रामगढ़ : सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी के सुपुत्र पीयूष चौधरी ने की आजसू छात्र संघ के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक,चुनाव प्रचार को लेकर बनाया रणनीति


 

दुलमी प्रखंड के युवाओं ने बैठक कर एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष में आगामी 17,18,19 तारीख को दुलमी प्रखंड के विभिन्न गांवों में करेंगे जनसंपर्क अभियान

रामगढ़ :- आजसू के प्रधान कार्यालय बुध बाज़ार सिरु में आजसू छात्र संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल इगनेश की अध्यक्षता में आज युवाओं की एक अहम बैठक रखी गईं जिसमे मुख्य रूप से गिरिडीह के सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी जी के छोटे सुपुत्र युवा समाजसेवी पीयूष चौधरी व आजसू छात्र संघ जिलाध्यक्ष देवा महतो उपस्थित हुए।

 आजसू विजय का संकल्प लेकर छात्र संघ के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी 17, 18 और 19 फ़रवरी को केला छाप में मतदान करने हेतु घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाएंगे और एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे

 मौके पर छात्र संघ के गोला प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र रमन पटेल, महासचिव राहुल आयान, कोषाध्यक्ष गुड्डू करमाली, जिला उपाध्यक्ष आयुष पटेल, रामगढ़ नगर अध्यक्ष संजय सिंघानिया, वरीय उपाध्यक्ष संजय कुमार, अभिनाश कुमार, श्रवण कुमार, आयुष पटेल कुमार, करन बिजेंद्र, पंकज कुमार, उपाध्यक्ष आकाश कुमार, सुधन महतो, शिशुपाल कुमार, संतोष महतो, आदि कई छात्र इकाई के एवं पार्टी के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित हुए।

पूर्व मुख्य मंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा-रामगढ उपचुनाव एन.डी.ए के जीत पक्की


विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने कहा- एक बार फिर से विकास के मामले में रामगढ़ बनेगा नंबर 1

रामगढ़:- रामगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष मे रामगढ़ विधानसभा अंतर्गत गोला प्रखंड के तीन पंचायत संग्रामपुर, कुम्हरदगा व चोकाद, बेटूल कला, सोसोकला के जनता को संबोधित करते हुए। 

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी व गोमिया विधानसभा के विधायक डॉ लम्बोदर महतो दोनों ने ही आने वाले 27 तारीख़ को क्रमांक संख्या 2 केला छाप पर बटन दबाकर सुनीता चौधरी को भारी मत से जिताने की अपील किया। इस मौके पर भाजपा आजसू के कई कार्यकर्ता सहित भारी शंख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोेधकांत सहाय ने किया रामगढ़ का दौरा,किया दावा, महागठबंधन प्रत्याशी की होगी जीत

रामगढ़। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय मंगलवार को रामगढ़ दौरे के क्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरूण कुमार सिन्हा के आवासीय कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत किया। 

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में महागठंधन प्रत्याशी बजरंग महतो की संभावनाओं को लेकर कहा कि उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी की भारी मतों से जीत होगी। क्योंकि पूर्व विधायक ममता देवी जो पूरी तरह से रामगढ़ के विकास के लिए संकल्पित थीं, उन्हें राज्य के पूर्व मंत्री द्वारा षड़यंत्र के तहत फं साने का कार्य किया गया है। 

इसके कारण रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है। श्री सहाय ने कहा कि कुछ लोग रामगढ़ विधानसभा को अपनी जागीर समझते हैं, लेकिन लोकतंत्र में यह नही हो सकता। क्योंकि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरी और जनता का निर्णय सबसे महत्वपूर्ण है।

लोगों का समर्थन महागठबंधन प्रत्याशी के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार के रामगढ़ उपचुनाव में जनता का समर्थन महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो के साथ है इसलिए उनकी भारी मतों से जीत होगी।

राज्य सरकार लोगों के हित में कर रही है कार्य राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल के संबंध में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार लोगों के हित में कार्य कर रही है। राज्य सरकार गरीब, किसान, मजदूरों के हित में लगातार कार्य कर रही है। 

जिसका उदाहरण है राज्य सरकार द्वारा किसानों का ऋण माफ किया जाना। साथ ही राज्य सरकार लोगों के हित में कई अन्य कदम उठा रही है। जिसका ला•ा राज्य के लोगों को मिल रहा है।

