पीएम मोदी ने बेंगलुरु में किया एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन कहा- महज शो नहीं, इंडिया की है ताकत

#aeroindiashow2023pmmodiinauguratedinbengaluru

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में एयरो इंडिया मेगा शो का उद्घाटन किया।येलहंका के वायु सेना स्टेशन में एयरो इंडिया 2023 के उद्घाटन में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भारत के नए दृष्टिकोण को दिखाता है। पीएम ने कहा कि आज ये एक शो मात्र नहीं बारत को ताकत को दिखाता है।

भारत की ताकत दिखाता है एयरो इंडिया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जब कोई देश नई सोच और नई अप्रोच के साथ आगे बढ़ता है तो उसकी व्यवस्थाएं भी नई सोच के साथ ढलने लगती हैं। आज का ये आयोजन भारत की नई सोच को भी प्रतिबिंबित करता है। आज ये आयोजन केवल एक शो नहीं है, ये भारत की स्ट्रेंथ भी है और भारत की डिफेंस इंडस्ट्री के स्को और सेल्फ कॉन्फिडेंस को भी फोकस करता है।पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब इसे महज एक शो समझा जाता था। पिछले कुछ सालों में देश ने इस धारणा को बदल दिया है। आज यह सिर्फ दिखावा नहीं है बल्कि भारत की ताकत भी है। यह भारतीय रक्षा उद्योग के दायरे और आत्मविश्वास पर केंद्रित है।

भारत पर पूरे विश्व का विश्वास कितना बढ़ ये भी दिखाता है-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, एयरो इंडिया का यह आयोजन भारत के बढ़ते हुए सामर्थ्य का उदाहरण है। इसमें दुनिया की करीब 100 देशों की मौजूदगी होना दिखाता है कि भारत पर पूरे विश्व का विश्वास कितना बढ़ गया है। उन्होंने आगे कहा, देश-विदेश के एग्जिबिटर इसमें अपनी भागीदारी कर रहे हैं। इसने अब तक अपने सारे रिकोर्ड तोड़ दिए हैं। इसमें भारतीय एमएसएमई भी हैं, स्वदेशी स्टार्ट अप भी है और दुनिया की जानी मानी कंपनी भी है।

2024 -25 तक डिफेंस एक्सपोर्ट को 5 बिलियन डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य-पीएम मोदी

भारत ने बीते 8-9 साल में अपने यहां डिफेंस के क्षेत्र का कायाकल्प कर दिया है। हम अभी इसे केवल एक शुरुआत मानते हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम वर्ष 2024 -25 तक डिफेंस एक्सपोर्ट को 5 बिलियन डॉलर तक ले जाएंगे। भारत अब डिफेंस उत्पादक देशों में शामिल होने के लिए तेजी से कदम बढ़ाएगा।

एयरो स्पेस और डिफेंस के क्षेत्र में नए अवसर पैदा होंगे-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बेंगलुरु का आसमान न्यू इंडिया के सामर्थ्य का गवाह बन रहा है। बेंगलुरु का आसमान इस बात की गवाही दे रहा है कि नई ऊंचाई ही नए भारत की सच्चाई है। आज देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है और उसे पार भी कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा, यह आयोजन एक और वजह से बहुत खास है। यह कर्नाटक जैसे एक ऐसे राज्य में हो रहा है जिसे तकनीक की दुनिया में विशेष महारत हासिल है। इस आयोजन से एयरो स्पेस और डिफेंस के क्षेत्र में नए अवसर पैदा होंगे। कर्नाटक के युवाओं के लिए नई संभावनाएं पैदा होंगी।

डब्ल्यूपीएल ऑक्शनः चमक सकती है इन खिलाड़ियों की किस्मत, मंधाना-हरमनप्रीत पर लग सकता है बड़ा दांव

#womenspremierleagueauction2023

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पहली बार महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का आयोजन कराने जा रही है। जिसको लेकर आज मुंबई में ऑक्शन का आयोजन होगा। ऑक्शन दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। ऑक्शन के लिए 409 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट की गई हैं। जिनमें से कई खिलाडियों की किस्मत आज चमकने वाली है।उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने हाल ही में अंडर-19 महिला विश्व कप में छाप छोड़ी थी और वह डब्ल्यूपीएल में बड़ी रकम जेब में डाल सकती हैं।

