टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ई रिक्शा रैली का किया शुभारंभ


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोर ग्रुप परियोजना के अंतर्गत कोविड-19 रिस्पांस के तहत गोरखपुर एनवायरल मेंटल एक्शन ग्रुप के तत्वावधान में सावधान एक्सप्रेस ई-रिक्शा रैली का किया गया आयोजन। तहसील क्षेत्र के ग्राम कला बहादुरपुर में नियमित टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ई रिक्शा रैली का शुभारंभ किया गया।

यह ई रिक्शा जागरूकता रैली कला बहादुर उप केंद्र के सभी 9 गांवों में भ्रमण कर ग्रामीणों को कोविड-19 नियमित टीकाकरण व मिजील्स रूबेला रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करने हेतु जागरूक करेगी।

बीएमसी शाहनवाज खालिद ने बताया कि ई रिक्शा रैली कोविड टीका करण, बूस्टर डोज, कोविड उपयुक्त व्यवहार, जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण के लिए जागरूक करेगी । इस मौके पर प्रमुख रूप से कला बहादुरपुर विद्यालय के शिक्षक, सुयोग श्रीवास्तव, आंगनबाड़ी आशा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव का हुआ आयोजन


धीरेन्द्र प्रताप सिंह

गोंदलामऊ (सीतापुर)।

कंपोजिट विद्यालय बरोय में ब्लॉक स्तरीय "हमारा आंगन-हमारे बच्चे" उत्सव का आयोजन किया गया। क्षेत्र की शिक्षिकाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम उत्सव में मुख्य अतिथि द्वारा मां शारदे का दीप प्रज्वलन कर उत्सव का शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि उपशिक्षा निदेशक मनोज कुमार अहिरवार ने आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति 20-20 के आधार पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग व बेसिक शिक्षा के मध्य संबंध स्थापित करते हुए 3 से 6 वर्ष के बच्चों को आगामी सत्र में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए तैयार करना है। इससे नव प्रवेश लेते ही बच्चा स्वयं को सहज रखते हुए विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर सकेगा।

प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि विवेक सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी शिक्षकों का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निष्ठा पूर्वक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अजय सिंह, प्रधान प्रतिनिधि फत्तेपुर अनुज अवस्थी, एडीओ पंचायत मनोज सिंह,राहुल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

बाल सृजनात्मक एवं नवप्रवर्तन दिवस कार्यशाला का हुआ आयोजन


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब द्वारा बाल सृजनात्मक एवं नवप्रवर्तन दिवस कार्यशाला का आयोजन सेक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज में डॉ योगेश चंद्र दीक्षित के समन्वयन में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अनूप तिवारी, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज तथा युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के डॉ इष्टविभु, विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान विभाग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

डॉक्टर योगेश चंद्र दीक्षित ने उच्च प्राथमिक विद्यालय, जमैयतपुर के इंस्पायर अवार्ड हेतु चयनित बाल विज्ञानी दिव्यांशी तथा कुणाल से भी दीप प्रज्वलित करा एक नई परंपरा का आरंभ किया।

अनूप तिवारी ने अपने उद्घाटन संबोधन में सभी बाल विज्ञानियों का उत्साहवर्धन करते हुए आवाहन किया कि वे अपने आसपास चारों ओर की गतिविधियों को सुक्ष्मता से देखें तथा उनका अवलोकन करें। समस्याओं के समाधान करने की प्रवृत्ति विकसित करें, नवाचार व नवप्रवर्तन की यही आधारभूत अवधारणा है।

व्याख्यान सत्र में भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ इष्ट विभु ने अविष्कार एवं नवाचार का भेद बताते हुए विभिन्न विश्व स्तरीय वैज्ञानिकों के द्वारा की गई खोजों तथा नवप्रवर्तनो को बहुत रोचक रूप से बाल विज्ञानियों के समक्ष रखा। कुछ वैज्ञानिकों का उदाहरण देते हुए उनके अनुभवों को साझा किया जिससे नवप्रवर्तन की आधारशिला पड़ी।

द्वितीय सत्र में डॉ राजेश श्रीवास्तव एसोसिएट प्रोफेसर ने विज्ञान के प्रयोग तथा अनुप्रयोगों का उदाहरण देते हुए व्यवहारिक जीवन में प्रक्रियाओं को नवीन प्रकार से करने का मार्ग सुझाया।

सुष्मिता श्रीवास्तव, सहायक प्रवक्ता जंतु विज्ञान ने कचरे से किन-किन उपयोगी तथा लाभकारी वस्तुओं को बनाया जा सकता है इस विषय पर व्याख्यान दिया। दैनिक जीवन में पूजा अथवा शादी विवाह समारोह में प्रयोग में लाए जाने पुष्पों के निस्तारण के नवाचारी प्रयोग को समझाते हुए उससे विभिन्न उपयोगी उत्पाद बनाने की विधि बताई।

