यूथ कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम पुलवामा शहीदों को नमन


अमेठी।युवा कांग्रेस ने "हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को नया आयाम दिया। पहले पुलवामा शहीद को श्रद्धांजलि दी तथा बीर सैनिकों को याद किया। उसके बाइक की रैली निकाल कर युवाओं को कार्यक्रम से जोड़ा। कार्यक्रम की लोगों ने सराहना किया।

यूथ कांग्रेस कमेटी अमेठी जिला अध्यक्ष शुभम सिंह , जिला उपाध्यक्ष ललित मिश्रा , अमेठी नगर अध्यक्ष रेहान खान की उपस्थिति में आज सबसे पहले 14 फरवरी के दिन पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर हाथ से हाथ जोड़ो प्रोग्राम के तहत अमेठी विधानसभा में बाइक रैली निकालकर हाथ से हाथ जोड़ो बाइक मार्च किया । साथ में विधानसभा उपाध्यक्ष अजय गांधी भादर यूथ ब्लॉक अध्यक्ष धीरज सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष साजू, सूरज यादव ,समीर, राजकुमार पटेल , इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

नफरत छोड़ो,भारत जोड़ो कार्यक्रम भेटुआ में चलाया


अमेठी। कांग्रेस पार्टी ने नफरत छोड़ो,भारत जोड़ो अभियान के तहत "हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम " शुरुआत की गई। कार्यक्रम में कांग्रेस सेवादल यूथ जिलाध्यक्ष अजित कुमार यादव ने गौरिकपुर न्याय पंचायत भेटुआ में कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्लाक कांग्रेस कमेटी भेटुआ अध्यक्ष सूर्य भान सिंह जनता के बीच गये और नफरत छोड़ो भारत जोड़ो पर गांव गांव जाकर लोगों से मिले। गांव मे सफाई,नहर में पानी,खाद बीज समय पर ना मिलने की लोगों ने बताई।

न्याय पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष शिव बहादुर मौर्य ने ग्राम पंचायत वार हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम चल रहा है। लोगों की बात सुनकर निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अध्यक्ष,बूथ अध्यक्ष,कांग्रेस पार्टी के अनुषागिक संगठन के पदाधिकारियों की कार्यक्रम में सहभागिता बढ़ चढ़कर रही।

पैसा लेकर फरार कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग


अमेठी। रेस्टीज इंफ्रा डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड,प्रेस्टीजियस कंपनी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड,प्रतिष्ठा प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ,इन तीनों कंपनियों के माध्यम से जनपद अमेठी में हजारों की संख्या में पीड़ित उपभोक्ताओं का 5 करोड़ रूपया जमा कराकर फरार हो गई है नहीं हो रहा है भुगतान पांच कंपनी समेत नौ अभियुक्तों के खिलाफ थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी मैं संगीन धाराओं में मुकदमा संख्या 0023/2021/ की धारा 419/420/467/468/506/पंजीकृत है। जिसकी वर्तमान विवेचना अपराध शाखा गौरीगंज में लंबित है नहीं हो रही कोई प्रभावी ढंग की कार्रवाई।

पूर्व बिचक रामगंज ने इस गंभीर प्रकरण में बड़ी हिलाहवाली एवं लापरवाही बरती है लोकल पांच अभियुक्त गणों का नाम विवेचना से बाहर किया।मेरी मांग है विवेचना से बाहर किए गए पांचों अभियुक्तों के नामों को पुनः विवेचना में शामिल करते हुए शीघ्र प्रभावी ढंग की कार्रवाई करवाए जाने की कृपा करें।जनपद अमेठी के समस्त पीड़ित उपभोक्ताओं का जमा धन पेनल्टी के साथ दिलाई जाए।

नफरत छोड़ों ,भारत जोड़ो अभियान चलाया


अमेठी। हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को लेकर अमेठी लोक सभा क्षेत्र की ब्लाक कांग्रेस कमेटियो ने "मुहब्बत की दुकान "खोल दी। अब कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के संदेश गांव- गांव मे पहुंच रहा। युवाओ मे मुलाकात पर कहते है कि" नफरत छोडो ,भारत जोडो "अरे सुबह या शाम को" मुहब्बत की दुकान "पर मुलाकात होगी।