स्मृति मंधाना- भारत की उप-कप्तान और ओपनिंग बैटर स्मृति मंधाना इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा बोली हासिल करने वाली खिलाड़ी बन सकती हैं। बल्लेबाजी के साथ-साथ फ्रेंचाइजी बतौर कप्तान इन्हें हासिल करने के लिए बोली लगा सकती हैं। वह भारत की तरफ से अंतराराष्ट्रीय टी20 मैच में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

हरमनप्रीत कौर-डिया विमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, मिडिल ऑर्डर की विस्फोटक बैटर भी हैं। वह 2020 के टी-20 वर्ल्ड कप और बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में टीम को फाइनल तक ले गई थीं। भारत के लिए 146 टी-20 इंटरनेशनल में हरमन ने करीब 107 के स्ट्राइक रेट से 2940 रन बनाए हैं। वह ऑफ स्पिन बॉलिंग भी कर लेती हैं। हरमनप्रीत कौर मार्की प्लेयर्स के सेट-1 में शामिल हैं। उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपए हैं और उनका नाम भी पहली लिस्ट में ही होगा

श्वेता सेहरावत- इस लिस्ट में एक नाम है विश्व विजेता बनी भारतीय टीम की बेहतरीन बल्लेबाज श्वेता सेहरावत का। श्वेता ने साउथ अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने सात मैचों में 99 की औसत से 297 रन बनाए थे जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे थे। श्वेता की बेस प्राइस 10 लाख रुपये है। उनके लिए टीमें जमकर बोलियां लगा सकती हैं।

एलिस पेरी- ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पेरी सबसे अनुभवी महिला खिलाड़ियों में से एक हैं। जिस पर फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2009 से लेकर अब तक सभी टी-20 वर्ल्ड कप खेले हैं। अब तक 134 टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 1515 रन बनाने के साथ 120 विकेट भी लिए हैं।

सोफी एक्लेस्टोन-इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एकलेस्टोन वनडे में दुनिया की नंबर वन गेंदबाज हैं, जो अपनी फिरकी से दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान करती हैं। उन्होंने 65 टी20 मैचों में 16.22 की औसत से 86 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 5.90 की रही है। सोफी के इन आंकड़ों पर सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें होगी।

डब्ल्यूपीएल का पहला ऑक्शन आज,409 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर

#womenspremierleagueauction2023

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस बार जोर-शोर से विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की तैयारी कर रहा हैं। इसी कड़ी में विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का पहला ऑक्शन आज मुंबई में होने जा रहा है। इस नीलामी में खिलाड़ियों की खरीदारी होगी और इस नीलामी को अच्छे से चलाने के लिए बीसीसीआई ने एक महिला ऑक्शनर को अपने साथ जोड़ा है। वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मलिका अडवाणी इस नीलामी में ऑक्शनर होंगी यानी इस नीलामी को कराएंगी।

409 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा

वुमेन प्रीमियर लीग के लिए होने वाले पहले ऑक्शन में 409 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा। इन 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय, जबकि 163 विदेशी खिलाड़ी होंगे। 8 खिलाड़ी एसोसिएट नेशन से होंगे जिन पर 5 टीमों की नजर होगी। जिन 409 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए चुना गया है, उनमें से 202 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं, जबकि 199 खिलाड़ियों का अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं हुआ है। 

ऑलराउंडर्स सबसे ज्यादा

इस ऑक्शन में ऑलराउंडर्स की संख्या सबसे ज्यादा है। भारत से 127 और विदेशों से 73 ऑलराउंडर इस ऑक्शन का हिस्सा होंगी। इसके बाद गेंदबाजों का नंबर आता है। भारत से 51 गेंदबाज और विदेशों से 42 गेंदबाज ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट की गई हैं। बल्लेबाजों में भारत से 42 और विदेशों से 29 व विकेटकीपर्स में भारत से 26 और विदेशों से 19 खिलाड़ियों का ऑक्शन लिस्ट में नाम है।