घरेलू कचरे के भी समुचित निस्तारण तथा पुनः उपयोग के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर आयोजित नवप्रवर्तन चित्रकला प्रदर्शनी के वरिष्ठ वर्ग में जीवन ज्योति कॉलेज के सौम्या सेठ प्रथम, हिंदू कन्या पाठशाला की रिचा मिश्रा द्वितीय तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल के शिवान्शू श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहे। कनिष्ठ वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल के चिराग प्रथम लखनऊ पब्लिक स्कूल के वैभव द्वितीय जीवन ज्योति की सौम्या मिश्रा तथा लखनऊ पब्लिक स्कूल के मौलिक मिश्रा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

नवाचार मॉडल प्रदर्शनी के वरिष्ठ वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज के अंकित को प्रथम स्थान आर पी एस बी सिंह इंटर कॉलेज के उत्कर्ष के द्वितीय तथा धर्मवीर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कनिष्ठ वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज के वंश और दीपांशु प्रथम स्थान पर यूपीएस जमीयत पुर की दिव्यांशी और कुणाल द्वितीय स्थान पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के अब्राहम और अग्रिम सिंह तीसरे स्थान पर रहे। सैक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग की डॉक्टर सायमा समरीन, विश्वदीप शुक्ला, जंतु विज्ञान की सुष्मिता श्रीवास्तव, लखनऊ पब्लिक स्कूल के यासिर, भौतिक विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजेश श्रीवास्तव तथा युवराज दत्त युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर के भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष इष्ट विभु ने प्रतिभागियों के मॉडल तथा पोस्टर का मूल्यांकन किया। संचालन अमनदीप तथा अंजलि ने किया।

कार्यक्रम में विवेक कश्यप, आकर्ष, सलोनी, शंभवी, विकास, ईशा, कौशल, अंकुल मुस्कान, दीक्षा आदि ने अपना पूर्ण योगदान दिया। बाल विज्ञानियों के नवाचार मॉडल के निदेशक के रूप में रजत तिवारी, बिंदु, नेहा बक्शी, जितेंद्र, विनय कुमारी, यासिर आजम, मनीष चंद्र, शिवपूजन, वीरेश कुमार उपस्थित रहे। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ योगेश चंद्र दीक्षित ने बताया कि 14 मार्च को सीतापुर जनपद के नवप्रवर्तकांे की प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर के सभागार में किया जाएगा, जिसमें नवप्रवर्तकों को सम्मानित कर उन्हें पेटेंट कराने के लिए आवश्यक जानकारी दी जाएगी।

वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक किया प्रतिभाग


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर) । द मिलेनियम एकेडमी में वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का किया गया आयोजन। वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम में आज मंगलवार को विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक तरनजीत सिंह ने बताया कि, खेलकूद कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य बच्चों की सक्रियता बढ़ाने और विभिन्न शारीरिक गतिविधियों और चुनौतियों में एक साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर कई खेल प्रतियोगिताएं कराई गईं।

जिनमें जूनियर विंग के विद्यार्थियों ने जलेबी रेस, 50 मीटर रेस, बैलून बर्स्टिंग, बॉल एंड बकेट जैसे खेलों में भाग लिया। जिसमें सीनियर विंग के विद्यार्थियों ने 100 मीटर व 200 मीटर दौड़, रिले रेस, थ्री लेग रेस, रस्साकशी, बोतल भरना जैसे रोमांचक खेलों में भाग लिया। छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी रस्साकशी में भाग लिया।

सभी समूहों को उनके प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए गए। रेड हाउस एक समग्र विजेता के रूप में उभर कर सामने आया, ग्रीन हाउस रनर रहा, ब्लू हाउस ने तृतीय एवं यलो हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया । अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता के संपन्न होने पर सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और प्रत्येक छात्र द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

ग्राम प्रधान मुकुल पांडे के पिता शिव कुमार पांडे समाजसेवी का लंबी बीमारी के बाद आज निधन


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी की ग्राम पंचायत उदनापुर कला के ग्राम प्रधान मुकुल पांडे के पिता शिव कुमार पांडे समाजसेवी 65 वर्ष का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया।उनके निधन की सूचना पाकर क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई और उनके निवास स्थान ग्राम जमलापुर में जाकर शोक संतप्त परिवार को संवेदना व्यक्त की।

शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में अनिल वर्मा विधायक लहरपुर, जासमीरअंसारी सदस्य विधान परिषद, मनोज त्रिवेदी जिला संयोजक मीडिया भाजपा सीतापुर, पप्पू सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख परसेंडी, हरीश वर्मा प्रधान कला बहादुरपुर, चंदा अली प्रधान ऊंचा खेड़ा सरैया, सुरेश प्रकाश शुक्ला पूर्व प्रधान, रामनिवास पूर्व प्रधान, हिमांशु कुमार पांडे, संदीप पांडे, सुशील कुमार पांडे, काशीराम पांडे, मनीष पांडे, युवराज त्रिवेदी सहित भारी संख्या में लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्य को करने से पहले उसकी कार्ययोजना बनायी जाये, सीडीओ ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए निर्देश


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि किसी भी कार्य को करने से पहले उसकी कार्ययोजना बनायी जाये ताकि उसकी बराबर मानीटरिंग करते हुये निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करते हुये कार्य को सकुशल पूरा किया जा सके।

उन्होंने जिन ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड नही बन पाये हैं, पर असंतोष व्यक्त कर इसे एकजुट हो तत्परता से बनाये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित करते हुये कहा कि इस कार्य में मानीटरिंग की आवश्यकता है व इस कार्य में तेजी लाये जाने हेतु इसमें आशाओं को लगा उनका लक्ष्य निर्धारित किया जाये। हेल्थ एटीएम जहां-जहां चल रहे हैं की जानकारी करते हुये जहां-जहां डिलीवरी ज्यादा होती है, वहां पर नापतौल मशीन, थर्मामीटर एवं आवश्यक दवाएं आदि की समुचित व्यवस्था बनाये रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। उन्होंने आशाओं के प्रशिक्षण पर जोर देते हुये कहा कि आशाओं का प्रशिक्षण शतप्रतिशत कराया जाये व परिवार नियोजन के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की जानकारी करते हुये इससे संबंधित डेटा सही तरीके से भरने हेतु संबंधित को निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कार्यों की पूर्व में ही चेकलिस्ट तैयार कर ली जाये ताकि कार्यों की समीक्षा कर कार्यों को प्राथमिकता पर पूरा किया जा सके। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की जानकारी करते हुये स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने पर जोर दिया। राष्ट्रीय कुष्ठ रोग के अन्तर्गत रोगियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास दिये जाने संबंधी कार्यवाही को पूर्ण किये जाने हेतु संबंधित को निर्देश प्रदान किया व साथ ही राष्ट्रीय कुष्ठ रोग निवारण कार्यक्रम के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की गहनतापूर्वक जानकारी की। हर प्रोग्राम का हर स्तर पर कितना-कितना बजट है, क्या हेड है, संबंधित विवरण उपलब्ध कराये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया, ताकि पता चल सके कि क्या-क्या फालोअप कर कार्य को पूरा किया जा सके।

उन्होंने कहा कि जहां-जहां समूह ठीक कार्य नहीं कर रहे हैं, की जानकारी दे ताकि ऐसे समूह को हटा दूसरे समूह से कार्य कराया जा सके। आशाओं के चयन की स्थिति की जानकारी करते हुये नियमानुसार आशाओं की नियुक्ति के निर्देश संबंधित को दिये। उन्होंने सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर हीमोग्लोबिन टेस्टिंग मशीन, ओआरएस, बीपी मशीन, कैल्शियम टैबलेट, फाॅलिक एसिड टेबलेट की पर्याप्त मात्रा बनाये रखने के निर्देश दिये।बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला सहित सभी एमओआईसी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

टिकौना के अग्नि पीड़ितों को वितरित किया राहत सामाग्री


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम घनपुरिया के मजरा टापरपुरवा और टिकौना के अग्नि पीड़ितों को राहत किट व अनुदान किया गया वितरित।उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्र के निर्देशानुसार तहसीलदार शशि बिंद द्विवेदी ने ग्राम टापरपुरवा में 35 पीड़ित परिवारों को तिरपाल ,कंबल ,टार्च, एवं गृह अनुदान वितरित किया।

नायब तहसीलदार अशोक यादव द्वारा ग्राम टिकौना के 7 अग्निकांड पीड़ित परिवारों को भी राहत साम्रगी व अनुदान वितरित किया गया।

तहसीलदार शशि बिंद द्विवेदी ने बताया कि अग्नि पीड़ितो को राहत साम्रगी दी जा रही है एवं पीड़ितों को लगातार दोनो समय का भोजन भी कराया जा रहा है। सभी पीड़ितो को निर्धारित सरकारी अनुदान 8000+ गृहस्ती सामान के लिए घनराशि खातों में भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है। अग्नि पीड़ितों को बीमारी से बचाने के लिए

दोनो गांवो में स्वास्थ्य शिविर लगाकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा रहा है।पीड़ितों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो उसके लिए लगातार राजस्व कर्मी निगरानी कर रहे हैं।

महाशिवरात्रि में विशाल शिव बारात की यात्रा पर कोतवाली में हुई बैठक


धीरेंद्र प्रताप सिंह

गोंदलामऊ(सीतापुर)। श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर सिधौली में पावन महाशिवरात्रि पर्व पर विशाल शिव शोभायात्रा आगामी 18 फरवरी दिन शनिवार को निकाली जाएगी।

