परिवार नियोजन और सुरक्षित गर्भ समापन के लाभ बताएं


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। सीएचसी खैराबाद पर मंगलवार को आशा कार्यकर्ताओं की क्लस्टर मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें परिवार नियोजन कार्यक्रम,चिकित्सीय गर्भसमापन (एमटीपी) संशोधन, अधिनियम,2021और सुरक्षित गर्भ समापन के बारे में जानकारी दी गई। बैठक का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में साझा प्रयास नेटवर्क के तत्वावधान में किया गया।

इस मौके पर ब्लॉक कार्यक्रम मैनेजर (बीपीएम) अनुज तिवारी ने परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों के लिए दंपति को बाॅस्केट ऑफ च्वॉइस की जानकारी देते हुए उन्हें कंडोम व गर्भनिरोधक गोलियों के खाने की जानकारी देते हुए उन्हें मनपसंद साधनों का वितरण भी किया। उन्होंने यह भी बताया कि हर माह की 21 तारीख को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधनों में से उनके मन माफिक किसी एक को चुनने का विकल्प दिया जाता है।

ब्लॉक समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक (बीसीपीएम) संतोष कुमार ने बताया कि नसबंदी कराने वाली महिलाओं को 2,000 रुपये की क्षतिपूर्ति राशि दी जाती है। यदि महिला ने प्रसव के एक सप्ताह के भीतर नसबंदी कराई है तो उसे 3,000 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा नसबंदी कराने वाले पुरुष को 3,000 रुपये की क्षतिपूर्ति राशि दी जाती है। यह धनराशि संबंधित लाभार्थी को बैंक खाता के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही अंतरा इंजेक्शन के लाभार्थियों को 100 रुपये दिया जाता है । आशा कार्यकर्ता को पुरुष नसबंदी पर 400 रुपये व महिला नसबंदी पर 300 रुपये और अंतरा इंजेक्शन पर 100 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती हैं।

आईपास की ट्रेनिंग ऑफीसर अर्चना मिश्रा ने बताया कि एमटीपी संशोधन एक्ट, 2021 के प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि वह गर्भ समापन सरकारी अस्पतालों अथवा पंजीकृत स्वास्थ्य केंद्रों पर किसी प्रशिक्षित चिकित्सक से ही करवाएं। चिकित्सीय गर्भसमापन अधिनियम 2021 संशोधन के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गर्भ का चिकित्सकीय समापन (संशोधन) नियम, 2021 के अनुसार यौन उत्पीड़न या बलात्कार की शिकार, नाबालिग अथवा गर्भावस्था के दौरान वैवाहिक स्थिति में बदलाव हो गया हो (विधवा हो गई हो या तलाक हो गया हो) या फिर गर्भस्थ शिशु असमान्य हो ऐसी स्थिति में महिला 24 सप्ताह की अवधि के अंदर गर्भपात करा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि 20 सप्ताह तक के गर्भ समापन के लिए एक पंजीकृत चिकित्सक और 20 से 24 सप्ताह के गर्भ समापन के लिए दो पंजीकृत चिकित्सकों की राय आवश्यक होगी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा एवं संगिनी को दिया गया प्रशिक्षण


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कुष्ठ रोगियों को चिन्हित करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा एवं संगिनी को दिया गया प्रशिक्षण। प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज शैलेंद्र कुमार चौधरी, धर्मेंद्र मौर्य, गौरव सक्सेना, सुकृति शुक्ला ने घर घर कुष्ठ रोगियों की खोज हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 65 आशा एवं संगिनी को प्रशिक्षित किया।

इस मौके पर एस के चौधरी कुष्ठ रोग पर्यवेक्षक ने उपस्थित आशाओं को प्रशिक्षित करते हुए कुष्ठ रोगों के लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि, यदि किसी व्यक्ति की त्वचा पर हल्के रंग के धब्बे, मोटी कड़ी व रूखी त्वचा, दर्द रहित गांठ या चेहरे या कान पर सूजन, भौंहें, पलकों की अनुपस्थित, पैरों पर दर्द रहित छाले हो तो ऐसे व्यक्ति कुष्ठ रोगी हो सकते हैं उन्हें चिन्हित कर तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए लाना है, उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग असाध्य नहीं है इसका इलाज संभव है यदि समय से इलाज किया जाए तो विकलांगता से बचा जा सकता है।