खिलाड़ियों पर लूटेंगे 60 करोड़ रुपए

ऑक्शन में फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए 12 करोड़ रुपये होंगे। यानी कुल 60 करोड़ रुपए दांव पर होंगे। हर फ्रेंचाइजी को कम से कम 9-9 करोड़ रुपए ऑक्शन में खर्च करना अनिवार्य है। इस ऑक्शन में 24 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 50 लाख रुपए है। वहीं, 30 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 40 लाख रुपए रखी गई है। इसके बाद 30, 20 और 10 लाख बेस प्राइस वाली खिलाड़ी भी हैं।

बेंगलुरु में आज से एयरो इंडिया शो, थोड़ी देर में पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, दुनिया देखेगी भारत का दम

#pm_modi_to_inaugurate_aero_india_2023_in_bengaluru_today

बेंगलुरु में आज से 14वें एयरो इंडिया-2023 की शुरुआत होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरो इंडिया-2023 का उद्घाटन करेंगे। थोड़ी देर में पीएम मोदी कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। एयर शो के 14वें संस्करण में हिस्सा लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बेंगलुरु पहुंच चुके हैं।14वें एयरो इंडिया शो में प्रचंड-तेजस समेत कई जेट उड़ान भरेंगे। पांच दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में दुनिया भारत की ताकत की अक झलक देखेगी।

यह कार्यक्रम कर्नाटक के बेंगलुरू में वायुसेना के येलहंका एयर फोर्स स्टेशन में होना है। एयर शो की थीम 'द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्च्युनिटीज' है। कोरोना काल के बाद पहली बार इस शो में दर्शक भी शामिल हो रहे हैं।13 फरवरी से 17 फरवरी तक चलने वाला यह शो मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड प्लान के मुताबिक स्वदेशी टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करने और विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी बनाने पर केंद्रित होगा।इसके अलावा विदेशी कंपनियां भारतीय कंपनियों के साथ साझेदारी भी करेंगी। 

तेजस होगा विमान इस शो के आकर्षण का केन्द्र

पांच दिनों तक चलने वाले इस शो में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लि. (एचएएल) की अगली पीढ़ी का सुपरसोनिक युद्धक प्रशिक्षण विमान अपना जलवा दिखाएगा।14वें एयरो इंडिया शो में प्रचंड-तेजस समेत कई जेट उड़ान भरेंगे। देश में विकसित फुल स्केल एलसीए तेजस विमान इस शो के आकर्षण का केन्द्र होगा। एलसीए तेजस एक सिंगल-इंजन वाला हल्का, अत्यधिक चुस्त और मल्टी-रोल सुपरसोनिक फाइटर है। 2024 में इसे भारतीय सेना में शामिल किया जा सकता इस एयर शो में विमानन के क्षेत्र में भारत के विकास और इसकी रक्षा क्षमताओं को दर्शाया जाएगा।

स्वदेशी को बढ़ावा देने का प्रयास

बेंगलुरु स्थित वायुसेना अड्डे पर हो रहे इस एयर शो में स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए कंपनी के 15 हेलिकॉप्टरों के जरिए 'आत्मनिर्भर विन्यास' का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें अत्याधुनिक हल्के हेलिकॉप्टर 'प्रचंड', हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर और हल्के उपियोगिता वाले हेलिकॉप्टर शामिल होंगे।पीएमओ ने कहा कि यह कार्यक्रम लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए)-तेजस, एचटीटी-40, डॉर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच), लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) जैसे स्वदेशी हवाई प्लेटफार्मों के निर्यात को बढ़ावा देगा।

32 देशों के रक्षा मंत्रियों के शामिल होने की संभावना

इस कार्यक्रम में 98 देशों के प्रतिभागियों, 32 देशों के रक्षा मंत्रियों और 29 देशों के वायुसेना प्रमुखों और वैश्विक और भारतीय मूल के उपकरण निर्माताओं की ओर से 73 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के भाग लेने की संभावना है। इसमें 809 रक्षा कंपनियों और स्टार्टअप तकनीकी में तरक्की और विमानन और रक्षा क्षेत्रों में विकास का प्रदर्शन करेंगे।

