सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा एवं संगिनी को दिया गया प्रशिक्षण
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। कुष्ठ रोगियों को चिन्हित करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा एवं संगिनी को दिया गया प्रशिक्षण। प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज शैलेंद्र कुमार चौधरी, धर्मेंद्र मौर्य, गौरव सक्सेना, सुकृति शुक्ला ने घर घर कुष्ठ रोगियों की खोज हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 65 आशा एवं संगिनी को प्रशिक्षित किया।
इस मौके पर एस के चौधरी कुष्ठ रोग पर्यवेक्षक ने उपस्थित आशाओं को प्रशिक्षित करते हुए कुष्ठ रोगों के लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि, यदि किसी व्यक्ति की त्वचा पर हल्के रंग के धब्बे, मोटी कड़ी व रूखी त्वचा, दर्द रहित गांठ या चेहरे या कान पर सूजन, भौंहें, पलकों की अनुपस्थित, पैरों पर दर्द रहित छाले हो तो ऐसे व्यक्ति कुष्ठ रोगी हो सकते हैं उन्हें चिन्हित कर तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए लाना है, उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग असाध्य नहीं है इसका इलाज संभव है यदि समय से इलाज किया जाए तो विकलांगता से बचा जा सकता है।
Feb 15 2023, 17:10