कांग्रेस नेताओं की अब सुबह और शाम को चाय पीते है और लोगों की जुबान सुनकर उस पर अमल करते है। धुर बिरोधी भी एक साथ चाय पीते नजर आ रहे। अमेठी लोक सभा क्षेत्र के नसीराबाद के कुवरमऊ मे रमेश कुमार ने सैलून की दुकान खोल रखी है। जो आजकल "मुहब्बत की दुकान "के नाम से शोहरत हासिल कर रही है।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी छतोह अध्यक्ष विष्णु कान्त मिश्र,वरिष्ठ नेता डा श्याम सुंदर तिवारी,महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष प्रेमा देवी,अध्यक्ष सन्त राम मौर्य,ग्राम पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद इरफान,बूथ अध्यक्ष तेजभान,सोशल मीडिया अमित पाण्डेय ने 'नफरत छोड़ो -भारत जोडो को आईना दिखा रहे है सोमवार को न्याय पंचायत-नसीराबाद के ग्राम पंचायत कुवरमऊ के गांव मठिया,अम्मारपुर मे सफल आयोजन हुआ ।

कांग्रेस ने 'नफरत छोड़ो -भारत जोडो ' के तहत भेटुआ,अमेठी,भादर,संग्रामपुर,शाहगढ,जामो,गौरीगंज, मुसाफिरखाना ,बाजार शुकुल,जगदीशपुर,सिंहपुर,

तिलोई,बहादुरपुर,छतोह,डीह,सलोन,बल्दीराय आदि ब्लाको कांग्रेस कार्यक्रम संचालित कर रही है। नेताओ के जत्थो का शोर धीरे धीरे तेजी पकड रहा है।

युवक की संदिध परिस्थितियों में मिली लाश,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप


शाहगढ/अमेठी ।कोतवाली परिक्षेत्र में संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ हैं, जिसकी परिजनों ने रूपये की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया हैं।

विदित हो कि सोमवार सुबह तड़के कोतवाली मुंशीगंज के रामगंज शाहगढ मार्ग पर भुसियावां तालाब के पास एक युवक का शव ग्रामीणों ने देखा जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, मृतक युवक की पहचान रोहित सिंह उर्फ विजय पुत्र नन्द कुमार सिंह वासी चंदौकी के रूप में हुई हैं।

सूचना पर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर शव को शिनाख्त भी किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया और कोतवाली ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस घटना में शामिल आरोपियों के तलाश में जुट गई हैं।

मृतक के भाई नागेंद्र सिंह ने बताया कि मेरा छोटा भाई अपनी बाइक यूपी 33 ए आर 4610 से दोपहर लगभग एक बजे भोजपुर रायबरेली के लिए बैग लेकर जिसमें अस्सी हजार रुपया , शादी कार्ड आदि लेकर रवाना हुआ था। शाम सात बजे तक उससे मोबाइल पर बातचीत होती रही, उसके बाद फोन स्विच आफ था। किसी अनहोनी की आशंका होने पर रात में काफी देर तक तलाश की गई, लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला।

सुबह उसका शव मिलने की खबर मिली जबकि घटनास्थल के करीब से बाइक और बैग मिला हैं। जिसमें मोबाइल, आधार कार्ड, शादी कार्ड सब मौजूद था, लेकिन रुपया गायब था। उन्होंने बताया उनकी लड़की शिखा की बाइस फरवरी को शादी हैं। वह शादी का निमंत्रण देने और करेंसी लाने को गया था। उन्होंने आरोप लगाया हैं कि रूपये को लेकर उनकी भाई की हत्या की गई है। परिवार में खुशियां आने से पहले ही दुःख का पहाड़ टूट पड़ा हैं।

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं। मृतक का एक पांच वर्षीय पुत्र अभी अपनी मां से बार बार पापा के आने के बारे में पूछ रहा हैं। जिससे घर पर मौजूद लोगो के आंखो में आंसू छलक जा रहा हैं। कोतवाली प्रभारी शिवाकांत पाण्डेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