राहुल गांधी विपक्षी एकता के प्रतीक, 2024 के लोकस•ाा चुनाव में एनडीए की होगी हार

प्रेस वार्ता के क्रम में सुबोधकांत सहाय ने कहा कि राहुल गांधी की •ाारत जोड़ो यात्रा का लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। जिससे लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ी है। उनकी भारत जोड़ो यात्रा में लाखों की संख्या में लोगों का शामिल होना यह बताता है कि उन्होंने जो मुद्दे उठाए उनका लोगों ने समर्थन किया है।

केंद्र सरकार के तानाशहीपूर्ण रवैये से लोगों में है नाराजगी

पत्रकारों से बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि केंद्रीय सरकार के तानाशाहीपूर्ण रवैये से देश के लोगों में भारी नाराजगी है। कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों ईडी, सीबीआई का उपयोग विपक्षी दलों के नेताओं को परेशान करने के लिए कर रही है। जो लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इसी तानाशाहीपूर्ण रवैये को लेकर विपक्षी दल गोलबंद हो रहे हैं। कहा कि आनेवाले 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे। ताकि केंद्र की भाजपा सरकार को सत्ता से हटाया जा सके।

कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की हार निश्चित है, क्योंकि विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर एनडीए के विरूद्ध चुनाव लड़ेंगी।

मौके पर अरूण कुमार सिन्हा,मुकेश यादव, सीपीआई के महेंद्र पाठक, वीरन सिंह, केडी मिश्रा, भीम साहु, आनंद प्रताप सिंह, प्रमोद सिंह, संतोष सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अमित सिंह, रामलाल , राजू वर्मा आदि मौजूद थे।

अनुसूचित जाति के हर सुख और दुःख में पहले भी साथ था और आगे भी हमेशा रहूंगा :- चन्द्र प्रकाश चौधरी


रामगढ़: आज आजसू अखिल झारखंड अनुसूचित जाति महासभा गोला प्रखंड सम्मेलन सह परिचय सभा गोला के आजसू कार्यालय में संपन्न हुआ जिसके बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि अनुसूचित जाति महासभा जिला अध्यक्ष उत्तम पासवान एवं जिला सचिव अमरदीप राम, जिला उपाध्यक्ष शंकर नायक ,जिला संगठन सचिव जयदेव नायक ,उपस्थित हुए.

 कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति महासभा प्रखंड अध्यक्ष बिशु रजवार ने किया एवं संचालन मनोज कालिंदी ने किया मुख्य अतिथि ने कहा अनुसूचित जाति के हर सुख दुख मैं रहे हैं साथ और आगे भी रहेंगे आने वाले समय में गोला प्रखंड मैं अनुसूचित जाति छात्रावास का निर्माण किया जाएगा जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए युवाओं को पढ़ने लिखने की सुविधा इस आवास में रहकर पढ़ाई कर सके.

 और क्षेत्र का नाम रौशन कर सकें। आगे अनुसूची जाति महासभा जिला अध्यक्ष उत्तम पासवान ने कहा कि इस उपचुनाव में गोला के अनुसूचित जाति का जन समर्थन सुनीता चौधरी के साथ है और इस चुनाव में अनुसूची जाति के भूमिका अहम होगी। महासभा जिला सचिव अमरदीप राम ने कहा आजसू पार्टी ने हमेशा जमात की राजनीति की है जात की नहीं .

मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित महासभा जिला उपाध्यक्ष बालेश्वर नायक जिला सह सचिव बिगन रविदास प्रखंड सचिव सुमित कालिंदी सह सचिव नीरज नायक, हलदर कपरदार, विनय नायक, उमेश कुमार नायक, शेखर रजक, सुशांत नायक, सचिन नायक, शंकर नायक, संजीव नायक, अमन नायक, अशोक नायक,नवीन नायक,चन्दन कुमार, मनोज रजक,भरतू नायक, महावीर रजक,राजू नायक,आनंद नायक,दिपक कुमार,बन्धू नायक,मदन नायक,पिन्टू नायक,अक्षय नायक, अंकित नायक, राजकुमार दास,गौतम दास, विक्रम रविदास,लखिन्दर रविदास,राम कुमार नायक, इन्द्र देव तुरी, उमेश तुरी,बिनोद तुरी, दिलीप तुरी, कुलदीप रजवार, सिकन्दर रविदास, विजय कालिंदी, पंकज रजवार, परनु नायक, शिबू नायक, सोनू नायक, लखित रविदास आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए.