यूपी में होने वाला हर निवेश होगा सुरक्षित, मुख्यमंत्री योगी ने यूके के निवेशकों को दिया भरोसा, प्रदेश में निवेश के लिए किया आमंत्रित

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में हो रहे जीआईएस-23 में शामिल होना मेरे लिए गौरव की बात है। उत्तर प्रदेश की इस महान धरती पर खड़े होकर पूरे विश्व को निवेश के लिए न्योता देना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। वहीं राइस बास्केट के तौर पर मशहूर इस प्रदेश के इस कार्यक्रम के हम सब साक्षी बने यह भी एक बड़ी उपलब्धि है। यूके उत्तर प्रदेश में डिफेंस एंड एयरोस्पेस के साथ मेडिकल के क्षेत्र में बड़ा निवेश करेगा। इसके लिए मैं सीएम योगी को आश्वस्त करता हूं। ये बातें जीआईएस के तहत दधीचि हाल में आयोजित यूनाइटेड किंगडम पार्टनर कंट्री/डिफेंस सेशन में ब्रिटिश गवर्नमेंट के डिफेंस प्रोक्योरमेंट मिनिस्टर एलेक्स चॉक केसी ने कही।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूके ने पार्टनर कंट्री के रूप में जीआईएस में अपना जो योगदान दिया है उससे न केवल डिफेंस एयरोस्पेस की फील्ड में बल्कि फूड प्रोसेसिंग के फील्ड में इसे बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने में प्रदेश सरकार से उन्हे पूरा सहयोग प्राप्त होगा। सीएम योगी ने यूके डेलिगेशन को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश में होने वाला हर निवेश न केवल सुरक्षित होगा बल्कि निवेशक के लिए भी फलदाई बनाने में राज्य सरकार अपनी पॉलिसी के तहत भरपूर मदद करेगी। इस दौरान सेशन में यूके की 6 कंपनियों से निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए।

  

यूके डिफेंस सेक्टर में अपनी साझेदारी निभाने के लिए प्रतिबद्ध

यूके मिनिस्टर एलेक्स चॉक ने कहा कि हम प्रदेश में विशेष तौर पर डिफेंस सेक्टर में अपनी साझेदारी निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उत्तर प्रदेश भारत की रक्षा जरूरतों को पूरा करने की दिशा में मेक इन इंडिया मुहिम के तहत वृहद स्तर पर अपनी भूमिका निभा रहा है और इस भूमिका में हमारा योगदान निवेश के साथ ही स्ट्रैटेजिकल व टैक्टिकल वेपनरी के निर्माण समेत कई क्षेत्रों में होगा। इससे उत्तर प्रदेश भारत की रक्षा जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होगा। साथ ही वैश्विक परिदृश्य में एक्सपोर्ट के लिहाज से भी उत्तर प्रदेश धाक जमाने में सक्षम होगा। सक्षम उत्तर प्रदेश न केवल भारत एशिया पैसिफिक रीजन बल्कि पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है और इसी कारण से दुनिया आशा और उम्मीद के साथ उत्तर प्रदेश के सुनहरे भविष्य की परिकल्पना को साकार होते देखने का साक्षी बननेे के लिए तत्पर है।

डिफेंस एंड एयरोस्पेस हमारी प्राथमिकताओं में

मुख्यमंत्री योगी ने यूके गवर्नमेंट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जीआईएस-23 को सफलता की नई ऊंचाई तक पहुंचाने में यूके की पार्टनर कंट्री के रूप में सहभागिता और योगदान हमारे लिए अनुकरणीय है। प्रदेश को विकास की नई उड़ान देने के लिए जिन 25 सेक्टर्स पर फोकस किया गया है उनमें डिफेंस एवं एयरोस्पेस पहली प्राथमिकता पर है, जिसे तेजी के साथ विकास के पथ पर हम भारत सरकार के साथ मिलकर आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार ने भी अपनी डिफेंस एंड एयरोस्पेस को लेकर एक नीति जारी की है, जिसके अंतर्गत हम उन संभावनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं, जिससे प्रदेश इस सेक्टर में हब के रूप में विकसित होकर उभरे।

सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार इस नीति के तहत हर एक निवेशक को प्रदेश के अंदर सुरक्षित निवेश की गारंटी देने के साथ प्रदेशवासियों के लिए फलदाई बनाने और आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मुझे विश्वास है कि यूके ने पार्टनर कंट्री के रूप में जीआईएस-23 में जो अपना योगदान दिया है उससे न केवल डिफेंस एयरोस्पेस की फील्ड में बल्कि फूड प्रोसेसिंग के फील्ड में इसे बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने में प्रदेश सरकार से उन्हे पूरा सकारात्मक सहयोग प्राप्त होगा। सीएम योगी ने यूके डेलिगेशन को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश में होने वाला हर निवेश सुरक्षित होगा।

यूपी देश के ग्रोथ इंजन की भूमिका निभाने के लिए सक्षम और अब तैयार भी है : राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि यूपी देश के ग्रोथ इंजन की भूमिका निभाने के लिए सक्षम है और अब तैयार भी है। क्योंकि उत्तर प्रदेश की धरती अन्नपूर्णा है।यहां के किसान भाई-बहन हमारे अन्नदाता हैं। गेंहू सहित, खाद्यान्नों के कुल उत्पादन में उत्तर प्रदेश, भारत में पहले स्थान पर है।गन्ना और आलू के उत्पादन में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। साथ ही दूध के उत्पादन में भी देश में सबसे आगे है। इसलिए उत्तर प्रदेश में कृषि उद्यमों की बहुत संभावनाएं हैं।  

राष्ट्रपति रविवार को लखनऊ के वृंदावन योजना में जारी यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 के समापन समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के आयोजन के लिए मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी पूरी टीम की सराहना करती हूं। इस आयोजन की सफलता के लिए मैं मुख्यमंत्री, उनकी टीम के सभी सदस्यों, तथा उत्तर प्रदेश के सभी निवासियों को बधाई देती हूं।

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्टैक्टर का विकास बहुत तेजी से किया जा रहा है। सड़क यातायात को सुगम बनाने के लिए हाईबे, एक्सप्रेस-बे और रेल सुविधाओं में भारी निवेश किया जा रहा है। इंफ्रास्टैक्टर का विकास प्रदेश के निवासियों के साथ-साथ निवेशकों के लिए भी बहुत सहायक सिद्ध होता है। देश के विकास के अमृत काल में उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। ठोस परिणामों के बल पर उत्तर प्रदेश, नए भारत के ग्रोथ इंजन की भूमिका निभाने के लिए सक्षम भी है और तैयार भी है।

आज हमारा देश मोबाइल फोन के निर्माण में और निर्यात में बहुत आगे बढ़ चुका है। यह एक बहुत महत्वपूर्ण तथ्य है कि देश में 65 प्रतिशत मोबाइल फोन उत्तर प्रदेश में ही बनते हैं। मुझे बताया गया है कि देश में बनने वाले मोबाइल फोन के 55 प्रतिशत कंपाउंट उत्तर प्रदेश में ही बनते हैं। विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के ऐसे सभी प्रयास, देश के नेट जीरोके लक्ष्य को प्राप्त करने में बहुत सहायक सिद्ध होंगे। इन प्रयासों के लिए मैं राज्य सरकार की सराहना करती हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम निवेश प्रदेश’ के रूप में विश्व स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त होगी। उत्तर प्रदेश और अधिक समृद्ध होगा तो भारत भी और अधिक समृद्ध होगा।

उत्तर प्रदेश में डिफेंस काॅरीडोर विकसित किया जा रहा है। इससे भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता को संबल प्राप्त होगा। साथ ही, निवेश, उद्यम और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।मुझे यह जानकर विशेष प्रसन्नता हुई है कि इस इंवेस्टर्स समिट के ग्लोबल ट्रेड शो में महिला उद्यमी और महिला शिल्पकारों को विशेष स्थान दिया गया। जिस समाज में या जिस प्रदेश में महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाता है उसका विकास सुनिश्चित है।