सीएचसी पर दवा लेने गए मरीज की साइकिल चोरी


लहरपुर(सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज दवा लेने आए एक मरीज की साइकिल हुई चोरी। जानकारी के अनुसार इन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज बुधवार धर्मेंद्र पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम बरगदहा मजरा ग्राम खानपुर मोहद्दीनपर सरकारी अस्पताल में दवा लेने के लिए आया था और अपनी साइकिल बाहर खड़ी करके अंदर दवा लेने के लिए चला गया इसी बीच किसी अज्ञात चोर ने उसकी साइकिल चोरी कर ली, पीड़ित के अनुसार कि जब वह बाहर आया तो उसकी साइकिल गायब थी काफी तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित धर्मेंद्र ने चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा एवं संगिनी को दिया गया प्रशिक्षण


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कुष्ठ रोगियों को चिन्हित करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा एवं संगिनी को दिया गया प्रशिक्षण। प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज शैलेंद्र कुमार चौधरी, धर्मेंद्र मौर्य, गौरव सक्सेना, सुकृति शुक्ला ने घर घर कुष्ठ रोगियों की खोज हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 65 आशा एवं संगिनी को प्रशिक्षित किया।

इस मौके पर एस के चौधरी कुष्ठ रोग पर्यवेक्षक ने उपस्थित आशाओं को प्रशिक्षित करते हुए कुष्ठ रोगों के लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि, यदि किसी व्यक्ति की त्वचा पर हल्के रंग के धब्बे, मोटी कड़ी व रूखी त्वचा, दर्द रहित गांठ या चेहरे या कान पर सूजन, भौंहें, पलकों की अनुपस्थित, पैरों पर दर्द रहित छाले हो तो ऐसे व्यक्ति कुष्ठ रोगी हो सकते हैं उन्हें चिन्हित कर तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए लाना है, उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग असाध्य नहीं है इसका इलाज संभव है यदि समय से इलाज किया जाए तो विकलांगता से बचा जा सकता है।

शिक्षक सुनील पचहरा ने दो गोल्ड व एक कांस्य जीतकर बढ़ाया जिले का मान


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम बसंतीपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त सुनील पचहरा ने 5वीं राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स 2023 में दो गोल्ड व एक कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी आईआईटी में मास्टर्स गेम्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश के द्वारा आयोजित पांचवां राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स 2023 का आयोजन विगत 11 फरवरी से 14 फरवरी तक किया गया था जिसमें सहायक अध्यापक सुनील पचहरा ने बेसिक शिक्षा विभाग सीतापुर की तरफ से प्रतिभाग किया था, उन्होंने ऊंची कूद और रिले रेस में स्वर्ण पदक जीता और ट्रिपल जंप में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया।

ज्ञातव्य है कि उक्त शिक्षक सुनील पचहरा ने कई बार राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र को गौरवान्वित करने का काम किया है। सुनील पचहरा के द्वारा राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स में दो स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक जीतने पर क्षेत्र के शिक्षक वर्ग में खुशी की लहर दौड़ गई, खुशी व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से शिक्षक अनवर अली, लोचन सिंह, राजवीर सिंह, भीम सिंह, राजेश कुमार, पूर्व सभासद उमेश मेहरोत्रा, अरुण सिंह आर्चाय, संजय टंडन, अखिलेंद्र यादव, मास्टर अमर सिंह, समाजसेवी हसीन अंसारी आदि प्रमुख थे।

सड़क हादसे में बाइक सवार घायल, हालत गंभीर


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवीनगर शिवाला के निकट एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार को लालाराम पुत्र गिरधारी 35 वर्ष निवासी ग्राम मारखापुर थाना खीरी अपनी बाइक से कुसमा देवी पत्नी सीताराम के साथ लहरपुर तहसील आ रहे थे।

तभी लखीमपुर लहरपुर मार्ग पर ग्राम नवीनगर स्थित शिवाला के निकट एक अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया, दुर्घटना के समय मौके से गुजर रही एंबुलेंस जोकि दूसरे मरीज को लेने जा रही थी तत्परता दिखाते हुए चालक अभय पाठक, ईएमटी प्रेम कांत ने घायलों को लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज हेतु भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत लालाराम की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि इस दुर्घटना में पीछे बैठी महिला कुसमा देवी बाल-बाल बच गई। बाइक चालक के द्वारा हेलमेट नहीं लगाया गया था।

गांव मेहंदी पुरवा में चोरों ने मचाया तांडव, तीन घरों को बनाया निशाना


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर( सीतापुर)। कोतवाली ताल गांव क्षेत्र के ग्राम मेहंदी पुरवा में अज्ञात चोरों ने मचाया तांडव, तीन घरों को बनाया निशाना।₹3लाख से अधिक का जेवर कपड़ा बर्तन किया चोरी।

