अनुसूचित जाति के हर सुख और दुःख में पहले भी साथ था और आगे भी हमेशा रहूंगा :- चन्द्र प्रकाश चौधरी
रामगढ़: आज आजसू अखिल झारखंड अनुसूचित जाति महासभा गोला प्रखंड सम्मेलन सह परिचय सभा गोला के आजसू कार्यालय में संपन्न हुआ जिसके बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि अनुसूचित जाति महासभा जिला अध्यक्ष उत्तम पासवान एवं जिला सचिव अमरदीप राम, जिला उपाध्यक्ष शंकर नायक ,जिला संगठन सचिव जयदेव नायक ,उपस्थित हुए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति महासभा प्रखंड अध्यक्ष बिशु रजवार ने किया एवं संचालन मनोज कालिंदी ने किया मुख्य अतिथि ने कहा अनुसूचित जाति के हर सुख दुख मैं रहे हैं साथ और आगे भी रहेंगे आने वाले समय में गोला प्रखंड मैं अनुसूचित जाति छात्रावास का निर्माण किया जाएगा जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए युवाओं को पढ़ने लिखने की सुविधा इस आवास में रहकर पढ़ाई कर सके.
और क्षेत्र का नाम रौशन कर सकें। आगे अनुसूची जाति महासभा जिला अध्यक्ष उत्तम पासवान ने कहा कि इस उपचुनाव में गोला के अनुसूचित जाति का जन समर्थन सुनीता चौधरी के साथ है और इस चुनाव में अनुसूची जाति के भूमिका अहम होगी। महासभा जिला सचिव अमरदीप राम ने कहा आजसू पार्टी ने हमेशा जमात की राजनीति की है जात की नहीं .
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित महासभा जिला उपाध्यक्ष बालेश्वर नायक जिला सह सचिव बिगन रविदास प्रखंड सचिव सुमित कालिंदी सह सचिव नीरज नायक, हलदर कपरदार, विनय नायक, उमेश कुमार नायक, शेखर रजक, सुशांत नायक, सचिन नायक, शंकर नायक, संजीव नायक, अमन नायक, अशोक नायक,नवीन नायक,चन्दन कुमार, मनोज रजक,भरतू नायक, महावीर रजक,राजू नायक,आनंद नायक,दिपक कुमार,बन्धू नायक,मदन नायक,पिन्टू नायक,अक्षय नायक, अंकित नायक, राजकुमार दास,गौतम दास, विक्रम रविदास,लखिन्दर रविदास,राम कुमार नायक, इन्द्र देव तुरी, उमेश तुरी,बिनोद तुरी, दिलीप तुरी, कुलदीप रजवार, सिकन्दर रविदास, विजय कालिंदी, पंकज रजवार, परनु नायक, शिबू नायक, सोनू नायक, लखित रविदास आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए.
Feb 14 2023, 18:36