जल-संरक्षण के लिए पौधरोपण से ज्यादा जरूरी उसका रखरखाव : दिनेश मणि ओझा


अमेठी ।नेहरू युवा केंद्र अमेठी की ओर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अमेठी में 'जैविक खेती,वायो कम्पोस्ट विधि द्वारा पौधारोपण तथा जल संरक्षण 'विषय पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।अतिथियों का स्वागत करते हुए दिनेश मणि ओझा ने कहा कि जल-संरक्षण हेतु पौधरोपण से ज्यादा जरूरी उसका रखरखाव है।इसके लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है।

विषय का प्रवर्तन करते हुए जैविक कृषि विशेषज्ञ डॉ आर आर सिंह ने कहा कि रासायनिक खादें एवं जहरीले कीटनाशक हमारे जीवन के लिए खतरे बन रहे हैं , जिसके कारण वी पी, सुगर एवं कैंसर जैसी बीमारियां तेजी के साथ बढ़ना घोर चिंता का विषय है। मुख्य अतिथि जल बिरादरी के अध्यक्ष डॉ अर्जुन पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि जल की गुणवत्ता कायम रहे।

जल के बाजारीकरण एवं जल संकट से उबरने के लिए तीब्र गति से हो रहे जलदोहन को रोकना होगा।विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अवधेश कुमार मिश्र बेलौरा ने कहा कि कल के लिए आज बचाना होगा जल। इसका समाधान पौधरोपण द्वारा ही संभव है।इस अवसर पर महेश प्रताप मिश्र,जगराम, अनुराग, विवेक मिश्र, विकास शुक्ल,अभय प्रताप सिंह, नरेंद्र कुमार,आकाश तिवारी एवं अमृत लाल की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।

फैमिली आईडी (एक परिवार एक पहचान) के लिये घर बैठे कर सकेंगे आनलाइन आवेदन


अमेठी। प्रदेश के हर परिवार के न्यूनतम एक सदस्य को रोजगार से जोड़ने के लिये ’’एक परिवार एक पहचान’’ योजना के तहत सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं से जो लोग वंचित हैं उन्हें फैमिली आईडी की सहायता से परिवार के सभी पात्र लोगों को सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ दिया जाएगाा। इस सम्बन्ध में फैमिली आई0डी0 पोर्टल की ऑनलाइन प्रक्रिया हेतु नियोजन विभाग द्वारा समस्त मास्टर ट्रेनर के रूप में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को 10 फरवरी को अपरान्ह 4 बजे से 6 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें बताया गया कि फैमिली आईडी क्या है, उ0प्र0 में लगभग 3.59 करोड़ परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित है जिनके राशन कार्ड संख्या ही उन परिवारों की फैमिली आईडी है। ऐसे परिवार जो राशन कार्डधारक नहीं है उन्हें फैमिली आईडी पोर्टल https://familyid.up.gov.in के माध्यम से फैमिली आईडी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है जिससे भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी जो परिवार सरकारी योजनाओं को लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं वह भी स्वेच्छा से अपनी फैमिली आईडी प्राप्त कर सकते हैं।