बिग ब्रेकिंग: स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा जब्त किया गया 10 लाख रुपए कैश


रामगढ़: स्टेटिक सर्विलांस दल द्वारा चलाए गए जांच अभियान के दौरान एक निजी वाहन की डिक्की से 10 लाख रुपए का कैश जब्त किया गया। जब्त राशि को संबंधित थाने में सुपुर्द कर इसकी सूचना जिले में गठित कैश रिलीज कमिटी को भेज दी गई है जिसके उपरांत कमिटी द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उलेखनीय है कि रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र व निष्पक्ष कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश जारी किया गया है।

जिसके अनुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे के निर्देश पर जिले में विभिन्न स्टेटिक सर्विलांस दल एवं फ्लाइंग स्क्वायड दल का गठन किया गया है।

इसी क्रम में रविवार को यह राशि जांच टीम ने जब्त किया है।जिसकी जांच की जाएगी।

बिग ब्रेकिंग: स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा जब्त किया गया 10 लाख रुपए कैश,हो रही जांच,होगी कार्रवाई

रामगढ़: स्टेटिक सर्विलांस दल द्वारा चलाए गए जांच अभियान के दौरान एक निजी वाहन की डिक्की से 10 लाख रुपए का कैश जब्त किया गया। जब्त राशि को संबंधित थाने में सुपुर्द कर इसकी सूचना जिले में गठित कैश रिलीज कमिटी को भेज दी गई है जिसके उपरांत कमिटी द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उलेखनीय है कि रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र व निष्पक्ष कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग

Pद्वारा जारी दिशा निर्देश जारी किया गया है।9

जिसके अनुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे के निर्देश पर जिले में विभिन्न स्टेटिक सर्विलांस दल एवं फ्लाइंग स्क्वायड दल का गठन किया गया है।

इसी क्रम में रविवार को यह राशि जांच टीम ने जब्त किया है।जिसकी जांच की जाएगी।

धनबाद मंडल कारा का लीगल ऐड डिफेंस कांउसिल ने किया दौरा, बंदियों को दी गई कानून की जानकारी

धनबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा के निर्देश पर लगातार फरवरी माह के दूसरे रविवार को लीगल एड डिफेंस काउंसिल की चार सदस्यीय टीम ने धनबाद जेल का दौरा किया। टीम ने जेल में बंद बंदियों की समस्याओं को सुना वैसे बंदियों की पहचान की गई जिनकी ओर से कोर्ट में पैरवी करने वाला कोई नहीं है। 

पैरवीकार के अभाव में वह लोग अदालत में अपना पक्ष नहीं रख पा रहे जिसके कारण वह जेल में बंद है।तथा उन बंदियों की भी जानकारी ली गई जिन्हें सजा हो चुकी है परंतु पैसे के अभाव के कारण या अन्य कारणों से उनकी अपील ऊपरी अदालत में दाखिल नहीं हुई है। अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला ने बताया कि टीम को मंडल कारा में पांच ऐसे बंदी मिले जिनकी ओर से अदालत में पैरवी करने वाला कोई नहीं है उनके घर के लोग भी उनसे मिलने जेल नहीं आ रहे। टीम ने बंदियों को हर संभव निशुल्क कानूनी सुविधा देने का आश्वासन दिया। 

टीम में चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल कुमार विमलेंदु, डिप्टी चीफ लीगल डिफेंस काउंसिल अजय कुमार भट्ट ,सहायक लीगल डिफेंस काउंसिल सुमन कुमार ठाकुर, निरज गोयल शामिल थे। जिनके द्वारा बंदियों को विभिन्न कानूनों और सरकार की विभिन्न योजनाओं के विषय में भी जानकारी दी गई। बंदियों को बताया गया कि कारागार में बंदियों एवं उनके परिवारों का अधिकारों का संरक्षण हो सके इसके लिए झालसा द्वारा कर्तव्य परियोजना चलाई जा रही है जिसके तहत बंदियों के परिवारों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उनके पात्रता के अनुसार दिलाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार अपनी अहम भूमिका अदा कर रही है।

