जल-संरक्षण के लिए पौधरोपण से ज्यादा जरूरी उसका रखरखाव : दिनेश मणि ओझा
अमेठी ।नेहरू युवा केंद्र अमेठी की ओर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अमेठी में 'जैविक खेती,वायो कम्पोस्ट विधि द्वारा पौधारोपण तथा जल संरक्षण 'विषय पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।अतिथियों का स्वागत करते हुए दिनेश मणि ओझा ने कहा कि जल-संरक्षण हेतु पौधरोपण से ज्यादा जरूरी उसका रखरखाव है।इसके लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है।
विषय का प्रवर्तन करते हुए जैविक कृषि विशेषज्ञ डॉ आर आर सिंह ने कहा कि रासायनिक खादें एवं जहरीले कीटनाशक हमारे जीवन के लिए खतरे बन रहे हैं , जिसके कारण वी पी, सुगर एवं कैंसर जैसी बीमारियां तेजी के साथ बढ़ना घोर चिंता का विषय है। मुख्य अतिथि जल बिरादरी के अध्यक्ष डॉ अर्जुन पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि जल की गुणवत्ता कायम रहे।
जल के बाजारीकरण एवं जल संकट से उबरने के लिए तीब्र गति से हो रहे जलदोहन को रोकना होगा।विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अवधेश कुमार मिश्र बेलौरा ने कहा कि कल के लिए आज बचाना होगा जल। इसका समाधान पौधरोपण द्वारा ही संभव है।इस अवसर पर महेश प्रताप मिश्र,जगराम, अनुराग, विवेक मिश्र, विकास शुक्ल,अभय प्रताप सिंह, नरेंद्र कुमार,आकाश तिवारी एवं अमृत लाल की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।
Feb 13 2023, 17:59