इस सम्बन्ध परिवार को निम्न रूप से परिभाषित किया जायेगा जिसमें परिवार के तहत स्वयं पुरुष-स्त्री और उसकी पत्नी अथवा उसका पति (न्यायिक रूप से पृथक पति या पत्नी से भिन्न), स्वयं के माता-पिता, स्वयं पर आश्रित वयस्क/अवयस्क भाई-बहन, वयस्क भाई-बहन व उनके परिवार जो संयुक्त परिवार के रूप में रहते हो, अवयस्क संतान/संताने, आश्रित वयस्क संतान/संतानें (न्यायिक रूप से पृथक विवाहित पुत्री सहित), विवाहित अथवा अविवाहित वयस्क पुत्र एवं उसकी पत्नी एवं संतानें जो संयुक्त परिवार के रूप में साथ रहते हो, दत्तक पुत्र/पुत्री तथा अन्य कोई ऐसा वयस्क अवयस्क व्यक्ति जो परिवार के मुखिया/कमाऊ सदस्य पर आश्रित हो, जिसको परिवार के सदस्य के रूप में जोड़ना चाहे। यदि कोई आवेदक फैमिली आईडी बनाने के लिए स्वयं आवेदन करता है तो किसी भी प्रकार का यूजर चार्ज देय नहीं है तथा जन सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन करने पर 30 रुपया यूजर चार्ज लिया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में प्रत्येक फैमिली आई०डी० पंजीकरण हेतु परिवार के सभी सदस्यों का आधार होना चाहिए। परिवार के सभी सदस्यों का आधार मोबाइल नम्बर से लिंक होना चाहिए, जिससे कि परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल ओ०टी०पी० द्वारा सत्यापन हो सके। यदि आधार से लिंक नम्बर बदल गया है तो आवेदक को अपना नवीन/सही मोबाइल नम्बर आधार से लिंक करते हुए अपडेट करना चाहिए। प्रत्येक फैमिली आई०डी० पंजीकरण के समय परिवार के सभी सदस्यों का आधार संख्या के सापेक्ष ओ०टी०पी० आधारित ई-के0वाई0सी0 होगा। यदि परिवार का कोई सदस्य पूर्व में किसी अन्य परिवार से जुड़ा हुआ है, तो उसका पंजीकरण नहीं किया जा सकेगा। आवेदक अपना पंजीकरण फैमिली आई०डी० पोर्टल (https://familyid.up.gov.in) पर दिये गये (Register) लिंक के माध्यम से करेगा।

आवेदक अपना नाम एवं मोबाइल नम्बर के माध्यम से मोबाइल ओ०टी०पी० तथा कैप्चा का उपयोग कर पोर्टल पर पंजीकरण पूर्ण करेगा। यदि परिवार के पास पूर्व में राशन कार्ड उपलब्ध है तो फैमिली आई०डी०पोर्टल पर आधार नम्बर के साथ लाॅगिन करने पर यह मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फैमिली आईडी उपलब्ध है। आवेदक दिये गये टैब पर क्लिक कर अपना फैमिली आई०डी० प्रिंट/डाउनलोड कर सकते हैं। यदि परिवार के पास राशनकार्ड उपलब्ध नहीं है तो फैमिली आई०डी० पोर्टल पर आवेदक द्वारा मोबाइल नम्बर एवं आधार संख्या दर्ज करने पर मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फैमिली आई०डी० उपलब्ध नहीं है। आवेदक द्वारा तदोपरान्त अपने परिवार का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। पंजीकरण की प्रक्रिया में आवेदक द्वारा अपने परिवार के समस्त सदस्यों का नाम तथा आधार संख्या डालने पर उसके आधार लिंक मोबाइल पर ओ०टी०पी० प्राप्त होगा।

ओ०टी०पी० डालने के पश्चात् सदस्य का नाम, जन्म तिथि/वर्ष, लिंग व पिता/संरक्षक का नाम स्वतः प्रदर्शित होगा। जारीकर्ता अधिकारी के द्वारा संबंधित जांच अधिकारी को स्थलीय जाँच हेतु आवेदन ऑनलाइन प्रेषित किया जायेगा। जाँच अधिकारी द्वारा आवेदन पत्र का भौतिक स्थलीय सत्यापन कर आख्या जारीकर्ता अधिकारी को ऑनलाइन प्रेषित की जायेगी। पोर्टल द्वारा अंतिम रूप से फैमिली आई०डी० निर्मित होने एवं निरस्त होने की सूचना एस०एम०एस० के माध्यम से पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर स्वतः प्राप्त हो जाएगी। परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा फैमिली आई०डी० के पंजीकरण की अद्यतन स्थिति/प्रगति को Track Application Status लिंक पर जाकर आवेदन संख्या डालकर प्राप्त किया जा सकता है। फैमिली आई०डी० हेतु आवेदन जारीकर्ता अधिकारी द्वारा स्वीकृत होने की दशा में आवेदक को एस0एम0एस0 के माध्यम से फैमिली आई०डी० संख्या प्रेषित की जायेगी। आवेदक द्वारा पोर्टल से भी अपनी फैमिली आई०डी० संख्या जात की जा सकती है एवं इसका प्रिंट आउट भी लिया जा सकता है।