मुझे पूरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम निवेश प्रदेश’ के रूप में विश्व स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त होगी। उत्तर प्रदेश और अधिक समृद्ध होगा तो भारत भी और अधिक समृद्ध होगा। राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री के कार्यो की सराहना भी किया। प्रयागराज में महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए सीएम योगी और उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई दी। उनका आगमन उत्तर प्रदेश में उस समय हो रहा है जब विकास के पथ पर आगे जा रहा है। ऐसे समय में आगर यहां बहुत खुशी मिली है। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई मंत्री इस दौरान मौजूद रहे।

सभी राज्यों की एक्साइज कमिश्नर के साथ बैठकर उत्तर प्रदेश की लिकर पॉलिसी को अन्य राज्यों में लागू करने के लिए करूंगा मंथन: पीयूष गोयल

लखनऊ। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री मंत्री पीयूष गोयल ने उतर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वृंदावन योजना में निवेश के महाकुंभ 'यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023' में "आबकारी और चीनी उद्योग में अवसर" विषय पर आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब तक व्यक्तिगत रूप से संतुष्ट नहीं होते तब तक मंत्रियों को जनता से वादे नही करने देते।प्रधानमंत्री संघीय ढांचों में प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करते है।उन्होंने कहा कि 2017 में प्रधानमंत्री के नेतृत्व व गृहमंत्री की सलाह पर भू,सैंड और लिकर माफिया पर रोक लगाकर उत्तर प्रदेश के विकास की नीव रखी थी।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में कोविड के बावजूद भी उत्तर प्रदेश का एक्साइज कलेक्शन 14500 करोड़ रुपए से बढ़कर 42500 करोड़ हो गया।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरे विश्व से बड़ी संख्या में निवेशक उत्तर प्रदेश की तरफ रुख कर रहे है वो इस बात का प्रमाण है की निवेशकों का भरोसा सिर्फ उत्तर प्रदेश सरकार में ही नही बल्कि यहां की जनता में भी है।उन्होंने कहा कि मैं योगी जी को तकनीक और बाजार की खोज के लिए भारत के बाहर दल भेजने के लिए कहूंगा। पीयूष गोयल ने कहा कि जिस तरह से देश में स्टार्ट अप का कल्चर बढ़ा है जिससे लिथियम संकट और अन्य समस्याओं का समाधान देश के युवाओं के। माध्यम से हो रहा है।पिछले 6 वर्षों में देश में स्टार्टअप की संख्या 8277 हो गई है।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास की लहर तेज गति से आगे बढ़ रही है। योगी जी के मार्गदर्शन में यूपी चल पड़ा है और अब यूपी को आगे बढ़ने से रोक नहीं सकता।  

 पीयूष गोयल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लोग अब वाइन के लिए भारत पे निर्भर है।उन्होंने कहा कि विदेशियों को भारत में बनी वाइन बहुत पसंद आ रही है।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अंगूर के अलावा भारत आज 27 फलों से लिकर और वाइन बना रह है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की लिकर पॉलिसी जिसमें 30 दिनों में लाइसेंस मिलने का प्रावधान है ।उन्होंने कहा कि सभी राज्यों की एक्साइज कमिश्नर के साथ बैठकर उत्तर प्रदेश की पॉलिसी को अन्य राज्यों में लागू करने के लिए शीघ्र ही एक मीटिंग करूंगा । केंद्रीय मंत्री ने कहा की केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार से दशकों तक यूपी आगे बढ़ता रहेगा।उन्होंने कहा की इज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की रैंक सुधरी है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची लखनऊ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी ने किया स्वागत

लखनऊ । यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लखनऊ पहुंच गई हैं। अमौसी एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित यूपी कैबिनेट के कई मंत्री मौजूद रहे। राष्ट्रपति इंवेस्टर्स समिट का समापन करेंगी। इसके अलावा शहर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। यह पहला मौका है जब वह एक राष्ट्रपति के रूप में लखनऊ पहुंची हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रपति रविवार रात रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगी। इसके बाद सोमवार को जनजातीय समाज के लोगों से मुलाकात करेंगी। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सुबह 8.50 बजे प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं पर आधारित फिल्म का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। आदिवासी जाति बुक्सा के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगी और उन्हें प्रमाण पत्र देंगी। सुबह 10.30 बजे से बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होगी। राष्ट्रपति 13 फरवरी को दोपहर दोपहर बाद वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगी।

