सड़क हादसे में बाइक सवार घायल, हालत गंभीर


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवीनगर शिवाला के निकट एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार को लालाराम पुत्र गिरधारी 35 वर्ष निवासी ग्राम मारखापुर थाना खीरी अपनी बाइक से कुसमा देवी पत्नी सीताराम के साथ लहरपुर तहसील आ रहे थे।

तभी लखीमपुर लहरपुर मार्ग पर ग्राम नवीनगर स्थित शिवाला के निकट एक अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया, दुर्घटना के समय मौके से गुजर रही एंबुलेंस जोकि दूसरे मरीज को लेने जा रही थी तत्परता दिखाते हुए चालक अभय पाठक, ईएमटी प्रेम कांत ने घायलों को लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज हेतु भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत लालाराम की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि इस दुर्घटना में पीछे बैठी महिला कुसमा देवी बाल-बाल बच गई। बाइक चालक के द्वारा हेलमेट नहीं लगाया गया था।

गांव मेहंदी पुरवा में चोरों ने मचाया तांडव, तीन घरों को बनाया निशाना


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर( सीतापुर)। कोतवाली ताल गांव क्षेत्र के ग्राम मेहंदी पुरवा में अज्ञात चोरों ने मचाया तांडव, तीन घरों को बनाया निशाना।₹3लाख से अधिक का जेवर कपड़ा बर्तन किया चोरी।

जानकारी के अनुसार ग्राम मेंहदी पुरवा निवासी राम लखन पुत्र आसाराम के घर कल बीती रात अज्ञात चोरों ने पीछे से चढ़कर कमरों में सो रहे परिजनों को कुंडी लगाकर बंद कर दिया और बक्से में रखे लगभग ढाई लाख रुपए मूल्य जेवर वा कपड़ा चोरी कर लिया, खटपट की आवाज पर परिजनों द्वारा शोर मचाने पर चोर मौके से भाग गए। एक अन्य घटना गांव के विमलेश दीक्षित पुत्र मनवा दीक्षित के यहां चोरों ने मकान के पीछे से चढ़कर ऊपर कमरे में रखे लगभग 50,000 रुपए मूल्य के कपड़ा बर्तन चोरी कर लिया।

एक अन्य घटना सुरेश पुत्र कालीचरन के निवास पर भी चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया परंतु असफल रहे। सभी पीड़ितों ने ग्राम मेहंदी पुरवा में बने पुलिस पिकेट पर मौजूद सिपाहियों को घटना की सूचना दी, सिपाहियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ितों को शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया।

समस्त सफाई नायकों के साथ एक कार्यशाला आयोजित


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर) । स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नगर पालिका परिषद लहरपुर को सर्वोच्च अंक प्राप्त कराने के उद्देश्य से आज मंगलवार को, पालिका कार्यालय में संजीत यादव जिला कार्यक्रम प्रबन्धक व अनरूद्ध कुमार पटेल अधिशासी अधिकारी द्वारा समस्त सफाई नायकों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया ।

ज्ञातव्य है कि स्वच्छ सर्वेक्षण हेतु मार्च 2023 में केन्द्रीय टीम को जांच हेतु आना प्रस्तावित है, उक्त सर्वेक्षण हेतु समस्त स्वच्छ भारत मिशन से सम्बन्धित आवश्यक कार्य पूर्ण करने हेतु सभी को अधिशासी अधिकारी ने निर्देशित किया और डोर टू डोर एवं सफाई करने के उपरांत प्राप्त कूड़े को नियमानुसार प्रोसेसिंग पॉइंट के माध्यम से निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया।

इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अनुरूद्र पटेल ने जनता से गीला एवं सूखा कूड़ा अलग - अलग रखने एवं नगर को साफ सुथरा रखने में सहयोग प्रदान करने की अपील की। कार्यशाला में अफसर अली स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी, जगदीश प्रसाद सफाई नायक, रंजीत कुमार, प्रदीप कुमार, सोनू, राजू, सर्वेश गुप्ता, कार्यवाहक सफाई नायक एवम मुशीर अहमद , शेखर वर्मा सहित सभी पालिका कर्मी उपस्थित रहे।

पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। आज के दिन बजरंगदल द्वारा पुलवामा में शहीद हुए देश के जवानों को श्रद्धांजलि स्वरूप पुष्प व दीप प्रज्वलित कर याद किया गया। बजरंगदल सदैव वेलेंटाइन डे के दिन पार्क में अश्लीलता करने वाले जोड़ो पर आपत्ति करता रहता है।