रामगढ़ नगर कांग्रेस कमेटी की हुई बैठक,रामगढ़ उप-चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को लिया गया जिताने का संकल्प


रामगढ़:नगर कांग्रेस कमेटी की एक आवश्यक बैठक चट्टी बाजार स्थित नेहा फर्नीचर के सभागार में संपन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष बलराम साहू ने किया तथा संचालन पूर्व नगर अध्यक्ष संजय साव ने किया।

 बैठक में नगर कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं वार्ड कमेटी के सदस्य उपस्थित होकर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने का संकल्प लिया एवम इसके लिए आवश्यक रणनीति बनाई गई। 

बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने कहा कि महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है पूर्व विधायक ममता देवी के द्वारा किए गए कार्य और झारखंड सरकार के 3 सालों के कार्यों को लेकर हमें जनता के बीच जाना है उन्होंने कहा कि ममता देवी के कार्यकाल में पूरे विधानसभा में गुंडाराज एवं रंगदारी का खात्मा हुआ और पूरे क्षेत्र में अमन चैन का माहौल रहा जो आज चर्चा का विषय बना हुआ है ।

बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, मुकेश यादव,सुधीर सिंह, अनु विश्वकर्मा,पंकज प्रसाद तिवारी, बलजीत सिंह बेदी, राजेंद्र चौधरी, अख्तर आजाद,अनिल नायक,समीर हुसैन,राव राम, उपेंद्र वर्मा, गगन करमाली, जे के अग्रवाल,संजीव खंडेलवाल,गगन करमाली, सागर नायक, संतोष नायक,ज्योति देवी, रोहित कुमार यादव, साजिद हुसैन, साजिद हुसैन, आजाद सिंह, टिंकू खान, राजा खान, संजू गुप्ता, संजय वर्मा, मुकेश प्रजापति, मनीष पासवान,पप्पू पासवान,दानिश कुरेशी, सोनू सिंह, अनिल मुंडा, राजू मालाकार, चंदन सिंह,  पवन महतो सभी कांग्रेसी जन उपस्थित थे।

रामगढ: एनडीए प्रत्याशी ने दर्जनों क्षेत्रों ने में चलाया जनसंपर्क अभियान, जनता ने किया जोरदार स्वागत

रामगढ़:- एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने चुनावी अभियान के तहत कई क्षेत्रों मैं जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। वार्ड नंबर 8, स्टाफ क्वार्टर, आदर्श नगर, सूर्य नगर, अयोध्या नगर, किसान नगर, दीनबंधु नगर, गायत्री मंदिर, सहित कई क्षेत्रों में चुनावी अभियान चलाया ।

 इस दौरान कई जगह पर एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी का स्वागत किया गया। मौके पर सुनीता चौधरी ने कहा कि 15 साल में आजसू पार्टी ने विकास के पैमाने पर एक नया कीर्तिमान हासिल किया। लेकिन 3 वर्षों में ही पूर्व विधायक ने सबकुछ चौपट कर रख दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता त्राहिमाम है।

 आमजनमानस निजात पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे एक सेवा करने का मौका दे। आपके आशीर्वाद से रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र को फिर से नंबर वन बना देंगे। कहा कि हर पैमाने पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र पिछड़ा है। लेकिन इस बार आपके आशीर्वाद से मैं आप लोगों का सेवक बनकर क्षेत्र को हर पैमाने पर शीर्ष पर काबिज़ करूंगी।

 चुनावी अभियान में विमल बुधिया मनोज चंद्र अजय महतो अरुण अग्रवाल राजेश गोयल उत्तम पासवान विक्की ठाकुर अनुपमा सिंह रिंकल खान आराधना राज कंचन रीना राज अनिता कुमारी बबलू मोदी लालू शर्मा कुलदीप वर्मा भाजपा के छोटन सिंह संजय सिंह रविंद्र शर्मा नरेंद्र चंचल एनके गुप्ता अनिल कुमार दिनेश सिंह वकील सिंह अरुण महतो विक्रांत शर्मा सागर महतो दीपक कुमार सिंह संतोष गुप्ता मनीष गोयल गोविंद गुप्ता संजू यादव लालू महतो अमित शर्मा पिंकी शर्मा ममता देवी कंचन देवी के अलावे बड़ी संख्या में भाजपा और आसन कार्यकर्ता शामिल थे।