इस पर सीओ यादवेन्द्र यादव और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर शान्ति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजन करने को कहा। रुट चार्ट मार्ग, वाहनों, विशिष्ट अतिथियों सन्त-महात्माओं की उपस्थिति की विस्तृत जानकारी ली।

इस अवसर पर श्री सिद्धेश्वर,श्री राधाकृष्ण मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र,महामंत्री रघुबर दयाल शुक्ल (गुरु जी),गंगा राम राजपूत, सहसंरक्षक राम आसरे पाण्डेय, आडीटर आलोक जायसवाल, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार कटियार,पुष्कर गुप्ता,कमल सक्सेना,मोनी जायसवाल , अनूप बाजपेई, कमलेश गुप्ता,वेद मिश्रा,नवदीप मिश्र आदि पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए कराया गया चुनाव


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर बार एशोसियेशन के पदाधिकारियों के लिए हो रहे चुनाव में आज सोमवार को नाम वापसी के अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना नाम वापस न लिए जाने पर अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए चुनाव कराया जाएगा।

सहायक निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी के अनुसार अध्यक्ष पद हेतु देवेंद्र कुमार पांडेय,राम सूचित,कमलेश कुमार वर्मा, मो युनुस खां ने नामांकन किया था किसी भी प्रत्याशी द्वारा अध्यक्ष पद से नामांकन वापस न लिए जाने पर आगामी 20 फरवरी को अध्यक्ष पद के लिए चारों प्रत्याशी अपने भाग्य को अजमाएंगे। इसी क्रम में महामंत्री पद के लिए 2 अधिवक्ताओं श्रवण कुमार व कृपा शंकर पांडे एडवोकेट के मध्य चुनाव कराया जाएगा।

सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु जितेंद्र जायसवाल।उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक पद के लिए सरोज कुमार ,जेड आर रहमानी,उपाध्यक्ष 10वर्ष से कम पद के लिए प्रशांत मिश्रा,योगेश कुमार, संयुक्त मंत्री पद के लिए महेंद्र कुमार द्विवेदी,दुर्गेश गिरी व अतुल कुमार वर्मा, एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु अपूर्व कुमार त्रिवेदी एडवोकेट एवं कनिष्ठ सदस्य पद हेतु मोहम्मद सगीर, रोहित त्रिपाठी, नंद कुमार व सुनील कुमार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।अध्यक्ष पद एवं महामंत्री पद के लिए किसी भी प्रत्याशी के द्वारा अपना नामांकन वापस न लिए जाने के कारण आगामी 20 फरवरी को मतदान कराया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में अवधी फिल्म इंडस्ट्री की स्थापना होगी


आर एन सिंह

बिसवां (सीतापुर)। उत्तर प्रदेश में अवधी फिल्म इंडस्ट्री की स्थापना की जाएगी तथा नैमिष पर मूवी बनेगी । यह बात बॉलीवुड फिल्म निर्माता और अभिनेता सतीश कौशिक ने सीतापुर में कंदुनी अर्जुनगढ़ में एक भेंट में कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विस्तार करने के लिए पिक्चर टाइम स्थापित किए जाएंगे साथ ही अवधी फिल्म इंडस्ट्री स्थापना की जाएगी कौशिक जाने-माने उद्योगपति शरद चौधरी के आवास पर कंदुनी में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे।

उन्होंने कहा आज के बदलते परिवेश में इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में विकास के रोजगार की संभावनाएं हैं । आने वाले समय में इसमें 500 करोड़ का निवेश संभावित है । उन्होंने कहा कि यूपी की 24 करोड़ की आबादी की तुलना में महज 500 मल्टीप्लेक्स है। जबकि दक्षिण में इनकी संख्या अधिक है। ग्रामीण क्षेत्र में इसको विस्तार करने के लिए पिक्चर टाइम स्थापित किए जाएंगे ।उन्होंने कहा गंगा जमुना फिल्म अवधी की बड़ी नुमाइंदगी करती थी। उन्होंने अपनी मूवी कागज में अवधी पर बल दिया।

निर्देशक ने नैमिष पर फिल्म बनने का भी खुलासा किया और कहा कि जल्द ही आरती नाम से फिल्म आएगी। जिसकी स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। उन्होंने कहा की कागज 2 मूबी अप्रैल तक सिनेमा घरों में आने की संभावना व्यक्त की ।कौशिक ने कहा जब मैं पहली बार कंदुनी आया था तब और आज के कंदूनी में बहुत बड़ा अंतर आया है। सरद चौधरी ने कंदूनी को औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया है। जिससे इस क्षेत्र के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मिलने की संभावनाएं बढ़ेंगी ।