अब यूपी में पंजाइटल हार्ट डिजीज से ग्रसित नवजात शिशुओं की नहीं होगी मौत

रविवार को अमेरिका की सलोनी हार्ट फाउंडेशन की फाउंडर एवं प्रेसीडेंट मृणालनी सेठी और उनके पति हिमांशु सेठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।इस दौरान सलोनी हार्ट फाउंडेशन की फाउंडर ने मुख्यमंत्री योगी से एसजीपीजीआई में पंजाइटल हार्ट डिजीज से ग्रसित शिशुओं के लिए चिल्ड्रेन हॉस्पिटल बनाने की बात कही और इसके लिए 500 करोड़ रुपए के निवेश करने की इच्छा जाहिर की थी। 

सीएम योगी ने एसजीपीजाई में चिल्ड्रेन अस्पताल बनाने का दिया निर्देश

 

उत्तर प्रदेश में पंजाइटल हार्ट डिजीज से ग्रसित नवजात शिशुओं की अब मौत नहीं होगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में चिल्ड्रेन हॉस्पिटल बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में बच्चे हार्ट डिजीज के साथ जन्म लेते हैं। इनमें से बहुत से शिशु को पहले ही साल में ही हार्ट डिजीज की सर्जरी की आवश्यक्ता होती है। इलाज न मिल पाने की वजह से इनमें से कई शिशुओं की मौत हो जाती है। इसको देखते हुए एसजीपीजीआई में शीघ्र अतिशीघ्र सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन पीडियाट्रिक कॉर्डियोलॉजी यूनिट का निर्माण किया जाए। 

सलोनी हार्ट फाउंडेशन शुरुआती चरण में 30 बेड से यूनिट की शुरुआत करेगी

प्रस्ताव के तहत सलोनी हार्ट फाउंडेशन शुरुआती चरण में 30 बेड से यूनिट की शुरुआत करेगी। इसके सफल क्रियान्वयन के बाद दूसरे चरण में 100 और तीसरे चरण में यूनिट का विस्तार 200 बेड तक कर दिया जाएगा। यहां पर प्रतिवर्ष इस बीमारी से जूझने वाले 5 हजार बच्चों की सर्जरी और 10 हजार बच्चों का इलाज संभव हो सकेगा। 

प्रदेश में जारी निवेश महाकुंभ के बीच मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर देश-विदेश के उद्यमी विकास परक योजनाओं में निवेश कर रहे हैं।

हरिद्वार के बहादराबाद में बीती रात दिल दहला देने वाला हादसा, सड़क पर डांस कर रहे बारातियों पर चढ गई कार, एक की मौत, 31 गम्भीर रूप से जख्मी, मचा ह

हरिद्वार के बहादराबाद में शनिवार की देर रात बड़ा हादसा हुआ है। सड़क पर नाच रहे बारातियों को बेकाबू कार ने रौंद दिया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बारातियों को रौंदते हुए कार आगे निकल गई। इस हादसे में एक मौत हो गई जबकि 31 बाराती घायल हो गए है। मौके पर मौजूद भीड़ ने कार ड्राइवर के साथ मारपीट की। गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजवाया। कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।

बारातियों को रौंदने का वीडियो एक बाराती ने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया था। सब बाराती डांस कर रहे थे इनको नहीं पता था कि आग से एक कार आएगी और इनको रौंदते हुए आगे बढ़ जाएगी। ये तस्वीर दल दहला देने वाली है।

 सड़क पर बाराती नाच रहे हैं। उसी वक्त आगे से एक कार आती है और इस सभी को रौंदते हुए आगे चली जाती है। कार की स्पीड देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं इस कार की स्पीड कितनी रही होगी कि बारातियों को संभलने का भी मौका नहीं मिला। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत बचाव कार्य चलाया। घायलों को पास के अस्पताल भेजा गया।