रामगढ़:अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज राम का आरोप,राजनीतिक पार्टी हमे वोट बैंक समझ करती इस्तेमाल


रामगढ़:अनुसूचित जाति उत्थान परिषद जिला अध्यक्ष मनोज राम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अनुसूचित जाति के लोगों की पूरे राज्य में 50 लाख जनसंख्या है और सभी राजनीतिक पार्टियों हमें अपना वोट बैंक समझती है और हमें इस्तेमाल करती है।

 झारखंड राज्य में अभी तक सैकड़ों ऐसे घटनाएं हैं जो अनुसूचित जाति के लोगों के साथ घट चुकी है राज्य की सरकार या सरकार के साथ सहयोगी पार्टियों के द्वारा भी किसी तरह का प्रतिक्रिया नहीं आता है प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है।

 पिछले दिनों राज्य में नगर निकाय चुनाव होने वाला था जिसे संवैधानिक प्रावधानों के तहत रांची नगर निगम सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया था जिससे कुछ लोगों के पेट में दर्द हो गया और राजनीति करते हुए इसका विरोध करने लगे और यह चुनाव कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया इसी तरह दुमका में अनुसूचित जाति के 50 घरों के लोगों को वहां के दबंगों के द्वारा मारपीट करते हुए उनके घर को तोड़ दिया गया ढाह दिया गया बेघर कर दिया गया और राज्य सरकार चुपचाप तमाशा देखती रही अनुसूचित जाति के लोगों के साथ मोब लिंचिंग जैसे मामले भी हमारे राज्य में हुए इस पर भी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया और ना ही प्रशासन ने कुछ किया और दर्जनों अनुसूचित जाति के बेटीयों के साथ बलात्कार जैसे जघन्य अपराध एवं अनुसूचित जाति के भाइयों के साथ शोषण अत्याचार जैसे मामले आए दिन होते रहते हैं इन्हीं सब विषय पर चिंतन मंथन किया जा रहा है अनुसूचित जाति उठान परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज राम ने कहा कि झारखंड राज्य सरकार हमेशा से अनुसूचित जाति के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार करते आ रही है हम दलित पिछड़े लोग अत्याचार का शिकार हो रहे हैं और यह सरकार मौन होकर तमाशा देखने का काम कर रही है अगर यही हाल रहा तो अनुसूचित जाति के लोगों का तो आने वाले समय में हम सभी एकजुट होकर इस सरकार को मुंहतोड़ जवाब आने वाले चुनाव में दे कर रहेंगे और अगर अनुसूचित जाति के लोगों के साथ अत्याचार नहीं रूकता है तो आने वाले दिनों में झारखंड सरकार के खिलाफ विधानसभा घेरने का काम किया जाएगा और इस सरकार के विरोध में आंदोलन करते हुए प्रदर्शन भी किया जाएगा। 

आगे अनुसूचित जाति उत्थान परिषद जिला अध्यक्ष ने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले की ताजा घटना है रांची के बरियातू थाना अंतर्गत रहने वाली पल्लवी कुमारी जो एक अनुसूचित जाति की बेटी थी जिसकी निर्मम हत्या एक अपराधी के द्वारा कर दी गई जिसमें भी प्रशासन के द्वारा सिर्फ 302 धारा लगाया गया एससी एसटी एक्ट नहीं लगाया गया।

 बच्ची नाबालिग थी तब भी पोक्सो एक्ट नहीं लगाया गया इस में प्रशासन के द्वारा सिर्फ और सिर्फ लीपापोती किया गया और इसी तरह रामगढ़ के दुलमी प्रखंड में अनुसूचित जाति के पति पत्नी की हत्या कर दोषियों द्वारा कुएं में डाल दिया गया उस घटना में भी अभी तक प्रशासन के द्वारा दोषियों को पकड़ा नहीं गया।। 

सरकार पूरी तरह अनुसूचित जाति को अनदेखा कर रही है जिसे हमारा परिषद कभी बर्दाश्त नहीं करेगा राज्य सरकार ने अभी तक अनुसूचित जाति आयोग का गठन तक नहीं किया है तो अनुसूचित जाति के लोगों को यह सरकार कैसे न्याय दिलाएगी सभी विषयों पर हम सभी गंभीरता से चिंतन मंथन कर रहे हैं और आने वाले समय में सरकार के विरोध हम सभी एक कड़ा कदम उठाने का काम करेंगे और इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।।