जानकारी के अनुसार ग्राम मेंहदी पुरवा निवासी राम लखन पुत्र आसाराम के घर कल बीती रात अज्ञात चोरों ने पीछे से चढ़कर कमरों में सो रहे परिजनों को कुंडी लगाकर बंद कर दिया और बक्से में रखे लगभग ढाई लाख रुपए मूल्य जेवर वा कपड़ा चोरी कर लिया, खटपट की आवाज पर परिजनों द्वारा शोर मचाने पर चोर मौके से भाग गए। एक अन्य घटना गांव के विमलेश दीक्षित पुत्र मनवा दीक्षित के यहां चोरों ने मकान के पीछे से चढ़कर ऊपर कमरे में रखे लगभग 50,000 रुपए मूल्य के कपड़ा बर्तन चोरी कर लिया।

एक अन्य घटना सुरेश पुत्र कालीचरन के निवास पर भी चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया परंतु असफल रहे। सभी पीड़ितों ने ग्राम मेहंदी पुरवा में बने पुलिस पिकेट पर मौजूद सिपाहियों को घटना की सूचना दी, सिपाहियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ितों को शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया।

समस्त सफाई नायकों के साथ एक कार्यशाला आयोजित


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर) । स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नगर पालिका परिषद लहरपुर को सर्वोच्च अंक प्राप्त कराने के उद्देश्य से आज मंगलवार को, पालिका कार्यालय में संजीत यादव जिला कार्यक्रम प्रबन्धक व अनरूद्ध कुमार पटेल अधिशासी अधिकारी द्वारा समस्त सफाई नायकों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया ।

ज्ञातव्य है कि स्वच्छ सर्वेक्षण हेतु मार्च 2023 में केन्द्रीय टीम को जांच हेतु आना प्रस्तावित है, उक्त सर्वेक्षण हेतु समस्त स्वच्छ भारत मिशन से सम्बन्धित आवश्यक कार्य पूर्ण करने हेतु सभी को अधिशासी अधिकारी ने निर्देशित किया और डोर टू डोर एवं सफाई करने के उपरांत प्राप्त कूड़े को नियमानुसार प्रोसेसिंग पॉइंट के माध्यम से निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया।

इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अनुरूद्र पटेल ने जनता से गीला एवं सूखा कूड़ा अलग - अलग रखने एवं नगर को साफ सुथरा रखने में सहयोग प्रदान करने की अपील की। कार्यशाला में अफसर अली स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी, जगदीश प्रसाद सफाई नायक, रंजीत कुमार, प्रदीप कुमार, सोनू, राजू, सर्वेश गुप्ता, कार्यवाहक सफाई नायक एवम मुशीर अहमद , शेखर वर्मा सहित सभी पालिका कर्मी उपस्थित रहे।

पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। आज के दिन बजरंगदल द्वारा पुलवामा में शहीद हुए देश के जवानों को श्रद्धांजलि स्वरूप पुष्प व दीप प्रज्वलित कर याद किया गया। बजरंगदल सदैव वेलेंटाइन डे के दिन पार्क में अश्लीलता करने वाले जोड़ो पर आपत्ति करता रहता है।

विगत कई वर्षों से बजरंगदल युवाओं और युवतियों के बीच जाकर जागरूकता अभियान के तहत समझने का कार्य कर रहा है कि पाश्चात्य सभ्यता के थोपे गए वेलेंटाइन डे के मानने के बजाय इस दिन देश से प्यार करने वाले जवानों जो शहीद हो गए है, उनको याद किया जाया करे तो बेहतर होगा। आज इसी कड़ी में सीतापुर कार्यालय और आंख अस्पताल चौराहे स्थित शहीद स्तंभ पर माल्यार्पण किया गया और प्रमुख पार्कों में जाकर युवाओं को जागरूक किया गया ।

इस कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री राजेश सिंह, विभाग अध्यक्ष विपुल सिंह, जिला कार्याध्यक्ष प्रदीप, उपाध्यक्ष संजय सक्सेना,अभिनव मिश्रा, जिला मंत्री त्रिपुरेश, जिला संगठन मंत्री कमलेश, बजरंगदल प्रांत सह संयोजक उत्तम सिंह, अनुज भदौरिया,अशोक,सुभम,चंद्रकांत,संदीप मिश्रा, बंशीधर पाठक, राज जोशी, बबलू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बेर खाने गई किशोरी से छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बेर खाने गई 10 वर्षीय मासूम के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासी पीड़ित बालिका के पिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उसकी 10 वर्षीय पुत्री विगत 12 फरवरी को गांव में एक घर के पास लगे बेर के पेड़ से बेर खाने के लिए गई थी, आरोप है कि बेर के पेड़ के पास रह रहे एक युवक ने उसको अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ की।

मासूम ने पूरी घटना के बारे में अपने माता पिता को बताया जिसके बाद बालिका के पिता ने आज मंगलवार को कोतवाली पुलिस को उक्त युवक के विरुद्ध लिखित तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि, बालिका की पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 354, पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है ।