विगत कई वर्षों से बजरंगदल युवाओं और युवतियों के बीच जाकर जागरूकता अभियान के तहत समझने का कार्य कर रहा है कि पाश्चात्य सभ्यता के थोपे गए वेलेंटाइन डे के मानने के बजाय इस दिन देश से प्यार करने वाले जवानों जो शहीद हो गए है, उनको याद किया जाया करे तो बेहतर होगा। आज इसी कड़ी में सीतापुर कार्यालय और आंख अस्पताल चौराहे स्थित शहीद स्तंभ पर माल्यार्पण किया गया और प्रमुख पार्कों में जाकर युवाओं को जागरूक किया गया ।

इस कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री राजेश सिंह, विभाग अध्यक्ष विपुल सिंह, जिला कार्याध्यक्ष प्रदीप, उपाध्यक्ष संजय सक्सेना,अभिनव मिश्रा, जिला मंत्री त्रिपुरेश, जिला संगठन मंत्री कमलेश, बजरंगदल प्रांत सह संयोजक उत्तम सिंह, अनुज भदौरिया,अशोक,सुभम,चंद्रकांत,संदीप मिश्रा, बंशीधर पाठक, राज जोशी, बबलू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बेर खाने गई किशोरी से छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बेर खाने गई 10 वर्षीय मासूम के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासी पीड़ित बालिका के पिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उसकी 10 वर्षीय पुत्री विगत 12 फरवरी को गांव में एक घर के पास लगे बेर के पेड़ से बेर खाने के लिए गई थी, आरोप है कि बेर के पेड़ के पास रह रहे एक युवक ने उसको अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ की।

मासूम ने पूरी घटना के बारे में अपने माता पिता को बताया जिसके बाद बालिका के पिता ने आज मंगलवार को कोतवाली पुलिस को उक्त युवक के विरुद्ध लिखित तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि, बालिका की पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 354, पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है ।

ड्यूटी के समय चिकित्सक का मोबाइल नम्बर डिस्प्ले बोर्ड पर अंकित होना चाहिये, डीएम ने जिला अस्पताल के निरीक्षण में दिए निर्देश


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने आज जिला चिकित्सालय सीतापुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी, इमरजेंसी वार्ड, आर्थो विभाग, महिला वार्ड, चिल्ड्रेन वार्ड, मेडिकल वार्ड, एनआरसी वार्ड, पीआईसीयू वार्ड, एक्सरे कक्ष, अल्ट्रासाउण्ड कक्ष, सिटी स्कैन कक्ष, सर्जिकल वार्ड आदि वार्डों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में मरीजों से वार्ता करते हुये उनका हालचाल की जानकारी करते हुये चिकित्सकों को निर्देश दिये कि बेडशीट की कलरकोडिंग मानक के अनुसार ही हो तथा जिस दिन जिस चिकित्सक की ड्यूटी हो उसका नाम व मोबाइल नम्बर डिस्प्ले बोर्ड पर अंकित होना चाहिये। साथ ही इमरजेंसी वार्ड में कार्यरत कर्मचारियों से स्टाफ की जानकारी भी ली। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली तथा आर्थों विभाग में होर्डिंग एरिया बनाने के निर्देश दिये ताकि कोई भी मरीज अनावश्यक बाहर न बैठे। मरीजों को आयुष्मान कार्ड की जानकारी निरन्तर देते रहें ताकि उनको इसके लाभ के बारे में जानकारी मिल सके।

महिला वार्ड के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वार्ड में भर्ती महिलाओं से वार्ता कर उनकी समस्या से अवगत हुये एवं महिलाओं द्वारा खाने की खराब गुणवत्ता की शिकायत को संज्ञान में लेते हुये संबंधित को निर्देश दिये कि खाने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। मेडिकल वार्ड पहुंचकर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि अनावश्यक वस्तुओं को वार्डों से हटा दिया जाये तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। चिल्ड्रेन वार्ड में बच्चों की माताओं से वार्ता करते हुये बच्चों की बीमारी की जानकारी ली तथा संबंधित चिकित्सक को निर्देश दिये कि वह सभी माताओं को जागरूक करें कि यदि बच्चा बीमार हो तो प्राथमिक उपचार के लिये क्या करें।

