्सी पर अपने पालतू कुत्ते फ्लोकी को बैठा दिया है

नामीबिया के बाद अब दक्षिण अफ्रीका से लाए जा रहे 12 चीते, 18 फरवरी को एमपी के कूनो राष्ट्रीय अभयारण्य लाए जाएंगे, 30 दिनों के लिए होंगे क्वारंटीन


Image 2Image 3

श्योपुर जिले में स्थित राष्ट्रीय कूनो अभयारण्य में चीतों का कुनबा बढ़ने वाला है। नामीबिया के बाद अब दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए जा रहे हैं। 18 फरवरी को ये 12 चीते कूनो लाए जाएंगे। इसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। चीता टास्क फोर्स और कूनो के अधिकारी दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुके हैं। अब इंतजार है तो चीतों का। 

राष्ट्रीय कूनो अभयारण्य के डीएफओ प्रकाश वर्मा ने बताया है कि कूनो में 10 बाड़े बनाए गए हैं। इनमें इन 12 चीतों को 30 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा। इनकी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी, ड्रोन कैमरे, शस्त्र वन कर्मियों, सुरक्षा गार्ड और डॉग स्क्वॉड की टीमें चप्पे-चप्पे पर 24 घंटे निगरानी रखती हैं। 

ग्वालियर से सेना के हेलीकॉप्टर में कूनो लाया जाएगा

इन चीतों को विशेष विमान द्वारा दक्षिण अफ्रीका से पहले ग्वालियर लाया जाएगा। इसके बाद पहले की ही तरह वायुसेना के मालवाहक हेलीकॉप्टर से चीतों को ग्वालियर से कूनो नेशनल पार्क लाया जाएगा। चीतों को सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे के बीच कभी भी कूनो लाया जा सकता है। 

सीएम शिवराज, केंद्रीय मंत्री तोमर रह सकते हैं मौजूद

संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह और क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इन चीतों को अभयारण्य में छोड़ते वक्त कूनो आएंगे। हालांकि, इनका अधिकृत दौरा कार्यक्रम अभी नहीं आया है। 

अब 20 का हो जाएगा कुनबा

12 और चीतों के कूनो में आ जाने के बाद कूनो में चीतों की संख्या 8 से बढ़कर 20 हो जाएगी। दक्षिण अफ्रीका से लाए जा रहे चीतों को क्वारंटीन अवधि में भैंसे का मांस दिया जाएगा। इसकी भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कूनो में पांच हेलीपैड तैयार हैं उन्हीं पर वायुसेना और अन्य मेहमानों के हेलीकॉप्टर उतरेंगे।

बीबीसी के कार्यालय में आईटी अधिकारियों के सर्वे के बीच राजनीतिक घमासान भी जारी, कांग्रेस बोली- विनाशकाले विपरीत बुद्धि; भाजपा का पलटवार- पहले आई


Image 2Image 3

 बीबीसी दफ्तर पर आयकर विभाग (आईटी) की तलाशी अभियान के बाद कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। कांग्रेस ने जहां इसे अघोषित आपातकाल कहा है। तो वहीं, भाजपा ने कांग्रेस को आईना देखने की नसीहत दी है।

बीबीसी पर आईटी की कार्रवाई अघोषित आपातकाल: कांग्रेस

कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि बीबीसी पर आईटी की छापामारी अघोषित आपातकाल है। पार्टी नेता जयराम रमेश ने कहा कि यहां हम अदाणी के मामले में जेपीसी की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी हुई है। 'विनाशकाले विपरीत बुद्धि'। यहां हम अडानी के मामले में JPC की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार BBC के पीछे पड़ी हुई है।

भाजपा ने किया पलटवार

कांग्रेस के हमलों के बाद भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने पलटवार किया है। राठौर ने कहा कि ऐसा लगता है अंग्रेजों ने 1947 में भारत छोड़ने के बाद बीबीसी के विघटनकारी एजेंडे को देश में आगे बढ़ाने का काम कांग्रेस को सौंप दिया था। खैर, आपातकाल और प्रेस की आजादी की बात करने वालों को आईना जरूर देखना चाहिए।

बीबीसी के दिल्ली-मुंबई दफ्तर पर तलाशी

गौरतलब है कि आईटी अधिकारी बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तर पर तलाशी ले रहे हैं। आईटी अधिकारी कर चोरी की जांच के सिलसिले में तलाशी ले रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि कंपनी के बिजनेस ऑपरेशन्स से जुड़े कागजातों की जांच की जा रही है।

मोबाइल फोन, लैपटॉप जब्त

एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आईटी अधिकारी बीबीसी के वित्त विभाग के खाते में कुछ दस्तावेजों का सत्यापन कर रहे हैं। विभाग ने खाते, वित्त विभाग के लोगों के कुछ मोबाइल फोन, लैपटॉप-डेस्कटॉप जब्त किए हैं। अधिकारी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का बैकअप लेंगे फिर इसे वापस सौंप देंगे।

इंडिपेंडेंट अकाउंटिंग फर्म Grant Thornton से अब अपने खातों की जांच कराएगा अदानी ग्रुप, ऑडिट से स्थिति होगी साफ


Image 2Image 3

विवादों में घिरे अडानी ग्रुप ने कुछ कंपनियों के ऑडिट के लिए इंडिपेंडेंट अकाउंटिंग फर्म Grant Thornton को नियुक्त किया है। ये नियुक्ती ऐसे समय पर की गई है, जब अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर खातों में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई को सूत्रों के हवाले से बताया कि अडानी ग्रुप का ये कदम आरबीआई, जैसे रेगुलटरों को विश्वास दिलाना है कि कंपनी में छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है और कंपनी सभी जरूरी कानूनों का पालन कर रही है।

ऑडिट से स्थिति होगी साफ

ऑडिट में कंपनियों में इस बात की जांच की जाएगी कि कंपनियों के खातों में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी तो नहीं है। साथ ही जो लोन बैंकों से जिस प्रोजेक्ट के लिए लिया गया है, उसके फंड का इस्तेमाल उसी के लिए किया गया है या नहीं।

सूत्रों ने आगे बताया कि ऑडिट में काफी समय लगेगा, लेकिन इससे साफ हो जाएगा कि कंपनी की बुक अच्छी स्तिथि में है और सभी प्रोजेक्ट्स ऑन टाइम ट्रैक पर हैं, जिस पर सभी निवेशकों की निगाहें हैं।

निवेशकों को दमदार रिटर्न देंगे अडानी ग्रुप के शेयर

सोमवार को एक बयान जारी कर अडानी ग्रुप ने कहा है कि कंपनी के पास अपने सभी बिजनेस प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के पर्याप्त फंड उपलब्ध है और उन्हें पूरा विश्वास है कि कंपनी के शेयर आने वाले समय में निवेशकों को दमदार रिटर्न देंगे।

बता दें, 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है। वहीं, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की खारिज करते हुए अडानी ग्रुप इसे बेबुनियाद बता चुका है।