बाइक खड़े ट्रक में जा घुसी, युवक की मौत


शाहगढ/अमेठी।घर से जिला मुख्यालय जा रहे युवक की बाइक ट्रक में घुस गई, जिसकी मौके पर मौत हो गई।कोतवाली मुंशीगंज शिव शंकर चौरसिया पुत्र राम बदल उम्र 28 वर्ष वासी कनक सिंह पुर अपनी बाइक यूपी 36 सी 9356 से सुबह पांच बजे घर से गौरीगंज को जा रहा था, सुल्तानपुर रायबरेली राजमार्ग पर दरपीपुर से पहले खड़ी ट्रक यूपी 78 डी एन 1863 में बाइक जा घुसी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के एक वर्ष की बेटी हैं।

बौद्ध बिहार रामगंज में कांग्रेस ने खोली "मुहब्बत की दुकान "


अमेठी।जिले की सरहद पर रामगंज बाजार बसी है। जहां पर नफरत की बाजार भाजपा सरकार ने सजा दी। मेडिकल कॉलेज और कृषि विज्ञान केन्द्र पूरे के पूरे सौ किलोमीटर दूरी पर है। सरकार किसान और बीमार के बीच नफरत की दीवार खड़ी कर दी। ब्लाक कांग्रेस कमेटी भादर के तत्वावधान मे बौद्ध बिहार रामगंज बाजार में" हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम " में मुहब्बत की दुकान सजाई। युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश महासचिव अशोक सिंह हिटलर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने लोगों से कुशल झेम पूछा। परिवार के भरण-पोषण की चर्चा की। बच्चों के पढ़ाई- लिखाई की बात की। खेती- खलिहान की बात किया। चुपचाप लोगों ने बातें सुनीं। उसके बाद लोगों ने सरकार के नफरत की बाजार सजा दी। समय पर बीज खाद नहीं,खेतों में आवारा पशुओं की झुण्ड,आलू,सकरकन्द की खेती में जंगली सुअर नुकसान कर रही,सीएससी केंद्र,जन सुविधा केन्द्र पर मनमानी बसूली,रेल,बस मे मनमाने भाडे़ से परेशानी है। चना,मटर,अरहर,सरसो सब पर छुटटा जानवर ने चट कर दिए। लोगों ने भाजपा के नफरत की बाजार पर खूब खिचाई की।

किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव कपिल पाण्डेय ने कहा कि समान बाजार से खरीदे तो 28 फीसदी जीएसटी टैक्स सरकार के नाम पर दुकान वसूल रहे है। अब मुक्त में सरकार दे रही है। तो अट्ठाइस फीसदी टैक्स लेगी। किसान को खेती की जानकारी लेनी है। तो सौ किलोमीटर कठौरा जाने पडे़गा। बीमार लोग मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए जायेंगे। तो सौ किलोमीटर तिलोई जाने पर इलाज होगा। नहर,नलकूप के कुलाबे,नाली ध्वस्त हो गए। अब खेत में पानी दूर है। नहर ही सूखा पड़ा है। चना,अरहर के दाने के लिए लोग बाजार में लाईन लगाकर खरीद रहे है।

ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि जाति,धर्म,सम्प्रदाय के लिए कांग्रेस ने काम किया। मेडिकल की सुविधा अप्रशिक्षित चिकित्सक के सहारे है हत्या, अपराध, महिला हिंसा पर सरकार काबू नहीं कर पा रही। भ्रष्टाचार का बोल -बाला है । सरकार जवाबदेही है ।लेकिन जिम्मेदारी नहीं मान रही। सरकार अबैध कारोबार में सिर्फ वसूली में लगी। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी का संदेश है कि अपने देश मे मुहब्बत का पैग़ाम सदैव रहा है। सबकी बात करेंगे, विश्वास विकास में करेंगे। बेकारी,मंहगाई को कांग्रेस भगाने का संकल्प बौद्ध बिहार के मंच से कांग्रेस नेताओ ने मुहब्बत की दुकान सजा दी।