उन्होंने एनआरसी वार्ड का चिकित्सकों को निर्देश दिये कि भर्ती हुये बच्चों की बेडशीट पर प्लास्टिक की शीट बिछा दें ताकि बेडशीट खराब न होने पाये, जिससे बेडशीट बार-बार बदलनी न पड़े। इसी प्रकार उन्होंने एक्सरे कक्ष, सिटी स्कैन कक्ष की जानकारी करते हुये संबंधित चिकित्सक से जानकारी ली कि मरीजों को जांच कराने हेतु कितना इंतजार करना पड़ता है और प्रतिदिन कितनी जांचें की जाती हैं। उन्होंने सभी तीमारदारों से कहा कि अपने छोटे बच्चों को चिकित्सालय लेकर न आयें, इससे बच्चों को बीमार होने का खतरा बना रहता है।निरीक्षण उपजिलाधिकारी सदर गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बोर्ड परीक्षा केंद्रों के एक किलोमीटर की परिधि में किया यह काम तो होगी सख्त कार्रवाई


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट राम भरत तिवारी ने बताया कि उनके आदेश 01 फरवरी को अंतर्गत धारा 144 द0प्र0सं0 को पारित किया गया है। जिसमें धारा-13 में निम्नवत् आशिक संशोधन किया है।

16 फरवरी से 04 मार्च तक के मध्य सम्पन्न होने वाली माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० बोर्ड परीक्षा-2023 में प्राप्त निर्देशों के अनुसार जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों/कोषागार सीतापुर के एक किलोमीटर की परिधि में फोटोस्टेट मशीन की दुकान, साइबर कैफे तथा पीसीओ एवं पान गुटखा आदि ऐसी दुकानों को बन्द रखा जायेगा तथा किसी भी परिस्थिति में निर्धारित परिधि में व्यक्तियों के समूह को न तो एकत्रित करेगा और न ही एकत्रित होने के लिए प्रेरित करेगा।

उक्त परिधि में किसी भी व्यक्ति द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग भी नहीं किया जायेगा। पूर्व निर्गत आदेश 01 फरवरी के उक्त आंशिक संशोधन के अतिरिक्त समस्त उपबन्ध यथावत प्रभावी रहेगें।

टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ई रिक्शा रैली का किया शुभारंभ


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोर ग्रुप परियोजना के अंतर्गत कोविड-19 रिस्पांस के तहत गोरखपुर एनवायरल मेंटल एक्शन ग्रुप के तत्वावधान में सावधान एक्सप्रेस ई-रिक्शा रैली का किया गया आयोजन। तहसील क्षेत्र के ग्राम कला बहादुरपुर में नियमित टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ई रिक्शा रैली का शुभारंभ किया गया।

यह ई रिक्शा जागरूकता रैली कला बहादुर उप केंद्र के सभी 9 गांवों में भ्रमण कर ग्रामीणों को कोविड-19 नियमित टीकाकरण व मिजील्स रूबेला रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करने हेतु जागरूक करेगी।

बीएमसी शाहनवाज खालिद ने बताया कि ई रिक्शा रैली कोविड टीका करण, बूस्टर डोज, कोविड उपयुक्त व्यवहार, जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण के लिए जागरूक करेगी । इस मौके पर प्रमुख रूप से कला बहादुरपुर विद्यालय के शिक्षक, सुयोग श्रीवास्तव, आंगनबाड़ी आशा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव का हुआ आयोजन


धीरेन्द्र प्रताप सिंह

गोंदलामऊ (सीतापुर)।

कंपोजिट विद्यालय बरोय में ब्लॉक स्तरीय "हमारा आंगन-हमारे बच्चे" उत्सव का आयोजन किया गया। क्षेत्र की शिक्षिकाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम उत्सव में मुख्य अतिथि द्वारा मां शारदे का दीप प्रज्वलन कर उत्सव का शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि उपशिक्षा निदेशक मनोज कुमार अहिरवार ने आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति 20-20 के आधार पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग व बेसिक शिक्षा के मध्य संबंध स्थापित करते हुए 3 से 6 वर्ष के बच्चों को आगामी सत्र में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए तैयार करना है। इससे नव प्रवेश लेते ही बच्चा स्वयं को सहज रखते हुए विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर सकेगा।

प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि विवेक सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी शिक्षकों का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निष्ठा पूर्वक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अजय सिंह, प्रधान प्रतिनिधि फत्तेपुर अनुज अवस्थी, एडीओ पंचायत मनोज सिंह,राहुल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

बाल सृजनात्मक एवं नवप्रवर्तन दिवस कार्यशाला का हुआ आयोजन


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब द्वारा बाल सृजनात्मक एवं नवप्रवर्तन दिवस कार्यशाला का आयोजन सेक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज में डॉ योगेश चंद्र दीक्षित के समन्वयन में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अनूप तिवारी, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज तथा युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के डॉ इष्टविभु, विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान विभाग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

डॉक्टर योगेश चंद्र दीक्षित ने उच्च प्राथमिक विद्यालय, जमैयतपुर के इंस्पायर अवार्ड हेतु चयनित बाल विज्ञानी दिव्यांशी तथा कुणाल से भी दीप प्रज्वलित करा एक नई परंपरा का आरंभ किया।

अनूप तिवारी ने अपने उद्घाटन संबोधन में सभी बाल विज्ञानियों का उत्साहवर्धन करते हुए आवाहन किया कि वे अपने आसपास चारों ओर की गतिविधियों को सुक्ष्मता से देखें तथा उनका अवलोकन करें। समस्याओं के समाधान करने की प्रवृत्ति विकसित करें, नवाचार व नवप्रवर्तन की यही आधारभूत अवधारणा है।

व्याख्यान सत्र में भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ इष्ट विभु ने अविष्कार एवं नवाचार का भेद बताते हुए विभिन्न विश्व स्तरीय वैज्ञानिकों के द्वारा की गई खोजों तथा नवप्रवर्तनो को बहुत रोचक रूप से बाल विज्ञानियों के समक्ष रखा। कुछ वैज्ञानिकों का उदाहरण देते हुए उनके अनुभवों को साझा किया जिससे नवप्रवर्तन की आधारशिला पड़ी।

द्वितीय सत्र में डॉ राजेश श्रीवास्तव एसोसिएट प्रोफेसर ने विज्ञान के प्रयोग तथा अनुप्रयोगों का उदाहरण देते हुए व्यवहारिक जीवन में प्रक्रियाओं को नवीन प्रकार से करने का मार्ग सुझाया।

सुष्मिता श्रीवास्तव, सहायक प्रवक्ता जंतु विज्ञान ने कचरे से किन-किन उपयोगी तथा लाभकारी वस्तुओं को बनाया जा सकता है इस विषय पर व्याख्यान दिया। दैनिक जीवन में पूजा अथवा शादी विवाह समारोह में प्रयोग में लाए जाने पुष्पों के निस्तारण के नवाचारी प्रयोग को समझाते हुए उससे विभिन्न उपयोगी उत्पाद बनाने की विधि बताई।

घरेलू कचरे के भी समुचित निस्तारण तथा पुनः उपयोग के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर आयोजित नवप्रवर्तन चित्रकला प्रदर्शनी के वरिष्ठ वर्ग में जीवन ज्योति कॉलेज के सौम्या सेठ प्रथम, हिंदू कन्या पाठशाला की रिचा मिश्रा द्वितीय तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल के शिवान्शू श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहे। कनिष्ठ वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल के चिराग प्रथम लखनऊ पब्लिक स्कूल के वैभव द्वितीय जीवन ज्योति की सौम्या मिश्रा तथा लखनऊ पब्लिक स्कूल के मौलिक मिश्रा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

नवाचार मॉडल प्रदर्शनी के वरिष्ठ वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज के अंकित को प्रथम स्थान आर पी एस बी सिंह इंटर कॉलेज के उत्कर्ष के द्वितीय तथा धर्मवीर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कनिष्ठ वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज के वंश और दीपांशु प्रथम स्थान पर यूपीएस जमीयत पुर की दिव्यांशी और कुणाल द्वितीय स्थान पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के अब्राहम और अग्रिम सिंह तीसरे स्थान पर रहे। सैक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग की डॉक्टर सायमा समरीन, विश्वदीप शुक्ला, जंतु विज्ञान की सुष्मिता श्रीवास्तव, लखनऊ पब्लिक स्कूल के यासिर, भौतिक विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजेश श्रीवास्तव तथा युवराज दत्त युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर के भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष इष्ट विभु ने प्रतिभागियों के मॉडल तथा पोस्टर का मूल्यांकन किया। संचालन अमनदीप तथा अंजलि ने किया।

कार्यक्रम में विवेक कश्यप, आकर्ष, सलोनी, शंभवी, विकास, ईशा, कौशल, अंकुल मुस्कान, दीक्षा आदि ने अपना पूर्ण योगदान दिया। बाल विज्ञानियों के नवाचार मॉडल के निदेशक के रूप में रजत तिवारी, बिंदु, नेहा बक्शी, जितेंद्र, विनय कुमारी, यासिर आजम, मनीष चंद्र, शिवपूजन, वीरेश कुमार उपस्थित रहे। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ योगेश चंद्र दीक्षित ने बताया कि 14 मार्च को सीतापुर जनपद के नवप्रवर्तकांे की प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर के सभागार में किया जाएगा, जिसमें नवप्रवर्तकों को सम्मानित कर उन्हें पेटेंट कराने के लिए आवश्यक जानकारी दी जाएगी।