रामगंज बाजार में गली गली मे "हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम संघन चलाया। भाजपा सरकार के नफरत की बाजार में खूब रही।कार्यक्रम में प्रधान बिनोद कनौजिया, जिला सचिव पवन दूबे, प्रेम कुमार उपाध्याय, मुकेश कुमार मिश्र,सोनू सिंह,लाल महादेव सिंह,श्याम बिहारी मिश्र,बलराम यादव,दर्जन भर से अधिक महिलाओं ने रामगंज बाजार में कांग्रेस पार्टी के "मुहब्बत की दुकान" सजायी। कई समाज,जाति,धर्म,सम्प्रदाय के लोगों ने दुकान मे पंजीकरण करवाया।

गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ के उन्नतीसवें चरण में पिण्डोरिया के 21 घरों में यज्ञ सम्पन्न


अमेठी । युगतीर्थ शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत रविवार की सुबह भेंटुआ ब्लॉक के पिण्डोरिया ग्राम सभा के 21 घरों में एक साथ गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ। यज्ञ के माध्यम से घरों में देव स्थापना व गंगाजली की स्थापना भी की गई। सनातन संस्कृति, सभ्यता और संस्कारों को घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से गायत्री परिवार का यह अभियान नगर से होता हुआ अब गांवों में भी पहुंच रहा है। सत्ताइसवें चरण में कोरारी गिरधरशाह के पश्चात आज उन्नतीसवें चरण में पिण्डोरिया ग्राम सभा में यज्ञ कर्म सम्पन्न हुआ।

जिला सह समन्वयक राधेश्याम तिवारी ने कहा कि यज्ञ हमारी वैदिक परंपरा का अभिन्न अंग है। अब तो वैज्ञानिकों ने भी प्रमाणित कर दिया है कि जहाॅ हवन होता है, उस स्थान के आस-पास रोग उत्पन्न करने वाले कीटाणु शीघ्र नष्ट हो जाते है।जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने कहा कि मनुष्य जीवन में यज्ञ और हवन का बहुत महत्व है। यज्ञ हवन से देवी देवताओं की पूजा अर्चना ही नहीं बल्कि प्रदूषित वातावरण को भी शुद्ध किया जाता है । यज्ञ हवन एक चिकित्सा पद्धति भी है। टौटीक नामक वैज्ञानिक ने हवन पर की गयी अपनी रिसर्च में ये पाया की यदि आधे घंटे हवन में बैठा जाये अथवा हवन के धुएं से शरीर का सम्पर्क हो तो टाइफाइड जैसे खतरनाक रोग फ़ैलाने वाले जीवाणु भी मर जाते हैं और शरीर शुद्ध हो जाता है।

गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम में ग्रामसभा पिण्डोरिया के इन यजमानों अम्बिका प्रसाद पाण्डेय, श्रीकांत पाण्डेय, गुरु प्रसाद पाण्डेय, रमाकांत पाण्डेय, सरयू सिंह, संग्राम सिंह, शोभनाथ‌ सिंह, सुरेश सिंह, राम प्रकाश कश्यप, राम प्रसाद कश्यप, केश‌ कुमारी, राम मूरत कश्यप, शीतला बख्श सिंह, आशीष सिंह, अशोक सिंह, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, लव‌ कुश सिंह, धर्मराज मौर्य, रामजी तिवारी, रवीन्द्र प्रताप सिंह, दिनेश कुमार शर्मा के यहां यज्ञाचार्य सुभाष चंद्र द्विवेदी, राम शंकर पाठक, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, राधेश्याम तिवारी, राम यश, शिव प्रसाद तिवारी, सत्य प्रकाश तिवारी, अशोक कुमार मिश्र, सुनील तिवारी, करुणा शंकर शुक्ला, सच्चिदानंद तिवारी, वृजेन्द्र तिवारी, श्री ओम, डॉ० धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, अशोक कुमार, पवन कुमार मिश्र, रमेश चंद्र पांडेय, कविता शर्मा, सविता शर्मा, सरिता शर्मा, कोमल मिश्रा,, महेश कुमार व चिरौंजी लाल ने विधिवत हवन पूजन सम्पन्न कराया।कार्यक्रम को सफल बनाने में अवधेश कुमार सिंह व दयानंद सिंह का सराहनीय योगदान रहा।